मंगलवार, 31 मई 2022

राजनीति: सीएम गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना

राजनीति: सीएम गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना 

नरेश राघानी        
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्यसभा चुनाव में उसके पास वोट नहीं होने के बावजूद तीसरे उम्मीदवार को खड़ा करके वह माहौल खराब करना चाह रही हैं। गहलोत ने राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों के नामांकन-पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से आज यह बात कही।
उन्होंने राज्यसभा चुनाव में पार्टी के तीनों प्रत्याशियों की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा ने 15 वर्ष पहलेे भी यह खेल खेला था। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के खुद के विधायक प्रत्याशी के समर्थन में हस्ताक्षर करते है और फार्म निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में भरा जाता है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी भाजपा ने ऐसे ही उम्मीदवार खड़ा किया था और इस बार श्री सुभाष चंद्रा को खड़ा कर दिया।
ये भड़काने का काम करेंगे, वोट के लिए लालच देंगे आने वाले समय में इनकी हालत और खराब होने वाली है। उन्होंने कहा कि ये होर्स ट्रेडिंग करना चाहते है जो अच्छी परंपरा नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग राजस्थान में इस तरह की परंपरा क्यों डाल रहे है, क्योंकि माहौल खराब करना चाह रहे है।
उन्होंने कहा कि 34 दिन तक कांग्रेस पार्टी के विधायक और समर्थित विधायक जब साथ रहे तब भी विधायकों के होटल के बाहर जाते ही दस करोड़ की प्रथम किस्त का ऑफर था, तब भी कोई नहीं डिगा और अब भी कोई नहीं बिकने वाला है। उस समय भी बीटीपी एवं सीपीएम तथा निर्दलीयों और बीएसपी के साथियों ने साथ दिया था। इसी कारण सरकार बच गई थी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा का यह फैसला उसे महंगा पड़ेगा।

मनोरंजन: नया म्यूजिक वीडियो ‘हम ही हम थे’ रिलीज

मनोरंजन: नया म्यूजिक वीडियो ‘हम ही हम थे’ रिलीज 

कविता गर्ग   
मुंबई। आकांक्षा रंजन कपूर और आशिम गुलाटी का नया म्यूजिक वीडियो ‘हम ही हम थे’ रिलीज हो गया है। गीत शमीर टंडन द्वारा रचित है, और संदीप नाथ द्वारा लिखा गया है। बंदिश वाज ने इस गाने से डेब्यू किया था। संगीत वीडियो में दिखाई देने के बारे में बात करते हुए नेटफ्लिक्स फिल्म ‘गिल्टी’ में दिखाई देने वाली आकांक्षा ने कहा कि “रोमांटिक गाने में अभिनय करना हमेशा से एक सपना रहा है। 
यह दिल को छू लेने वाला गीत है।हमने इसे बनाने की कोशिश की है। कहानी अलग है और उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। इसके अलावा आशिम ने कहा, “मैं आकांक्षा के साथ काम करने के लिए सम्मानित और अभिभूत हूं, वह सिर्फ सुपर प्रतिभाशाली और अद्भुत है। परियोजना पर काम करना एक उत्कृष्ट अनुभव था। संगीतकार के रूप में शमीर ने यह भी उल्लेख किया, “इस गीत के रिलीज के बारे में उत्साहित हूं क्योंकि मैं गीतकार संदीप नाथ के साथ लंबे समय के बाद हाथ मिलाया है, जिनके साथ मैंने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मों ‘पेज 3’ और ‘कॉपोर्रेट’ में सहयोग किया है। गायक बंदिश की आवाज गाने को सुनने के लिए आपको मजबूर कर देगी।

पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ नेता सिंह का निधन

पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ नेता सिंह का निधन  

इकबाल अंसारी   
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के संस्थापक और वरिष्ठ नेता भीम सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने मंगलार सुबह जम्मू में अंतिम सांस ली। वह 80 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें सुबह 8:45 पर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। भीम सिंह के परिवार में अब उनकी पत्नी और बेटी हैं। भाजपा नेता देवेंदर सिंह राणा ने भीम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रोफेसर भीम सिंह जी के निधन से हमने एक बड़े नेता को खो दिया है, जिसने हमेशा जम्मू-कश्मीर के हर वर्ग के लोगों की आवाज उठाई थी।
वह एक फायरब्रांड नेता थे, जो रामनगर एक सुदूर गांव से आते थे और उन्होंने दुनिया भर में अपनी पहचान कामय की।’
अगस्त, 1941 को रामनगर में भीम सिंह का जन्म हुआ था और उन्होंने 1982 में पैंथर्स पार्टी की स्थापना की थी। वह करीब 30 सालों तक अध्यक्ष के पद पर रहे थे और 2012 में अपने भतीजे हर्ष देव सिंह को कमान सौंप दी थी।
हालांकि बीते साल एक बार फिर से वह सक्रिय राजनीति में लौटे थे और उन्हें पैंथर्स पार्टी का अध्यक्ष चुना गया था। खासतौर पर जम्मू क्षेत्र के लोगों की आवाज उठाने के लिए पैंथर्स पार्टी को जाना जाता रहा है।

