सोमवार, 13 जून 2022

लापता हुआ 26 वर्षीय इजराइली ट्रैकर, मिला

लापता हुआ 26 वर्षीय इजराइली ट्रैकर, मिला

अखिलेश पांडेय/श्रीराम मौर्य          
जेरूसलम/शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के बीच हम्प्टा दर्रा ट्रैक से अचानक लापता हुआ 26 वर्षीय इजराइली ट्रैकर (पैदल लंबी यात्रा करने वाला) अब मिल गया है। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि ट्रैकर का पता लगा लिया गया है और वह एक कैंप में ठहरा हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक सुदेश मोख्ता ने सोमवार को यहां बताया कि लाहौल-स्पीति जिला आपात अभियान केंद्र ने सूचित किया कि दो इजराइली ट्रैकर युवान कोहन और रैन हम्प्टा दर्रा पार कर रहे थे। कोहन रविवार देर रात कोक्सर इलाके में पहुंचा, जबकि रैन नहीं पहुंचा।
दोनों ने नौ जून को कुल्लू जिले के मनाली से हम्प्टा के रास्ते लाहौल-स्पीति जिले में कोकसर की ओर अपनी यात्रा आरंभ की थी।
पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि मनाली के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट ने एक बचाव दल तैनात किया, जिसमें एडवेंचर टूर्स ऑपरेटर्स एसोसिएशन मनाली के दो सदस्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने तलाश के लिए एक निजी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया और लापता ट्रैकर का पता लगा लिया। मोख्ता ने बताया कि लापता ट्रैकर का पता लगाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस दल को मौके पर भेजा गया था। वह पूरी तरह सकुशल है।

समन के खिलाफ सत्याग्रह मार्च में सड़क पर उतरें, सीएम

समन के खिलाफ सत्याग्रह मार्च में सड़क पर उतरें, सीएम 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस नेतृत्व को जारी समन के खिलाफ सत्याग्रह मार्च में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सड़क पर उतरें। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए ईडी की कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताया। बघेल ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कांग्रेस की राष्ट्रीय नेतृत्व को परेशान कर रही है। 
उनके ऊपर झूठे केस लगाकर फंसाया जा रहा है। ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च करते हुये भूपेश बघेल ने कहा कि कितनी भी दिल्ली पुलिस बैरिकेटिंग कर ले, कितना भी प्रयास कर ले, लेकिन सत्य को जीत होगी। उन्होंने कहा कि कानून का राज कहां है। यहाँ तो तानाशाही हो रही है। केंद्र सरकार ईडी, आईबी, सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्षियों के आवाज को दबाना चाहती है। जिसका कांग्रेस विरोध करती है।

‘ओ हसीना जुल्फो वाली’ गाने पर शानदार स्टेप्स किया

‘ओ हसीना जुल्फो वाली’ गाने पर शानदार स्टेप्स किया

कविता गर्ग
मुंबई। अभिनेत्री उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें वह ‘ओ हसीना जुल्फो वाली’ गाने पर बेहद शानदार स्टेप्स करती दिखाई दे रही हैं। जैसे ही उर्फी पलटीं और उन्होंने अपना बैकलेस अंदाज फैंस को दिखाया, तो हर किसी की सांसें बस थमी ही रह गईं। इसके साथ ही हजारों लाइक्स उनके इस वीडियो पर आ चुके हैं।
पर क्या आप जानते हैं कि उर्फी को इस गाने पर डांस करने का आइडिया उनकी ड्रेस की वजह से आया है। उर्फी ने वीडियो के कैप्शन में खुद ही ये बता दिया है। एक्ट्रेस ने लिखा- डांसर नहीं हू। बस सोचा कि इस गाने पर ये ड्रेस अच्छी लगेगी। उर्फी इस लुक में भी कमाल लग रही हैं।
एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आखिर, उर्फी ने इतना धमाकेदार डांस किया है।

सेहत का ध्यान व आवश्यकताएं पूरी करतें हैं, बॉडीगार्ड

सेहत का ध्यान व आवश्यकताएं पूरी करतें हैं, बॉडीगार्ड

अखिलेश पांडेय  
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जब किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं, तो उनके साथ स्पेशल बॉडीगार्ड भी जाते हैं। जिनका काम जानकर आपको हैरानी हो सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्पेशल बॉडी गार्ड पुतिन का मल-मूत्र इकट्ठा करते हैं और सूटकेस में वापस मॉस्को भेज देते हैं। उनकी ड्यूटी यह भी होती है कि वह राष्ट्रपति की सेहत का ध्यान रखें और उनकी आवश्यकताएं पूरी करें। इसी में उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया है। उन्होंने लिखा कि पुतिन का मल-मूत्र इकट्ठा करने के लिए फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस के एजेंट होते हैं और वे ही मल-मूत्र इकट्ठा करके स्पेशल बैग में वापस रूस को भेज देते हैं।
 उनके स्टूल की जांच होती है और पता लगाया जाता है कि कोई बीमारी तो नहीं पनप रही है। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि किसी और देश को उनकी बीमारी के बारे में पता न चले। पत्रकार ने दावा किया कि उसे इस बात के बारे में 2019 में पता चला था जब पुतिन सऊदी अरब के दौरे पर गए थे। इसके अलावा जब वह फ्रांस गए थे तो उनके बॉडीगार्ड उनके साथ बाथरूम में भी जाते थे।

