शनिवार, 28 मई 2022

हमें, हमारे ही देश में अजनबी बना दिया गया: मदनी

हमें, हमारे ही देश में अजनबी बना दिया गया: मदनी 

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता चला जा रहा है। इसे लेकर जमीयत-उलमा-ए-हिंद ने शनिवार को देवबंद में विशाल सभा आयोजित की जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने सभा में लोगों से कहा कि हमें, हमारे ही देश में अजनबी बना दिया गया है। लेकिन, जो एक्शन प्लान वो लोग तैयार कर रहे हैं, उस पर हमें नहीं चलना है। हम आग को आग से नहीं बुझा सकते हैं। नफरत को प्यार से हराना होगा।
सभा को संबोधित करते हुए वे भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इससे पहले मदनी ने देश में ‘नफरत’ फैलाने वालों को देश का दुश्मन और गद्दार बताया था। उन्होंने नफरत को मोहब्बत से खत्म करने का लोगों को पैगाम दिया।
मदनी ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद की प्रबंधक समिति के अधिवेशन को संबोधित करते हुए यह बात कही कि मदनी ने देश में हाल में हुई कुछ साम्प्रदायिक घटनाओं का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कहा, ‘देश में बहुमत उन लोगों का नहीं है। जो नफरत के पुजारी हैं और अगर हम उनके उकसावे में आकर उसी लहजे में जवाब देंगे, तो वे अपने मकसद में कामयाब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में नफरत की दुकान चलाने वाले मुल्क के दुश्मन हैं, गद्दार हैं। उन्होंने कहा कि नफरत का जवाब कभी भी नफरत से नहीं दिया जाता। बल्कि मोहब्बत से दिया जाता।
ज्ञानवापी मस्जिद के मुद्दे को लेकर शनिवार से देवबंद में मुस्लिम संगठनों के दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसकी शुरुआत जमीयत-उलमा-ए-हिंद मदनी गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद मौलाना महमूद असद मदनी ने अधिवेशन का झंडा फहराकर की‌। इस आयोजन में मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि ‘देश में नफरत का माहौल है। मुसलमानों को निराश होने की जरूरत नहीं है। एक दूसरे को उकसाया जा रहा है। हम मुश्किल में हैं। क्योंकि मुसलमानों के सब्र का इंतहान लिया जा रहा है। ऐसे में चाहे कुछ भी हो जाए, मैं ईमान की कीमत पर समझौता नहीं करूंगा।

बयान: 36 हजार मंदिरों को नष्ट कर, मस्जिदें बनाई

बयान: 36 हजार मंदिरों को नष्ट कर, मस्जिदें बनाई

इकबाल अंसारी
बेंगलुरु। कर्नाटक में मंदिर-मस्जिद विवाद गहराता जा रहा है। इसी कड़ी में कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 36 हजार मंदिरों को नष्ट कर उन पर मस्जिदें बनाई। उन्हें कहीं और मस्जिदें बनाने दें और नमाज अदा करने दें। लेकिन हम उन्हें अपने मंदिरों पर मस्जिद बनाने की अनुमति नहीं दे सकते। सभी 36000 मंदिरों को हिंदुओं द्वारा कानूनी रूप से पुनः प्राप्त किया जाएगा।
इसके अलावा केएस ईश्वरप्पा ने जिन्ना के भाषण को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि क्या आरएसएस के संस्थापक केबी हेडगेवार द्वारा दिए गए भाषण पर एक पाठ के बजाय, जिन्ना पर एक पाठ को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए था? हेडगेवार का भाषण जो स्कूली पाठ्यपुस्तकों में शामिल किया गया था, जिसका उद्देश्य भूमि की संस्कृति और देशभक्ति का परिचय देना था।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा है, ईरान

अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा है, ईरान 

अखिलेश पांडेय

तेहरान/वाशिंगटन डीसी। ईरान और पश्चिमी देशों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। अमेरिका ने प्रतिबंधों के कथित उल्लंघन के आरोप में ग्रीस के सहयोग से ईरान के तेल टैंकर जब्त किए, तो पलटवार करते हुए ईरान ने भी ग्रीस के 2 टैंकर जब्त कर लियें। साथ ही चेतावनी जारी की कि अगर उसे छेड़ा गया, तो वह जवाब देने से नहीं चूकेगा। ईरान ने रिवोल्यूशनरी गार्ड ने घोषणा की कि उसने फारस की खाड़ी से गुजर रहे ग्रीस के 2 तेल टैंकर जब्त कर लिए हैं। इन दोनों टैंकरों पर ग्रीस के झंडे लगे हुए थे। इससे पहले अमेरिका ने ग्रीस की सहायता से भूमध्य सागर को जब्त कर लिया। अमेरिका ने आरोप लगाया कि ईरान उस पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा है, जिसे जवाब में यह कार्रवाई की गई।

