शुक्रवार, 10 जून 2022

शांति-अकीदत के साथ संपन्न हुई, जुमे की नमाज

शांति-अकीदत के साथ संपन्न हुई, जुमे की नमाज 

भानु प्रताप उपाध्याय  
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की मस्जिदों में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांति और अकीदत के साथ संपन्न हो गई। किसी हंगामे की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। नमाज संपन्न होने के बाद नमाजी धीरे धीरे अपने घरों की और चले गए। एसएसपी अभिषेक यादव फोर्स के साथ धार्मिक स्थल व आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे। शहर की फक्करशाह, हौज वाली, मस्जिद कुम्हारान, मस्जिद आसिया तथा सादात हास्टल में हजारों अकीदतमंदों में जुमे की नमाज शांति के साथ अदा की।
शहर की खालापार फक्करशाह मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के मद्देनजर तैनात सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह तथा समाजसेवी दिलशाद पहलवान एवं पुलिस फोर्स।
शहर की खालापार फक्करशाह मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के मद्देनजर तैनात सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार एवं सीओ सिटी कुलदीप सिंह तथा समाजसेवी दिलशाद पहलवान एवं पुलिस फोर्स।
गत शुक्रवार को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद बवाल हुआ था। नुपुर शर्मा के पैगंबर की शान में की गई गुस्ताखी के बाद मुस्लिम समाज आक्रोश में आ गया था। जिसकी परिणति गत सप्ताह कानपुर में जुमे की नमाज के बाद देखने को मिली थी। इस बार जुमे की नमाज से पहले ही जिला पुलिस तथा प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए फ्लैग मार्च किया था। गुरुवार को एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस ने दंगे का माक ड्रिल करते हुए इसे सामान्य रिहर्सल करार दिया था। साथ ही किसी भी जमावड़े या गलत हरकत पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। शुक्रवार को नगर तथा देहात की सभी मस्जिदों के आसपास फोर्स तैनात रहा। जुमे की नमाज शांति पूर्ण माहाैल में संपन्न हुई।
शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान मुस्लिम समाज ने कौम और मुल्क की सलामती के लिए दुआ की। इस दौरान नमाज के बाद खुतबे में पेश इमाम ने सभी से आपसी माेहब्बत के साथ जिंदगी गुजारने एवं राष्ट्र सेवा में जुटे रहने का आह्वान किया। कौम के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। पैगंबर की सुन्नत पर अमल करते हुए मौहब्बत का पैगाम समाज में देने की बात कही।

आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में बंद का आयोजन

आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में बंद का आयोजन

इकबाल अंसारी    
श्रीनगर। केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो प्रवक्ताओं की ओर से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में शुक्रवार को बंद का आयोजन किया गया। इन टिप्पणियों से इस्लामी जगत में भी आक्रोश व्याप्त गया है। एहतियात के तौर पर श्रीनगर के कुछ हिस्सों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि श्रीनगर के सिटी सेंटर और पुराने शहर में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
कुछ दोपहिया वाहनों के अलावा कुछ कैब और ऑटो-रिक्शा मुख्य सिविल लाइंस क्षेत्र तथा बाहरी इलाकों के अलावा अन्य सड़कों पर चले। सड़कों पर सामान्य हलचल नदारद थी। कश्मीर घाटी इलाके में हालांकि किसी भी समूह ने आज बंद का आह्वान नहीं किया। ऐतिहासिक जामिया मस्जिद के प्रबंध निकाय के अनुसार, अधिकारियों ने मस्जिद में जुमे की सामूहिक नमाज़ की अनुमति नहीं देने का फैसला किया।

शेयर बाजार में भारी गिरावट, कारोबार की शुरुआत

शेयर बाजार में भारी गिरावट, कारोबार की शुरुआत 

कविता गर्ग  

मुंबई। शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 560.03 अंक गिरकर 54,760.25 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 194.15 अंकों के दबाव 16,283.95 अंक पर खुला। लाल निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप 106.70 अंकों की गिरावट के साथ 22,528.35 अंक पर और स्मॉलकैप 100.36 अंक उतरकर 25,938.91 अंकों पर खुला।

बता दें कि बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 427.79 अंक की छलांग लगाकर 55 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 55,320.28 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 121.85 अंक उछलकर 16,478.10 अंक पर पहुंच गया था।


भारत: 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर डराने लगे है। नए मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिला है। लगातार दूसरे दिन सात हजार से ज्यादा मामलें सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,584 नए मामलें मिले हैं। इसके अलावा बीते 24 घंटे में मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। कोरोना के कारण इस अवधि में 24 लोगों की मौत हुई है। जबकि गुरुवार को 9 लोगों की मौत हुई थी।

