मंगलवार, 7 जून 2022

12 जुलाई को होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम, घोषणा

12 जुलाई को होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम, घोषणा

इकबाल अंसारी
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को दो स्तरीय पंचायत निकायों के लिए आगामी 12 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की है। राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) हेज कोजीन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पर्वतीय राज्य के 20 जिलों में फैले 130 ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र (जीपीसी) और एक जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र (जेडपीसी) का उपचुनाव शामिल हैं। यहां ग्रामीण स्थानीय निकायों के आम चुनाव दिसंबर 2020 में हुए थे। इन क्षेत्रों में विभिन्न कारणों से उपचुनाव कराने की जरुरत हुई है।
जिनमें नामांकन पत्र की अस्वीकृति, योग्य उम्मीदवारों की अनुपलब्धता, कानून और व्यवस्था, और दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्यता, मृत्यु और इस्तीफे (निर्वाचित सदस्यों के) जैसे विभिन्न कारण शामिल है।एसईसी ने कहा कि चांगलांग जिले के विजयनगर प्रशासनिक उप-मंडल में 40 जीपीसी और एक जेडपीसी के चुनाव कानून और व्यवस्था और अन्य प्रशासनिक मुद्दों के कारण लंबित हैं। उन्होंने कहा कि 101 मतदान केंद्रों पर होने वाले उपचुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा।
उपचुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून होगी और इनकी जांच की तिथि 23 जून को होगी। इसके अलावा नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 27 जून है और मतगणना 16 जुलाई को होगी। चुनाव की सारी प्रक्रिया 20 जुलाई तक पूरी हो जायेगी।

कोयले का घरेलू उत्पादन बढ़ाएंगे, भारत सहित कई देश

कोयले का घरेलू उत्पादन बढ़ाएंगे, भारत सहित कई देश

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने मंगलवार को कहा कि आयात पर अपनी निर्भरता घटाने के लिए भारत सहित कई अन्य देश कोयले का घरेलू उत्पादन बढ़ाएंगे। केंद्र सरकार ने कोयले की किसी भी तरह की किल्लत से बचने के लिए आपात उपायों के तहत कोल इंडिया को पहले ही शुष्क ईंधन का आयात करने के निर्देश दिए हैं।
रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर ने कहा, ‘‘बड़े पैमाने पर कोयला का आयात करने वाले चीन और भारत जैसे देश आयातित कोयले पर अपनी निर्भरता को घटाने के लिए इसका घरेलू उत्पादन तेजी से बढ़ाएंगे।
चीन का कोयला आयात भी मार्च, 2022 में 15 प्रतिशत बढ़ गया है।’ एजेंसी ने कहा कि कोल इंडिया ने चालू साल में कोयले के घरेलू उत्पादन को सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढाने का लक्ष्य रखा है। मूडीज इन्वेस्टर ने कहा कि धातुकर्म और बिजली संयंत्रों में इस्तेमाल किये जाने वाले कोयले की कीमतें ऊंची बनी रहेंगी, लेकिन ये अपने हालिया उच्चतम स्तर से नीचे ही रहेंगी।

भ्रष्टाचार: ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई‘ करार दिया

भ्रष्टाचार: ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई‘ करार दिया 

अमित शर्मा  
चंडीगढ़। पंजाब के एक पूर्व मंत्री साधु सिंह धरमसोत की कथित भ्रष्टाचार के मामलें में गिरफ्तारी की कार्रवाई को कांग्रेस ने ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई‘ करार दिया है। विजिलेंस ब्यूरो ने तड़के तीन बजे पूर्व मंत्री साधु सिंह धरमसोत को अमोलह से गिरफ्तार किया है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान को संबोधित करते हुए कहा, “मान साहब, जैसा कि अपेक्षित था पूर्व मंत्री गिरफ्तारी से बिगड़ती कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, अरविंद केजरीवाल का हस्तक्षेप जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहते हैं।
कानून अपना काम करेगा पर इसे कंगारू अदालत का न्याय न बनाएं। राजनीतिक बदले की कार्रवाई विफल होगी। ” भोलथ से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने इसे ‘विरोधाभास‘ करार दिया है कि आम आदमी पार्टी सरकार साधु सिंह धरमसोत को गिरफ्तार करती है और भ्रष्ट कहती है पर जब प्रवर्तन निदेशालय उनके मंत्री जैन को शेल कंपनियों से 16 करोड़ प्राप्त करने के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार करता है तो वह उसे राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हैं। रकम को लेकर कोई जवाब नहीं देते।

सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौंत, 3 घायल

सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौंत, 3 घायल 

इकबाल अंसारी  
पालनपुर। गुजरात में बनासकांठा जिले के थराद क्षेत्र में एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा अन्य तीन घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि थरा-वडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांकरेज तालुका के वडा गांव के निकट एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो महिलओं और एक किशोरी की मौत हो गयी तथा एक महिला सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए।
मृतकों की पहचान एक ही परिवार के विजाबेन (50), रेवाबेन (90) और कशीषबेन (16) के रूप में की गयी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी कच्छ के मोरागढ़ में मोमाई माताजी के मंदिर दर्शन कर घर लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हैं, सीएम

अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हैं, सीएम 

मिनाक्षी लोढी
अलीपुरद्वार। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेताओं द्वारा पश्चिम बंगाल से अलग राज्य बनाने की मांग के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा, कि राज्य को विभाजित करने की कोशिशों को विफल करने के वास्ते जरूरत पड़ने पर वह अपना खून तक बहाने के लिए भी तैयार हैं।
ममता बनर्जी ने भाजपा पर 2024 के आम चुनाव से पहले राज्य में ‘‘अलगाववाद’’ को बढ़ावा देने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में सभी समुदाय के लोग दशकों से एक-दूसरे के साथ मिलकर रह रहे हैं, लेकिन भाजपा लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है।
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, लोकसभा चुनाव करीब आने के साथ ही भाजपा अलग राज्य की मांग कर रही है। भाजपा कभी गोरखालैंड की मांग कर रही है, तो कभी अलग उत्तर बंगाल की मांग कर रही है। मैं जरूरत पड़ने पर अपना खून तक बहाने के लिए तैयार हूं, लेकिन राज्य को कभी विभाजित नहीं होने दूंगी।
कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन के नेता जीवन सिंघा द्वारा एक कथित वीडियो के जरिए कामतापुर की मांग नहीं मानने पर मुख्यमंत्री को ‘‘रक्तपात’’ की धमकी देने के मामले पर बनर्जी ने कहा कि वह इस तरह की धमकियों से नहीं डरती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग मुझे धमकी दे रहे हैं, मुझे इसकी परवाह नहीं है। मैं इस तरह की धमकियों से नहीं डरती।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-242, (वर्ष-05)
2. बुधवार, जून 8, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 32 डी.सै., अधिकतम-44+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 6 जून 2022

सीरियल बम ब्लास्ट केस, वलीउल्लाह को फांसी की सजा

सीरियल बम ब्लास्ट केस, वलीउल्लाह को फांसी की सजा

अश्वनी उपाध्याय/हरिओम उपाध्याय
गाजियाबाद/वाराणसी। 16 साल बाद वाराणसी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट केस में गाजियाबाद जिला एवं सत्र अदालत ने दोषी वलीउल्लाह को फांसी की सजा सुनाई है। इस मामले में आतंकी वलीउल्लाह उर्फ टुंडा पहले ही दोषी करार दिया जा चुका है। वलीउल्लाह उर्फ टुंडा इस समय डासना जेल में बंद है। वलीउल्लाह के खिलाफ 6 मुकदमे चल रहे थे। जिनमें से 4 में उसे दोषी करार दिया गया है। वाराणसी सीरियल ब्लास्ट मामलें में 5 जून को सेशन कोर्ट में हुई। सुनवाई के बाद दोषी वली उल्लाह को 2 मामलों में दोषी ठहराया था, जिसका फैसला न्यायालय ने सोमवार को सुनाया। कोर्ट ने उनमें से एक मामले में आजीवन कारावास तो वहीं दूसरे मामले में दोषी वलीउल्लाह को फांसी की सजा सुनाई गई।

16 साल बाद मिला इंसाफ...
16 साल पहले 7 मार्च 2006 को वाराणसी में संकटमोचन मंदिर और कैंट स्‍टेशन पर धमाके हुए थे। सीरियल ब्‍लास्‍ट में 18 लोगो की मौत हो गई थी। एक अन्य आरोपी को मार गिराया गया था। वहीं शनिवार को वलीउल्‍लाह को दोषी करार दिया गया था। कोर्ट ने सोमवार को वाराणसी सीरियल ब्लास्ट के दोषी वलीउल्‍लाह उर्फ टुंडा को फांसी की सजा सुनाई है।

इन मुकदमों में सुनाई गई सजा...
वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस का फैसला जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा ने सुनाया है। आईपीसी 302, 324, 307, 326 आईपीसी 3/4 /5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 15-16 दूसरे मुकदमे में 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम इन धाराओं पर केस चलाए गए हैं।

पेश हुए 67 गवाह, 302 में हुई फांसी...
दशमेध मंदिर जहां विस्फोटक पदार्थ एक काले बेग में बरामद किया गया था। वहीं अलग अलग मसमलो 30 हजार ओर 20 हजार तक जुर्माना ओर आईपीसी 302 मे फांसी की सजा सुनाई गई। इसमें अन्य आरोपी पत्रावली को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भेजा जा रहा है। संकट मोचन मामले में कुल 47 गवाह और 3 बचाव साक्ष्य पेश किये गए थे। दशमेध घाट वाले केस में 20 गवाह और 3 बचाव साक्ष्य पेश किए गए।

बम धमाकों में 18 लोगों की हुई थी मौत...
7 मार्च 2006 को वाराणसी के संकट मोचन मंदिर और कैंट रेलवे स्टेशन पर सीरियल ब्लास्ट हुए थे। इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उसी शाम को दशाश्वमेध घाट पर भी विस्फोटक मिले थे। पुलिस ने 5 अप्रैल 2006 को इस मामले में इलाहाबाद के फूलपुर गांव निवासी वली उल्लाह को लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके से गिरफ्तार किया था।

मुकदमा लड़ने से वाराणसी के वकीलों ने मना कर दिया था...
वलीउल्लाह पर संकट मोचन मंदिर और वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर विस्फोट की साजिश रचने व आतंकवाद फैलाने का आरोप है। वलीउल्लाह का मुकदमा लड़ने से वाराणसी के वकीलों ने मना कर दिया था। इसके बाद हाई कोर्ट ने यह केस गाजियाबाद जिला जज के न्यायालय में ट्रांसफर कर दिया था। तभी से केस की सुनवाई गाजियाबाद स्थित जिला जज की कोर्ट में चल रही है।

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी

'राष्ट्रपति' ने विमान हादसे के लिए माफी मांगी  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। कजाकिस्तान विमान हादसे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुति...