खेलो इंडिया, अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं खिलाड़ी
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में खेलो इंडिया के अंतर्गत नए-नए रिकॉर्ड बना रहे युवा खिलाड़ियों की चर्चा की है कि किस तरह ये खिलाड़ी कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। श्री शर्मा ने आज नरेला विधानसभा के वार्ड क्र 37 के बूथ क्रमांक 124 में प्रधानमंत्री श्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही।उन्होंने कहा कि मोदी का प्रयास है कि गांव-गांव तक से छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को निकालकर लाया जाए। उनके इन्हीं प्रयासों से नीरज चोपड़ा, मिताली राज जैसे खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं और देश आगे बढ़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इस बात की भी चर्चा की है कि किस तरह कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने आपातकाल लगाकर देश के नागरिकों की आवाज को दबा दिया था।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में जिन मुद्दों की चर्चा की है, वास्तव में उन पर पूरे देश को गर्व है और वे इसके लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बताया कि किस तरह देश के युवा अपने स्टार्टअप्स के माध्यम से स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, किस तरह एक सुदूर गांव में नदी साफ करके और प्लास्टिक कचरे का उपयोग सड़क बनाने में करके गांव के लोगों ने पर्यावरण का संरक्षण किया है। किस तरह एक प्राचीन बावड़ी की सफाई करके उसे पुनर्जीवित किया गया और उसे संगीत कार्यक्रम से जोड़ दिया गया।
उन्होंने खेलो इंडिया की चर्चा करते हुए यह बताया है कि किस तरह टेलेन्ट सर्च के माध्यम से बच्चों को गांव-गांव से निकालकर लाया जा रहा है। मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, महापौर प्रत्याशी मालती राय एवं वार्ड 37 की पार्षद प्रत्याशी वंदना कुशवाहा सहित जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।