मंगलवार, 14 जून 2022

3-5 साल के लिए मुआवजे को जारी रखने का आग्रह

3-5 साल के लिए मुआवजे को जारी रखने का आग्रह

मिनाक्षी लोढी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री अमित मित्रा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर उनसे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के साथ राज्यों को मिलने वाले मुआवजे को इस महीने के बाद अगले 3-5 साल के लिए जारी रखने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के वित्त विभाग के प्रमुख मुख्य सलाहकार मित्रा ने कहा कि क्षतिपूर्ति व्यवस्था के विस्तार से राज्यों को बड़ी राहत मिलेगी।

मित्रा ने सोमवार को दो पन्नों के पत्र में लिखा, ‘‘यह निराशाजनक और अशुभ संकेतों वाला है कि केंद्र ने जुलाई 2022 से राज्यों के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) मुआवजे को वापस लेने का फैसला किया है। यदि ऐसा फैसला किया जाता है, तो यह जीएसटी को अपनाने की भावना के विपरीत है।उन्होंने कहा कि सभी राज्यों, सभी राजनीतिक दलों ने जीएसटी को इस शर्त पर अपनाने का फैसला किया था, कि केंद्र उन्हें पांच साल के लिए राजस्व नुकसान की भरपाई करेगा। मित्रा ने आगे कहा कि लेकिन 2016 में जब उक्त निर्णय लिया गया था, तो किसी ने नहीं सोचा था कि दुनिया कोविड महामारी की चपेट में आ जाएगी और अर्थव्यवस्था अभूतपूर्व तनाव में होगी।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 6,594 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 6,594 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,594 नए मामलें सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 50,548 है। महामारी शुरू होने से अब तक देश में कुल 4,32,36,695 केस सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में मामलों में कमी देखी गई है। इससे पहले लगातार दो दिन कोविड के 8 हजार से अधिक केस सामने आए थे। कल सुबह के अपडेट के मुकाबले नए मामलों में मंगलवार को 18 प्रतिशत कमी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हालांकि भारत में सक्रिय कोरोना मामले अब बढ़कर 50,548 हो गए है। मंगलवार सुबह मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4,035 मरीजों के ठीक होने के साथ कुल रिकवरी की संख्या 4,26,61,370 तक पहुंच गई है।
दैनिक संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.32 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) अभी 98.67 प्रतिशत है। वहीं, देश भर में कोविड वैक्सीन की 195.35 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है।

पार्टी के सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा

पार्टी के सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा 

पंकज कपूर  
देहरादून। उत्तराखंड में आम आदमी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पार्टी के सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर अचानक प्रदेश की राजनीतिक में खलबली मचा दी है। कर्नल अजय कोठियाल के इस्तीफे के बाद अचानक प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली के इस्तीफे से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका बताया जा रहा है।
बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे कर्नल अजय कोठियाल की ओर से दिए गए झटके से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अभी उबर भी नहीं पाई थी कि उसे एक और बड़ा झटका लग गया है। अब आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने इस्तीफा दिया है।
उन्होंने अपने इस्तीफे में अरविंद केजरीवाल को लिखा है कि वे आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में स्वयं को असमर्थ महसूस कर रहे हैं। माना जा रहा है कि बाली का यह इस्तीफा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर है। उनके भी कर्नल कोठियाल की तरह भाजपा ज्वाइन करने की संभावना जताई जा रही है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-249, (वर्ष-05)
2. बुधवार, जून 15, 2022
3. शक-1944, आषाढ़, कृष्ण-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 34 डी.सै., अधिकतम-45+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 13 जून 2022

8 साल में पूर्वोत्तर भारत का 'अप्रत्याशित' विकास हुआ

8 साल में पूर्वोत्तर भारत का ‘अप्रत्याशित’ विकास हुआ 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पिछले 8 साल में पूर्वोत्तर भारत का ‘‘अप्रत्याशित’’ विकास हुआ है और इसके केंद्र में बुनियादी ढांचा निर्माण, बेहतर स्वास्थ सेवा व शिक्षा सुनिश्चित किया जाना तथा क्षेत्र के विभिन्न राज्यों की समृद्ध संस्कृति को लोकप्रिय बनाना रहा है। पूर्वोत्तर के विकास की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में ‘‘नमो ऐप’’ पर एक लेख के माध्यम से दी गई विस्तृत जानकारी साझा करते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले आठ वर्ष में पूर्वोत्तर ने अप्रत्याशित विकास देखा है।
इसके केंद्र में बुनियादी ढांचा निर्माण, बेहतर स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा सुनिश्चित करना तथा क्षेत्र के विभिन्न राज्यों की समृद्ध संस्कृति को लोकप्रिय बनाना रहा है।’’ 
उन्होंने ‘‘पूर्वोत्तर कल्याण के 8 वर्ष’’ हैशटेग के साथ इसे ट्वीट किया। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने 30 मई को आठ साल पूरे किए। इसके बाद से प्रधानमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों का ब्योरा ट्विटर के माध्यम से लोगों से साझा कर रहे हैं।

विधायक पर आरोप, प्रशासन को हिदायत दी

विधायक पर आरोप, प्रशासन को हिदायत दी 

दीपक राणा/अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जनपद स्थित लोनी तहसील की स्थानीय राजनीति का माहौल एक बार फिर से गरमा गया है। नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमान चेयरमैन के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया। नगर पालिका परिषद लोनी के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा एवं वर्तमान चेयरमैन रंजीता धामा के द्वारा मुख्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित किया गया है। जिसमें उन्होंने फर्जी मुकदमों का हवाला देकर माननीय मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन भी किया गया। 
जिसमें पूर्व चेयरमैन मनोज धामा के द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि पर बदले की भावना से प्रेरित फर्जी मुकदमें कायम करने की बात कही‌। अपनी पीड़ा को बयां करते हुए पूर्व चेयरमैन ने कहा इस प्रकार से शोषित करना कायरता पूर्ण कार्य है और यह विचार योग्य भी है। स्थानीय पुलिस प्रशासन दबाव में आकर किसी के भी विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कर सकता है। यदि एक जनप्रतिनिधि अथवा पूर्व जनप्रतिनिधि के विरुद्ध योजनाबद्ध ढंग से झूठे मुकदमे कायम किए जा सकते हैं, तब एक आम आदमी के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखना कितनी साधारण सी बात हो सकती है। कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कई और पहलुओं पर भी चर्चा की। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण विषय यही रहा है कि स्थानीय प्रशासन जनप्रतिनिधित्व के दबाव में आकर भाजपा की विचारधारा, सरकार की विचारधारा, एवं संविधानिक विचारधारा के विरुद्ध कार्य करने के लिए विवश है। 
यदि इसी प्रकार यह प्रकरण संचालित रहा, हमारे परिवार और हम पर झूठे मुकदमे लिखवाए गए। ऐसी स्थिति में हमारे पास केवल आत्मदाह का ही मार्ग बचता है। राजनीतिक जीवन में जनता के बीच में बना रहना, जनता के दुख-सुख में एक दूसरे के साथ खड़ा रहना। राजनीति का परम सिद्धांत है। घटिया राजनीति और कायरता पूर्ण कार्यों से हम हमेशा दूर रहे हैं। जनता के विकास और दुख-सुख में उनके साथ रहे हैं। एक योजनाबद्ध ढंग से षड्यंत्र किया जा रहा है हमारे खिलाफ और हम इस षड्यंत्र के अंतिम पड़ाव तक लड़ेंगे और खड़े रहेंगे। उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा कि यदि संतोषजनक कार्रवाई नहीं हो पाती है। तब मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

लापता हुआ 26 वर्षीय इजराइली ट्रैकर, मिला

लापता हुआ 26 वर्षीय इजराइली ट्रैकर, मिला

अखिलेश पांडेय/श्रीराम मौर्य          
जेरूसलम/शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के बीच हम्प्टा दर्रा ट्रैक से अचानक लापता हुआ 26 वर्षीय इजराइली ट्रैकर (पैदल लंबी यात्रा करने वाला) अब मिल गया है। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि ट्रैकर का पता लगा लिया गया है और वह एक कैंप में ठहरा हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक सुदेश मोख्ता ने सोमवार को यहां बताया कि लाहौल-स्पीति जिला आपात अभियान केंद्र ने सूचित किया कि दो इजराइली ट्रैकर युवान कोहन और रैन हम्प्टा दर्रा पार कर रहे थे। कोहन रविवार देर रात कोक्सर इलाके में पहुंचा, जबकि रैन नहीं पहुंचा।
दोनों ने नौ जून को कुल्लू जिले के मनाली से हम्प्टा के रास्ते लाहौल-स्पीति जिले में कोकसर की ओर अपनी यात्रा आरंभ की थी।
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि मनाली के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट ने एक बचाव दल तैनात किया, जिसमें एडवेंचर टूर्स ऑपरेटर्स एसोसिएशन मनाली के दो सदस्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने तलाश के लिए एक निजी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया और लापता ट्रैकर का पता लगा लिया। मोख्ता ने बताया कि लापता ट्रैकर का पता लगाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस दल को मौके पर भेजा गया था। वह पूरी तरह सकुशल है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...