गुरुवार, 2 जून 2022

संस्था पदाधिकारियों ने नैनीताल डीएम को ज्ञापन दिया

संस्था पदाधिकारियों ने नैनीताल डीएम को ज्ञापन दिया

पंकज कपूर
नैनीताल/हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य पूजा लटवाल के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से हल्द्वानी मुखानी चौराहे से रामनगर को जाने वाले मार्ग पर लगे वृक्षों को संरक्षण देने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल को ज्ञापन दिया।
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था सचिव नन्दकिशोर आर्या सदस्य पूजा लटवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि हल्द्वानी मुखानी चौराहा से रामनगर को जाने वाले मुख्य मार्ग पर कई वर्षों पुराने वृक्ष लगे हुए हैं। जो मार्ग की सुंदरता एवं पर्यावरण को बनाए रखने के लिए लगाए गए थे।
लेकिन, वर्तमान में शहर की बढ़ती आबादी और व्यवसायिक दृष्टि के चलते कुछ लोगों के द्वारा निजी स्वार्थ के लिए मार्ग पर लगे वृक्षों पर प्रचार प्रसार एवं लाइट की सजावट करने के बहाने करंट लगाकर और ठेले व फड़ वालों के द्वारा वृक्षों के नीचे आग लगाकर वृक्षों को सुखाने का प्रयास किया जा रहा है।
जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं चिंतन करने का विषय है। क्योंकि, स्वस्थ जीवन और पृथ्वी ग्रह पर जीवन के अस्तित्व में पर्यावरण की महत्वपूर्ण भूमिका है और हम सभी का भोजन हवा पानी एवं अन्य जरूरतें पर्यावरण पर ही निर्भर हैं। इसलिए, प्रत्येक व्यक्ति की अपने पर्यावरण को बचाए रखकर उसकी रक्षा नैतिक जिम्मेदारी है। क्योंकि, बिना वृक्षों के हमको शुद्ध वातावरण प्राप्त नहीं हो सकता है।
इस दौरान ज्ञापन देने में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, सचिव नन्दकिशोर आर्या, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, पूजा लटवाल, विधिक सलाहकार अधिवक्ता पंकज तिवारी, राजेश साहू, ममता रावत, संदीप यादव, निलेश गुप्ता, पवन शर्मा, अमन कुमार, सूरज मिस्त्री, सुशील राय, मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

परेशानी मुक्त सेवाएं प्रदान करने की परिकल्पना

परेशानी मुक्त सेवाएं प्रदान करने की परिकल्पना 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली देश का पहला ऐसा शहर है, जहां ‘फेसलेस सेवाओं’ की शुरुआत की गई है और अब अन्य राज्य भी इससे सीख ले रहे हैं तथा इसी तरह की पहल शुरू कर रहे हैं। दिल्ली के परिवहन विभाग की ‘फेसलेस सेवाओं’ के तहत ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों को संपर्क रहित, कतार रहित और परेशानी मुक्त सेवाएं प्रदान करने की परिकल्पना की गई है और इसके तहत किसी भी कार्यालय में जाए बिना काम हो रहा है।
केजरीवाल ने यहां सराय काले खां में एक ‘ऑटोमेटेड ट्रैक’ का निरीक्षण किया और दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी बताया।
केजरीवाल ने कहा, “पिछले साल फरवरी में हमने ‘फेसलेस सेवाओं’ पर एक पायलट परियोजना शुरू की थी। उसके बाद फिर अगस्त में हमने इसे पूरी तरह से लागू किया। कई महीनों के बाद मैं यह देखने आया हूं कि इसको लेकर लोगों की प्रतिक्रिया कैसी है।
उन्होंने कहा कि ‘फेसलेस सेवाओं’ के तहत लोगों को अपने काम से छुट्टी लेकर कार्यालयों में नहीं जाना पड़ता क्योंकि वे अपना काम ऑनलाइन करवा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “आज मैंने देखा कि यहां लगभग सभी काउंटर खाली हैं। यहां कुछ लोग हैं लेकिन वे ज्यादातर पूछताछ के लिए आए हैं। इससे पहले यहां करीब 1,500-2000 लोग कतार में खड़े होते थे।”
केजरीवाल ने दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शायद इस तरह की सेवाओं को लागू करने वाला देश का पहला शहर है और अब कर्नाटक जैसे अन्य राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पूरी तरह से ईमानदार है जिसने भ्रष्टाचार को दूर किया है और चीजों को पारदर्शी बनाया है।

