मंगलवार, 14 जून 2022

फिल्म जुग-जुग जियो का गाना 'दुपट्टा' रिलीज

फिल्म जुग-जुग जियो का गाना 'दुपट्टा' रिलीज 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'जुग-जुग जियो' का गाना 'दुपट्टा' रिलीज कर दिया गया है। वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फैमिली ड्रामा फिल्म जुग-जुग जियो का गाना दुपट्टा रिलीज कर दिया है। 2 मिनट 41 सेकेंड के इस गाने में वरुण धवन और कियारा आडवाणी डांस फ्लोर पर अपने शानदार डांस से समा बांधते हुए दिख रहे हैं।
जबकि मनीष पॉल और अनिल कपूर भी उनका खूब साथ दे रहे हैं। दुपट्टा तेरा सतरंग दा गाना को टी-सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। सुरजीत बिंद्राखिया द्वारा लिखे इस गाने को शमशेर संधू और श्रेया घोषाल ने आवाज दी है। निर्देशित फिल्म 'जुग-जुग जियो' की कहानी एक पंजाबी फैमिली के दो कपल के बीच तीखी नोकझोंक पर आधारित है, जिसमें दोनों ही तलाक के लिए संघर्ष करते हुए नजर आएंगे। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 के बैनर तले बनी यह फिल्म 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अभिनेत्री चक्रवर्ती ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया

अभिनेत्री चक्रवर्ती ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया 

कविता गर्ग  
मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी पुण्यतिथि पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर उनकी याद में एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। रिया ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं। थ्रोबैक इमेज में दिवंगत अभिनेता और रिया एक साथ कुछ खुशी के पल बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रिया ने इस पोस्ट में कैप्शन दिया, "दिल वाले इमोजी के साथ लिखा है, मिस यू हर दिन।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो 29 वर्षीय अभिनेत्री रिया को आखिरी बार अमिताभ बच्चन-स्टारर 'चेहरे' में देखा गया था।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह ने 34 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी। उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' मरणोपरांत एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

सीबीआई अदालत ने यादव का पासपोर्ट जारी किया

सीबीआई अदालत ने यादव का पासपोर्ट जारी किया 

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। पटना की सीबीआई अदालत ने मंगलवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट जारी कर दिया। चारा घोटाले से जुड़े मामलों में केंद्रीय जांच एजेंसी ने लालू का पासपोर्ट जब्त कर लिया था। अदालत ने 6 जून को 75 वर्षीय वयोवृद्ध नेता की ओर से दायर एक याचिका पर सुनवाई के बाद पासपोर्ट जारी किया। सूत्रों ने कहा है कि लालू प्रसाद को अपने पासपोर्ट को नवीकरण कराना होगा क्योंकि इसकी अवधि समाप्त हो गई है।राजद नेता जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाएंगे।

लालू प्रसाद किडनी और फेफड़ों में गंभीर संक्रमण सहित कई बीमारियों से पीड़ित हैं। उन्हें रक्तचाप से संबंधित जटिलताएं भी हैं।

पहल: पुलिस द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन

पहल: पुलिस द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन 

संदीप मिश्र

मुरादाबाद। मुरादाबाद पुलिस द्वारा हर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को गलशहीद थाना पुलिस द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे का शुभारंभ एसपी सिटी ने फीता काटकर किया। रोडवेज चौकी पर यह विशाल भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें लोगों को भरपेट भोजन कराया गया। जनता के साथ पुलिस का संपर्क और हर सुख दुख में जनता के साथ पुलिस की भागीदारी के उद्देश्य को लेकर मुरादाबाद पुलिस ने एक अच्छी पहल की है। मुरादाबाद पुलिस की ओर से हर मंगलवार को एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस भंडारे में लोगों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में आज गलशहीद थाना पुलिस की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। रोडवेज चौकी पर यह विशाल भंडारा आयोजित हुआ।

