रविवार, 26 जून 2022

50 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रकोप जारी

50 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स का प्रकोप जारी
सुनील श्रीवास्तव 
लंदन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि 50 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते प्रकोप पर करीबी नजर रखी जानी चाहिए, लेकिन फिलहाल इसे वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति घोषित करने की आवश्यकता नहीं है।

डब्ल्यूएचओ की आपातकालीन समिति ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रकोप के कई पहलू ‘‘असामान्य’’ थे और माना कि मंकीपॉक्स के खतरों पर वर्षों से गौर नहीं किया गया है। हालांकि, समिति ने कहा कि मंकीपॉक्स कुछ अफ्रीकी देशों में अब महामारी नहीं रह गया है।बयान के मुताबिक, ‘‘कुछ सदस्यों ने अलग-अलग विचार व्यक्त किए हैं। हालांकि, समिति ने डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक को सर्वसम्मति से यह सुझाव देने का निर्णय लिया है कि मंकीपॉक्स को इस स्तर पर ‘‘वैश्विक आपातकाल की स्थिति’’ नहीं घोषित करना चाहिए।’’

हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने प्रकोप की ‘‘आपातकालीन प्रकृति’’ की तरफ इशारा किया है और कहा है कि इसके प्रसार को नियंत्रित करने के लिए ‘‘तेजी से कदम उठाने’’ की जरूरत है।

समिति ने कहा कि प्रकोप पर ‘‘करीबी नजर रखने और कुछ हफ्तों के बाद स्थिति की समीक्षा किए जाने की आवश्यकता है।’’

उसने यह भी कहा अगर कुछ नए घटनाक्रम सामने आते हैं-जैसे कि यौनकर्मियों के बीच प्रसार, अन्य देशों में या उन देशों में संक्रमण का फैलना, जहां पहले से ही मंकीपॉक्स के मामले हैं, मामलों की गंभीरता में वृद्धि या प्रसार की बढ़ती दर तो वह फिर से स्थिति का मूल्यांकन करने की सिफारिश करेगी।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधोनोम घेब्रेयेसस ने बृहस्पतिवार को उन देशों में मंकीपॉक्स के प्रसार को लेकर चिंता जताने के बाद आपातकालीन समिति की बैठक बुलाई थी, जहां पहले इस महामारी की सूचना नहीं थी।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, ‘‘वर्तमान प्रकोप विशेष रूप से नए देशों और क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है और संवेदनशील आबादी के बीच इसके प्रसार का जोखिम बढ़ गया है, जिसमें कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोग, गर्भवती महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।’’

मंकीपॉक्स के कारण मध्य और पश्चिम अफ्रीका में दशकों से लोग संक्रमित हुए हैं, लेकिन पिछले महीने तक एक ही समय में कई देशों में या प्रभावित मुल्कों की यात्रा न करने वाले लोगों में इस संक्रमण के मामले सामने नहीं आए थे।

आपातकाल, ‘लोकतंत्र को कुचलने’ का प्रयास: पीएम

आपातकाल, ‘लोकतंत्र को कुचलने’ का प्रयास: पीएम
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। 26 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत में 1975 में लगाए गए आपातकाल के दौरान ‘लोकतंत्र को कुचलने’ का प्रयास किया गया था।
उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई और उदाहरण खोजना मुश्किल है, जहां लोगों ने लोकतांत्रिक तरीकों से ‘तानाशाही मानसिकता’ को हराया।
रेडियो पर प्रसारित अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल के दिनों को याद किया और कहा कि उस दौरान सभी अधिकार ‘छीन’ लिए गए थे।
देश में 25 जून 1975 को आपातकाल लागू करने की घोषणा की गई थी, जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं। 21 मार्च 1977 को आपातकाल हटा लिया गया था।
मोदी ने कहा, “आपातकाल के दौरान सभी अधिकार छीन लिए गए थे। इन अधिकारों में संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार शामिल था। उस समय भारत में लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया गया था। देश की अदालतों, सभी संवैधानिक संस्थाओं, प्रेस, सब को नियंत्रण में ले लिया गया था।
उन्होंने कहा कि सेंसरशिप इतनी सख्त थी कि बिना मंजूरी के कुछ भी प्रकाशित नहीं किया जा सकता था।
प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे याद है, जब प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार जी ने सरकार की तारीफ करने से इनकार कर दिया था, तब उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया था, उन्हें रेडियो पर आने की अनुमति नहीं थी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि कई प्रयासों, हजारों गिरफ्तारियों और लाखों लोगों पर अत्याचार के बावजूद लोकतंत्र में भारतीयों का विश्वास नहीं डगमगाया।

