शनिवार, 4 जून 2022

अभिनेत्री उर्फी ने बोरे से बनाई ड्रेस, सारी हदें पार

अभिनेत्री उर्फी ने बोरे से बनाई ड्रेस, सारी हदें पार 

कविता गर्ग  
मुंबई। अभिनेत्री उर्फी जावेद कब क्या कर गुजरेंगी, इस बारे में कुछ भी सोचना गुनाह-सा लगता है ? क्योंकि हम जितना भी सोचते हैं, उर्फी हमारी सोच से चार कदम आगे चली जाती हैं। लेकिन, इस बार तो उर्फी ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। 

उर्फी ने बोरे से बनाई ड्रेस...
अब तक उर्फी ने तरह-तरह की विचित्र ड्रेस पहनी हैं। लेकिन, इस बार उन्होंने फैशन की सारी हदें पार करते हुए बोरे की ड्रेस बना डाली है। हां, वही बोरा… जिसे अक्सर सब्जी और राशन जैसी चीजें भरने के लिये इस्तेमाल किया जाता है। मतलब, कई घरों में इन बोरों को तो पैर पोछने तक के लिये भी यूज किया जाता है। अब सोचिये कि उर्फी ने इस बोरे की ड्रेस कैसे बनाई होगी ?

सभी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित करें

सभी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित करें

इकबाल अंसारी  
अगरतला। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने चुनाव आयोग से त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों के सभी मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित करने तथा सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है। माकपा के त्रिपुरा इकाई के सचिव जितेंद्र चौधरी ने कहा है, कि चुनाव आयोग (ईसीआई) उन चार निर्वाचन क्षेत्रों के सभी बूथों को अति संवेदनशील घोषित करें, जिन पर 23 जून को मतदान होने वाला है और वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करें। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में चौधरी ने आशंका जताई है कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता त्रिपुरा में भाजपा-आईपीएफटी सरकार के तहत हुए पिछले चार चुनावों की तरह इस मतदान को भी “मजाक” बना देंगे। 
उन्होंने कहा, “ पिछले सभी चुनावों में सत्तारूढ़ दल ने मतदान की तारीख से काफी पहले आतंक की रणनीति का सहारा लिया था और उनकी जबरदस्त हिंसा ने बड़ी संख्या में मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाने से रोक दिया था तथा अनुपस्थित लोगों के वोट सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती डाले थे।चौधरी ने कहा, “हम मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील के बावजूद एक सप्ताह से अधिक समय से सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हिंसक गतिविधियों को देखकर हैरान हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री एवं विधायक रतन भौमिक पर घातक हमला करने की कोशिश सहित कम से कम सात हमले किए हैं। इस संबंध में विशिष्ट मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
” उन्होंने कहा,“ भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद से पूरे राज्य में भाजपा के गुंडों द्वारा फिल्मी शैली में हमले किये गये हैं, जिसको देखकर यह विश्वास हो गया है कि उपद्रवी उपचुनावों में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान नहीं होने देंगे। जब तक पुलिस लोकतांत्रिक मतदान सुनिश्चित नहीं करती है, लोग उपद्रवियों के खिलाफ उसी तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगे और अगर चुनाव के दौरान कुछ भी बुरा होता है, तो राज्य प्रशासन उत्तरदायी होगा।चौधरी ने पत्र में कहा, ”मतदान की तारीख से कम से कम तीन दिन पहले केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों (सीपीएमएफ) को प्रत्येक बूथ क्षेत्र में क्षेत्र के वर्चस्व और मतदाताओं के विश्वास निर्माण के लिए तैनात किया जाना चाहिए। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों में और उसके बाहर सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जानी चाहिए। साथ ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों में वोटों की वेबकास्टिंग सुनिश्चित की जानी चाहिए।’

इथेनॉल का उपयोग शुरू करने के प्रयास: गडकरी

इथेनॉल का उपयोग शुरू करने के प्रयास: गडकरी

अकांशु उपाध्याय/कविता गर्ग  
नई दिल्ली/पुणे। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इथेनॉल जैसे वैकल्पिक ईंधनों के उपयोग की वकालत करते हुए शनिवार को कहा कि कृषि और निर्माण क्षेत्र के उपकरणों में इथेनॉल का उपयोग शुरू करने के प्रयास कियें जा रहे हैं। केन्द्रीय सड़क परिवन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि ऊर्जा और बिजली के क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए देश हर साल 10 लाख करोड़ रुपये मूल्य के पेट्रोलियम उत्पादों का आयात करता है और अगले पांच वर्षों में मांग बढ़कर 25 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जिससे अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
गडकरी पुणे के वसंतदादा चीनी संस्थान द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित चीनी सम्मेलन-2022 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘वैकल्पिक ईंधन ही भविष्य है। इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार और बसों के बाद अब हमारे पास जल्दी ही इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर और ट्रक भी आ जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि डीजल से संचालित होने वाले कृषि उपकरणों को अब पेट्रोल इंजन में बदलना चाहिए और फ्लेक्स इंजनों को इथेनॉल इंजनों में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि निर्माण उपकरणों में भी इथेनॉल इंजन लाने का प्रयास किया जा रहा है।

