शनिवार, 11 जून 2022

दोषियों से निपटने के लिए अधिक सख्त कानून बनेंगे

दोषियों से निपटने के लिए अधिक सख्त कानून बनेंगे

इकबाल अंसारी  
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दो महीने के भीतर महिलाओं पर तेजाब हमले की दो घटनाएं सामने आने पर शनिवार को कहा कि इस तरह के अपराध के दोषियों से निपटने के लिए अधिक सख्त कानून बनाए जाएंगे। बोम्मई ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम तेजाब हमलों में शामिल लोगों से निपटने के लिए मौजूदा कानूनों को और मजबूत बनाने पर विचार कर रहे हैं। हम आने वाले दिनों में इनसे निपटने के लिए सख्त कानून बनाएंगे।''
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करेंगे कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए। गौरतलब है कि शुक्रवार को शहर के सरक्की में तीन बच्चों की तलाकशुदा मां पर एक व्यक्ति ने तेजाब फेंका, जिससे वह झुलस गयी। महिला के शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज होकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। करीब दो महीने पहले एक महिला भी गंभीर रूप से झुलस गयी थी जब कई महीनों से उसे तंग कर रहे एक व्यक्ति ने शादी से इनकार किये जाने से नाराज होकर उस पर तेजाब फेंक दिया था।

मूसेवाला का जन्मदिन, समाधि पर पहुंचें प्रशंसक

मूसेवाला का जन्मदिन, समाधि पर पहुंचें प्रशंसक

अमित शर्मा
मानसा। पंजाब में मानसा जिले के मूसेवाला गांव का नाम देश-विदेश में रोशन करने वाले प्रसिद्ध पंजाबी गायक शुभदीप उर्फ सिद्धू मूसेवाला के शनिवार को जन्मदिन पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक उनकी समाधि पर पहुंचें। पाकिस्तान से लेकर देश के कई राज्यों से आये उनके प्रशंसकों में बच्चे से लेकर नौजवान और बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि माताएं और बहनें भी उनको अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दे रही हैं। उनके अंतिम संस्कार मेंं जिस तरह जन सैलाब उमड़ा था। वैसे ही उनके भोग पर दिखाई दिया और आज वह 29 साल के हो गये। उनकी समाधि पर फूल माला अर्पित करने वाले रूंधे गले से उनको सजदा कर उनकी याद में पौधा रोपित कर रहे हैं और मूसेवाला की निर्मम हत्या के लिये सरकार को जिम्मेदार बताते हैं।
उनका कहना था कि यदि उनकी सुुरक्षा कटौती की बात सार्वजनिक न होती और गैंगस्टरों पर पहले ही नकेल कस दी जाती तो आज हमारा प्यारा गायक हमारे बीच होता। समाधि पर आये लोगों का कहना है कि ऐसा होनहार ,जमीन से जुड़ा ,हर एक को सम्मान देने वाला बालक हमने नहीं देखा। जिसने छोटी-सी उम्र में दुनिया में बड़ा नाम कमाया। उसके फैन पंजाब से लेकर पूरे देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में हैं। बुलंदियों को छूने के बाद लोग शहरों या विदेश की ओर रूख करते हैं। लेकिन उसने अपने गांव में बसने का फैसला किया और गांव में बड़ी आलीशान कोठी बनाईं। उसने अपनी खेती खुद की और माता पिता के साथ रहना ही पसंद करता था।
कातिलों ने ऐसे सूरमा को मारकर मां की गोद सूनी कर दी। बुढ़ापे में माता पिता का दर्द सहा नहीं जाता। गौरतलब है कि मूसेवाला जब पास के गांव अपनी बीमार मौसी का हालचाल लेने जा रहे थे तो उनकी रेकी कर रहे केकडा नाम के दुष्ट ने उनके जाने की बात गैंगस्टर कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ को दी और उसने शार्प शूटरों को उसे खत्म करने के हुक्म दिये। गांव से कुछ ही दूरी पर जवाहरके गांव में उनकी थार गाड़ी को घेर कर उनपर ताबड़तोड़ गाेलियों से शरीर छलनी कर दिया था।

