सोमवार, 27 जून 2022

मेरठ: पत्नी की हत्या कर खुद थाने पहुंचा युवक

मेरठ: पत्नी की हत्या कर खुद थाने पहुंचा युवक
सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। मेरठ में सोमवार की सुबह एक युवक अपनी पत्‍नी की हत्‍या करके खुद ही थाने पहुंच गया। यहां सिविल लाइन के मोहनपुरी में पत्नी की हत्या कर थाने युवक पहुंच गया।
युवक की निशानदेही पर पुलिस की टीम मोहनपुरी पहुंच गई। यहां पर घर की भीतर से ही उसकी पत्‍नी लाश की मिली है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस पत्‍नी की हत्‍या करके थाने पहुंचे युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है। मौके पर एक्‍सपर्ट की टीम भी पहुंच गई है। महिला की हत्‍या की खबर से आस पड़ोस के लोगों में दहशत है।

आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की

आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की
कविता गर्ग 
मुंबई। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को अभी सिर्फ दो ही महीने हुए है और आलिया भट्ट ने अपने फैंस को गुड न्यूज़ दे दिया है, आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की।
उन्होंने अपने अल्ट्रासाउंड अपॉइंटमेंट करवाते हुए एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “हमारा बच्चा जल्द ही आ रहा है। इस तस्वीर में आलिया को अस्पताल के एक बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। उनके बेड के बगल में कोई बैठा है, जिसकी बैक साइड दिख रही है। संभावित तौर पर यह एक्ट्रेस केआलिया भट्ट काफी खुश दिख रही हैं। हालांकि मॉनिटर की डिस्प्ले पर एक बड़ा सा दिल वाला स्टिकर लगाकर ढक दिया गया है। इसके साथ ही, उन्होंने एक तस्वीर और शेयर की है। इस तस्वीर में शेर की एक फैमिली दिख रही है। जिसमें एक शेरनी शेर को प्यार से सहला रही है, एक शावक उन्हें देख रहा है। पति और एक्टर रणवीर कपूर ही हैं।दोनों एक अल्ट्रासाउंड मशीन के मॉनिटर की तरफ देख रहे हैं।
बता दे कि आलिया की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शादी के दो महीने बाद ही आई है। आलिया और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को बांद्रा स्थित आरके हाउस में शादी की थी। इस शादी में उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

सीएम पर आरोप, कार्यालय पर हमला : वायनाड

सीएम पर आरोप, कार्यालय पर हमला : वायनाड
इकबाल अंसारी 
तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी.डी. सतीशन ने सोमवार को मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विजयन के कार्यालय के इशारे पर ही वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय पर हमला किया गया। केरल विधानसभा के सत्र की शुरुआत के पहले ही दिन कांग्रेस की अगुवाई में विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया।
नेता प्रतिपक्ष सतीशन ने कहा कि उन्होंने कभी भी इससे पहले मंत्रियों को नारेबाजी करते नहीं सुना है। उनका मानना है कि उनकी आक्रमकता मुख्यमंत्री को उनके कुछ अवांछित कारनामों के परिणाम से बचा लेगी। वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय पर हमला विजयन कार्यालय के निर्देश पर ही किया गया था।
सुबह नौ बजे सत्र की शुरूआत होते ही सदन में हंगामेबाजी शुरू गई। इसके बाद स्पीकर एम बी राजेश ने टी वी चैनलों को प्रश्नकाल को कवर करने की इजाजत नहीं दी और उन्हें सेंसर किए गए विजुअल मुहैया कराए गए। इन विजुअल में विपक्ष के प्रदर्शन को हटा दिया गया था। मीडिया ने इसका व्यापक विरोध किया। स्पीकर के कार्यालय ने इस घटना को ‘कम्युनिकेशन गैप’ कहा।
एक घंटे के अंतराल के बाद जब सदन की कार्रवाई दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष को नारेबाजी करते देखा गया। स्पीकर ने जब कार्रवाई आगे बढ़ाने की कोशिश की तो नारेबाजी और तेज कर दी गई।
सतीशन ने माकपा पर आरोप लगाया कि वह भारतीय जनता पार्टी का साथ दे रही है। उन्होंने कहा, “विजयन कई मुद्दों में घिरे हैं और केंद्रीय जांच एजेंसी भी उनके पीछे है। इसी कारण वह भाजपा को तुष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इससे झुकेंगे नहीं। विजयन ने मीडिया पर भी सेंसरशिप लगाई है। वह नरेंद्र मोदी की नकल कर रहे हैं लेकिन हमलोग इसकी अनुमति नहीं देंगे।”

