शनिवार, 11 जून 2022

राजनीति: सीएम ने पत्थरबाजों से निपटने के निर्देश दिए

राजनीति: सीएम ने पत्थरबाजों से निपटने के निर्देश दिए

बृजेश केसरवानी/संदीप मिश्र

प्रयागराज/कानपुर। 3 जून को कानपुर में फैली हिंसा की आंच दूसरे जुमे के दिन प्रयागराज तक पहुंच गई। प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने पहले जमकर हंगामा किया, इसके बाद पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजों ने कई गाड़ियों को भी निशाना बनाया और आग के हवाले कर दिया। दंगाइयों ने पीएसी की एक गाड़ी को भी आग के हवाले किया है। प्रयागराज में हालात बेकाबू होते देख सीएम योगी एक्शन में आए। सीएम योगी ने अफसरों को पत्थरबाजों से निपटने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को प्रदेश के शहरों में हुई पथराव की घटनाओं को देखते हुए गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा कि शांतिभंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अफसरों को सभी स्थानों पर मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे अधिकारी पुलिस मुख्यालय से स्थित पर नजर रखे हुए हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया, जो भी अनावश्यक रूप से शांति और व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा, प्रयागराज में कुछ लोगों ने अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश की है। पुलिस प्रशासन ने बड़ी सावधानी से हल्का बल प्रयोग कर उन्हें लगभग पूरी तरह से तितर-बितर कर दिया। हम युवाओं से अपील करना चाहते हैं कि वे बेवजह सड़कों पर न निकलें। उन्होंने कहा, सेक्टर योजनाओं के तहत, पुलिस, प्रशासन, मजिस्ट्रेट और सीओ ने गश्त के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया। नमाज के तुरंत बाद सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अन्य जगहों पर लोग जमा हो गए।

बतादें कि जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुए बवाल ने शहर का माहौल खराब कर दिया है। पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाओं के बाद शहर में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गईहै। पत्थरबाजों से निपटने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। इसके बाद भी पत्थरबाज पथराव करते रहे। पत्थरबाजों पर काबू पाने में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के पसीने छूट गए। पत्थरबाजी की यह घटना प्रयागराज के अटाला क्षेत्र में सबसे ज्यादा हिंसक हुई है। हालांकि पुलिस फोर्स लगातार हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। प्रदर्शन वाली जगहों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।

डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन पेज ने संन्यास लेने की घोषणा की

डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन पेज ने संन्यास लेने की घोषणा की

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव
नई दिल्ली/लंदन/वाशिंगटन डीसी। भारत समेत पूरी दुनिया में मौजूद डब्ल्यूडब्ल्यूई फैन्स के लिए बेहद निराशाजनक खबर सामने आई है‌। दो बार की डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन पेज ने संन्यास लेने की घोषणा की है। पेज 7 जुलाई को अनुबंध समाप्त होने पर डब्ल्यूडब्ल्यूई छोड़ देंगी। 29 साल की पेज ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है। पेज ने ट्वीट किया, '7 जुलाई डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ मेरा आखिरी दिन होगा। कंपनी ने मुझे जो अवसर दिए हैं, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और उसकी सराहना करती हूं। मैं हमेशा उस कंपनी की सराहना करूंगी। जिसने एक 18 वर्षीय ब्रिटिश पीली इमो लड़की को मौका दिया।
वह आपकी औसत डिवा की तरह नहीं दिखती। मुझे जीवन भर का मौका दिया और मुझे एक सुपरस्टार की तरह महसूस कराया।
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे पता है कि मेरी गर्दन की चोट ने मुझे रिंग से बाहर कर दिया था। ऐसे में आगे का सफर जारी रखना काफी कठिन था। डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को धन्यवाद। मैंने अब तक आप लोग जैसे इमोशनल फैंस को कभी नही देखा। आशा है कि आप मेरे साथ इस जर्नी में बने रहेंगे। मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं कभी रिंग में नहीं रहूंगी। वह दिन निश्चित रूप से फिर आएगा।
वापसी कहीं भी हो सकती है।
पेज ने आखिरी बार 27 दिसंबर 2017 को एक लाइव इवेंट में डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग के अंदर प्रतिस्पर्धा की थी, जहां उन्हें सिक्स-वुमन टैग मैच में चोट लग गई थी। पेज लंबे समय से एक्टिव रेसलर नहीं रही, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।
पेज को प्रोफेशनल और निजी जीवन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
पेज जहां चोटों से जूझती दिखीं, वहीं डब्ल्यूडब्ल्यूई की वेलनेस पॉलिसी को तोड़ने के चक्कर में दो बार सस्पेंड भी हो चुकी थी‌। इस दौरान एक बार मादक पदार्थ का सेवन करने की दोषी पायी गईं। इसके बावजूद फैन फॉलोइंग के चलते उनकी डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी हो जाती थी।

महासचिव गुटेरेस ने गिल को अपना दूत नियुक्त किया

महासचिव गुटेरेस ने गिल को अपना दूत नियुक्त किया

सुनील श्रीवास्तव
जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमनदीप सिंह गिल को प्रौद्योगिकी के लिए अपना दूत नियुक्त किया है। गिल इंटरनेशनल डिजिटल हेल्थ एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कोलैबोरेटिव प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। उन्होंने पहले जिनेवा (2016-2018) में निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के राजदूत एवं स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया है।
गुटेरेस के मुख्य प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, "गिल डिजिटल प्रौद्योगिकी के एक विचारशील नेता है।उन्हें डिजिटल प्रौद्योगिकी का गहन ज्ञान है।"इससे पहले गिल डिजिटल सहयोग (2018-2019) पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उच्च स्तरीय पैनल के कार्यकारी निदेशक एवं सह-प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं। वह 1992 में भारत की राजनयिक सेवा में शामिल हुए और तेहरान तथा कोलंबो में अपनी सेवा देने के साथ-साथ निरस्त्रीकरण और रणनीतिक प्रौद्योगिकियों तथा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में विभिन्न पदों पर सेवा दी है।

