गुरुवार, 26 मई 2022

राजनीति: सीएम ने 5 पर्यटकों की मौंत पर शोक जताया

राजनीति: सीएम ने 5 पर्यटकों की मौंत पर शोक जताया

मिनाक्षी लोढी            

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के उन पांच पर्यटकों की मौंत पर शोक जताया। जो उत्तरकाशी (उत्तराखंड) जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, ”उत्तरकाशी (उत्तराखंड) जाते समय टिहरी के पास सड़क दुर्घटना में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत की खबर से चिंतित हूं।” उन्होंने लिखा,”हमारा प्रशासन एम्स ऋषिकेश में शवों को संरक्षित किए जाने, मृतकों के परिजनों को यहां से दिल्ली और फिर वहां से ऋषिकेश भेजे जाने और उन्हें पार्थिव शरीर को अपने साथ ले आने में मदद करने के लिए दिल्ली और कोलकाता के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है।

”सुश्री बनर्जी ने मृतकों के परिवार के प्रति संवदेना और एकजुटता जाहिर किया है। पुलिस ने कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी-टिहरी गढ़वाल जिले की सीमा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर बुधवार को वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से छ: लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खाई में गिरने के बाद गाड़ी में आग लग गई और इस दुर्घटना में चालक सहित सभी छ: पर्यटकों की मौत हो गयी। चालक को छोड़कर ये सभी पांच पर्यटक कोलकाता के रहने वाले हैं। ये सभी यमुनोत्री दर्शन के लिए जा रहे थे।

कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधा

कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधा  

इकबाल अंसारी       

हैदराबाद। केंद्र में मोदी सरकार को सत्ता पर काबिज हुए 8 साल हो गए हैं। इस बीच पीएम मोदी हैदराबाद पहुंचे हैं। जहां उन्होंने आईएसबी हैदराबाद के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, देश में परिवारवादी पार्टियां राज करके जनता को लूटना चाहती हैं। लेकिन अब तेलंगाना के लोग बदलाव चाहते हैं।

वहीं, पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, तेलंगाना ने देखा है कि जब एक परिवार के लोग सत्ता में आते हैं तो कैसे भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा चेहरा बन जाते हैं। किस तरह ये पार्टियों सिर्फ अपना विकास करती हैं और अपने रिश्तेदारों की तिजोरियां भरती हैं। इन परिवारवादी पार्टियों को गरीब की कोई चिंता और परवाह नहीं होती। इनकी राजनीति सिर्फ यही है कि एक परिवार लगातार सत्ता पर कब्जा करके लूट सके तो लूटता रहे। इसिलिए ये लोग समाज को बांटने की साजिश रचते हैं।

प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी, बदले की राजनीति हैं

प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी, बदले की राजनीति हैं 

कविता गर्ग

मुंबई। शिवसेना ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पार्टी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी ‘‘बदले की राजनीति’’ है और इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ लड़ने का शिवसेना का संकल्प और मजबूत होगा। शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने भाजपा पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में (शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के गठबंधन वाली) महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार परिवहन मंत्री परब के साथ खड़ी है।

राज्यसभा के सदस्य राउत ने कहा, बदले की राजनीति करने के लिए इस प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं। आपके (भाजपा के) पास केंद्रीय एजेंसियां हैं। यदि किसी को लगता है कि इससे उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नष्ट हो जाएंगे, यदि किसी को लगता है कि इस प्रकार के कृत्य से शिवसेना या महा विकास अघाड़ी पर दबाव बनेगा, तो यह गलत है। हर कदम हमारे संकल्प को और मजबूत करेगा।’’ उन्होंने कहा कि सभी चुनाव सुचारू रूप से होंगे। राज्य में विभिन्न नगर निकाय चुनाव जल्द होने हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-230, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, मई 27, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:33, सूर्यास्त: 07:01।
5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम-38+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 25 मई 2022

सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित: डीएम

सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित: डीएम 

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। जनपद प्रयागराज में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने अवैध पार्किंग एवं डग्गामार वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा एस.पी ट्रैफिक को दिया है। 
उन्होंने ओवर लोडिंग के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए किसी भी दशा में ओवरलोडिंग न होने देने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी तथा एनएचआई के अभियंताओं को चिन्हित ब्लैक स्पाॅट स्थलों पर साइनेजेज, लाइटिंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ब्लैक स्पाॅट स्थलों के सबसे नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा एम्बुलेंस के कर्मचारियों का अच्छे ढंग से प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए है। उन्होंने एनएच पर मानक के अनुसार निर्धारित गतिसीमा का साइनेज बोर्ड लगाये जाने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए जाम से निपटने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

