सोमवार, 6 जून 2022

टिप्पणी: भारत ने 'ओआईसी' की आलोचना की

टिप्पणी: भारत ने 'ओआईसी' की आलोचना की

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को देश के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने के लिए इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की आलोचना की और टिप्पणी को 'अनुचित और संकीर्ण सोच' वाला बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान में कहा, "हमने इस्लामी सहयोग संगठन (आईओसी) के महासचिव की ओर से भारत को लेकर दिए गए बयान को देखा है।
भारत सरकार आईओसी सचिवालय की अनुचित और संकीर्ण सोच वाली टिप्पणियों को स्पष्ट रूप से खारिज करती है। बयान के अनुसार, "भारत सरकार सभी धर्मो को सर्वोच्च सम्मान देती है। एक धार्मिक व्यक्तित्व को बदनाम करने वाले आपत्तिजनक ट्वीट और टिप्पणियां कुछ व्यक्तियों द्वारा की गई थीं। वे किसी भी तरह से, भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं। संबंधित निकायों की ओर से इन व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 4,518 मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 4,518 मामलें 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,518 मामलें सामने आए हैं। यानी कल की तुलना में 5.8% ज्यादा केस मिले है। चौंकाने वाली बात ये है कि सबसे ज्यादा केस केरल और महाराष्ट्र में मिले हैं। भारत में अब तक कोरोना के 4,31,81,335 केस मिल चुके हैं। 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो केरल में 1,544, महाराष्ट्र में 1494, दिल्ली में 343, कर्नाटक में 301 और हरियाणा में 148 केस मिले हैं।

देश में मिले कुल केसों में 84.77% केस इन्हीं 5 राज्यों में मिले हैं। वहीं, केरल में अकेले 34.17% केस मिले हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो गई। अब तक देश में 5,24,701 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में रिकवरी रेट 98.73% हो गया है। पिछले 24 घंटे में 2,779 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक देश में 4,26,30,852 लोग ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस बढ़कर 25,782 हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस 1,730 बढ़े हैं। भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,94,12,87,000 डोज लग चुकी हैं।

पीएम ने सिक्कों की एक नई श्रृंखला पेश की

पीएम ने सिक्कों की एक नई श्रृंखला पेश की 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सिक्कों की एक नई श्रृंखला पेश की, जो ‘दृष्टिहीनों के अनुकूल’ भी हैं। ये सिक्के 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये मूल्यवर्ग के हैं और इस पर आजादी के अमृत महोत्सव (एकेएएम) का डिजाइन बना है। ये विशेष रूप से जारी किए सिक्के नहीं है, बल्कि आम चलन में बने रहेंगे। मोदी ने वित्त मंत्रालय के ‘आइकॉनिक सप्ताह समारोह’ को संबोधित करते हुए कहा, “सिक्कों की ये नई श्रृंखला लोगों को अमृत काल के लक्ष्य की याद दिलाएगी और लोगों को देश के विकास की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करेगी।” 
इस मौके पर मोदी ने ‘जन समर्थ पोर्टल’ की शुरुआत भी की, जो 12 सरकारी योजनाओं का क्रेडिट-लिंक्ड पोर्टल है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनमें से प्रत्येक योजना को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “इस पोर्टल से सहूलियत बढ़ेगी और नागरिकों को सरकारी कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए हर बार एक ही सवाल पूछना नहीं पड़ेगा।

पायलट का घेराव कर, नौकरी में बहाल करवाने की मांग

पायलट का घेराव कर, नौकरी में बहाल करवाने की मांग 

नरेश राघानी  
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का कोविड हैल्थ असिस्टेंट (सीएचए) कर्मचारियों ने घेराव करते हुए सरकारी नौकरी में बहाल करवाने की मांग रखीं। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट नई दिल्ली (सराय रोहिल्ला) एक्सप्रेस द्वारा सोमवार सुबह श्रीगंगानगर पहुंचे। सीएचए कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक सुखदीप सुखी की अगुवाई में काफी संख्या में सीएचए कर्मचारियों ने पायलट को ट्रेन से उतरते ही घेर लिया।
यह कर्मचारी नारेबाजी करते हुए सरकारी सेवा में वापस लिए जाने की मांग करने लगे।
पायलट के ट्रेन से उतर कर रेलवे स्टेशन के बाहर परिसर में अपनी गाड़ी तक पहुंचने के दौरान सीएचए कर्मचारी लगातार उनके आगे पीछे नारेबाजी करते रहे। वे बार-बार मांग कर रहे थे कि उनको वापस सरकारी सेवा में लिया जाए। घेराव करने वालों में महिला कर्मी भी काफी संख्या में शामिल रहीं। उन्होंने चिल्ला चिल्ला कर सचिन पायलट का ध्यान अपनी मांग की तरफ और जयपुर में शहीद स्मारक पर चल रहे धरने की तरफ आकृष्ट करवाया।

वैवाहिक रिश्ता खत्म करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

वैवाहिक रिश्ता खत्म करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

मनोज सिंह ठाकुर  
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में 23 वर्षीय महिला को लगातार तीन बार ‘‘तलाक’’ बोलकर उससे तुरंत वैवाहिक रिश्ता खत्म करने के आरोप में उसके शौहर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। खजराना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसके शौहर अल्ताफ पटेल ने दोनों के बीच वैवाहिक रिश्ते को तुरंत खत्म करने की नीयत से उसे रविवार को ‘‘तलाक, तलाक, तलाक” बोला।
पुलिस अधिकारी ने आरोपों के हवाले से बताया कि महिला द्वारा बेटी को जन्म दिए जाने के कारण उसका शौहर उस पर न केवल बार-बार तंज कसता था, बल्कि उसके साथ गाली-गलौज कर उसे पीटता भी था। उन्होंने बताया कि पटेल के खिलाफ मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 और भारतीय दंड विधान के संबद्ध प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
गौरतलब है कि मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम, 2019 एक साथ तीन बार तलाक बोलकर वैवाहिक संबंध खत्म करने की प्रथा पर रोक लगाता है। इस कानून में मुजरिम के लिए तीन साल तक के कारावास का प्रावधान है।

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ

हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ 

इकबाल अंसारी  
रांची। झारखंड उच्च न्यायालय में सोमवार को चल रहीं सुनवाई के दौरान अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया और किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड हाई कोर्ट के कोर्ट नंबर-2 में सुनवाई के दौरान ही शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गयी।
इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को बुझाया गया। इस आगलगी में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि जब कोर्ट रूम में आग लगी, तब कोर्ट की कार्यवाही चल रही थी और न्यायाधीश भी कोर्ट रूम में ही उपस्थित थे। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
वहीं, आग लगते ही कोर्ट रूम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। वहां मौजूद वकील और मुवक्किल भी आग लगते ही बाहर की ओर जाने लगे, लेकिन आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे समय रहते किसी बड़ी अनहोनी होते-होते रह गई। कुछ देर के लिए अदालत का कामकाज भी रोकना पड़ा। लेकिन आग पर काबू के साथ ही सभी ने राहत की सांस ली।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-241, (वर्ष-05)
2. मंगलवार, जून 7, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम-43+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...