मोदी ने कहा, “सदियों से हमारे भीतर बसे लोकतांत्रिक मूल्यों, हमारी रगों में बहने वाली लोकतंत्र की भावना की आखिरकार जीत हुई।
उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने लोकतांत्रिक तरीकों से आपातकाल से छुटकारा पाया और लोकतंत्र को बहाल कराया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “लोकतांत्रिक तरीकों से तानाशाही मानसिकता को हराने का दुनिया में ऐसा उदाहरण मिलना मुश्किल है।
उन्होंने कहा, “आपातकाल के दौरान मुझे भी देशवासियों के संघर्ष का साक्षी बनने और उसमें योगदान देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज जब देश अपनी आजादी के 75 वर्षों का जश्न मना रहा है, तब हमें आपातकाल के काले दौर को नहीं भूलना चाहिए। आने वाली पीढ़ियां भी इसे न भूलें।

उपचुनाव में 6,104 वोटों से जीत हासिल: भाजपा

उपचुनाव में 6,104 वोटों से जीत हासिल: भाजपा
इकबाल अंसारी 
त्रिपुरा। अगरतला 26 जून त्रिपुरा के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार माणिक साहा ने टाउन बारदोवली सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को 6,104 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। साहा को 17,181 मत मिले, जो क्षेत्र में पड़े कुल वोटों का 51.63 प्रतिशत है।
वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 11,077 वोट हासिल हुए, जो कुल वोटों का 33.29 प्रतिशत है।
वाम मोर्चे की तरफ से फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार रघुनाथ सरकार तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने 3,376 (10.15 फीसदी) वोट हासिल किए।
तत्कालीन मुख्यमंत्री बिप्लब देब के अचानक इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा सांसद माणिक साहा को पिछले महीने राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें यह उपचुनाव जीतना था।
नियमानुसार विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद अब वह सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे।
आशीष कुमार साहा के भाजपा विधायक के रूप में इस्तीफा देने और फरवरी में कांग्रेस में शामिल होने के बाद टाउन बारदोवली सीट पर उपचुनाव हुआ था।

देश रास्ते पर लाएंगे, जिसपे आजादी के बाद चला

देश रास्ते पर लाएंगे, जिसपे आजादी के बाद चला
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। जहां भाजपा ‘हिंदुत्व’ पर समर्थन जुटाने में लगी हुई है, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने यह कहकर इस कदम का मुकाबला करने की कोशिश की कि पूरा देश ‘हिंदुत्व’ की चपेट में नहीं आया है।
सलमान खुर्शीद ने कहा, “यह कोई ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे मैं चंद शब्दों में समझा सकता हूं। मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि पूरा देश हिंदुत्व के वश में आ गया है। आंकड़ों या मेरी समझ के अनुसार ऐसा नहीं हुआ है, हालांकि, निश्चित रूप से बड़ी संख्या में लोग उनके साथ खड़े हुए हैं और उन्हें सत्ता में लाए हैं।
सलमान खुर्शीद ने अग्निपथ योजना के पीछे सशस्त्र बलों के ‘चरित्र’ पर उठाए सवाल
“जब कोई सरकार एक नए राजनीतिक विचार के साथ आती है, तो लोग उसका लाभ भी उठाते हैं। कुछ लोग कांग्रेस के प्रति द्वेष के कारण भाजपा में गए हैं, लेकिन यह स्थायी नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, “अगर हम अपनी बात ठीक से नहीं रख सकते हैं, तो निश्चित रूप से दूसरों की बात प्रबल होगी। इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। हमें अपनी कहानी निश्चित रूप से बतानी चाहिए और इसे सही तरीके से बताया जाना चाहिए। हम निश्चित रूप से भारत को उस रास्ते पर वापस लाएंगे, जिस पर वह आजादी के बाद चला था।
छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के मुद्दों पर खुर्शीद ने कहा, ”उदयपुर में चिंतन शिविर के बाद पार्टी में नई नियुक्तियां हो रही हैं, संगठन को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. आगामी चुनाव के लिए टीम बनाने पर भी काम चल रहा है। हमारे मीडिया विभाग को भी मजबूत किया जा रहा है। इसका परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेगा।
बीजेपी बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है, क्या इससे कांग्रेस पर राजनीतिक असर पड़ेगा। इस सवाल पर उन्होंने कहा, “अगर कोई अपराध करता है, तो उस अपराध की सजा कानून के तहत समान हो सकती है, आप तय नहीं कर सकते कि क्या सजा दी जाएगी। लोग 50 साल से घर बना रहे हैं, अब उन्हें पता चल रहा है कि कौन सा घर वैध है और कौन सा नहीं। बुलडोजर कार्रवाई की वैधता पर संसद में चर्चा होनी चाहिए। अभी लोग इतने डरे हुए हैं कि वे इस मुद्दे पर खुलकर बात भी नहीं कर रहे है।
ज्ञानवापी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, ”कानून के तहत जो कुछ भी किया जाना चाहिए, वह कानून के अनुसार किया जाना चाहिए और उस पर एक कानून है। अब कोर्ट को तय करना है कि 1991 के पूजा स्थल अधिनियम के तहत क्या करना है।