उपचुनाव: भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान किया

उपचुनाव: भाजपा ने उम्मीदवारों का ऐलान किया

संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल करते हुए राज्य के भीतर एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अब राज्य की 2 लोकसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में उतरने वाले पार्टी के उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी की गई सूची में उत्तर प्रदेश की दोनों लोकसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से घनश्याम लोधी को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है।
आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ेंगे। भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा के बाद आजमगढ़ दौरे पर आये दिनेश लाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि आजमगढ़ के विकास के लिए लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत जरूरी है। यहां की जनता को यह समझना होगा कि जिनको आपने चुना उनकी वजह से इलाके का विकास ठप है। आज जहां-जहां समाजवादी पार्टी का गढ़ है, वहां पिछड़ापन है। जबकि भारतीय जनता पार्टी जहां से जीती है। वहां विकास की रफ्तार तेज है। इसलिए आजमगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के साथ चलें।

ऑनलाइन गेम में नाबालिक ने 36 लाख गंवाए

ऑनलाइन गेम में नाबालिक ने 36 लाख गंवाए

इकबाल अंसारी  
हैदराबाद। 16 साल के लड़के ने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में 36 लाख रुपये गंवा दिये। हैदराबाद के अंबरपेट इलाके के रहने वाले लड़के ने ऑनलाइन गेम का भुगतान करने के लिए अपनी मां के बैंक खातों का इस्तेमाल किया। 
हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम विंग के मुताबिक, लड़के ने अपने दादा के मोबाइल फोन पर फ्री फायर गेमिंग ऐप डाउनलोड किया। उसने गेम खेलने के लिए शुरू में 1,500 रुपये और बाद में अपनी मां के बैंक खाते से 10,000 रुपये का इस्तेमाल किया। जैसे ही वह खेलों का आदी हो गया, उसने परिवार के सदस्यों की जानकारी के बिना भारी रकम खर्च करना शुरू कर दिया।
मृतक पुलिस अधिकारी का बेटा 11वीं कक्षा का छात्र 1.45 लाख रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का भुगतान करता रहा। जब उसकी मां पैसे निकालने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) गई, तो यह जानकर वह चौंक गई कि खाते में पैसा नहीं बचा है। खाते से कुल 27 लाख रुपये खर्च किए गए। फिर उसने एचडीएफसी बैंक में अपने खाते की जांच की और पाया कि 9 लाख रुपये गायब मिले।
महिला साइबर क्राइम थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि यह उसके दिवंगत पति की कमाई थी। उनकी मृत्यु के बाद परिवार को मिलने वाला आर्थिक लाभ भी दोनों बैंक खातों में जमा कर दिया गया था।


मंत्रियों ने एक साथ मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफा

मंत्रियों ने एक साथ मुख्यमंत्री को सौंपा इस्तीफा
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सभी मंत्रियों ने उड़ीसा में आज एक साथ अपना इस्तीफा राज्य के मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। नया मंत्रिमंडल अब 5 जून दिन रविवार को शपथ ग्रहण करेगा। जिसमें कई चेहरे बदले हुए देखे जा सकते हैं। शनिवार को उड़ीसा सरकार के सभी मंत्रियों ने मंत्रिमंडल से एक साथ इस्तीफा दे दिया है। पूरे मंत्रिमंडल के इस्तीफा दे दिए जाने से राजनीतिक हलकों में भारी गहमागहमी शुरू हो गई है। 
अब बताया जा रहा है कि उड़ीसा सरकार का नया मंत्रिमंडल 5 जून दिन रविवार को शपथ ग्रहण करेगा। बढ़ाई इस योजना की तारीख दरअसल बताया जा रहा है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री अपनी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहते हैं। जिसके चलते सीएम की ओर मंत्रियों के सामूहिक त्यागपत्र का फैसला लिया गया है। सूत्रों की ओर से बताया जा रहा है कि कल रविवार को आयोजित किए जाने वाले शपथ ग्रहण समारोह में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे।

193 करोड़, 96 लाख, 47 हजार, 71 कोविड टीके

193 करोड़, 96 लाख, 47 हजार, 71 कोविड टीके

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 193.96 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 193 करोड़ 96 लाख 47 हजार 71 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 3962 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 22 हजार 416 हो गयी है।
यह संक्रमित मामलों का 0.05 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.89 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 2697 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 28 हजार 454 कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.73 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में चार लाख 45 हजार 814 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 85 करोड़ 22 लाख नौ हजार 788 कोविड परीक्षण किए हैं।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...