राष्ट्रपति ने 'अटल सुरंग रोहतांग' का दौरा किया

राष्ट्रपति ने 'अटल सुरंग रोहतांग' का दौरा किया 

अकांशु उपाध्याय/श्रीराम मौर्य 
नई दिल्ली/शिमला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार सुबह अटल सुरंग रोहतांग (एटीआर) का दौरा किया। अटल सुरंग 10,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है। इससे पहले, राष्ट्रपति शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे। राष्ट्रपति कोविंद ने लाहौल-स्पीति जिले की लाहौल घाटी में उत्तरी द्वार से सुरंग में प्रवेश किया और 9.02 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद कुल्लू जिले के मनाली में सुरंग के दक्षिण द्वार पर पहुंचे।
अटल सुरंग का दौरा करने के बाद कोविंद ने इसके निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह सुरंग देश के भविष्य से जुड़ी हुई है। इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर के जरिए सुरंग के उत्तरी द्वार के पास सिसु गांव पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति को थंका पेंटिंग भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और राज्य के कैबिनेट मंत्री राम लाल मारकंडा भी मौजूद थे। हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे में 13,058 फुट ऊंचे पहाड़ के नीचे बनी अटल सुरंग रोहतांग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अक्टूबर, 2020 को किया था। यह सुरंग हर मौसम में खुली रहती है।
यह सुरंग हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति जिले के लाहौल और कुल्लू जिले के मनाली को जोड़ती है। यह सुरंग पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गयी है। राष्ट्रपति कोविंद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को धर्मशाला पहुंचे थे।

गृह मंत्रालय, विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली

गृह मंत्रालय, विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय में नौकरी करने का सपना हर किसी का होता है। यहां सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। गृह मंत्रालय के अधीन शत्रु-सम्पत्ति अभिरक्षक में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
सर्कुलर के अनुसार, ये भर्तियां नई दिल्ली स्थित मुख्यालय, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ स्थित शाखा कार्यालयों में की जाएंगी। इसके तहत लॉ ऑफिसर, एडमिन ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर / कंसल्टेंट, सुपरवाइजर / कंसल्टेंट और सर्वेयर के कुल 42 पद भरे जाने हैं। भर्तियां संविदा के आधार पर 3 वर्ष के लिए की जानी है। CEPI की जरूरत और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर नौकरी की अवधि 1 साल और बढ़ाई जा सकती है। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विश इसके लिए गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट, mha.gov.in या CEPI की आधिकारिक वेबसाइट, enemyproperty.mha.gov.in के भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक में जाकर फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है।
ऑफलाइन कर सकते है आवेदन...
इस फॉर्म को डाउनलोड करके, उसका प्रिंट आउट निकाल लें। इसके बाद फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद उसको स्कैन कर लें। स्कैन की गई कॉपी को ईमेल में अटैच कर लें और cepi.del@mha.gov.in आईडी पर मेल कर दें। हालांकि, उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन मोड का भी विकल्प दिया गया है। ऐसे में सर्कुलर में दिए गए पते पर 24 जून शाम 5 बजे तक फॉर्म जमा किया जा सकता है‌। सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है।

योग्यता...
लॉ ऑफिसर – लॉ में डिग्री और 5 वर्ष का एक्सपीरिएंस।
एडमिन ऑफिसर – सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी
चीफ सुपरवाइजर /कंसल्टेंट – सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी।
सुपरवाइजर /कंसल्टेंट – MBA/BBA और हिंदी/अंग्रेजी का ज्ञान।
सर्वेयर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ स्ट्रीम में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास।

