लापता हुआ 26 वर्षीय इजराइली ट्रैकर, मिला
अखिलेश पांडेय/श्रीराम मौर्य
जेरूसलम/शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के बीच हम्प्टा दर्रा ट्रैक से अचानक लापता हुआ 26 वर्षीय इजराइली ट्रैकर (पैदल लंबी यात्रा करने वाला) अब मिल गया है। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि ट्रैकर का पता लगा लिया गया है और वह एक कैंप में ठहरा हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक सुदेश मोख्ता ने सोमवार को यहां बताया कि लाहौल-स्पीति जिला आपात अभियान केंद्र ने सूचित किया कि दो इजराइली ट्रैकर युवान कोहन और रैन हम्प्टा दर्रा पार कर रहे थे। कोहन रविवार देर रात कोक्सर इलाके में पहुंचा, जबकि रैन नहीं पहुंचा।
दोनों ने नौ जून को कुल्लू जिले के मनाली से हम्प्टा के रास्ते लाहौल-स्पीति जिले में कोकसर की ओर अपनी यात्रा आरंभ की थी।
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि मनाली के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट ने एक बचाव दल तैनात किया, जिसमें एडवेंचर टूर्स ऑपरेटर्स एसोसिएशन मनाली के दो सदस्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने तलाश के लिए एक निजी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया और लापता ट्रैकर का पता लगा लिया। मोख्ता ने बताया कि लापता ट्रैकर का पता लगाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस दल को मौके पर भेजा गया था। वह पूरी तरह सकुशल है।