शनिवार, 11 जून 2022
दोषियों से निपटने के लिए अधिक सख्त कानून बनेंगे
मूसेवाला का जन्मदिन, समाधि पर पहुंचें प्रशंसक
उनका कहना था कि यदि उनकी सुुरक्षा कटौती की बात सार्वजनिक न होती और गैंगस्टरों पर पहले ही नकेल कस दी जाती तो आज हमारा प्यारा गायक हमारे बीच होता। समाधि पर आये लोगों का कहना है कि ऐसा होनहार ,जमीन से जुड़ा ,हर एक को सम्मान देने वाला बालक हमने नहीं देखा। जिसने छोटी-सी उम्र में दुनिया में बड़ा नाम कमाया। उसके फैन पंजाब से लेकर पूरे देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में हैं। बुलंदियों को छूने के बाद लोग शहरों या विदेश की ओर रूख करते हैं। लेकिन उसने अपने गांव में बसने का फैसला किया और गांव में बड़ी आलीशान कोठी बनाईं। उसने अपनी खेती खुद की और माता पिता के साथ रहना ही पसंद करता था।
राष्ट्रपति ने 'अटल सुरंग रोहतांग' का दौरा किया
गृह मंत्रालय, विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली
'पश्चिम बंगाल इकाई' के अध्यक्ष सुकांत को अरेस्ट किया
'पश्चिम बंगाल इकाई' के अध्यक्ष सुकांत को अरेस्ट किया
मिनाक्षी लोढी
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने शनिवार को तब गिरफ्तार कर लिया, जब वह हिंसाग्रस्त हावड़ा जाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि उत्तर दिनाजपुर के बालुरघाट से सांसद मजूमदार को विद्यासागर सेतु पर स्थित एक टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हावड़ा में सीआरपीसी की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। जहां मजूमदार प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। उनके दौरे से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा हो सकती थी। एहतियात के तौर पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।’’ भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को हावड़ा के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई थी।
पीएम ने अपने ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैलाया
पीएम ने अपने ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैलाया
अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी
नई दिल्ली/गांधीनगर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में बेरोजगारी की स्थिति से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैला दिया है। उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि गुजरात में 3,400 पदों के लिए 17 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया।
राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ पद – ग्राम पंचायत सचिव, रिक्त पदों की संख्या – 3,400 , वेतन – 19,950 रूपये प्रति माह, शैक्षणिक योग्यता – कक्षा 10, स्थान- गुजरात, 3,400 पदों के लिए 17,00,000 युवाओं का आवेदन, जिसमें ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डॉक्टर और इंजीनियर तक लाइन में लग गए।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री, अपने गुजरात मॉडल की बड़ी-बड़ी बातें करते थे और अब देश के वर्तमान प्रधानमंत्री ने इसी ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैला दिया है।’’ कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, ‘‘हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के दावे का क्या हुआ। मोदी सरकार अब इस विषय पर बात क्यों नहीं करती।
राजनीति: सीएम ने पत्थरबाजों से निपटने के निर्देश दिए
राजनीति: सीएम ने पत्थरबाजों से निपटने के निर्देश दिए
बृजेश केसरवानी/संदीप मिश्र
प्रयागराज/कानपुर। 3 जून को कानपुर में फैली हिंसा की आंच दूसरे जुमे के दिन प्रयागराज तक पहुंच गई। प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने पहले जमकर हंगामा किया, इसके बाद पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजों ने कई गाड़ियों को भी निशाना बनाया और आग के हवाले कर दिया। दंगाइयों ने पीएसी की एक गाड़ी को भी आग के हवाले किया है। प्रयागराज में हालात बेकाबू होते देख सीएम योगी एक्शन में आए। सीएम योगी ने अफसरों को पत्थरबाजों से निपटने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को प्रदेश के शहरों में हुई पथराव की घटनाओं को देखते हुए गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा कि शांतिभंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अफसरों को सभी स्थानों पर मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे अधिकारी पुलिस मुख्यालय से स्थित पर नजर रखे हुए हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया, जो भी अनावश्यक रूप से शांति और व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा, प्रयागराज में कुछ लोगों ने अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश की है। पुलिस प्रशासन ने बड़ी सावधानी से हल्का बल प्रयोग कर उन्हें लगभग पूरी तरह से तितर-बितर कर दिया। हम युवाओं से अपील करना चाहते हैं कि वे बेवजह सड़कों पर न निकलें। उन्होंने कहा, सेक्टर योजनाओं के तहत, पुलिस, प्रशासन, मजिस्ट्रेट और सीओ ने गश्त के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया। नमाज के तुरंत बाद सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अन्य जगहों पर लोग जमा हो गए।
बतादें कि जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुए बवाल ने शहर का माहौल खराब कर दिया है। पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाओं के बाद शहर में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गईहै। पत्थरबाजों से निपटने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। इसके बाद भी पत्थरबाज पथराव करते रहे। पत्थरबाजों पर काबू पाने में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के पसीने छूट गए। पत्थरबाजी की यह घटना प्रयागराज के अटाला क्षेत्र में सबसे ज्यादा हिंसक हुई है। हालांकि पुलिस फोर्स लगातार हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। प्रदर्शन वाली जगहों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।
'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया
'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...