सोमवार, 27 जून 2022

बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया

बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को मार गिराया

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सोमवार को सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र में मौजूद जवानों ने घुसपैठिए को बाड़ की दिशा में बढ़ते देखा था।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे जवानों ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन उसने चेतावनी को अनसुना कर दिया और बाड़ की दिशा में लगातार बढ़ता रहा।’’ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए पर तीन राउंड गोली चलाई और कहा कि उसका शव बाड़ के नजदीक पड़ा मिला। शव को पुलिस को सौंप दिया गया है।

खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन

खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन
पंकज कपूर
देहरादून। पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता के विधायक प्रीतम सिंह ने जौनसार क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिंगवा में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत उनको मंच उपलब्ध कराने की है। युवा प्रतिस्पर्धात्मक खेलकूद प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक हिस्सा लेकर खेलकूद में अपना कैरियर बना सकते हैं।
ग्राम पंचायत पिंगुवा के डिर्माका स्टेडियम में तोमर क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय रणसिंह तोमर, जगतसिंह तोमर, कुंदन सिंह तोमर मैमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सिक्स साइड क्रिकेट, फाइव साइड कबड्डी, तीन व्यक्ति व सिप डबल आयोजित किये जायेंगे। रविवार को फाइव साइड कबड्डी प्रतियोगिता में पिंगवाल 16 ने मटियाना 15, हाजा 16 ने टिमरा 15, गबेला 15 ने कांडोई भरम 13 व खंखोली हिमाचल ने गबेला 12 को पराजित किया। इस मौके पर प्रधान उजला तोमर, अध्यक्ष इंदरसिंह, धर्म सिंह तोमर, फतेसिंह व दयासिंह आदि मौजूद रहे।

कार में लगीं आग, सवार दोनों लोगों की जलकर मौंत

कार में लगीं आग, सवार दोनों लोगों की जलकर मौंत

इकबाल अंसारी
हैदराबाद। तेलांगना के निजामाबाद जिले में सोमवार तड़के एक कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना दोपहर करीब 1.30 बजे वेलपुर चौराहे के पास हुई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। दोनों रहने वाले आग की लपटों में फंस गए और जिंदा जल गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी और उसमें सवार दोनों लोगों की जलकर मौत हो गई थी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार (मारुति ऑल्टो) कोरुतला से अरमूर जा रही थी। पहियों पर सवार व्यक्ति स्थिर ट्रक को नोटिस करने में विफल रहा और उसमें जा घुसा। पुलिस ने कहा कि वाहन के खराब होने के बाद चालक ने लापरवाही से ट्रक को खड़ा कर दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान कार के नंबर प्लेट से की। सुमंत और अनिल के जले हुए अवशेषों को सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
इस बीच, महबूबनगर जिले में हैदराबाद-बेंगलुरू राजमार्ग पर रविवार देर रात वाहन में आग लगने के बाद तेलांगना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस में सवार 16 यात्री बाल-बाल बच गए। पुलिस के अनुसार, आंध्र प्रदेश के कुरनूल से हैदराबाद आ रही लग्जरी बस में महबूबनगर जिले के जड़चेरला मंडल में दिवितिपल्ली के पास आग लग गई।
सतर्क चालक ने तुरंत वाहन को रोका और आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में लेने से पहले सभी यात्री उतर गए। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए प्रावधान

300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए प्रावधान
अमित शर्मा 
चंडीगढ़। पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सोमवार को यहां राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आप सरकार का पहला बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि बजट में एक जुलाई से प्रत्येक घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए बजटीय प्रावधान किए गए हैं। इस साल मार्च में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने के बाद भगवंत मान सरकार का पहला बजट पेश करते हुए चीमा ने कहा कि एक जुलाई से राज्य के प्रत्येक घर में हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए बजटीय प्रावधान किए गए हैं।
चीमा ने यह भी कहा कि आप सरकार सुशासन का एक मॉडल स्थापित करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी… हमारी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से शुरू हुआ है।’’ वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी पोर्टल और ई-मेल के माध्यम से 20,384 सुझाव मिलने के बाद बजट तैयार किया गया है और इसमें स्वास्थ्य और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों पर खासतौर से ध्यान दिया गया है।
चीमा ने कागज रहित बजट को पढ़ते हुए कहा, ‘‘पहले साल में हमारा ध्यान तीन मुख्य बातों पर होगा – बिगड़ती राजकोषीय सेहत को ठीक करना, सार्वजनिक धन का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करके सुशासन के वादों को पूरा करना और स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना।

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सिन्हा का नामांकन दाखिल

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सिन्हा का नामांकन दाखिल 
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को होने जा रहे चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। सिन्हा ने नामांकन पत्रों के चार सेट राज्यसभा के महासचिव पी. सी. मोदी को सौंपे। पी. सी. मोदी राष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सिन्हा के नामांकन दाखिल करने के मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, द्रमुक नेता ए राजा, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और कई अन्य विपक्षी नेता मौजूद थे।
विपक्षी दलों ने सिन्हा को 21 जून को अपना साझा उम्मीदवार घोषित किया था। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया था। राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होना है। मतगणना 21 जुलाई को होगी। वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-262, (वर्ष-05)
2. मंगलवार, जून 28, 2022
3. शक-1944, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...