ईरान के एलीट माने जाने रिवोल्यूशनरी गार्ड ने यह घोषणा ऐसे वक्त में की है, जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वार्ता में गतिरोध को लेकर ईरान और पश्चिमी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। गार्ड ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान जारी करते हुए अज्ञात टैंकरों पर ईरान के नियमों के उल्लंघनों का आरोप लगाया लेकिन इनके बारे में जानकारी नहीं दी। उधर, ग्रीस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि फारस की खाड़ी में उसके 2 जहाज ईरान ने हिंसक रूप से अपने कब्जे में ले लिए हैं। इस पर एथेंस में तैनात ईरान के राजदूत के सामने कड़ी आपत्ति जताई गई है। साथ ही तेल टैंकर न छोड़ने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच का यह टकराव आगे और भी गंभीर रूप ले सकता है। जिसमें पश्चिम के कई दूसरे देशों की एंट्री हो सकती है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-232, (वर्ष-05)
2. रविवार, मई 29, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:33, सूर्यास्त: 07:01।
5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम-38+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 27 मई 2022

लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को मार गिराया

लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को मार गिराया

इकबाल अंसारी  

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में महिला टेलीविजन कलाकार की कथित हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादियों को मार गिराया हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी हैं। पुलिस ने आज यहां बताया कि अवंतीपोरा और श्रीनगर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में ये आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि अवंतीपोरा में दो स्थानीय आतंकवादियों को ढ़ेरकर 24 घंटे में टीवी कलाकार अमरीन भट्ट की जघन्य हत्या के मामले को सुलझा लिया गया। उन्होंने बताया कि इन आतंकवादियों की संगठन में नई भर्ती की गई थी और इनकी पहचान शाहिद मुश्ताक भट और फरहान हबीब के रूप में हुई। इन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी कलाकार की हत्या की थी।

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार शाम आतंकवादियों ने 35 वर्षीय अमरीन भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले में उनका दस वर्ष का भतीजा फरहान जुबैर भी घायल हुआ था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार देर रात अवंतीपोरा के अगनहंजीपोरा में हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों की टीम जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों की ओर बढ़ी, तभी आतंकवादियों ने अपने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी इस पर जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं।”

मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ा रहें हैं, अधिकारी

मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ा रहें हैं, अधिकारी 

हरिओम उपाध्याय/अश्वनी उपाध्याय

लखनऊ/गाजियाबाद। 300 करोड़ के नगरपालिका घोटाला मामलें में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को नगरपालिका लोनी के वर्ष 2012-17 के कार्यकाल के के दौरान जारी टेंडर में 400 प्रतिशत तक का नियमविरुद्ध वेरिएशन कर भारी भ्रष्टाचार करना, दर्जनों टेंडर में नियमविरुद्ध बढ़ोतरी कर सरकारी धन के बंदरबांट, विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता, कर्मचारियों की सैलरी व अन्य सुविधा देने के नाम पर किये गए भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने व स्वंय जांच करने के निर्देश दिए थे।
लेकिन, शिकायतकर्ता प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही हेतु आदेश एवं जांच हेतु मंगाई गई फ़ाइल के लिए लगातार चक्कर काट रहा हूं। लेकिन अधिकारियों व बाबू द्वारा बताया जा रहा है कि फ़ाइल गायब हो गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि कही न कही एसडीएम, पूर्व चैयरमेन, वर्तमान चैयरमेन व अधिशासी अधिकारी के संरक्षण में अधिकारियों व बाबू दुस्साहस कर मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे है और जांच की फ़ाइल जांच से बचने के लिए गायब की गई है। जबकि फ़ाइल के रखरखाव की जिम्मेदारी बाबू की होती है। इसलिए 2 दिन के भीतर अगर बाबू को गिरफ्तार कर कार्यवाही नहीं की जाती है, तो मैं तहसील में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठूंगा।

तालाब की खुदाई, दुर्लभ 'पंचमुखी शिवलिंग' मिला

तालाब की खुदाई, दुर्लभ 'पंचमुखी शिवलिंग' मिला 

कविता गर्ग           
चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के मूल तालुका के भेजगांव में एक तालाब की खुदाई के दौरान दुर्लभ 'पंचमुखी शिवलिंग' मिला है। पंचमुखी शिवलिंग मिलने का जिले में ये पहला मामला है। शिल्प तालाब के किनारे हेमाडपंती मंदिर में ये शिवलिंग रखा गया है। लोगों का कहना है कि एक सप्ताह पूर्व इस तालाब से यमदेव की एक मूर्ति भी मिली थी। पंचमुखी शिवलिंग मिलने से चंद्रपुर के इतिहास का महत्त्व और भी बढ़ गया है। चंद्रपुर जिले के भेजगांव में प्राचीन तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है।
इस तालाब के किनारे एक हेमाडपंथिया शिव मंदिर है। इस प्राचीन तालाब की खुदाई का काम पिछले कुछ दिनों से चल रहा है। खुदाई के दौरान अत्यंत दुर्लभ समझा जाने वाला पंचमुखी शिवलिंग मिला है। यह शिवलिंग टेराकोटा से बना है और इसमें लाल रंग की पॉलिश है। इस शिवलिंग की लंबाई पांच इंच है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की छोटी मूर्तियां घर के मंदिर में पूजा के लिए रखी जाती हैं।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...