सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनीं, अभिलाषा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कैप्टन अभिलाषा बराक बुधवार को सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बन गई और उनके सेना की एविएशन कोर से जुड़ने के साथ ही सेना के इतिहास में यह दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। सेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सेना की ओर से जारी ट्वीट संदेश में कहा गया है। “ भारतीय सेना की एविएशन कोर के इतिहास में स्वर्णिम दिन। कैप्टन अभिलाषा बराक सफल प्रशिक्षण के बाद लड़ाकू पायलट के रूप में सेना एविएशन कोर में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई। ”
एक अन्य ट्वीट में सेना ने कहा , “ सेना एविएशन कोर के महानिदेशक और कर्नल कमांडेंट ने सेना के 36 पायलटों के साथ कैप्टन अभिलाषा बराक को एविएशन कोर का प्रतीक चिन्ह विंग प्रदान किया। ये युवा पायलट अब लड़ाकू स्क्वैड्रनों में तैनात किये जाएंगे। ” उल्लेखनीय है कि वायु सेना में महिला लड़ाकू पायलट पहले से ही हैं। फ्लाइंग आफिसर अवनी चतुर्वेदी वर्ष 2018 में वायु सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनी थी।