शुक्रवार, 17 जून 2022

279 रिक्तियों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी

279 रिक्तियों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। विकास प्राधिकारण में विभिन्न पदों की 279 रिक्तियों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। डीडीए की इस भर्ती में असिस्टेंट डायरेक्टर, जूनियरय इंजीनियर, जूनियर ट्रांसलेटर और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। डीडीए भर्ती के शॉर्ट नोटिस के अनुसाार, 11 जून 2022 को फुल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 11 जून से ही इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। डीडीए के 279 पदों मेेंं  सबसे ज्यादा 220 पद जूनियर असिस्टेंट के हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि डीडीए भर्ती विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसका सावधानी से अध्ययन करें और इसके बाद ही आवेदन करें। आगे देखिए आवेदन शर्तें व परीक्षा डिटेल्स।

दिल्ली विकास प्राधिकरण भर्ती 2022  का विस्तृत नोटिफिकेशन का  पीडीएफ जल्द ही डीडीए  की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। डीडीए भर्ती में आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी यहां दिया गया शॉर्ट नोटिस चेक कर सकते हैं।

डीडीए भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि  – 11 जून 2022।
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 10 जुलाई 2022।
भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि – सितंबर माह में संभावित‌।

सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। कुछ पदों  के लिए 18 से 27 वर्ष की आयु के बीच के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट  भी मिलेगी। आवेदन  योग्यता के लिए अभ्यर्थियों को विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन  का इंतजार  करना होगा।