भारतीय कानूनों व गाइडलाइन का पालन: टिकटॉक

भारतीय कानूनों व गाइडलाइन का पालन: टिकटॉक

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली/बीजिंग। टिकटॉक को सरकार के भारत में बंद करने के बाद कई क्रिएटर्स काफी प्रभावित हुए थे। भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, अब चीजें बदल सकती हैं। क्योंकि टिकटॉक के मालिक कथित तौर पर भारत में नए साझेदारों की तलाश कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाइटडांस भारत में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को फिर से शुरू करने के लिए हीरानंदानी ग्रुप के साथ बातचीत कर रही है।
हीरानंदानी समूह मुंबई, बैंगलोर और चेन्नई में प्रोजेक्ट्स के साथ भारत में सबसे बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।
ये रियल एस्टेट कंपनी योट्टा के तहत डाटा सेंटर ऑपरेशंस भी चलाती है। इन्होंने हाल ही में एक प्रौद्योगिकी-आधारित कंज्यूमर सर्विस आर्म-टेज प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियों के बीच बातचीत अभी शुरूआती चरण में है। हालांकि सरकार से अभी तक कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। लेकिन उन्हें प्रोजेक्ट्स की जानकारी दे दी गई है। जब भी वे सरकार के पास मंजूरी के लिए आएंगे, तो सरकार उनके अनुरोध की जांच करेंगी।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि भारत सरकार चीन के साथ लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों के बाद भारत में एक चीनी-संचालित ऐप को फिर से लॉन्च करने देगी या नहीं। सुरक्षा कारणों से टिकटॉक पर बैन लगा दिया गया है। वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म को भारतीय यूजर्स के व्यक्तिगत डाटा को स्टोर करते हुए पाया गया। भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि संग्रहीत डाटा चीन में सरकारी आउटलेट्स के साथ साझा किया जाता है। सरकार इस बार निश्चित है कि अगर टिकटॉक देश में वापस आता है, तो उन्हें भारतीय कानूनों और गाइडलाइन का पालन करना होगा।
बता दें कि भारत में टिकटॉक का बहुत बड़ा यूजर बेस था। यह चीन के बाहर सबसे बड़े बाजारों में से एक था। 2019 में वीडियो प्लेटफॉर्म भारत में एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप था। इसका उपयोग न केवल मनोरंजन के उद्देश्य से किया जाता था बल्कि अलग क्षेत्रों के लोगों और उनके बैकग्राउंड के परे लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करता था।

केंद्र के प्रयासों को विफल करने का षड्यंत्र: रैना

केंद्र के प्रयासों को विफल करने का षड्यंत्र: रैना 

इकबाल अंसारी    
श्रीनगर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने बृहस्पतिवार को कहा कि घाटी में हाल में निशाना साधकर की गई हत्याएं डर का माहौल पैदा करने के लिए पाकिस्तान द्वारा रची गई साजिश है। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के केंद्र के प्रयासों को विफल करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
रैना ने कहा कि पड़ोसी देश की साजिश को नाकाम कर दिया जाएगा तथा पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ऑपरेशन ‘ऑल-आउट’ के तहत पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों का सफाया कर रही हैं। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में शांति कायम है और प्रगति हो रही है तथा बड़ी परियोजनाएं गति पकड़ रही हैं।
इससे परेशान पाकिस्तान और उसके द्वारा समर्थित आतंकवादियों ने लोगों में डर का माहौल पैदा करने के उद्देश्य से सरकार के प्रयासों को विफल करने के लिए साजिश रची है।” रैना ने दावा किया कि निशाना साधकर की जा रही हत्याएं, पाकिस्तान की आईएसआई, सेना और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी समूहों द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा, “उन्होंने इस षड्यंत्र को ‘ऑपरेशन रेड वेव’ नाम दिया है जैसा कि 1980-1990 के दौरान हमने ‘ऑपरेशन टुपैक’ में देखा था जब पाकिस्तान के तत्कालीन सैन्य शासक जनरल जिया उल हक के नेतृत्व में कश्मीर में मौत और तबाही लाई गई थी।
रैना ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर के लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन है और वह घाटी में “अफगानिस्तान जैसी स्थिति” बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन रेड वेव’ का वही हश्र होगा जो ‘ऑपरेशन टुपैक’ का हुआ था क्योंकि पुलिस और सुरक्षाबल जम्मू कश्मीर के राष्ट्रवादी लोगों के समर्थन से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में बैंक अधिकारी विजय कुमार की हाल में हुई हत्या की निंदा करते हुए रैना ने कहा, “कायर पाकिस्तान और उसके द्वारा समर्थित आतंकवादियों ने एक बार फिर पाप किया है और उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने कहा, “चाहे वह (कश्मीरी पंडित) राहुल पंडित, (मुस्लिम कलाकार) अमरीन, (पुलिसकर्मी) रियाज अहमद ठोकर और सैफुल्ला कादरी, (जम्मू की निवासी डोगरा) रजनी बाला हो या राजस्थान के बैंक प्रबंधक, निर्दोष लोगों का खून बहा और पिछले 35 साल से अधिक समय से पाकिस्तान इसमें सीधे तौर पर शामिल है। उन्होंने घाटी को कब्रगाह बना दिया है।