इस भंडारे का शुभारंभ एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने फीता काटकर किया और लोगों को भोजन का वितरण भी किया। भंडारे के कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पुलिस का जनता के साथ संपर्क उनके सुख-दुख में पुलिस की भागीदारी। उन्होंने कहा कि आप देखते रहे है, कोविड के समय से ही पुलिस ने आगे बढ़कर लोगों की जो भी परेशानियां आई है। उनमे आगे बढ़कर हाथ बढ़ाया है, साथ ही प्रत्येक मंगलवार को पुलिस इस तरह का आयोजन कर रही है, एक भंडारे का आयोजन अलग-अलग थानों पर किया जा रहा है। मंगलवार को रोडवेज चौराहे पर थाना गलशहीद की ओर से इस विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।


भाजपा सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप

भाजपा सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप 

अकांशु उपाध्याय/दुष्यंत टीकम 
नई दिल्ली/रायपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया कि जब कोई नेता सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो जाता है तो उसके खिलाफ मामले बंद कर दिए जाते हैं। बघेल ने कई कांग्रेस नेताओं के साथ ईडी कार्यालय के बाहर धरना दिया जिसके बाद उन्हें और अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है और भाजपा सरकार विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार यह उत्पीड़न जारी रखती है तो उसके खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा। बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, केंद्र की भाजपा सरकार को यह बताना चाहिए कि क्या किसी भाजपा समर्थक नेता के खिलाफ पिछले आठ वर्षों में कार्रवाई की गई। कोई नेता जैसे ही भाजपा में शामिल होता है उसके खिलाफ दर्ज मामले बंद हो जाते हैं।

ट्रक से टकराईं कार, 2 पुलिसकर्मियों सहित 3 की मौंत

ट्रक से टकराईं कार, 2 पुलिसकर्मियों सहित 3 की मौंत

मनोज सिंह ठाकुर  
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से 2 पुलिसकर्मियों सहित 3 लोगों की मौंत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के सिमरोल इलाके में कनाड़ गांव के पास एक कार कल देर रात एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में पुलिस कर्मचारी धमेन्द्र सिंह और कुलदीप सिंह और देवास निवासी विनोद की मौत हो गई। दोनों पुलिसकर्मी इंदौर की जिला पुलिस लाइन में पदस्थ थे। सूचना मिलने पर पुलिस बल तत्काल मौकेे पर पहुंचा।
मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए। बताया गया है कि एक पुलिसकर्मी की पत्नी को तबीयत खराब थी, जिसे लेकर पुलिसकर्मी कार से खंडवा जा रहे थे। तभी कार एक ट्रक में घुस गई और तीन लोगों की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है।

नए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द की जाएंगी

नए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द की जाएंगी 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि नए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) की नियुक्ति जल्द की जाएंगी और इसके लिए प्रक्रिया जारी है। गत आठ दिसंबर को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद से सीडीएस का पद रिक्त है। रक्षा मंत्री ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए एक नई ‘अग्निपथ योजना’ शुरू करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा सीडीएस की नियुक्ति जल्द की जाएगी। इसकी प्रक्रिया जारी है। इस महीने की शुरुआत में, सरकार ने शीर्ष पद पर नियुक्ति के संबंध में अधिसूचनाएं भी जारी की थीं।
इनके अनुसार, 62 वर्ष से कम आयु के कोई भी सेवारत या सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल, एयर मार्शल और वाइस एडमिरल प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के पद के लिए पात्र होंगे।
सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना अधिनियमों में किए गए संशोधन के अनुसार, सेना, नौसेना तथा भारतीय वायु सेना के सेवारत प्रमुखों के साथ-साथ तीन स्टार श्रेणी वाले अधिकारी भी सीडीएस बनने के पात्र हैं। गौरतलब है कि जनरल रावत ने एक जनवरी 2020 को देश के समग्र सैन्य कौशल को बढ़ाने के लिए देश के पहले सीडीएस के रूप में कार्यभार संभाला था।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...