लोन रिकवरी एजेंट गलत व्यवहार करते हैं, स्वीकार्य नहीं

लोन रिकवरी एजेंट गलत व्यवहार करते हैं, स्वीकार्य नहीं 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। अमूमन लोग कोई आपात स्थिति आने या अचानक कोई जरूरत पड़ जाने पर लोन (Loan) का सहारा लेते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि लोग लोन की कुछ किस्तें (EMI) चुकाने के बाद मुश्किलों में फंस जाते हैं और किस्तें डिफॉल्ट करने लग जाते हैं। इसके बाद बैंकों के लोन रिकवरी एजेंट  कर्जदार को परेशान करना शुरू कर देते हैं। लोन रिकवरी एजेंट किसी भी समय फोन कर देने से लेकर अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच तक करने लगते हैं। हालांकि ये सारी हरकतें गैर-कानूनी हैं, पर इन दिनों बेहद आम हो चले हैं। अब रिजर्व बैंक ने भी लोन रिकवरी एजेंट की इन हरकतों का संज्ञान लिया है। भी घाटे में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि लोन रिकवरी एजेंट लोगों के साथ गलत व्यवहार करते हैं, जो कतई स्वीकार्य नहीं है।
 उन्होंने कहा कि कर्जदारों को लोन रिकवरी एजेंट किसी भी समय फोन कर देते हैं और उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं, जो कि अनएक्सेप्टेबल है। सेंट्रल बैंक इसे गंभीरता से ले रहा है और कड़े कदम उठाने से नहीं हिचकेगा। दास ने में कहा कि ऐसी हरकतें सामान्यत।अनरेगुलेटेड फाइनेंस कंपनियां ज्यादा करती हैं और कई बार रेगुलेटेड कंपनियों के मामले में भी ऐसी शिकायतें मिलती हैं। कंपनियों के मामले में रिजर्व बैंक गंभीरता से कदम उठाने जा रहा है‌। जहां तक अनरेगुलेटेड कंपनियों  की बात है, ऐसी शिकायत मिलने पर लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों को अवगत कराया जाएगा। हम ऐसी किसी भी शिकायत पर कड़े कदम उठाने से नहीं हिचकेंगे। बैंकों को इन गतिविधियों के बारे में सजग किया गया है। हर रोज नई चुनौतियां आती हैं। हम कर्जदाताओं और सभी बैंकों से इस बारे में खास ध्यान देने का अनुरोध कर रहे हैं। कारें आरबीआई की पहले से मौजूद गाइडलाइन  के अनुसार, लोन रिकवरी के लिए बाहुबल का इस्तेमाल करना या इस्तेमाल करने की धमकी देना उत्पीड़न के दायरे में आता है। 
अगर कोई रिकवरी एजेंट आपको परेशान कर रहा है, तो बिना देरी किए रिजर्व बैंक के पास इसकी शिकायत करें। इसके अलावा भी कर्जदारों के पास लोन रिकवरी एजेंट के अभद्र व्यवहार से निपटने के कानूनी रास्ते हैं। आइए जानते हैं कि किन उपायों से आप परेशानियों से बच सकते हैं‌। जानें फीचर्स रिजर्व बैंक के मुताबिक, लोन रिकवरी एजेंट कर्ज की वसूली के लिए धमकी या उत्पीड़न का सहारा नहीं ले सकते हैं, चाहे वो मौखिक हो या शारीरिक रूप में हो। कर्ज लेने वाले व्यक्ति को बार-बार फोन करना या सुबह 9 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद फोन करना भी परेशान करने की श्रेणी में आता है। लोन रिकवरी के लिए बाहुबल का इस्तेमाल करना या इस्तेमाल करने की धमकी देना उत्पीड़न के दायरे में आता है। यही नहीं, लोन लेने वाले शख्स के घर या वर्कप्लेस पर बिना बताए जाकर रिश्तेदारों, दोस्तों या साथी कर्मचारियों को धमकाना और परेशान करना भी उत्पीड़न है। धमकी या अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी इसे दायरे में आता है। अगर लोन रिकवरी एजेंट आपको परेशान करता है तो आपको सबसे पहले बैंक से इसकी शिकायत करनी चाहिए। साथ ही अपनी परिस्थितियों के बारे में बैंक को बताकर लोन रिपेमेंट की शर्तों पर काम करना चाहिए। बैंक से शिकायत का निवारण 30 दिन में नहीं होता है, तो बैंकिंग ओंबड्समैन से शिकायत की जा सकती है। रिजर्व बैंक को भी शिकायत की जा सकती है। रिजर्व बैंक, बैंक को निर्देश दे सकता है और स्पेशल केसेज में जुर्माना भी लगा सकता है। अगर रिकवरी एजेंट कोई गैर-कानूनी एक्शन लेता है, मान लो मारपीट करता है या कोई एसेट उठा ले जाता है तो कर्ज लेने वाला पुलिस में शिकायत कर सकता है। अगर बहुत ज्यादा तंग किया जाता है, तो वकील से संपर्क करके, रिकवरी एजेंट ने जो ज्यादती की है, जैसे कोई गलत लेटर लिखा हो या कोई गलत एक्शन किया हो, उसको आधार बनाकर अदालत भी जाया जा सकता है। लेनदार यानी कर्ज लेने वाले के पास लोक अदालत और कंज्यूमर कोर्ट में जाने का भी ऑप्शन है।

युवाओं के समूह ने रेल सेवा व यातायात अवरुद्ध किए

युवाओं के समूह ने रेल सेवा व यातायात अवरुद्ध किए

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। केंद्रीय सरकार के सशस्त्र बलों में कम समय के लिए नियुक्ति वाली योजना अग्निपथ के विरोध में पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को युवाओं के एक समूह ने रेल की पटरियों पर जमा होकर रेल सेवा और मशहूर हावड़ा ब्रिज पर भी यातायात अवरुद्ध कर दिए। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने उत्तरी 24 परगना जिले के ठाकुरनगर रेलवे स्टेशन पर अवरुद्ध पैदा किया। जिससे तकरीबन दो घंटों तक पूर्वी रेलवे के सियालदह सेक्शन पर रेल सेवा बाधित रही।
यह प्रदर्शन सुबह 07:45 बजे से 09:30 तक चलता रहा। 
जिसमें युवाओं ने राष्ट्रीय ध्वज थामकर योजना को वापस लेने की मांग की। प्रदर्शकारी इसके बाद बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के आवास के पास एकत्रित हुए। हलांकि पुलिस कर्मियों के एक बड़े समूह ने प्रदर्शनकारियों को बोनगांव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ठाकुर के आवास के अंदर जाने से रोक दिया।

