24 घंटे के दौरान बारिश दर्ज, सामान्य से नीचे तापमान
नरेश राघानी
जयपुर। राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम की बारिश दर्ज की गई। वहीं राज्य के अधिकांश स्थानों में दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार बुधवार सुबह 8.30 बजे तक अजमेर के मांगलियावास में सर्वाधिक 51 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। प्रवक्ता ने अनुसार कोटा के लाडपुरा में 41 मिलीमीटर, अजमेर में 29 मिलीमीटर, उदयपुर के वल्लभनगर में 27 मिलीमीटर, राजसमंद के देवगढ़ में 23 मिलीमीटर, अजमेर तहसील में 17 मिलीमीटर, अजमेर के नयानगर/ब्यावर में 7 मिलीमीटर, अजमेर के राशमी, चित्तौड़गढ़ के मसूदा और पाली के रायपुर में 6-6 मिलीमीटर, अजमेर के पिंसागन, कोटडा में 5-5 मिलीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 4 मिलीमीटर से एक मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को शाम 5.30 बजे तक अलवर में 14.6 मिलीमीटर बारिश, जयपुर में 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में शाम को मौसम सुहावना बन गया और कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई।
विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 43 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 42.8 डिग्री, धौलपुर में 42.4 डिग्री, अलवर में 42.2 डिग्री,बीकानेर में 41.3 डिग्री, कोटा में 40.8डिग्री, वनस्थली में 40.6 डिग्री और अन्य प्रमुख स्थानों पर 39.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।