'पश्चिम बंगाल इकाई' के अध्यक्ष सुकांत को अरेस्ट किया

'पश्चिम बंगाल इकाई' के अध्यक्ष सुकांत को अरेस्ट किया

मिनाक्षी लोढी

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने शनिवार को तब गिरफ्तार कर लिया, जब वह हिंसाग्रस्त हावड़ा जाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि उत्तर दिनाजपुर के बालुरघाट से सांसद मजूमदार को विद्यासागर सेतु पर स्थित एक टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हावड़ा में सीआरपीसी की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। जहां मजूमदार प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। उनके दौरे से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा हो सकती थी। एहतियात के तौर पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।’’ भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को हावड़ा के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई थी।

पीएम ने अपने ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैलाया

पीएम ने अपने ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैलाया

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/गांधीनगर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में बेरोजगारी की स्थिति से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैला दिया है। उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि गुजरात में 3,400 पदों के लिए 17 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया।

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ पद – ग्राम पंचायत सचिव, रिक्त पदों की संख्या – 3,400 , वेतन – 19,950 रूपये प्रति माह, शैक्षणिक योग्यता – कक्षा 10, स्थान- गुजरात, 3,400 पदों के लिए 17,00,000 युवाओं का आवेदन, जिसमें ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डॉक्टर और इंजीनियर तक लाइन में लग गए।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री, अपने गुजरात मॉडल की बड़ी-बड़ी बातें करते थे और अब देश के वर्तमान प्रधानमंत्री ने इसी ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैला दिया है।’’ कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, ‘‘हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के दावे का क्या हुआ। मोदी सरकार अब इस विषय पर बात क्यों नहीं करती।

राजनीति: सीएम ने पत्थरबाजों से निपटने के निर्देश दिए

राजनीति: सीएम ने पत्थरबाजों से निपटने के निर्देश दिए

बृजेश केसरवानी/संदीप मिश्र

प्रयागराज/कानपुर। 3 जून को कानपुर में फैली हिंसा की आंच दूसरे जुमे के दिन प्रयागराज तक पहुंच गई। प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने पहले जमकर हंगामा किया, इसके बाद पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजों ने कई गाड़ियों को भी निशाना बनाया और आग के हवाले कर दिया। दंगाइयों ने पीएसी की एक गाड़ी को भी आग के हवाले किया है। प्रयागराज में हालात बेकाबू होते देख सीएम योगी एक्शन में आए। सीएम योगी ने अफसरों को पत्थरबाजों से निपटने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को प्रदेश के शहरों में हुई पथराव की घटनाओं को देखते हुए गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा कि शांतिभंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अफसरों को सभी स्थानों पर मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे अधिकारी पुलिस मुख्यालय से स्थित पर नजर रखे हुए हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया, जो भी अनावश्यक रूप से शांति और व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा, प्रयागराज में कुछ लोगों ने अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश की है। पुलिस प्रशासन ने बड़ी सावधानी से हल्का बल प्रयोग कर उन्हें लगभग पूरी तरह से तितर-बितर कर दिया। हम युवाओं से अपील करना चाहते हैं कि वे बेवजह सड़कों पर न निकलें। उन्होंने कहा, सेक्टर योजनाओं के तहत, पुलिस, प्रशासन, मजिस्ट्रेट और सीओ ने गश्त के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया। नमाज के तुरंत बाद सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अन्य जगहों पर लोग जमा हो गए।

बतादें कि जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुए बवाल ने शहर का माहौल खराब कर दिया है। पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाओं के बाद शहर में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गईहै। पत्थरबाजों से निपटने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। इसके बाद भी पत्थरबाज पथराव करते रहे। पत्थरबाजों पर काबू पाने में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के पसीने छूट गए। पत्थरबाजी की यह घटना प्रयागराज के अटाला क्षेत्र में सबसे ज्यादा हिंसक हुई है। हालांकि पुलिस फोर्स लगातार हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। प्रदर्शन वाली जगहों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...