रविवार, 22 मई 2022

टी-20 सीरीज के लिए 'टीम इंडिया' का ऐलान

टी-20 सीरीज के लिए 'टीम इंडिया' का ऐलान  

मोमीन मलिक      
नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। केएल राहुल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,226 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,226 नए मामलें  

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 2,226 नए मामलें आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,31,36,371 पर पहुंच गयी। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 14,955 रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 65 और मरीजों के संक्रमण से जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,24,413 पर पहुंच गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गयी है। आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 41 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.50 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर भी 0.50 प्रतिशत रही. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,97,003 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गयी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 192.28 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। मंत्रालय के अनुसार, देश में जिन 65 और मरीजों ने जान गंवाई है। उनमें से 63 की मौत केरल में और एक-एक मरीज की मौत दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में हुई।


राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट का संचालन पुनः प्रारंभ

राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट का संचालन पुनः प्रारंभ

दुष्यंत टीकम

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके के ट्विटर अकाउंट का संचालन रविवार से पुनः प्रारंभ हो गया है। 19 मई को अज्ञात शख्स ने उनका अकाउंट हैक कर लिया था, जिसे अब बहाल कर लिया गया है। राज्यपाल सुश्री उइके ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करना भी शुरू कर दिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को हैकरों ने 19 मई को हैक कर लिया था, जिसके बाद राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन में एक-दो नहीं, बल्कि 17 बार पोस्ट किया गया था। इस बात की जानकारी मिलते ही सचिवालय के लोगों ने आनन-फानन में पासवर्ड बदलकर राज्यपाल का अकाउंट बहाल किया था, लेकिन, कुछ दिन बाद फिर वहीं वाकया घटित हो गया।

रक्षा प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भर होने पर ध्यान केंद्रित करें

रक्षा प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भर होने पर ध्यान केंद्रित करें

कविता गर्ग         

नागपुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को रक्षा क्षेत्र के हितधारकों से कहा कि वे ‘‘बाहरी प्रौद्योगिकी के साथ ताल-मेल बिठाते हुए रक्षा प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भर होने’’ पर ध्यान केंद्रित करें। एक रक्षा प्रवक्ता की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि महाराष्ट्र के नागपुर की अपनी यात्रा के दौरान सिंह ने रक्षा कमांडरों से कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सही रखरखाव और संचालन प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए भी कहा। एयर मार्शल शशिकर चौधरी, एओसी-इन-सी मेंटेनेंस कमांड और असैन्य एवं सैन्य प्रतिष्ठानों के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यहां हवाई अड्डा पहुंचने पर सिंह का स्वागत किया।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिंह ने हवाई अड्डे पर रक्षा क्षेत्र के कुछ हितधारकों के साथ बातचीत की। उन्हें इस क्षेत्र में सेना, वायु सेना और रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों सहित रक्षा प्रतिष्ठानों द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। रक्षा क्षेत्र के हितधारकों को संबोधित करते हुए सिंह ने उन्हें बाहर की प्रौद्योगिकी के साथ तालमेल रखते हुए ‘‘रक्षा प्रौद्योगिकी में आत्मानिर्भर’’ होने पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।


क्रियान्वयन के लिए नए दिशा-निर्देशों को स्वीकृति

क्रियान्वयन के लिए नए दिशा-निर्देशों को स्वीकृति  

नरेश राघानी         

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना’ के क्रियान्वयन के लिए नए दिशा-निर्देशों को स्वीकृति दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है। गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट में यह घोषणा की थी कि शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारों को प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना’ के तहत उपलब्ध करवाया जाएगा।

इस महत्वाकांक्षी योजना पर राज्य सरकार प्रतिवर्ष 800 करोड़ रुपये व्यय करेगी। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, प्रस्तावित योजना में स्थानीय निकाय क्षेत्र में निवास कर रहे 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के सदस्य का जन आधार कार्ड के आधार पर पंजीयन किया जाएगा। एक सरकारी बयान के अनुसार, योजना में अनुमत कार्य करवाने को राज्य/जिला/निकाय स्तर पर कमेटियों के माध्यम से कार्य स्वीकृत एवं निष्पादित कराया जाएगा।