आला अधिकारियों ने व्यापारी गणों के साथ बैठक की

आला अधिकारियों ने व्यापारी गणों के साथ बैठक की  

भानु प्रताप उपाध्याय         

मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत सभागार मे आला अधिकारियों ने व्यापारी गणों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आपको बता दें शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों से जनपद के व्यापारियों को जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने अवगत कराया कि शहरों में सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके तहत आबादी वाले क्षेत्रों से बस अड्डे व अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है। उसी संबंध में बुधवार को व्यापारियों की एक बैठक जिला अधिकारी चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कंपाउंड स्थित जिला पंचायत सभागार में आहूत की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश है कि सभी व्यापार मंडलों को विश्वास में लेकर शहर की यातायात व्यवस्था व सौंदर्य करण का कार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि शहर में सफाई की व्यवस्था व अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े करने की व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर व्यापारियों के साथ वार्ता की गई है। व्यापारी नेता संजय मित्तल का कहना है कि यह शासन और प्रशासन का सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि लगातार हम इस व्यवस्था की मांग जिला प्रशासन से करते आ रहे थे।

उन्होंने अवगत कराया कि इस दौरान जिले में 10 से 15 एसएसपी व डीएम बदले लेकिन किसी भी कप्तान या डीएम ने इस तरह की व्यवस्थाओं का नमूना शहर में सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्तुत नहीं किया। उनकी माने तो वह पहले से ही चाह रहे थे कि शहर के सभी मुख्य सड़कों पर वाइट कलर की पट्टी बना दी जाए। जिससे कि व्यापारियों को अपना वाहन खड़ा करने के लिए जगह मिल सके। व्यापारी नेता संजय मित्तल ने अवगत कराया कि हमने फूल व्यापारियों की बात भी जिला प्रशासन के सामने रखी है जिसमें एसएसपी ने उन्हें आश्वस्त कराया है कि फूल व्यापारी अपनी पुरानी दुकान से ही फूलों का व्यापार कर सकेंगे लेकिन अतिक्रमण ना करें। व्यापारियों की जीएसटी को लेकर भी अधिकारी से वार्ता हुई।

अभद्रता करने पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा

अभद्रता करने पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा 

भानु प्रताप उपाध्याय     

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एक दरोगा के अभद्रता करने पर छपार थाने का घेराव कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। आपको बता दे कि विगत 23 मई को गांव मेहरायपुर में छपार थाने की पुलिस गई थी, जहां पर एक दरोगा ने भाकियू तोमर के ग्राम अध्यक्ष महरायपुर विनीत त्यागी को उसके भाई उमेश त्यागी से साठगांठ कर विनीत त्यागी को जबरदस्ती थाने की जीप बैठाकर थाने में लाकर बिठा दिया। मामला ये था कि पिछले कई दिनों से विनीत का भाई अपने माता-पिता को शराब पीकर गाली गलौज करता था और कई बार उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। जब इस बात का विरोध विनीत त्यागी ने किया, तो उसने विनीत के साथ भी मार पिटाई की।

जब विनीत ने इसकी शिकायत दरोगा रामसमझ राणा को गयी, तो उन्होने विनीत की एक नहीं सुनी और उल्टा ही विनीत कुमार त्यागी के साथ अभद्रता की गयी और उसे ही थाने ले आकर बैठा लिया। जब यह सूचना भाकियू तोमर के ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी को पता लगी, तो उन्होंने कोतवाल से फोन पर वार्ता कर विनीत त्यागी को छुड़वाया। इस मामले से संगठन में भारी रोष है, जिसके चलते आज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी के नेतृत्व में छपार थाने का घेराव किया गया और अजय त्यागी ने कड़े शब्दो में कहा किसी भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छपार कोतवाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि भविष्य में किसी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। इस मौके पर सदर ब्लाक निखिल चौधरी, आरिफ, मुकेश खिदिंडिया, मार्शल, मौसम, जावेद सलमानी, विनीत त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...