36 हजार के पार हुए एक्टिव केस...
कोरोना के नए मामलों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या लगातार कम है। इस वजह से सक्रिय मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना से 3,791 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर अब 36,267 हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक कुल 4 करोड़ 26 लाख 44 हजार 092 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं जबकि 5 लाख 24 हजार 747 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक बार फिर सरकार ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की

एक बार फिर सरकार ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। अखिल भारतीय किसान सभा ने आरोप लगाया है कि खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में मामूली बढ़ोतरी करके मोदी सरकार ने एक बार फिर किसानों के साथ धोखाधड़ी की है तथा एमएसपी के जरिए वादा किए गए उत्पादन लागत से अधिक रिटर्न को लेकर भ्रामक दावे कियें हैं। किसान सभा ने कहा है कि खरीफ 2022-23 के लिए घोषित एमएसपी में चावल, मक्का, अरहर, उड़द और मूंगफली के लिए एमएसपी में सिर्फ 7 फीसदी और बाजरा के लिए सिर्फ 8 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अधिकांश फसलों में यह वृद्धि अर्थव्यवस्था में सामान्य मुद्रास्फीति को मुश्किल से ही कवर करती है। शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में अ. भा. किसान सभा के अध्यक्ष अशोक ढवले तथा महासचिव हन्नान मोल्ला ने कहा है कि एमएसपी में ये मामूली वृद्धि तब की गई है, जब ईंधन और अन्य आदानों की उच्च कीमतों और उर्वरकों की आपूर्ति में भारी कमी और कीमतों में वृद्धि के कारण उत्पादन लागत में तेजी से वृद्धि हुई है। पिछले सीजन में भी, आपूर्ति की कमी के कारण किसानों को उर्वरकों की कालाबाजारी का बड़े पैमाने पर सामना करना पड़ा था। बेलारूस और रूस के खिलाफ अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा प्रतिबंधों के कारण हाल के महीनों में स्थिति और खराब हो गई है।

उन्होंने कहा है कि खाद्य तेल और दाल जैसी वस्तुओं के लिए भारत आयात पर निर्भर है, जिनकी वैश्विक कीमतें बहुत अधिक बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में हमारी सरकार को अपने किसानों को लाभकारी मूल्य देकर आयात-निर्भरता कम करनी चाहिए, लेकिन वह ठीक इसके उल्टा चल रही है और विकसित देशों के किसानों को बहुत अधिक कीमत का भुगतान करने के लिए तैयार है। इस प्रकार सरकार हमारे देश के किसानों के साथ ही भेदभाव कर रही है।किसान सभा नेताओं ने कहा है कि केंद्र सरकार ने खरीफ 2022-23 के लिए उत्पादन लागत का आकलन सी-2 लागत के बजाय ए-2 लागत पर किया है, जिसमें किसानों के स्वयं के संसाधनों की लागत शामिल नहीं होती है। यह किसानों के साथ धोखा है, क्योंकि ए-2 लागत पर आधारित एमएसपी उत्पादन की कुल लागत को भी पूरी तरह से कवर नहीं करता है। उन्होंने कहा कि चूंकि देश के अधिकांश हिस्सों में कोई सरकारी खरीद नहीं है, इसलिए किसानों का केवल एक छोटा सा हिस्सा ही इस मामूली एमएसपी का लाभ उठा पाएगा।

किसान सभा ने मांग की है कि सरकार स्वामीनाथन आयोग के सी2+50% के फार्मूले को गंभीरता से लागू करें, ताकि किसानों को उत्पादन की कुल लागत के 50 प्रतिशत रिटर्न का भुगतान किया जा सके ; दलहन, तिलहन और बाजरा के लिए सार्वजनिक खरीद की व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को इन फसलों को और अधिक उगाने के लिए प्रोत्साहित करके दालों और तिलहन के लिए भारत की आयात-निर्भरता को कम किया जा सके तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में खाद्य तेल और दालों को शामिल किया जाये, जिससे खाद्य मुद्रास्फीति को कम करने और देश की खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने में मदद मिलेगी। किसान सभा ने देश भर के किसानों का आह्वान किया है कि वे मोदी सरकार द्वारा एमएसपी पर किये जा रहे धोखाधड़ी का विरोध करें और अपनी फसलों के लिए लाभकारी एमएसपी के वैधानिक अधिकार की मांग के लिए एक बार फिर से एकजुट होकर विरोध कार्यवाहियां आयोजित करें।