सब्सिडी भुगतान, दिशा-निर्देश जारी करेंगी सरकार

सब्सिडी भुगतान, दिशा-निर्देश जारी करेंगी सरकार

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। दिल्ली में ई-साइकिल खरीदने वालों को जल्द ही प्रोत्साहन राशि मिलेगी। क्योंकि अरविंद केजरीवाल नीत सरकार आगामी सप्ताह में सब्सिडी भुगतान के लिए दिशा-निर्देश जारी कर सकती है। पिछले महीने दिल्ली सरकार ने राजधानी में बिकने वाली पहली 10,000 ई-साइकिल के लिए प्रत्येक को 5,500 रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की थी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘‘ई-साइकिल की खरीद पर सब्सिडी के भुगतान के लिए परिचालन दिशा-निर्देश आगामी सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

दिशा-निर्देशों में सब्सिडी योजना के तहत आने वाले ब्रांड और प्रोत्साहनों का लाभ उठाने के तौर तरीकों सहित अन्य विवरण होंगे।’’ परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि ई-साइकिल के पहले 1,000 खरीदारों को भी दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति के तहत 2,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। सरकार ने व्यावसायिक उपयोग के लिए कार्गो ई-साइकिल और ई-कार्ट के पहले 5,000 खरीदारों के लिए 15,000 रुपये की सब्सिडी को भी मंजूरी दी है।


एसओजी की टीम को चकमा, बदमाश फरार

एसओजी की टीम को चकमा, बदमाश फरार  

अश्वनी उपाध्याय        
गाजियाबाद। गाजियाबाद में मोदीनगर की आदर्श नगर कॉलोनी में दबिश देने आई देहात एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की टीम को स्कॉर्पियो सवार बदमाश चकमा देकर उनके सामने ही फरार हो गए। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। दरअसल, मुखबिर की सूचना पर टीम ने दबिश दी थी। बदमाशों ने एसओजी की कार देखकर पहले अपनी स्कॉर्पियो रोकी। जैसे ही टीम कार से उतरकर उन्हें पकड़ने पहुंची तो बदमाशों ने स्कॉर्पियो को दौड़ा दिया।
एसओजी टीम उन्हें देखती रह गई और वे कुछ ही पलों में काफी दूर निकल गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिग भी हुई। मामले में एसओजी के सिपाही की शिकायत पर मोदीनगर थाने में दोनों बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। दोनों बदमाश लोनी से गैंगस्टर में वांछित हैं। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है। 
दरअसल, देहात एसओजी की टीम को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि अपराधी जाहिद उर्फ मोटा रोड पर देखा गया है। एसओजी स्थानीय पुलिस उसे पकड़ने के लिए निकल पड़ी। जैसे ही टीम सौंदा रोड से आदर्श नगर कॉलोनी पहुंची तो सामने से एक स्कॉर्पियो कार में कुछ बदमाश आ रहे थे, जिनमें जाहिद भी था‌। उन्होंने एसओजी की कार देखकर अपनी स्कॉर्पियो रोक ली। स्कॉर्पियो रुकते ही एसओजी टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए कार से निकली और उनके पास पहुंची। इतने ही बदमाशों ने स्कॉर्पियो को दौड़ा दिया। एसओजी व पुलिसकर्मियों ने पिस्टल निकालकर बदमाशों को चेतावनी भी दी। लेकिन, वे नहीं रुके, उनका पीछा करने के लिए, जैसे ही एसओजी ने यू-टर्न लिया तो उनकी कार का पहिया नाली में फंस गया। जब तक उन्होंने पहिये को कार से निकाला, तब तक बदमाश वहां से रफू-चक्कर हो चुके थे। मामले से जुड़ा सीसीटीवी सामने के बाद पुलिस अपनी किरकिरी होती देख अपराधियों को सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।


यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...