फिल्म ‘नो एंट्री’ में नजर आएंगी, 10 एक्ट्रेस

फिल्म ‘नो एंट्री’ में नजर आएंगी, 10 एक्ट्रेस 

कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक्टर की तो, वैसे तो कई फिल्में आने वाली हैं। लेकिन हाल ही में उनकी ऐसी फिल्म के बारे में जानकारी सामने आ रही है। जिसमें उनके साथ एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि 10 एक्ट्रेस नजर आएंगी और इस फिल्म का नाम है ‘नो एंट्री’।

सलमान की फिल्म में होंगी 10 एक्ट्रेस...
सलमान खान का शेड्यूल इस वक्त पूरी तरह से टाइट है। एक्टर लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं‌। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग शुरू की। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। अब उनकी एक और फिल्म को लेकर जानकारी सामने आ रही है। जैसा कि पिछले दिनों से खबर थी कि ‘नो एंट्री’ का सीक्वल बनने वाला है। जिसका नाम होगा ‘नो एंट्री में एट्री’ रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में दस एक्ट्रेस होंगी। हालांकि, अभी तक इन एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

फिल्म के लिए फरदीन ने वजन कम किया...
सलमान खान की अपकमिंग नो एंट्री का सीक्वल जिसका टाइटल ‘नो एंट्री में एंट्री’  होने वाला है, उसे लेकर एक अपडेट सामने आया है। ईटाइम्स की रिपोर्टस की मानें तो इस सीक्वल में 2005 में आई फिल्म नो एंट्री के लीड हीरो यानी सलमान खान अनिल कपूर और फरदीन खान  को ट्रिपल रोल में दिखाया जाएगा। इनके हर किरदार के साथ एक-एक हीरोइन होगी। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। यही नहीं, इस फिल्म के लिए फरदीन खान ने अपना अच्छा-खासा वजन भी कम कर लिया है।
फिल्म के डायरेक्टर अनीज बज्मी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान इस फिल्म में खासी दिसचस्पी दिखा रहे है। इतना ही नहीं वे चाहते है कि फिल्म की शूटिंग की जल्द से जल्द शुरू हो। रिपोर्ट्स की मानें तो सीक्वल में ‘नो एंट्री’ की स्टारकास्ट नजर आ सकती है। कहा जा रहा है कि सलमान, अनिल और फरदीन के अलावा इसमें बिपाशा बसु, ईशा देओल, लारा दत्ता और सेलिना जेटली भी लीड रोल में हो सकती है। लेकिन अभी इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त एक्टर ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे हैं। इसके अलावा वो यशराज बैनर की फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी नजर आएंगे। ‘टाइगर 3’ में शाहरुख कैमियो कर रहे है लेकिन वे इन दिनों साउथ डायरेक्टर ‘एटली’ की फिल्म जवान की शूटिंग कर रहे हैं। आपको बता दें कि ‘टाइगर 3’ 2023 की ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सरकार द्वारा युवाओं के ऊपर अग्निपथ योजना को थोपा

सरकार द्वारा युवाओं के ऊपर अग्निपथ योजना को थोपा

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र सरकार की देश की सेनाओं के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को जल्दबाजी में लाई गई स्कीम बताते हुए कहा है कि इसे सरकार द्वारा युवाओं के ऊपर थोपा जा रहा है। इस स्कीम को तुरंत वापस लेते हुए सरकार को एयरफोर्स की रुकी भर्तियों में नियुक्ति और उसका रिजल्ट जारी करना चाहिए।
हाउस ध्वस्त शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार को अपनी महत्वकांक्षी योजना अग्निपथ को लाये हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि युवाओं के विरोध के चलते भाजपा सरकार को नई आर्मी भर्ती का नियम बदलना पड़ा है। 
सरकार के इस कदम से अब यह साफ तौर से जाहिर हो रहा है कि अग्निपथ योजना को जल्दबाजी में लाते हुए युवाओं के ऊपर इसे थोपा जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग उठाते हुए कहा है कि अग्निपथ स्कीम को तुरंत वापस लेते हुए वायुसेना की रुकी हुई भर्तियों में नियुक्ति और उसका रिजल्ट जारी किया जाना चाहिए और सेना भर्ती में पहले की तरह आयु में छूट देकर युवाओं को देश सेवा का मौका देना चाहिए।

गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में इजाफा

गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में इजाफा 

संदीप मिश्र  
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में बिजली की आपूर्ति कर रही बिजली कंपनियों ने लोगों को महंगी बिजली की सौगात देने के लिए गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों की संख्या में घना इजाफा कर दिया। उत्तर प्रदेश नियामक आयोग को जब गरीबों की संख्या पर संदेह हुआ तो उसकी ओर से चेयरमैन एम देवराज से गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों में शामिल बिजली जलाने वाले लोगों की संख्या की जांच कराने के लिए कहा गया है। नुकसान दरअसल उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति कर रही कंपनियों की तरफ से उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के सामने इस बात की दलील दी गई थी कि उनके यहां आर्थिक रूप से कमजोर बिजली उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 39 लाख तक पहुंच गई है। जबकि तकरीबन 1 साल पहले तक बिजली जलाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की संख्या केवल उंगलियों पर गिनने लायक यानी 19 लाख थी। आश्वासन उत्तर प्रदेश नियामक आयोग का मानना है कि अब 1 साल के भीतर अचानक पर बिजली जलाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं की संख्या एक करोड़ 20 लाख कहा से बढ़ गई है? वैसे इस संख्या को लेकर उत्तर प्रदेश विद्युत उपभोक्ता परिषद की ओर से सवाल उठाते हुए इस बात की शिकायत उत्तर प्रदेश नियामक आयोग के की गई थी। 
अब उपभोक्ता परिषद की शिकायत के आधार पर ही उत्तर प्रदेश नियामक आयोग की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं की जांच के आदेश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने इस बड़े घालमेल को लेकर उत्तर प्रदेश नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह से समय लेकर मुलाकात की और उन्हें बताया कि बिजली कंपनियों की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर उपभोक्ताओं के आंकड़ों में भारी हेरफेर किया गया है ताकि बिजली कंपनियों को बिजली महंगी करने में मदद मिल सके।

योजना को लेकर किसी के बहकावे में नहीं आएं, सीएम

योजना को लेकर किसी के बहकावे में नहीं आएं, सीएम

संदीप मिश्र  
लखनऊ। देश की सेनाओं में भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में 3 दिन से चल रहे बवाल के बीच डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए युवाओं को कई बड़े आश्वासन देते हुए उनका आह्वान किया है कि वह योजना को लेकर किसी के बहकावे में नहीं आएं। अग्निवीर के भविष्य को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरह से सजग है और अग्निवीरों को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी। अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पहुंचाया नुकसान शुक्रवार को अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आते हुए लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से युवाओं को बड़ा आश्वासन देते हुए कहा गया है कि अग्निपथ योजना में सफल होने के बाद अग्निवीर के पात्र युवाओं को नौकरियों में प्रदेश सरकार की ओर से प्राथमिकता दी जाएगी। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से सेना में भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को 21 वर्ष के स्थान पर अब 23 वर्ष कर दिया गया है। इसके साथ ही अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में 4 साल अपनी सेवाएं देने वाले अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के भीतर प्राथमिकता दी जाएगी। रसगुल्ले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अग्निपथ योजना में शामिल होकर सशस्त्र बलों के लिए काम करने वाले युवाओं को पुलिस एवं अन्य विभागों में सरकार की ओर से प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वह किसी के बहकावे में नहीं आएं और योजना का स्वागत करते हुए इसमें शामिल हो।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...