रविवार, 26 जून 2022

खेलो इंडिया, अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं खिलाड़ी

खेलो इंडिया, अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं खिलाड़ी

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में खेलो इंडिया के अंतर्गत नए-नए रिकॉर्ड बना रहे युवा खिलाड़ियों की चर्चा की है कि किस तरह ये खिलाड़ी कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। श्री शर्मा ने आज नरेला विधानसभा के वार्ड क्र 37 के बूथ क्रमांक 124 में प्रधानमंत्री श्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान यह बात कही।उन्होंने कहा कि मोदी का प्रयास है कि गांव-गांव तक से छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को निकालकर लाया जाए। उनके इन्हीं प्रयासों से नीरज चोपड़ा, मिताली राज जैसे खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं और देश आगे बढ़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इस बात की भी चर्चा की है कि किस तरह कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने आपातकाल लगाकर देश के नागरिकों की आवाज को दबा दिया था।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में जिन मुद्दों की चर्चा की है, वास्तव में उन पर पूरे देश को गर्व है और वे इसके लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बताया कि किस तरह देश के युवा अपने स्टार्टअप्स के माध्यम से स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, किस तरह एक सुदूर गांव में नदी साफ करके और प्लास्टिक कचरे का उपयोग सड़क बनाने में करके गांव के लोगों ने पर्यावरण का संरक्षण किया है। किस तरह एक प्राचीन बावड़ी की सफाई करके उसे पुनर्जीवित किया गया और उसे संगीत कार्यक्रम से जोड़ दिया गया।

उन्होंने खेलो इंडिया की चर्चा करते हुए यह बताया है कि किस तरह टेलेन्ट सर्च के माध्यम से बच्चों को गांव-गांव से निकालकर लाया जा रहा है। मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, महापौर प्रत्याशी मालती राय एवं वार्ड 37 की पार्षद प्रत्याशी वंदना कुशवाहा सहित जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

1550 फीट पर पक्षी से टकराया, इमरजेंसी लैंडिंग

1550 फीट पर पक्षी से टकराया, इमरजेंसी लैंडिंग 
संदीप मिश्र 

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी्टर को 1550 फीट की ऊंचाई पर पक्षी से टकराने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है। पायलट द्वारा समय रहते दिखाई गई समझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल हेलीकॉप्टर को एहतियातन पुलिस लाइन के ग्राउंड में लैंड करा दिया गया है। यह चौकी इंचार्ज कर चुका है दर्जनों बदमाशों का हाफ एनकाउंटर- खुद भी खाई गोली रविवार की सवेरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर जिस समय 1550 फीट की ऊंचाई पर आसमान में उड़ रहा था, उस समय उनके चापर से एक पक्षी टकरा गया। पायलट ने तुुरंत समझबूझ से काम लेते हुए बर्ड हिट के बाद हेलीकॉप्टर को एहतियातन पुलिस लाइन के ग्राउंड में लैंड करा दिया है। हेलीकॉप्टर से पक्षी के टकरा जाने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस लाइन के ग्राउंड से वापस सर्किट हाउस लौटना पड़ा है। बसपा उम्मीदवार बीच में ही वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब सड़क मार्ग से चलकर सर्किट हाउस से होते हुए लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। जहां से वह थोड़ी देर बाद स्टेट प्लेन के माध्यम से राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। दर्शन आज सवेरे तकरीबन 9.00 बजे सर्किट हाउस से लखनऊ जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर ने पुलिस लाइन के ग्राउंड पर उड़ान भरी। लेकिन तकरीबन 10 मिनट के बाद ही उनके हेलीकॉप्टर को दोबारा से पुलिस लाइन ग्राउंड पर लैंड करना पड़ा। हेलीकॉप्टर के दोबारा से पुलिस लाईन के ग्राउंड पर लैंड करते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री नीचे उतरे तो पता लगा कि 1550 फीट की ऊंचाई पर आसमान में एक पक्षी उनके हेलीकॉप्टर से टकरा गया था।

