बुधवार, 25 मई 2022

सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनीं, अभिलाषा

सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनीं, अभिलाषा 

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कैप्टन अभिलाषा बराक बुधवार को सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बन गई और उनके सेना की एविएशन कोर से जुड़ने के साथ ही सेना के इतिहास में यह दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। सेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। सेना की ओर से जारी ट्वीट संदेश में कहा गया है। “ भारतीय सेना की एविएशन कोर के इतिहास में स्वर्णिम दिन। कैप्टन अभिलाषा बराक सफल प्रशिक्षण के बाद लड़ाकू पायलट के रूप में सेना एविएशन कोर में शामिल होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई। ”

एक अन्य ट्वीट में सेना ने कहा , “ सेना एविएशन कोर के महानिदेशक और कर्नल कमांडेंट ने सेना के 36 पायलटों के साथ कैप्टन अभिलाषा बराक को एविएशन कोर का प्रतीक चिन्ह विंग प्रदान किया। ये युवा पायलट अब लड़ाकू स्क्वैड्रनों में तैनात किये जाएंगे। ” उल्लेखनीय है कि वायु सेना में महिला लड़ाकू पायलट पहले से ही हैं। फ्लाइंग आफिसर अवनी चतुर्वेदी वर्ष 2018 में वायु सेना की पहली महिला लड़ाकू पायलट बनी थी।


किसान मोर्चा की 'टिफन' बैठक का आयोजन

किसान मोर्चा की 'टिफन' बैठक का आयोजन  

अश्वनी उपाध्याय         
गाजियाबाद/मोदीनगर। बुधवार को मोदीनगर में गाजियाबाद किसान मोर्चा की 'टिफन' बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, जिलाध्यक्ष देवेंद्र डायमंड, उपाध्यक्ष पण्डित ललित शर्मा समेत किसान मोर्चा के मण्डल व जिला के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संगठन के आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया व पूर्व के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा 2024 में भी प्रचंड बहुमत से केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र डायमंड ने मोर्चा द्वारा किये गए कार्यों व आगामी योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की कृषि हितैषी योजनाओं से अधिक से अधिक संख्या में किसानों को जोड़ने के लिए कहा। इस दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा ने उपाध्यक्ष पं ललित शर्मा द्वारा संगठन के माइक्रो डोनेशन अभियान में सबसे अधिक लोगों को जोड़ने पर सम्मानित भी किया। बैठक के उपरांत सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा घरों से लाए हुए 'टिफिन' भोज भी किया।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,124 मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,124 मामलें   

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,124 मामलें दर्ज किए गए। वहीं, बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुईं। बुधवार को सामने आए मामले मंगलवार के मुकाबले 26.8 फीसदी ज़्यादा है। दरअसल देश में कल कोरोना के 1,675 मामले सामने आए थे। जबकि कल 31 लोगों की मौत हुई थी। इस लिहाज से साफ मालूम पड़ रहा है कि पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के ज्यादा नए केस दर्ज किए गए। देशभर में राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सीनेशन अभियान के दौरान लोगों को लगातार वैक्‍सीन की डोज दी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 13,27,544 कोरोना की डोज दी गई है। 
जिसके बाद देश में अब तक वैक्‍सीन की कुल 1,92,67,44,769 डोज लोगों को दी जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक भारत में एक्टिव केसलोएड की संख्या 14,971 पर पहुंच चुकी है। वहीं रिकवरी दर 98.75% है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना के 1,977 ठीक मरीज ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आकंडा अब तक 4,26,02,714 पहुंच चुका है। जबकि पिछले 24 घंटों में 4,58,924 टेस्ट किए गए। जिसके बाद देश में कोरोना टेस्ट का कुल आकंडा 84.79 करोड़ के आंकडे को छू गया।

निर्मित 1,152 मकानों का उद्घाटन करेंगे 'पीएम'

निर्मित 1,152 मकानों का उद्घाटन करेंगे 'पीएम'  

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत 116 करोड़ रुपये की लागत से ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट-चेन्नई’ के तहत निर्मित 1,152 मकानों का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परियोजना में पूर्व निर्मित कंक्रीट निर्माण प्रणाली का उपयोग किया गया है जैसा कि अमेरिका और फिनलैंड में किया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर निर्माण क्षेत्र में नए जमाने की वैश्विक तकनीकों, सामग्रियों और प्रक्रियाओं का बेहतर उपयोग किया गया है।

प्रधानमंत्री ने एक जनवरी, 2021 को देश भर में छह स्थलों पर ‘लाइट हाउस परियोजनाओं’ की आधारशिला रखी थी। अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ड्रोन आधारित निगरानी सहित परियोजना की स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने मंगलवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी 26 मई को हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 20 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और चेन्नई में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखकर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।


विशेष अभियान के तहत 70 लोगों को गिरफ्तार किया

विशेष अभियान के तहत 70 लोगों को गिरफ्तार किया 

अविनाश श्रीवास्तव       

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत के बाद अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में जहरीली शराब पीकर पिछले 24 घंटे के दौरान तीन व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि दो दिन पूर्व जहरीली शराब से दो व्यक्तियों की संदिग्ध मौत हो गई थी।

उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के मामले में मदनपुर थाना के एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से भी जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में अवैध शराब के भंडारण का पता लगाया जा रहा है। झारखंड की सीमा से लगे होने के कारण वहां से औरंगाबाद जिले में अवैध शराब आने की सूचनाएं मिली हैं। जिन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।


गरीब से रोटियां छीनने का काम कर रहीं सरकार

गरीब से रोटियां छीनने का काम कर रहीं सरकार   

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार राज्यों के लिए गेहूं का कोटा घटाकर गरीब से रोटियां छीनने का काम कर रहीं है। वाड्रा ने कहा सारी कटौती गरीबों के लिए ही क्यों। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने आटा महंगा कर गरीबों की पहुंच से बाहर कर दिया और अब ‘राशन’ के झोले से भी गरीबों का गेहूँ छीनने की तैयारी है। कुछ दिनों पहले तक पूरे विश्व का पेट भरने का दावा और अब देश के लोगों के लिए ही गेहूँ का कोटा कम क्यों कर रही है सरकार ?

इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें लिखा हे कि अगले माह से उत्तर प्रदेश में लोगों को मुफ्त में गेहूँ की जगह चावल मिलेगा। इसकी वजह यह है कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों को मिलने वाले गेहूँ के कोटे को बहुत कम कर दिया है और कहा जा रहा है कि गेहूँ की जगह अब चावल का कोटा बढ़ाया जाएगा।


केंद्र सरकार ने हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया

केंद्र सरकार ने हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया 

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान जिंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है। इससे सरकार को करीब 36,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी दो दिवसीय जापान यात्रा से वापस लौटते ही कैबिनेट बैठक ली। पीएम मोदी ने इस बैठक में कई मामलों पर फैसला लिया। सबसे अहम हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बिक्री को पर भी मुहर लग गई।

केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि हिंदुस्तान जिंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच देगी। इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 29.54 फीसदी है। इस हिस्सेदारी को बेचने के फैसले से सरकार को करीब 36,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
कैबिनेट के फैसले की खबर मिलती ही हिंदुस्तान जिंक का शेयर 7.28 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड जिंक सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी है। साल 1966 में शुरू हुई इस कंपनी का बाजार मूल्य 1,26,146 करोड़ है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...