17 देशों को 'ईसीओएसओसी' के लिए चुना

17 देशों को 'ईसीओएसओसी' के लिए चुना 

अखिलेश पांडेय         
वाशिंगटन डीसी।‌‌ 17 देशों को संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के लिए चुना गया है। शनिवार को चुने गए इन देशों का कार्यकाल तीन साल होगा। ईसीओएसओसी संरा एजेंसियों के आर्थिक और सामाजिक कार्यों तथा फंड्स समन्वयक निकाय है। इन देशों को संरा महासभा में उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्य देशों के दो-तिहाई बहुमत के साथ गुप्त मतदान द्वारा चुनाव किया गया।
जिन देशों को ईसीओएसओसी के लिए चुना गया है, उनमें अफ्रीकी देशों से बोत्सवाना, केप वर्डे, कैमरून, इक्वेटोरियल गिनी, एशिया-प्रशांत देशों से चीन, लाओस, कतर, दक्षिण कोरिया, लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों से ब्राजील, कोलंबिया, कोस्टा रिका, पश्चिमी यूरोपीय और अन्य देशों से डेनमार्क, यूनान, न्यूजीलैंड, स्वीडन, पूर्वी यूरोपीय देशों से स्लोवाकिया और स्लोवेनिया शामिल हैं। इन देशों का कार्यकाल 01 जनवरी, 2023 से शुरू होगा और तीन साल तक रहेगा।

मनोरंजन: फिल्म 'भाईजान' में काम करेंगी, पलक तिवारी

मनोरंजन: फिल्म 'भाईजान' में काम करेंगी, पलक तिवारी

कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भाईजान' में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी काम करती नजर आ सकती हैं। सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भाईजान' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टाइटल 'कभी ईद कभी दिवाली' से बदलकर 'भाईजान' रखा है। चर्चा है कि सलमान की इस फिल्म में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की एंट्री हो गई है। इस फिल्म में पलक पंजाबी सिंगर और अभिनेता जस्सी गिल के अपोजिट दिखाई देंगी।
सलमान ने खुद ही पलक को इस फिल्म के लिए कास्ट किया है। फिल्म में पलक और जस्सी का एक गाना भी होगा। ट्रेलर रिलीज फरहाद समजी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान, शहनाज गिल, पलक तिवारी और जस्सी गिल के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी लीड रोल में दिखाई देंगे।पलक तिवारी ने सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके अलावा पलक को सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' में भी स्टेज शेयर करते हुए देखा गया था।

दुर्लभ वायरस के कारण लकवा से ग्रसित हुए, बीबर

दुर्लभ वायरस के कारण लकवा से ग्रसित हुए, बीबर

सुनील श्रीवास्तव  
ओटावा/वाशिंगटन डीसी। जाने माने सिंगर 'जस्टिन बीबर' अपना आधा चेहरा महसूस नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि, एक दुर्लभ वायरस के कारण वह लकवा से ग्रसित हो गए हैं। इस बात की मांग जानकारी खुद सिंगर ने भी सोशल मीडिया से दी है। सिंगर की इस हालत के बाद उन्हें 'टोरंटो और वाशिंगटन डीसी' में अपने शो रद्द करने पड़े। सोशल मीडिया पर ढाई मिनट के पोस्ट में सिंगर ने समझाया और दिखाया कि, वह रामसे हंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं, एक दुर्लभ वायरस जो चेहरे की नसों को प्रभावित करता है और चेहरे के पक्षाघात का कारण बन सकता है। 
सिगर ने कहा है, "जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं आंख नहीं झपका पा रहा हूं। मैं अपने चेहरे के इस तरफ मुस्कुरा नहीं सकता, "तो उन लोगों के लिए जो अगले शो के मेरे रद्द होने से निराश हैं, उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं सक्षम नहीं हूं। यह बहुत गंभीर है। जैसा कि आप देख सकते हैं। उन्होंने कहा, "यह वापस सामान्य हो जाएगा। हां थोड़ा समय लगेगा और हम नहीं जानते कि यह कितना समय होने वाला है, लेकिन यह ठीक होने वाला है। और मुझे आशा है, और मुझे भगवान पर भरोसा है । मुझे पता नहीं है कि अभी क्या होने वाला है। लेकिन इस बीच, मैं आराम करने वाला हूं।

वोट को अमान्य घोषित करने के फैसले पर सवाल उठाएं

वोट को अमान्य घोषित करने के फैसले पर सवाल उठाएं

कविता गर्ग     
मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना ने राज्यसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा पार्टी के एक विधायक के वोट को अमान्य घोषित करने के फैसले पर शनिवार को सवाल उठाएं। शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंडे ने चुनाव निकाय से इस फैसले के पीछे की वजह बताने की मांग की। आयोग ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी को शिवसेना विधायक सुहास कांडे द्वारा डाले गए वोट को खारिज करने का निर्देश दिया था। राज्यसभा चुनाव सुहास कांडे के वोट को अमान्य करार देने के पीछे क्या कारण है ? 
मतगणना में आठ से नौ घंटे की देरी के पीछे वास्तव में कौन है। क्या यह लोकतंत्र का मजाक नहीं है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी को मतगणना आगे बढ़ाने का निर्देश दिया था, जो भाजपा द्वारा नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के बाद रोक दी गई थी। आयोग ने अधिकारी को सुहास कांडे द्वारा डाला गया वोट अमान्य घोषित करने का भी निर्देश दिया था।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...