मांग को लेकर भीम सेना के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन
संदीप मिश्र
मुरादाबाद। रेप पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम सेना के नेतृत्व में रेप पीड़िता और उसके परिवार के लोग मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं, पीड़ित परिवार के पास से एक कैन भी पुलिस को बरामद हुई है,आशंका जताई जा रही है कि उस कैन में कोई ज्वलनशील पदार्थ रखा हुआ है। वहीं, रेप पीड़िता की मां ने चेतावनी दी है कि यदि उसकी बेटी को न्याय नहीं मिला तो वह अपने परिवार के साथ यहीं जान दे देगी,वहीं रेप पीड़िता के परिवार के पास से मिली कैन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
कलेक्ट्रेट परिसर पर काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। इस दौरान सीओ सिविल लाइंस,सीओ कोतवाली भी मौके पर पहुंच गए। भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने रेप पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा है।
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान रेप पीड़िता की मां ने कहा कि मेरी बेटी को चार लड़के उठाकर ले गए थे। नशे की हालत में उन्होंने 6 दिन तक मेरी बेटी को बंधक बनाकर रखा और उसके साथ गलत काम किया। 6 दिन के बाद टांडा चौकी में छोड़ गए थे, जब हमारी बेटी मिल गई, तो हम कोतवाली बिलारी पहुंचे, तो बिलारी में हमारी एफआईआर लिखी गई। लेकिन वहां भी हमारी बेटी के बयान बदलवा दिए गए, वह चार लड़के थे। जिसमें से एक की गिरफ्तारी हुई है। बाकी सब खुलेआम घूम रहे हैं, हम चाहते हैं कि उन लड़कों को सजा मिलनी चाहिए और वह तीनों गिरफ्तार होने चाहिए, उन्हें फांसी होनी चाहिए। हमें 2 महीने हो गए परेशान होते हुए, पुलिस वाले यह कह देते हैं, आज पकड़े जा रहे हैं, कल पकड़े जा रहे हैं, हमारी कहीं सुनवाई नही हो रही, हम लखनऊ तक घूम आए मगर हमारी कहीं सुनवाई नहीं हुई, अब हमारी बेटी को न्याय मिलना चाहिए, तब तो हम यहां से जाएंगे नहीं तो हम सारा परिवार यही आत्महत्या करके मर जाएंगे।
वहीं, ज्ञापन के संबंध में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में भीम सेना के द्वारा माननीय राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन हमें प्राप्त हुआ है। ज्ञापन को हम नियम अनुसार जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। दुष्कर्म के संबंध में उसमे शिकायत की गई है। एक बच्ची के साथ यह घटना घटित हुई है, जिसकी वह जांच कराने की मांग कर रहे हैं और संबंधित अपराधियों को पकड़ने की उसमें बात की गई है। यह ज्ञापन हमें प्राप्त हो गया है इसे हम राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचाने का काम करेंगे।