तेलांगना प्रमुख कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ

तेलांगना प्रमुख कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ 

इकबाल अंसारी  

हैदराबाद।  हैदराबाद में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, भाजपा के तेलांगना प्रमुख बंडी संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने अपमानजनक टिप्पणियों के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की आलोचना की थी। तेलंगाना राष्ट्र समिति की सोशल मीडिया विंग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पार्टी का कहना था कि भाजपा नेताओं ने सीएम पर झूठे आरोप लगाकर सरकारी योजनाओं को बदनाम किया है। रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेता ने सीएम को 'शराबी और धोखेबाज' कहा था। उनके खिलाफ हयातनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की 114, 504 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। 

आरोप है कि तेलांगना स्थापना दिवस के मद्देनजर 2 जून को कुमार की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया और मंच का दुरुपयोग किया। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है कि मंच पर हुई स्किट (नाटक) में एक ऐसे व्यक्ति का अपमान किया, जो संवैधआनिक पद पर है और लोकतांत्रिक तरीके से राज्य के लोगों की तरफ से चुना गया है। लिखित शिकायत के आधार पर बंडी संजय कुमार, जित्ता बालकृष्ण रेड्डी, रानी रुद्रम, बोदू येलाना, दारुवु येलाना और उनकी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपमानजनक टिप्पणियों, व्यक्तिगत हमलों का इस्तेमाल किया। साथ ही यह भी बताया कि राज्य के सीएम को शराबी और धोखेबाज आदि की तरह दिखाया गया।

पॉप सिंगर स्पीयर्स ने 28 साल के मंगेतर सैम से शादी की

पॉप सिंगर स्पीयर्स ने 28 साल के मंगेतर सैम से शादी की

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत 
लंदन। हॉलीवुड की पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने 28 साल के मंगेतर सैम असगारी से शादी कर ली है। कपल ने कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस में एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी की। अभी इस सेरेमनी के फोटोज सोशल मीडिया पर नहीं आए हैं, लेकिन शादी से जुड़ा ड्रामा जरूर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बताया जा रहा है कि ब्रिटनी स्पीयर्स के एक्स हसबैंड जेसन एलेग्जेंडर ने उनकी शादी में जबरदस्ती घुसने की कोशिश की थी। महफिल, किसी ने कहा हॉट तो कोई बोला- उफ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेसन एलेग्जेंडर ने ब्रिटनी और सैम की शादी में जबरदस्ती घुसने की थी। वह शादी की प्रॉपर्टी में घुस में आए थे और एक सिक्योरिटी गार्ड से बचकर निकल गए थे। बताया यह भी जा रहा है कि ब्रिटनी की शादी में अपनी घुसपैठ को जेसन ने इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीम किया था। वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि 'ब्रिटनी कहां है।' इसके अलावा उन्होंने कहा था, 'मैं बताता हूं इस वाहियात शादी में क्या हो रहा है। बतौर गेस्ट किया आमंत्रित एंटरटेनमेंट वेबसाइट टीएमजेड के मुताबिक, पुलिस को मौके पर बुलाया गया था। इस मामले में वेंतूरा काउंटी शेरिफ के ऑफिस ने बताया है कि अफसरों को किसी के घुसपैठ करने की खबरें मिली थीं। इसके बाद उन्हें पता चला कि जेसन एलेग्जेंडर के खिलाफ किसी और मामले में एक वारंट भी निकला हुआ है।ऐसे में उन्हें अरेस्ट कर लिया गया
 ब्रिटनी स्पीयर्स लंबे समय से अपनी कंजर्वेटरशिप को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। लगभग सात महीने पहले ही उनकी कंजर्वेटरशिप का अंत हुआ है।ब्रिटनी और उनके मंगेतर सैम ने सोशल मीडिया पर सितम्बर 2021 में अपनी सगाई का ऐलान किया था। हालांकि दोनों ने शादी की डेट नहीं बताई थी। अप्रैल 2022 में ब्रिटनी ने ऐलान किया था कि वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि एक महीने बाद ही उनका मिसकैरिज हो गया था। सैम असगारी से पहले ब्रिटनी स्पीयर्स ने दो बार शादी की थी। ब्रिटनी ने 2004 में अमेरिकन सिंगर Kevin Federline से शादी की थी। यह शादी साल 2007 में खत्म हो गई थी। इस शादी से उनके दो बेटे  हैं। 2004 में ही कुछ समय के लिए ब्रिटनी और जेसन एलेग्जेंडर की भी शादी हुई थी, जो ज्यादा समय नहीं चली थी।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...