बुधवार, 25 मई 2022
भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,124 मामलें
निर्मित 1,152 मकानों का उद्घाटन करेंगे 'पीएम'
निर्मित 1,152 मकानों का उद्घाटन करेंगे 'पीएम'
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत 116 करोड़ रुपये की लागत से ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट-चेन्नई’ के तहत निर्मित 1,152 मकानों का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि परियोजना में पूर्व निर्मित कंक्रीट निर्माण प्रणाली का उपयोग किया गया है जैसा कि अमेरिका और फिनलैंड में किया जाता है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर निर्माण क्षेत्र में नए जमाने की वैश्विक तकनीकों, सामग्रियों और प्रक्रियाओं का बेहतर उपयोग किया गया है।
प्रधानमंत्री ने एक जनवरी, 2021 को देश भर में छह स्थलों पर ‘लाइट हाउस परियोजनाओं’ की आधारशिला रखी थी। अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ड्रोन आधारित निगरानी सहित परियोजना की स्थिति की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यालय ने मंगलवार को कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी 26 मई को हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 20 साल पूरे होने के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और चेन्नई में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखकर उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
विशेष अभियान के तहत 70 लोगों को गिरफ्तार किया
विशेष अभियान के तहत 70 लोगों को गिरफ्तार किया
अविनाश श्रीवास्तव
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत के बाद अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बुधवार को यहां बताया कि जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में जहरीली शराब पीकर पिछले 24 घंटे के दौरान तीन व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि दो दिन पूर्व जहरीली शराब से दो व्यक्तियों की संदिग्ध मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में लापरवाही बरतने के मामले में मदनपुर थाना के एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्रोन की मदद से भी जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में अवैध शराब के भंडारण का पता लगाया जा रहा है। झारखंड की सीमा से लगे होने के कारण वहां से औरंगाबाद जिले में अवैध शराब आने की सूचनाएं मिली हैं। जिन्हें रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं।
गरीब से रोटियां छीनने का काम कर रहीं सरकार
गरीब से रोटियां छीनने का काम कर रहीं सरकार
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार राज्यों के लिए गेहूं का कोटा घटाकर गरीब से रोटियां छीनने का काम कर रहीं है। वाड्रा ने कहा सारी कटौती गरीबों के लिए ही क्यों। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने आटा महंगा कर गरीबों की पहुंच से बाहर कर दिया और अब ‘राशन’ के झोले से भी गरीबों का गेहूँ छीनने की तैयारी है। कुछ दिनों पहले तक पूरे विश्व का पेट भरने का दावा और अब देश के लोगों के लिए ही गेहूँ का कोटा कम क्यों कर रही है सरकार ?
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसमें लिखा हे कि अगले माह से उत्तर प्रदेश में लोगों को मुफ्त में गेहूँ की जगह चावल मिलेगा। इसकी वजह यह है कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों को मिलने वाले गेहूँ के कोटे को बहुत कम कर दिया है और कहा जा रहा है कि गेहूँ की जगह अब चावल का कोटा बढ़ाया जाएगा।
केंद्र सरकार ने हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया
केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि हिंदुस्तान जिंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच देगी। इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 29.54 फीसदी है। इस हिस्सेदारी को बेचने के फैसले से सरकार को करीब 36,500 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
माशूका से मिलने गए नौजवान की गोली मारकर हत्या
माशूका से मिलने गए नौजवान की गोली मारकर हत्या
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माशूका से मिलने गए एक नौजवान की बुधवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई।मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना नैनी थाना क्षेत्र के चक हीरानंद मोहल्ले की है, जहां रात में युवक अरुणव सिंह अपनी प्रेमिका उर्वशी से मिलने उसके घर आया था। बताया जा रहा है कि अरुणव सिंह को लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया और उसे गोली मार दी। हालांकि इस मामले में पुलिस का बयान आना बाकी है।गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग जाग गए। जब वे घर पहुंचे तो देखा कि अरुणव और उर्वशी खून से लथपथ पड़े हुए थे।
दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अरुणव को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उर्वशी का इलाज एसआरएन अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि अरुणव सिंह और उर्वशी दोनों महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे। वे पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप में थे।
लड़की के पिता ढाबे के मालिक हैं। उनके पास लाइसेंसी पिस्टल भी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मुंबई: अभिनेत्री भरुचा ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया
मुंबई: अभिनेत्री भरुचा ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया
कविता गर्ग
मुंबई। अभिनेत्री नुसरत भरुचा के लाखों दीवाने हैं। वो जब भी कोई तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है, तो उसे वायरल होने में ज्यादा देर नहीं लगता। अब नुसरत भरुचा ने लेटेस्ट फोटोशूट कराया है। जिसकी तस्वीरें उन्होने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। नुसरत का अंदाज फैंस के दिलों में खलबली मचा रहा है। नुसरत भरुचा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की है, जिन पर फैंस का दिल आ गया है, वो उनकी तस्वीरें पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं, तस्वीरों में नुसरत ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही है, जिसमें वो बेहद हॉट लग रही है।
नुसरत भरुचा ने फोटोशूट के दौरान एक से बढकर एक पोज दिये हैं, वो कभी काउच पर बैठे हुए दिख रही है, तो कभी कैमरे के सामने खड़े होकर अपनी कातिल अदाएं दिखा रही है, इन तस्वीरों को देखकर फैंस आहें भर रहे हैं, कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, उफ्फ, तो दूसरे ने कमेंट किया, सेक्सी, इसके अलावा यूजर्स ने नुसरत को कॉम्प्लिमेंट देने के लिये फायर इमोजी की बरसात कर दी है। एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इन दिनों वो अपनी नई फिल्म जनहित में जारी को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में वो कंडोम बेचने वाली सेल्स गर्ल का किरदार निभा रही है, ये फिल्म अगले महीने 10 जून को रिलीज होगी, इसके अलावा उनके पास अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी है, जिसमें इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...