मंगलवार, 21 जून 2022
जो हम कल कर रहें थे, वहीं भविष्य में भी करते रहें
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
सोमवार, 20 जून 2022
24 जून को देशभर में विरोध-प्रदर्शन होगा: टिकैत
24 जून को देशभर में विरोध-प्रदर्शन होगा: टिकैत
भानु प्रताप उपाध्याय/गोपीचंद
मुजफ्फरनगर/बागपत। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर अग्निपथ योजना को लेकर ट्वीट किया है। राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि संयुक्त किसान मोर्चा का 24 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में जिला-तहसील मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन होगा। संयुक्त किसान मोर्चा कॉर्डिनेशन कमेटी द्वारा करनाल में यह फैसला लिया गया। उन्होंने युवाओं से संगठनों के साथ जुड़ने की अपील की। वहीं, भाकियू 30 के प्रदर्शन के बजाय, 24 के फैसले में ही शामिल है।
बागपत के दोघट कस्बे में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सेना में चार वर्ष की नौकरी करना युवाओं के लिए भद्दा मजाक है। उन्होंने सरकार पर निशाने साधते हुए कहा कि युवाओं के साथ मजाक किया जा रहा है। इसके परिणाम अच्छे नहीं होगें। दोघट कस्बे में भाकियू कार्यकर्ता राजेंद्र चौधरी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने सेना की नौकरी के साथ छेड़छाड़ कर अच्छा कदम नहीं उठाया है। यह युवाओं के साथ एक भद्दा मजाक किया जा रहा है। पहले किसानों के साथ न्याय नहीं किया, जिसके लिए 13 माह किसान धरना देकर बैठे रहे। अब सेना भर्ती में चार वर्ष कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चार वर्ष में जवान हथियार चलाना एवं सेना के सही तौर तरीके सीखता था। लेकिन, अब चार वर्ष बाद वह घर वापस आ जाएगा। लालबहादुर शास्त्री ने जो नारा दिया कि जय जवान, जय किसान वह राष्ट्र हित में रहा है। लेकिन, इस पर सरकार की मंशा ठीक नहीं है। पहले किसानों और अब जवानों के साथ भद्दा मजाक किया जा रहा है। युवाओं को आंदोलन के लिए सड़कों पर आना पड़ा। सरकार को यह निर्णय वापस लेना चाहिए। यह फैसला युवाओं के हित में नहीं है।
प्रदर्शन पर अंकुश, 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
दिल्ली सरकार के मंत्री जैन को अस्पताल में भर्ती कराया
राष्ट्रपिता गांधी की खंडित प्रतिमा में सुधार किया जाएं
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया बृजेश केसरवानी प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...