नई पार्टी 'शिवसेना बालासाहेब' का ऐलान किया

नई पार्टी 'शिवसेना बालासाहेब' का ऐलान किया
कविता गर्ग 
मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी संकट बढ़ता ही जा रहा है। शिवसेना के अंदर चल रही उठापटक के बीच भाजपा भी सक्रिय हो गई है। उधर, शिंदे गुट ने नई पार्टी शिवसेना बालासाहेब का एलान कर दिया है। इस बीच शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत लगातार बागी नेता एकनाथ शिंदे व गुवाहाटी पहुंचे विधायकों पर हमला कर रहे हैं। वह कई बार विधायकों को कथित रूप से चेतावनी भी दे चुके हैं।
इस बीच संजय राउत अपने एक ट्वीट को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में गुवाहाटी पहुंचे विधायकों पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘कब तक छिपोगे गुवाहाटी में, आना ही पड़ेगा चौपाटी में…।’ दरअसल, विधायकों की बगावत के बाद संजय राउत लगातार विधायकों को मुंबई आने के लिए कह रहे हैं।
दरअसल, महाराष्ट्र में विधानपरिषद चुनाव के बाद मंगलवार से शिवसेना में बगावत के सुर फूटने शुरू हो गए थे। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कई विधायक सूरत पहुंचे थे फिर वे असम के गुवाहाटी पहुंचे। इसके बाद से लगातार एक-एक करके शिवसेना के विधायक गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। शिंदे गुट का दावा है कि उनके समर्थन में 38 विधायक हैं।
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि शिवसेना को कोई हाईजैक नहीं कर सकता है। शिवसेना बहुत बड़ी पार्टी है। इसे आसानी से हाईजैक नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, शिवसेना को पैसे से तोड़ा नहीं जा सकता है। इसे बनाने के लिए लोगों ने कुर्बानी दी है। अपना खून बहाया है।

आप-भाजपा का विश्वास, भारी अंतर से जीत दर्ज करेंगे

आप-भाजपा का विश्वास, भारी अंतर से जीत दर्ज करेंगे
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राजेंद्र नगर में 23 जून को उपचुनाव हुआ था और इस दौरान 43.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। राजेंद्र नगर उपचुनाव में 14 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘हमने मतगणनना के लिए सभी जरूरी तैयारियां की हैं।
मतगणना कक्ष में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आईटीआई पूसा में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डाक मतपत्रों की गिनती पहले की जाएगी और 26 जून को सुबह आठ बजे तक सैनिकों से प्राप्त मतपत्रों को ही मतगणना में शामिल किया जाएगा। इसके बाद ईवीएम (इलेक्ट्रनिक वोटिंग मशीन) में दर्ज मतों की गिनती की जाएगी।’’ अधिकारियों के मुताबिक, वीवीपैट (मतदाता वेरिफायड पेपर ऑडिट ट्रेल) पर्चियों की गिनती के लिए एक अलग विशेष बॉक्स होगा। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 43.67 प्रतिशत पुरुष और 43.86 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
यह सीट हाल ही में राज्यसभा सदस्य चुने गए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी। उपचुनाव के दौरान दर्ज किया गया मतदान प्रतिशत 2020 के चुनावों में दर्ज आंकड़ों से काफी कम है, जब राजेंद्र नगर में 58.27 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। उपचुनाव में कुल 1,64,698 मतदाता मतदान के पात्र थे। राजेंद्र नगर उपचुनाव में मुख्य रूप से ‘आप’ प्रत्याशी दुर्गेश पाठक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार राजेश भाटिया के बीच मुकाबला माना जा रहा है। भाटिया क्षेत्र से पार्षद भी रह चुके हैं।
वहीं, कांग्रेस ने पार्षद प्रेम लता को मैदान में उतारा है। ‘आप’ और भाजपा ने विश्वास जताया है कि उनके उम्मीदवार भारी अंतर से जीत दर्ज करेंगे। अधिकारियों ने पहले बताया था कि 2020 में कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद दिल्ली में यह पहला चुनाव था और 24 उपचाराधीन मतदाता भी उपचुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने मतदान के दिन कहा था कि 21 स्थानों पर 13 सहायक केंद्रों सहित कुल 190 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में ‘‘मामूली खराबी’’ की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां तुरंत दूसरी ईवीएम की व्यवस्था की गई। मास्क और दस्ताने पहनने जैसे सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए मतदाताओं ने मतदान किया।
उपचाराधीन मरीजों को अंतिम एक घंटे में मतदान करने की अनुमति दी गई थी। राजेंद्र नगर उपचुनाव में मतदान 2017 में हुए राजौरी गार्डन उपचुनाव (46.5 प्रतिशत) और बवाना उपचुनाव (44.8 प्रतिशत) में दर्ज मतदान प्रतिशत से भी कम था।