ऑनलाइन सट्टेबाजी पर नियंत्रण के लिए कदम उठाया

ऑनलाइन सट्टेबाजी पर नियंत्रण के लिए कदम उठाया

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को ऑनलाइन सट्टेबाजी पर नियंत्रण के लिए बड़ा कदम उठाया।मंत्रालय ने सोमवार को मीडिया के लिए चेतावनी जारी करके ऑनलाइन सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले विज्ञापन पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया को चेतावनी जारी की है। इसमें ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के विज्ञापन से बचने के लिए कहा गया है।बताया जा रहा है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल और ऑनलाइन मीडिया में ऑनलाइन सट्टेबाजी वेबसाइटों-प्लेटफार्म के विज्ञापनों के कई मामले सामने आए थे। इसके बाद मंत्रालय ने यह चेतावनी जारी की गई है। मंत्रालय ने कहा है कि देश के अधिकांश हिस्सों में सट्टेबाजी और जुआ अवैध हैं। ये ऑडियंस खासकर बच्चों के लिए अधिक वित्तीय और समाजिक-आर्थिक जोखिम पैदा करते हैं।
 चेतावनी में कहा गया है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी पर इन विज्ञापनों से बड़े पैमाने पर इस प्रतिबंधित गतिविधि को बढ़ावा मिलता है। मंत्रालय के मुताबिक, ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापन भ्रामक होते हैं। ये उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019, केबल टेलीविजन नेटवर्क विनियमन अधिनियम और विज्ञापन कोड और प्रेस परिषद अधिनियम, 1978 के तहत निर्धारित पत्रकारिता आचरण के मानदंडों के अनुरूप नहीं हैं।मंत्रालय ने ये चेतावनी जनहित में जारी की है। इतना ही नहीं मंत्रालय ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्मों के विज्ञापनों को प्रकाशित करने से बचने की सलाह दी है। इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 4 दिसंबर, 2020 को निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों को एक सलाह जारी की थी, जिसमें प्रिंट और ऑडियो विजुअल विज्ञापन के लिए ऑनलाइन गेमिंग के विज्ञापनों पर भारतीय विज्ञापन मानक परिषद के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा था।

बीजेपी ने अल्पसंख्यकों को अलग-थलग किया: मुफ्ती

बीजेपी ने अल्पसंख्यकों को अलग-थलग किया: मुफ्ती

इकबाल अंसारी  
श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से विरोधी नेताओं और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है, ये खतरनाक संकेत हैं। यह कतई ठीक नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत कभी अपनी धर्मनिरपेक्षता के लिए लोकप्रिय था, लेकिन बीजेपी ने अल्पसंख्यकों को अलग-थलग कर दिया है।
महबूबा मुफ्ती सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी और कश्मीरी पंडितों का मुद्दा भी उठाया। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर अल्पसंख्यक आवाज उठा रहे हैं, तो उनकी हत्या की जा रही है, यह नफरत की राजनीति है, अगर विपक्ष कुछ कहता है तो उन्हें धमकी दी जाती है। ईडी आदि और न्यायपालिका बस देख रहे हैं। केरल के सीएम पिनाराई विजयन
महबूबा मुफ्ती ने विवादित बयान के मामले में कहा कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा ने जो कुछ भी कहा है, वह जानबूझकर कश्मीरी पंडित जैसे मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में महबूब मुफ्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी जैसी सरकारी एजेंसियां सरकारी गठजोड़ से काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि वे भी कहीं न कहीं डरे हुए हैं। ये अच्छे संकेत नहीं हैं।

यूपी: महिला की रेप के बाद हत्या, आशंका व्यक्त

यूपी: महिला की रेप के बाद हत्या, आशंका व्यक्त

संदीप मिश्र
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में एक महिला की गला काटकर निर्मम हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला की रेप के बाद हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस पूरी घटना की तफ्तीश में जुट गई है। घटना थाना कांट क्षेत्र के नबीपुर गांव के पास की है।
जहां देर रात ओमवती नाम की एक महिला की गला रेतकर हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि सास बहू गांव के पास एक आम के बाग में बनी झोपड़ी में रहकर रखवाली कर रही थी। सास के ना होने पर अज्ञात लोगों ने महिला ओमवती की झोपड़ी के अन्दर बेहरमी से गला काटकर हत्या कर दी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला की जीत के बाद हत्या की गई है।
वहीं सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने डॉग स्कॉट की मदद से मौके पर जांच की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। महिला की हत्या क्यों और किसने की है इस बात का पता लगाने की पुलिस पूरी कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...