डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन पेज ने संन्यास लेने की घोषणा की
अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव
नई दिल्ली/लंदन/वाशिंगटन डीसी। भारत समेत पूरी दुनिया में मौजूद डब्ल्यूडब्ल्यूई फैन्स के लिए बेहद निराशाजनक खबर सामने आई है। दो बार की डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन पेज ने संन्यास लेने की घोषणा की है। पेज 7 जुलाई को अनुबंध समाप्त होने पर डब्ल्यूडब्ल्यूई छोड़ देंगी। 29 साल की पेज ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है। पेज ने ट्वीट किया, '7 जुलाई डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ मेरा आखिरी दिन होगा। कंपनी ने मुझे जो अवसर दिए हैं, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और उसकी सराहना करती हूं। मैं हमेशा उस कंपनी की सराहना करूंगी। जिसने एक 18 वर्षीय ब्रिटिश पीली इमो लड़की को मौका दिया।
वह आपकी औसत डिवा की तरह नहीं दिखती। मुझे जीवन भर का मौका दिया और मुझे एक सुपरस्टार की तरह महसूस कराया।
वह आपकी औसत डिवा की तरह नहीं दिखती। मुझे जीवन भर का मौका दिया और मुझे एक सुपरस्टार की तरह महसूस कराया।
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे पता है कि मेरी गर्दन की चोट ने मुझे रिंग से बाहर कर दिया था। ऐसे में आगे का सफर जारी रखना काफी कठिन था। डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को धन्यवाद। मैंने अब तक आप लोग जैसे इमोशनल फैंस को कभी नही देखा। आशा है कि आप मेरे साथ इस जर्नी में बने रहेंगे। मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं कभी रिंग में नहीं रहूंगी। वह दिन निश्चित रूप से फिर आएगा।
वापसी कहीं भी हो सकती है।
पेज ने आखिरी बार 27 दिसंबर 2017 को एक लाइव इवेंट में डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग के अंदर प्रतिस्पर्धा की थी, जहां उन्हें सिक्स-वुमन टैग मैच में चोट लग गई थी। पेज लंबे समय से एक्टिव रेसलर नहीं रही, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।
पेज को प्रोफेशनल और निजी जीवन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।