पहला ट्रांजेक्शन करने पर कैशबैक मिलेगा‌: व्हाट्सएप

पहला ट्रांजेक्शन करने पर कैशबैक मिलेगा‌: व्हाट्सएप

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव         
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। व्हाट्सएप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको पेमेंट का भी ऑप्शन मिलता है। क्या हो अगर आपको व्हाट्सएप पर मैसेज करने के साथ पैसे भी मिलें। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को कैशबैक मिल रहा है। दरअसल, पेमेंट करने पर यूजर्स को कैशबैक मिल रहा है‌। ऐप एक ट्रांजेक्शन पर 35 रुपये का कैशबैक दे रहा है। यह ऑफर सभी यूजर्स के लिए नहीं है, इसके लिए कुछ शर्तें पूरी करने होंगी। व्हाट्सएप पेमेंट यूज करके पहला ट्रांजेक्शन करने पर आपको कैशबैक मिलेगा‌। यूजर्स तीन बार तक इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं, इसके लिए उन्हें तीन बार अलग-अलग यूजर को पैसे ट्रांसफर करने होंगे। पाने के लिए यूजर्स को कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा। 
व्हाट्सएप का कैशबैक ऑफर अलग-अलग समय पर अलग-अलग यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। जब कैशबैक ऑफर आपको मिलेगा, तब ही आप इसका फायदा उठा सकेंगे।जैसे ही आपको वॉट्सऐप कैशबैक का ऑफर मिलेगा‌। आप किसी भी दूसरे व्हाट्सएप यूजर को पैसे ट्रांसफर करके 35 रुपये तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। पेश, मिलेगा दमदार प्रोसेसर अच्छी बात ये है कि इसके लिए किसी मिनिमम अमाउंट के ट्रांजेक्शन की लीमिट नहीं है‌। यानी आप कितने भी रुपये ट्रांसफर कर कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं। ध्यान रहे कि यूजर्स को सिर्फ तीन बार ही कैशबैक मिलेगा। साथ ही एक यूजर को पेमेंट करने पर आपको सिर्फ एक बार ही कैशबैक मिलेगा।

राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला

राहुल ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और संसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर मंगलवार को जमकर हमला बोला। उन्होंने मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल इंडिया और कैशलेस इंडिया और सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले को लेकर भी सवाल खड़े कियें।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि वह जानबूझकर गलतियां करते हैं और उन्होंने नोटबंदी कर जो घाव दिए हैं, देश की जनता चोट को भूली नहीं है। राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि 8 नवंबर 2016, नोटबंदी के नाम पर देश को अचानक लाइन में लगा दिया गया। लोग अपना ही पैसा निकालने के लिए तरस गए, कई घरों में शादियां थी, बच्चों और बुज़ुर्गों के इलाज चल रहे थे, गर्भवती महिलाएं थी लेकिन लोगों के पास पैसे नहीं थे, घंटों लाइन में लगने की वजह से कई लोगों की मृत्यु हो गई।

उन्होंने कहा कि मोदी की इस नोटबंदी का देश को कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 2022 में रिज़र्व बैंक के हवाले से ख़बर आयी कि बैंक में पहुंचे 500 के 101.9 फीसदी और दो हजार के 54.16 फीसदी से ज़्यादा नोट नकली हैं। इस तरह से 2016 में जहां 18 लाख करोड़‘कैश इन सकुर्लेशन’में था, वहीं आज 31 लाख करोड़ ‘कैश इन सकुर्लेशन’ में है। सवाल है कि आपके डिजिटल इंडिया कैशलेस इंडिया’का क्या हुआ ? प्रधानमंत्री मोदी बताएं।

नोटबंदी के वक़्त मैंने कहा था कि ये राष्ट्रीय त्रासदी है। गलतफ़हमी में मत रहिए। मोदी जी से ग़लती नहीं हुई, ये जानबूझ किया गया है ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूंजीपतियों का लाखों करोड़ रुपये कर्ज़ माफ किया जा सके और उनके कालेधन को सफेद किया जा सके। कांग्रेस नेता ने मोदी के फैसलों को तानाशाही कदम करार दिया और कहा कि राजा के एक तानाशाही फरमान ने जनता को कभी न भूल पाने वाली चोट दी है, नोटबंदी का दर्द देश कभी नहीं भूलेगा। 

अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में प्रदेशाध्यक्ष अरेस्ट

अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में प्रदेशाध्यक्ष अरेस्ट

दुष्यंत टीकम
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की पुलिस ने जैन साधुओं के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेशाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बालोद जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को बालोद पुलिस की एक टीम ने सोमवार को सरगुजा जिले से पकड़ा और आज सुबह यहां लाया गया।
बघेल को यहां की स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है। मेश्राम ने बताया कि इस महीने की 25 तारीख को अमित बघेल ने बालोद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जैन साधुओं के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था।

एंबुलेंस-छोटे ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौंत

एंबुलेंस-छोटे ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौंत

संदीप मिश्र
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को एक एंबुलेंस और छोटे ट्रक (कैंटर) की टक्कर में सात लोगों की दर्दनाक मौंत हो गई।
पुलिस के अनुसा बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में झुमका चौराहे पर मंगलवार सुबह एम्बुलेंस और कैंटर की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। जिससे एम्बुलेंस में सवार सात लोगों की मौंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भयंकर थी, कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गये।
मृतकों में एम्बुलेंस का चालक और इसमें सवार मरीज सहित सभी सात लोगों की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिये हैं।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...