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी की

तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी की

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की बृहस्पतिवार की कीमत जारी कर दी है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये में बना हुआ है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपये और डीजल की कीमत 97.28 रुपये पर स्थिर है।वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये में बिक रहा है, जबकि डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये पर बनी हुई है और डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये में मिल रहा है, जबकि डीजल 89.96 रुपये में बिक रहा है। राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये पर स्थिर है। वहीं, डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।यूपी के लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये में और डीजल 89.76 रुपये में बिक रहा है।
पटना में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये में मिल रहा है।एक लीटर डीजल की कीमत 94.04 रुपये पर बनी हुई है।आज लगातार 12वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रखे गए हैं। आखिरी बार 21 मई को केंद्र सरकार के एक्साइड ड्यूटी कम करने के फैसले के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए थे। सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करके लोगों को बड़ी राहत दी थी। इसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया।

कार्यकारी अध्यक्ष रहें पटेल, भाजपा में शामिल हुए

कार्यकारी अध्यक्ष रहें पटेल, भाजपा में शामिल हुए

इकबाल अंसारी  
गांधीनगर। गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के कामों की तुलना भगीरथ से की है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा है कि ”राष्ट्रीय हित, राज्यहित, जनहित और सामाजिक हित की भावनाओं के साथ आज से एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं। भारत के सफल प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के कार्य में छोटा , श्री नरेंद्र भाई मोदी जी। मैं एक सैनिक के रूप में काम करूंगा।” हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के खिलाफ जल्द ही वे कैम्पैन शुरू करेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी के शिकार होने और पार्टी आलाकमान की ओर से अनदेखी कारण हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। जब से उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी, तभी से हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही थी। साल 2015 में 28 वर्षीय हार्दिक पटेल ने पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया था। हार्दिक पटेल के नेतृत्व में चला यह आंदोलन हिंसक हो गया था। तब गुजरात की भाजपा सरकार ने हार्दिक पटेल के खिलाफ देशद्रोह सहित कई आरोपों में मामले दर्ज किए थे।
हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने से पहले अहमदाबाद, पटनगर और गांधीनगर में बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें हार्दिक पटेल के लिए एक अलग देशभक्त, युवा हृदय सम्राट जैसे नारे लिखे गए हैं।

2 से 10 जून के बीच खाद्यान्न का निशुल्क वितरण, निर्देश

2 से 10 जून के बीच खाद्यान्न का निशुल्क वितरण, निर्देश

हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया। जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया है कि जनपद के अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत माह मई, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का माह जून, 2022 में 02 जून से 10 जून के बीच निशुल्क वितरण कराये जाने का निर्देश आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ.प्र. लखनऊ द्वारा दिया गया है। जिसके अन्तर्गत वितरण कार्य किया जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (20 कि.ग्रा. गेहूँ तथा 15 कि.ग्रा. चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को राशन कार्ड में सम्मिलित प्रत्येक यूनिट 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (03 कि.ग्रा. गेहूँ एवं 02 कि.ग्रा. चावल) निशुल्क वितरित किया जाएगा।
जनपद के समस्त कार्डधारकों को उन्होंने अवगत कराया है कि अपने उचित दर दुकान से उपरोक्तानुसार मात्रा में आवश्यक वस्तुए उपरोक्त निर्धारित समयावधि में निशुल्क प्राप्त करें।

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...