सोमवार, 27 जून 2022

हलहारिणी अमावस्या के पवित्र दिन पर होगा पूजन

हलहारिणी अमावस्या के पवित्र दिन पर होगा पूजन
मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि प्रदेश में किसान मोर्चा हितग्राही किसान चौपाल करेगा। सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टिगत हुई बैठक में कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार हितग्राही किसान चौपाल कार्यक्रम 28 जून से 03 जुलाई के मध्य आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों के मतदान केंद्रों पर न्यूनतम 100 किसानों की किसान चौपाल आयोजित की जाएगी।
चौपाल में वरिष्ठ नेता संवाद करेंगे एवं कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं किसान मोर्चे के पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। हितग्राही किसान चौपाल कार्यक्रम 28 जून को हलहारिणी अमावस्या के पवित्र दिन पर हल, टेक्टर एवं कृषियंत्र आदि के पूजन भी किए जायेंगे। बैठक में किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला चुनाव प्रभारी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, समस्त मंडल महामंत्री उपस्थित रहे।

सर्दी और बुखार से पीड़ित 14 बच्चों की हालत बिगड़ी

सर्दी और बुखार से पीड़ित 14 बच्चों की हालत बिगड़ी
इकबाल अंसारी 
शिवमोग्गा। कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के सागर शहर में एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाने के बाद सर्दी और बुखार से पीड़ित 14 बच्चों की हालत बिगड़ गई। अस्पताल में भर्ती बच्चों में चार की हालत गंभीर हो गई और उन्हें सोमवार को शिवमोग्गा के जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया गया।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, बच्चों को सर्दी और बुखार के संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नर्सो ने रविवार रात उन्हें एंटीबायोटिक इंजेक्शन दिए। इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद बच्चों को तेज बुखार आया और वे कांपने लगे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय भाजपा विधायक हरातालु हलप्पा मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य अधिकारियों को बच्चों का उचित इलाज कराने का निर्देश दिया।
हरातालु हलप्पा ने कहा, “घटना के बारे में पता चलने के बाद मैं तुरंत अस्पताल पहुंचा। स्वास्थ्य अधिकारियों को बच्चों की सही देखभाल करने का निर्देश जारी किया गया है। इसे अभी तक एलर्जी माना जाता है। जहां तक दवा का सवाल है, हम सत्यापित करेंगे कि किसने और कहां से इसकी आपूर्ति की।”

हत्या कर दे, गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाएंगे

हत्या कर दे, गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाएंगे
कविता गर्ग 
मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उन्हें जारी समन को ‘साजिश’ करार देते हुए कहा कि भले उनकी हत्या कर दी जाए, लेकिन वह महाराष्ट्र के बागी विधायकों की तरह गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने राउत को मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास से जुड़े कथित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया है।
यह समन ऐसे समय में जारी किया गया है, जब शिवसेना अपने ही विधायकों के एक धड़े की बगावत से जूझ रही है। ये विधायक गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं। उनकी बगावत से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का भविष्य सवालों के घेरे में आ गया है। राउत ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे अभी-अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे नोटिस भेजा है। महाराष्ट्र में बड़े घटनाक्रम हो रहे हैं। हम सभी बालासाहेब के शिवसैनिक हैं।
यह साजिश है। भले ही मेरा सिर धड़ से अलग कर दिया जाए, लेकिन मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा।’’ शिवसेना प्रवक्ता ने यह ट्वीट मराठी भाषा में किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस को इसमें टैग किया। राउत ने ईडी को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी। वहीं, शिवसेना सांसद के विधायक भाई सुनील राउत ने दावा किया कि ईडी का समन उनके भाई को डराने के लिए है, क्योंकि वह भाजपा का विरोध कर रहे हैं।

24 घंटों में कोविड संक्रमण के 17,073 नये मामले

24 घंटों में कोविड संक्रमण के 17,073 नये मामले 
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 197.11 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह सात बजे तक 197 करोड़ 11 लाख 91 हजार 329 टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में दो लाख 49 हजार 646 टीके लगाए गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 17,073 नये मामले सामने आये हैं।
इनके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल चार करोड 34 लाख 07 हजार 046 हो गयी है। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 3.39 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 5.62 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 15,208 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 27 लाख 87 हजार 606 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.57 प्रतिशत है। देश में सक्रिय मामले आज 94,420 हैं।
सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.22 प्रतिशत हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 3,03,604 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 86.10 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं।

बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया

बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सोमवार को सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र में मौजूद जवानों ने घुसपैठिए को बाड़ की दिशा में बढ़ते देखा था।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे जवानों ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन उसने चेतावनी को अनसुना कर दिया और बाड़ की दिशा में लगातार बढ़ता रहा।’’ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए पर तीन राउंड गोली चलाई और कहा कि उसका शव बाड़ के नजदीक पड़ा मिला। शव को पुलिस को सौंप दिया गया है।

खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन

खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन
पंकज कपूर
देहरादून। पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता के विधायक प्रीतम सिंह ने जौनसार क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंगवा में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत उनको मंच उपलब्ध कराने की है। युवा प्रतिस्पर्धात्मक खेलकूद प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक हिस्सा लेकर खेलकूद में अपना कैरियर बना सकते हैं।
ग्राम पंचायत पिंगुवा के डिर्माका स्टेडियम में तोमर क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रणसिंह तोमर, जगतसिंह तोमर, कुंदन सिंह तोमर मैमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सिक्स साइड क्रिकेट, फाइव साइड कबड्डी, तीन व्यक्ति व सिप डबल आयोजित किये जायेंगे। रविवार को फाइव साइड कबड्डी प्रतियोगिता में पिंगवाल 16 ने मटियाना 15, हाजा 16 ने टिमरा 15, गबेला 15 ने कांडोई भरम 13 व खंखोली हिमाचल ने गबेला 12 को पराजित किया। इस मौके पर प्रधान उजला तोमर, अध्यक्ष इंदरसिंह, धर्म सिंह तोमर, फतेसिंह व दयासिंह आदि मौजूद रहे।

कार में लगीं आग, सवार दोनों लोगों की जलकर मौंत

कार में लगीं आग, सवार दोनों लोगों की जलकर मौंत

इकबाल अंसारी
हैदराबाद। तेलांगना के निजामाबाद जिले में सोमवार तड़के एक कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना दोपहर करीब 1.30 बजे वेलपुर चौराहे के पास हुई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। दोनों रहने वाले आग की लपटों में फंस गए और जिंदा जल गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और उसमें सवार दोनों लोगों की जलकर मौत हो गई थी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार (मारुति ऑल्टो) कोरुतला से अरमूर जा रही थी। पहियों पर सवार व्यक्ति स्थिर ट्रक को नोटिस करने में विफल रहा और उसमें जा घुसा। पुलिस ने कहा कि वाहन के खराब होने के बाद चालक ने लापरवाही से ट्रक को खड़ा कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान कार के नंबर प्लेट से की। सुमंत और अनिल के जले हुए अवशेषों को सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
इस बीच, महबूबनगर जिले में हैदराबाद-बेंगलुरू राजमार्ग पर रविवार देर रात वाहन में आग लगने के बाद तेलांगना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस में सवार 16 यात्री बाल-बाल बच गए। पुलिस के अनुसार, आंध्र प्रदेश के कुरनूल से हैदराबाद आ रही लग्जरी बस में महबूबनगर जिले के जड़चेरला मंडल में दिवितिपल्ली के पास आग लग गई।
सतर्क चालक ने तुरंत वाहन को रोका और आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में लेने से पहले सभी यात्री उतर गए। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...