ध्यान भटकाने की कला में ‘महारत’ हासिल: गांधी

ध्यान भटकाने की कला में ‘महारत’ हासिल: गांधी
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ‘ध्यान भटकाने की कला’ में ‘महारत’ हासिल है लेकिन इससे सर्वकालिक उच्च बेरोजगारी दर, 30 साल के उच्च थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 17 अरब डॉलर के अवमूल्यन जैसी विपदाओं पर पर्दा नहीं डाला जा सकता। उन्होंने कहा कि जब भारतीय संघर्ष कर रहे हैं, तब मोदी ध्यान भटकाने की अगली योजना बनाने में व्यस्त हैं।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री को ‘ध्यान भटाने की कला’ में हासिल महारत इन विपदाओं को छिपा नहीं सकता-डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 78 पर; एलआईसी का 17 अरब डॉलर का अवमूल्यन; डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति 30 वर्ष के उच्चतम स्तर पर; बेरोजगारी दर सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर; डीएचएफएल द्वारा अब तक की सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी।” राहुल अर्थव्यवस्था को संभालने के मोदी सरकार के तौर-तरीकों की अक्सर आलोचना करते आए हैं। उन्होंने केंद्र से युवाओं को रोजगार देने का आह्वान भी किया है।

1 जुलाई से प्लास्टिक उपयोग, जुर्माने का प्रावधान

1 जुलाई से प्लास्टिक उपयोग, जुर्माने का प्रावधान
पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह रोक लग जाएगी शहरी विकास विभाग में सभी निकायों को 28 जून तक खुद को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित करने को कह दिया है 1 जुलाई से प्लास्टिक का उपयोग करने पर ₹5000 तक जुर्माना वसूल किया जाएगा।
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय पिछले साल ही सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन आयात भंडारण बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगा चुका है राज्य के 66 निकाय सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक की घोषणा कर चुके हैं शेष निकायों को 28 जून तक ऐसा करने को कहा गया है एक जुलाई से निकायों को चालान और जब्ती का अभियान चलाने को कहा गया है ।
सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने पर अधिकतम ₹5000 तक का चालान हो सकता है हालांकि कुछ मामले में कोर्ट ने प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन के इस्तेमाल पर प्रति प्रति ₹500 तक जुर्माना भी लगाया है अभी 75 माइक्रोन से पतली कैरी बैग पर रोक लगाई गई हैप्रभारी सचिव शहरी विकास वीके सुमन ने कहा है कि ईयर बर्ड्स कैंडी स्टिक प्लास्टिक के झंडे  थर्माकोल की सजावट सामग्री कप प्लेट चम्मच कांटे मिठाई के डब्बे मैं यूज होने वाली फिल्म सिगरेट पैकेट 100 माइक्रोन से कम मोटाई वाले बैनर इन सभी पर रोक रहेगीयह पहली बार नहीं है कि जब उत्तराखंड में पॉलीथिन पर रोक लगाई जा रही है इससे पहले भी त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में भी पॉलीथिन पर रोक लगाई गई थी और उसका कड़ाई से पालन भी करवाया जा रहा था लेकिन जैसे ही कोविड-19 शुरू हुआ फिर धड़ल्ले से पॉलिथीन मार्केट में उतर आया था।
निदेशालय ने सभी निगम, निकायों को पत्र भेजकर पुरानी 50 माइक्रोन की गाइडलाइंस में संशोधन करते हुए नया नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है। 30 जून के बाद प्रदेश में 75 माइक्रोन तक की प्लास्टिक प्रतिबंधित रहेगी।
प्रदेश में एक जुलाई से न तो प्लास्टिक की छड़ी वाले गुब्बारे बिकेंगे और न ही ईयर बड, स्ट्रॉ, चम्मच, चाकू, प्लेट बिकेंगी। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के आदेश के बाद शहरी विकास निदेशालय ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के तहत 13 निकायों ने प्रतिबंध से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं।
नगर निगम हल्द्वानी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों के विनिर्माण आयात भंडारण वितरण बिक्री और उपयोग पर 30 जून से पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस संदर्भ में नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा निम्नलिखित एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुओं के विनिर्माण आयात भंडारण वितरण बिक्री और उपयोग का निषेध किया जाएगा इसमें प्लास्टिक स्टिक युक्त इयरबड्स गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डडियां, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम की डंडी, सजावट वाली सामग्री, गिलास, कांटे, चम्मप, मिठाई के डिब्बे वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट पैकेट, प्लास्टिक पीवीसी किसी भी प्रतिष्ठित दुकान व्यक्ति व्यापारी द्वारा उपरोक्त का उल्लंघन किए जाने पर नगर निगम द्वारा धाराओं के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