24 घंटे में 11,739 नए केस मिलें, कोरोना वायरस

24 घंटे में 11,739 नए केस मिलें, कोरोना वायरस
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में कोरोना केस के बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में 11,739 नए केस मिले। इसके साथ ही सक्रिय केस में 797 की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर कुल 92,576 हो गए। संक्रमण दर 2.59 फीसदी दर्ज की गई।
रविवार सुबह 8 बजे जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,33,89,973 हो गई। बीते 24 घंटे में 25 लोगों ने दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,24,999 हो गई।बीते 24 घंटे में 25 मौतें हुईं। इनमें से 10 की मौत केरल में, दिल्ली में 6, महाराष्ट्र में 4, पश्चिम बंगाल में दो और हिमाचल, झारखंड व राजस्थान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। सक्रिय मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों के 0.21 फीसदी है। वहीं, अब तक कुल संक्रमितों से 98.58 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक संक्रमण दर 2.59 फीसदी है, वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 3.25 फीसदी है। वहीं, कोविड मृत्यु दर 1.21 फीसदी है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक कुल 197.08 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। 

तीन दिन से कम मिल रहे नए केस
शनिवार को देश में 15,940 नए कोरोना संक्रमित मिले थे और 20 लोगों की महामारी से मौत हो गई थी। शुक्रवार को देश में 17,336 मामले सामने आए थे। रविवार को ये और घटकर 15,940 रह गए। इस तरह देखा जाए तो बीते तीन दिनों से कोरोना के नए मामलों की बढ़ती रफ्तार थमी है।

30 साल का जश्न, इंस्टाग्राम पर होस्ट किया

30 साल का जश्न, इंस्टाग्राम पर होस्ट किया
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने शनिवार को सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभव और उनके बीच के बंधन के बारे में बात की। सत्र के दौरान सलमान के बारे में बात की, जिसे उनके द्वारा अपनी बॉलीवुड यात्रा के 30 साल का जश्न मनाने के लिए इंस्टाग्राम पर होस्ट किया गया था।
इस लाइव सेशन के दौरान मौजूद फैंस में एक ने सुपरस्टार से सलमान के साथ उनके काम के अनुभव के बारे में पूछा। “सलमान खान के साथ काम करने का कोई अनुभव नहीं है। केवल प्रेम अनुभव, सुखद अनुभव, मैत्रीपूर्ण अनुभव और भाईचारे के अनुभव हैं। इसलिए, जब भी मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलता है तो यह आश्चर्यजनक होता है।”
शाहरुख ने आगे कहा, “हमने करण अर्जुन के अलावा एक साथ एक पूर्ण फिल्म नहीं की है, जो भी पूर्ण नहीं थी क्योंकि हम इसमें बहुत लंबे समय तक एक साथ नहीं थे। इसलिए, हमें कभी-कभी साल में चार-पांच दिन काम करने को मिलता है। पिछले दो साल शानदार रहे क्योंकि मुझे उनकी एक फिल्म में काम करना पड़ा। कबीर खान के साथ मेरी कुछ दिनों की भूमिका थी। और उन्होंने जीरो में आकर मेरे साथ गाना किया।
उन्होंने अपनी और सलमान की आने वाली बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं को भी छुआ। “अब, पठान में। मुझे नहीं पता कि यह सीक्रेट है या नहीं, लेकिन इंशाअल्लाह, मैं टाइगर 3 में भी कोशिश करूंगा। इसलिए उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया।
शाहरुख और सलमान के एक-दूसरे की फिल्मों में कैमियो के बारे में खबर की पुष्टि पिछले साल उनके जन्मदिन की पार्टी के दौरान की गई थी। “हम दोनों ‘टाइगर 3’ के साथ-साथ ‘पठान’ में भी नजर आएंगे। टाइगर अगले साल दिसंबर तक रिलीज होगी। ‘पठान’ इससे पहले रिलीज हो सकती है, और फिर दो शायद साथ आएंगे।”
लाइव #AskSRK सत्र के दौरान, 56 वर्षीय अभिनेता ने साझा किया था कि ‘पठान’ की टीम नवंबर या दिसंबर में ट्रेलर जारी कर सकती है। इससे पहले आज शाहरुख ने अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ के पहले मोशन पोस्टर का अनावरण किया, जिसने उनके प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया।
‘पठान’ के अलावा, शाहरुख के पास ‘जवान’ और ‘डुंकी’ सहित कई परियोजनाएं हैं।

रणजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत, भव्य स्वागत होगा

रणजी ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत, भव्य स्वागत होगा

मनोज सिंह ठाकुर  

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में प्रदेश की टीम की ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि क्रिकेट रणबांकुरों का राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत होगा । चौहान ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर रणजी ट्रॉफी जीत ली।

उन्होंने कहा कि वे टीम के कोच चंद्रकांत पंडित, कैप्टन आदित्य श्रीवास्तव और उनके साथ पूरी टीम को हृदय से बधाई देते हैं। उनका अभिनंदन और स्वागत करते हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पूरी क्रिकेट टीम का प्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत, नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। क्रिकेट का एक नया इतिहास रचने वाले रणबांकुरों का भव्य स्वागत होगा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...