अपराधियों का भाजपा से कनेक्शन, रूका बुलडोजर
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि राज्य में अपराधियों का किसी भी प्रकार का भारतीय जनता पार्टी से कनेक्शन सामने आते ही सरकार का बुलडोजर अपने आप रुक जाता है। कमलनाथ ने इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि जहाँ-जहाँ अपराधियों का भाजपा से कनेक्शन सामने आता है, वहाँ-वहाँ सरकार का बुलडोज़र रुक जाता है।
उन्होंने इस संबंध में नेमावर, सिवनी और नीमच की घटना का जिक्र भी किया। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि वैसे तो सरकार का बुलडोज़र ग़रीबों और निर्दोषों के साथ पीएम आवास योजना के मकानों तक पर चल जाता है। इसी से सरकार की सोच व कार्यशैली प्रतीत होती है।