‘हिंदुत्व एजेंडे’ पर भाजपा आक्रामक नहीं है

 ‘हिंदुत्व एजेंडे’ पर भाजपा आक्रामक नहीं है
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी का कहना है कि उनकी पार्टी की विचारधारा ‘एकात्म मानव दर्शन’ (एकात्म मानववाद) पर आधारित है, जो किसी भी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता से बड़ी है। एक इंटरव्यू में अब्दुल्लाकुट्टी ने इस बात का खंडन किया कि भाजपा अपने ‘हिंदुत्व एजेंडे’ को लेकर अधिक आक्रामक है, जिससे अन्य समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा, भाजपा सरकार देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। देश ने पिछले साल ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास’ के आदर्श वाक्य के साथ जबरदस्त विकास देखा है। भाजपा की विचारधारा ‘एकात्म मानव दर्शन’ पर आधारित है। तथ्यों के आधार पर मैं कह सकता हूं कि भाजपा की विचारधारा ‘हिंदुत्व’ नहीं बल्कि ‘भारत-त्व’ है, जो किसी भी विचारधारा, किसी भी लोकतंत्र और किसी भी धर्मनिरपेक्षता से बड़ी है।
उन्होंने कहा, भाजपा सरकार केवल देश को महान बनाने पर ध्यान दे रही है। हमारी सरकार ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के एकमात्र उद्देश्य या एजेंडे के साथ काम कर रही है और सभी को एक साथ लेकर इसे हासिल करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। मोदी सरकार में ‘जाति, पंथ या धर्म’ के नाम पर कोई भेदभाव नहीं है। हमारा एकमात्र एजेंडा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ है और कुछ नहीं।
अब्दुल्लाकुट्टी ने दावा किया कि उत्तर भारतीय मुसलमानों के मुद्दे दक्षिण भारत के मुसलमानों से अलग हैं। उन्होंने कहा, वर्ष 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार के गठन से पहले उत्तर भारतीय मुसलमानों के मुद्दे गरीबी और पिछड़ापन थे, जो दक्षिण भारतीय मुसलमानों का मुद्दा नहीं है। साल 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के गठन के बाद, चीजें बदल रही हैं। कई सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उत्तर प्रदेश और अन्य उत्तरी राज्यों में मुसलमानों की स्थिति में सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने विशेष रूप से उत्तर भारत में मुसलमानों का शोषण किया है और उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में माना है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और वाम दलों ने केवल मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में माना है और उनकी सामाजिक या आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए कभी कुछ नहीं किया है। इन राजनीतिक दलों ने मुसलमानों को विकास से वंचित रखा है।
उन्होंने दावा किया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनने के बाद स्थिति में थोड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी कई पहलों के माध्यम से किसी भी अन्य भारतीय की तरह हर गुजरते दिन के साथ उनके (मुसलमान) जीवन को बेहतर बना रहे हैं। अब मुसलमानों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर, शौचालय, पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और बेहतर बुनियादी ढांचे के साथ सरकारी लाभ मिल रहा है। मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ कट्टर भाजपा विरोधी मतदाताओं सहित सभी तक पहुंच रहा है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...