रविवार, 22 मई 2022

पीएम ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की

पीएम ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की 

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और कहा कि यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकॉक में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को टेलीफोन पर बधाई देने के कुछ दिन बैडमिंटन टीम के सदस्यों से निजी तौर पर मुलाकात करके उनके साथ बातचीत की।

इस दल में महिला उबेर कप टीम की खिलाड़ी भी शामिल थीं। मोदी ने कहा, ‘‘मैं देश की तरफ से पूरी टीम को बधाई देता हूं। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। आपने कर दिखाया। एक दौर था जब हम इन टूर्नामेंटों में इतने पीछे थे कि यहां किसी को पता ही नहीं चलता था।’’ प्रधानमंत्री ने चैंपियन शटलर (बैडमिंटन खिलाड़ी) से मुलाकात के दौरान थॉमस कप की यादों को भी ताजा किया। जहां भारत ने खिताब के दावेदार इंडोनेशिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता।


लोगों की आंख में धूल झोंकने का काम: कांग्रेस

लोगों की आंख में धूल झोंकने का काम: कांग्रेस  

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम लगातार बढाकर लाभ कमा रही है और अब दाम घटाकर लोगों की आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लव ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम घटाकर जनता को धोखा देने का काम किया है। सच यह है कि सरकार कीमतें कम करके भी जनता से दोगुना से ज्यादा पैसा वसूल कर रही है और कीमतें घटाने का छलावा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर सरकार ने आठ रुपये और डीजल पर छह रुपए प्रति लीटर की कटौती कर अपने लाभ को दोगुना से कम नहीं होने दिया। उनका कहना था कि यह ठीक उसी तरह की नीति है, जैसे कुछ दुकानों पर सेल पर बेची जाने वाली वस्तुओं की कीमत दोगुना करके 50 प्रतिशत कम पर बेचने की बात कर छूट के नाम पर लूट की जाती है। प्रवक्ता ने कहा कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस जिस दाम पर 2014 में थे आज उनकी कीमत लगभग दोगुना है।


प्रगति की समीक्षा करने का मौका मिलेगा: पीएम

प्रगति की समीक्षा करने का मौका मिलेगा: पीएम  

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव          

नई दिल्ली/टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि जापान में क्वाड नेताओं की आमने-सामने की दूसरी शिखर वार्ता से चारों देशों के नेताओं को समूह द्वारा उठाए गए कदमों में हुई प्रगति की समीक्षा करने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस वार्ता से हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रमों के साथ ही आपसी हितों से जुड़े वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा करने का अवसर भी प्राप्त होगा।

जापान के दो दिवसीय (23-24 मई) दौरे पर रवाना होने से पहले मोदी ने एक बयान जारी कर कहा कि इस यात्रा के दौरान वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें दोनों नेता बहु-आयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा करेंगे। मोदी ने कहा, हम क्षेत्रीय घटनाक्रमों और समसामयिक वैश्विक मुद्दों पर भी संवाद जारी रखेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर टोक्यो जाएंगे।


नशा जागरुकता पर साइकिल रैली का नेतृत्व किया

नशा जागरुकता पर साइकिल रैली का नेतृत्व किया  

अमित शर्मा       

संगरूर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को यहां नशा जागरुकता पर साइकिल रैली का नेतृत्व किया और कहा कि राज्य सरकार समाज से नशामुक्ति के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है। राज्य सरकार के अनुसार, रैली में 15,000 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया। रैली को हरी झंडी दिखाने के बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘संगरूर क्रांतिकारियों की भूमि है और आज संगरूर के लोग एक बार फिर एक नेक काम के लिए एकत्र हुए हैं।

’’ एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मान ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ जन जागरुकता पैदा करना और इसके शिकार हुए युवाओं को इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। मान ने ‘खाली दिमाग शैतान का घर’ कहावत का उपयोग करते हुए कहा कि अधिक रोजगार के अवसरों के साथ समाज में मादक पदार्थ के लिए कोई जगह नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा सामाजिक बंधन इतना मजबूत है कि पंजाब की धरती पर कोई भी बीज अंकुरित हो सकता है। लेकिन नफरत का बीज कभी नहीं और जब हमारा तन और मन स्वस्थ होगा, तो हम राज्य को एक उच्च विकास पथ पर ले जा सकेंगे।


गृहमंत्री का हमला, राहुल बाबा आंखे खोल दो...

गृहमंत्री का हमला, राहुल बाबा आंखे खोल दो... 

इकबाल अंसारी       

ईटानगर। गृहमंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर है। जहां उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए एक कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस वाले आंखे बंद करके विकास को ढूंढ रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा आंखे खोल दो…इटालियन चश्मा उतार दो और भारतीय चश्मा पहन लो तो मालूम पड़ेगा कि इन 8 सालों में क्या हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले आंखें बंद करके विकास देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 8 सालों में पर्यटन को बढ़ाने के लिए, यहां के लॉ एंड ऑर्डर को शांति प्रदान करने के लिए, इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने के लिए और विकास को बढ़ाने के लिए पेमा खांडू और पीएम मोदी की डबल इंजन सरकार ने जो 50 साल में नहीं हुआ वो 8 साल में करने का काम किया है।

अमित शाह यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले नॉर्थ ईस्ट में कई झगड़े लगा रखे थे और दुनिया नॉर्थ-ईस्ट को विवाद के रूप में जानती थी। उन्होंने कहा कि पूरे नॉर्थ ईस्ट में 2019 से 2022 तक 9 हजार 600 उग्रवादियों ने हथियार डालकर आम जिंदगी जीने का काम किया है।अब कुछ ही दिनों में दो राज्यों के बीच सीमा विवाद भी खत्म हो जाएगा।

पेड़ से टकराईं कार, 3 की मौंत, 1 घायल

पेड़ से टकराईं कार, 3 की मौंत, 1 घायल  

इकबाल अंसारी 
पणजी। गोवा के मापुसा में रविवार को एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बेलगाम निवासी अंगोलकर (28), रोहन गडग (26) तथा सनी अंवेकर (31) के तौर पर हुई है। 
पुलिस के मुताबिक इन सभी की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि विशाल कारेकर (27) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए बामबोलिम के गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-226, (वर्ष-05)
2. सोमवार, मई 23, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:33, सूर्यास्त: 07:01।
5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम-38+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...