जिलाधिकारी ने इन सभी अधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप निर्धारित समय में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहकर जन सामान्य की समस्याओं का सुनवाई व प्राथमिकता के साथ उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की हिला-हवाली नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी के इस निर्देश के ही क्रम में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारियों का भी लाइव लोकेशन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लिया गया। एक मात्र भलुअनी के बीडीओ ही इस दौरान अनुपस्थित पाये गये। जिन्हे सचेत किया गया है कि वे समय से कार्यकक्ष में बैठे और जन समस्याओ, शिकायतो, विकास कार्यो का ससमय निष्पादन करें, अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।
बुधवार, 1 जून 2022
सभी एसडीएम एवं बीडीओ की उपस्थिति जांची
जिलाधिकारी ने इन सभी अधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप निर्धारित समय में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहकर जन सामान्य की समस्याओं का सुनवाई व प्राथमिकता के साथ उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की हिला-हवाली नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी के इस निर्देश के ही क्रम में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारियों का भी लाइव लोकेशन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लिया गया। एक मात्र भलुअनी के बीडीओ ही इस दौरान अनुपस्थित पाये गये। जिन्हे सचेत किया गया है कि वे समय से कार्यकक्ष में बैठे और जन समस्याओ, शिकायतो, विकास कार्यो का ससमय निष्पादन करें, अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।
यूपी: केसरवानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
पार्किंग शुल्क में 5 गुना बढ़ोतरी करने की तैयारी
पार्किंग शुल्क में 5 गुना बढ़ोतरी करने की तैयारी
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। अब गाजियाबाद नगर निगम पार्किंग शुल्क में 5 गुना बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है। कुछ महीने पहले हाउस टैक्स बढ़ाने के बाद नगर निगम अब वाहन चालकों पर अतिरिक्त पार्किंग शुल्क का भी बोझ देने जा रही है। इस संबंध में पिछले दिनों ही नगर निगम ने एक टेंडर जारी कर दिया है। अब नगर निगम के सभी 34 पार्किंग स्थलों के संचालन की जिम्मेदारी एक ही कंपनी के हाथों में होगी। यह कंपनी अब निगम के सभी पार्किंग स्थलों पर हर घंटे के हिसाब से शुल्क वसूलेगी।
बता दें कि स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने के नाम पर गाजियाबाद नगर निगम पार्किंग शुल्क में पांच गुना तक इजाफा का प्लान तैयार किया है। अब अगर दिल्ली से गाजियाबाद या गुरुग्राम से गाजियाबाद या फिर नोएडा से भी गाजियाबाद आते हैं तो आपको पार्किंग में वाहन खड़ी करने के लिए जेब ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेगी। निगम अब पार्किंग शुल्क एक या दो गुना नहीं बल्कि स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने के नाम पर कई गुना तक बढ़ाने जा रही है। गाजियाबाद में बढ़ेंगे पार्किंग शुल्कपिछले दिनों ही निगम के अधिकारियों ने इस योजना को तैयार करने के बाद टेंडर भी जारी कर दिया है। जल्द ही पूरे शहर की पार्किंग का ठेका देकर वसूली शुरू कर दी जाएगी। वर्तमान में इन जगहों पर आठ घंटे दोपहिया वाहन पार्क करने पर 10 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 20 रुपये शुल्क निर्धारित है।
साड़ी के शोरूम में लगीं भीषण आग, 2 लोगों की मौंत
साड़ी के शोरूम में लगीं भीषण आग, 2 लोगों की मौंत
नीरज जैन
झांसी। जनपद झांसी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। थाना कोतवाली क्षेत्र के नरिया बाजार में साड़ी के शोरूम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। भीषण अग्निकांड में 2 लोगों की मौंत हो गई। जबकि 7 लोगों को बचा लिया गया है।जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के नरिया बाजार में श्री राम अग्रवाल का पूनम वस्त्र भंडार के नाम से कपड़ो का तीन मंजिला शोरूम है। शोरूम के ऊपर तीसरी मंजिल में परिवार रहता है। बुधवार तड़के जब सभी लोग सो रहे थे तभी अज्ञात कारणों से तीसरी मंजिल पर बने कमरे से धुआं निकलने लगा और धीरे-धीरे धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया।
धुएं और गर्मी से जागे घरवाले घबरा गए और खुद को बचाने के लिए चीख-पुकार करने लगे। आग से घर में रखे चार गैस सिलेंडर एक के बाद एक तेज धमाके के साथ फट गए। घरवालों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले ज़ुबैर और ज़ैद ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग में फसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। इस बीच सूचना पर एसएसपी शिवहरी मीना समेत पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया।7 लोगों को बचाया गया जबकि दो की मौत हो गई।
अवैध तरीके से बनें फार्म हाउस पर चलाया बुलडोजर
फार्म हाउस पर हुई इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि अवैध जमीन पर करोड़ो रूपए लगाकर कितना भी आलीशान फार्म हाउस क्यों न बना लिया जाए लेकिन उसे जमीनदोज होने में समय नही लगेगा। बंद करने की हिदायत देने के बावजूद भी नही रोका गया निर्माणप्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि यह फार्म हाउस डूब क्षेत्र में अवैध तरीके से बनाया गया था। वही प्राधिकरण द्वारा पहले भी अवैध निर्माण बंद करने की हिदायत दी जा चुकी थी लेकिन फिर भी लगातार काम चल रहा था। वहीं बुधवार को कार्रवाई करते हुए करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई है। जिसकी कीमत लगभग साढ़े 17 करोड़ आंकी गई है।
प्लान में 20 फीसदी का इजाफा कर सकेंगी, कंपनियां
मतलब जून 2022 से टेलिकॉम कंपनियां ग्राहकों पर महंगे रिचार्ज प्लान का बोझ डाल सकती हैं। रिपोर्ट की मानें, तो अगर टैरिफ प्लान में इजाफा होता है, तो वित्त वर्ष 2022-23 में टेलिकॉम कंपनियों की आय 20-25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।
12वीं साइंस-कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करेगा, बोर्ड
'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया
'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...