विजयन के विरोध में विपक्ष के छह नेता काली शर्ट और काले मास्क में सदन पहुंचे। विजयन ने इस माह की शुरुआत में कथित रूप से अपने कार्यक्रम स्थल पर लोगों को काले कपड़ों या काले मास्क में आने पर प्रतिबंधित कर दिया था।

हलहारिणी अमावस्या के पवित्र दिन पर होगा पूजन

हलहारिणी अमावस्या के पवित्र दिन पर होगा पूजन
मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि प्रदेश में किसान मोर्चा हितग्राही किसान चौपाल करेगा। सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टिगत हुई बैठक में कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार हितग्राही किसान चौपाल कार्यक्रम 28 जून से 03 जुलाई के मध्य आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के मतदान केंद्रों पर न्यूनतम 100 किसानों की किसान चौपाल आयोजित की जाएगी।
चौपाल में वरिष्ठ नेता संवाद करेंगे एवं कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं किसान मोर्चे के पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। हितग्राही किसान चौपाल कार्यक्रम 28 जून को हलहारिणी अमावस्या के पवित्र दिन पर हल, टेक्टर एवं कृषियंत्र आदि के पूजन भी किए जायेंगे। बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला चुनाव प्रभारी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, समस्त मंडल महामंत्री उपस्थित रहे।

सर्दी और बुखार से पीड़ित 14 बच्चों की हालत बिगड़ी

सर्दी और बुखार से पीड़ित 14 बच्चों की हालत बिगड़ी
इकबाल अंसारी 
शिवमोग्गा। कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के सागर शहर में एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाने के बाद सर्दी और बुखार से पीड़ित 14 बच्चों की हालत बिगड़ गई। अस्पताल में भर्ती बच्चों में चार की हालत गंभीर हो गई और उन्हें सोमवार को शिवमोग्गा के जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया गया।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, बच्चों को सर्दी और बुखार के संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नर्सो ने रविवार रात उन्हें एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिए। इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद बच्चों को तेज बुखार आया और वे कांपने लगे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय भाजपा विधायक हरातालु हलप्पा मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य अधिकारियों को बच्चों का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया।
हरातालु हलप्पा ने कहा, “घटना के बारे में पता चलने के बाद मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा। स्वास्थ्य अधिकारियों को बच्चों की सही देखभाल करने का निर्देश जारी किया गया है। इसे अभी तक एलर्जी माना जाता है। जहां तक दवा का सवाल है, हम सत्यापित करेंगे कि किसने और कहां से इसकी आपूर्ति की।”

हत्या कर दे, गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाएंगे

हत्या कर दे, गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाएंगे
कविता गर्ग 
मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उन्हें जारी समन को ‘साजिश’ करार देते हुए कहा कि भले उनकी हत्या कर दी जाए, लेकिन वह महाराष्ट्र के बागी विधायकों की तरह गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने राउत को मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास से जुड़े कथित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया है।
यह समन ऐसे समय में जारी किया गया है, जब शिवसेना अपने ही विधायकों के एक धड़े की बगावत से जूझ रही है। ये विधायक गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं। उनकी बगावत से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का भविष्य सवालों के घेरे में आ गया है। राउत ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे अभी-अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे नोटिस भेजा है। महाराष्ट्र में बड़े घटनाक्रम हो रहे हैं। हम सभी बालासाहेब के शिवसैनिक हैं।
यह साजिश है। भले ही मेरा सिर धड़ से अलग कर दिया जाए, लेकिन मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा।’’ शिवसेना प्रवक्ता ने यह ट्वीट मराठी भाषा में किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस को इसमें टैग किया। राउत ने ईडी को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी। वहीं, शिवसेना सांसद के विधायक भाई सुनील राउत ने दावा किया कि ईडी का समन उनके भाई को डराने के लिए है, क्योंकि वह भाजपा का विरोध कर रहे हैं।

24 घंटों में कोविड संक्रमण के 17,073 नये मामले

24 घंटों में कोविड संक्रमण के 17,073 नये मामले 
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 197.11 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह सात बजे तक 197 करोड़ 11 लाख 91 हजार 329 टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दो लाख 49 हजार 646 टीके लगाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 17,073 नये मामले सामने आये हैं।
इनके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल चार करोड 34 लाख 07 हजार 046 हो गयी है। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 3.39 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 5.62 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 15,208 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 27 लाख 87 हजार 606 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.57 प्रतिशत है। देश में सक्रिय मामले आज 94,420 हैं।
सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.22 प्रतिशत हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 3,03,604 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 86.10 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...