शनिवार, 21 मई 2022

अधिक संपत्ति के मामलें में चौटाला को दोषी करार

अधिक संपत्ति के मामलें में चौटाला को दोषी करार  

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामलें में शनिवार को दोषी करार दिया। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने फैसला सुनाते हुए अगली सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख तय की। उस दिन सजा पर दोनों पक्षों की बहस होगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2005 में प्राथमिकी दर्ज की थी। एजेंसी ने 26 मार्च 2010 को आरोप-पत्र दाखिल किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि चौटाला की 6.09 करोड़ की संपत्ति वर्ष 1993 से 2006 के बीच उनके आय के वैध स्रोतों की तुलना में बहुत अधिक है।

शाहजहांपुर: अंतर्राज्यीय ई-रिक्शा चोर गैंग का खुलासा

शाहजहांपुर: अंतर्राज्यीय ई-रिक्शा चोर गैंग का खुलासा 

हरिओम उपाध्याय       

शाहजहांपुर। एसओजी टीम एवं थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने अंतर्राज्यीय ई-रिक्शा चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से चोरी के 13 ई-रिक्शा व अवैध असलाह और कारतूस, मोबाइल बरामद हुए हैं। एसपी एसआनंद ने बताया कि काफी समय से ई-रिक्शा चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जिसमें ई-रिक्शा चोरी करने वाला एक सक्रिय गैंग के सदस्य सवारी के रूप में ई-रिक्शा किराये पर लेते तथा रास्ते में किसी बहाने से कोल्ड ड्रिक अथवा किसी अन्य पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर रिक्शा चालक को पिला देते थे। चालक को नशा होने गैंग के सदस्य ई-रिक्शा चोरी करके ले जाते थे।

उन्होंने बताया कि एसओजी एवं थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला रेती ग्रीन वैली से नया पुल हनुमतधाम को जाने वाली सड़क पर गैंग के सरगना सोहेल खां निवासी मोहल्ला नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर, नोमाज अली उर्फ इमरान निवासी मोहल्ला ख्वाजा फिरोज थाना रामचंद्र मिशन, गोपाल शर्मा निवासी पूजा कालोनी, सोम बाजार थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद स्थायी निवासी गांव बरकातपुर थाना छतारी जिला बुलंदशहर, जीशान निवासी मोहल्ला नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर, शफीक अली निवासी मौहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी कस्बा व थाना बीसलपुर पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 13 ई– रिक्शा, 100 नशीली टेबलेट, दो तमंचा, कारतूस, पांच मोबाइल फोन बरामद हुए।


हेलमेट पहनने पर भी देना पड़ेगा, 2000 का जुर्माना

हेलमेट पहनने पर भी देना पड़ेगा, 2000 का जुर्माना  

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। भारत में टू-व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट पहनना अनिवार्य है। हालांकि, बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटर चलाने पर ट्रैफिक पुलिस चालान काट देती है। लेकिन ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, अगर आप हेलमेट पहनकर भी टू-व्हीलर चलाते हैं तब भी आपका चालान कट सकता है। हां, ये सही है कि आपको हेलमेट पहनने पर भी 2000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, यदि कोई राइडर बाइक या स्कूटर चलाते समय हेलमेट की पट्टी नहीं लगाता है, तो उस पर नियम 194डी एमवीए के अनुसार ₹1000 का चालान किया जाएगा। यदि कोई डिफेक्टिव हेलमेट पहने या बीआईएस रजिस्ट्रेशन वाला हेलमेट पहने हुए पाया जाता है, तो राइडर को 194डी एमवीए के अनुसार ₹1000 से ज्यादा का सामना जुर्माना भरना पड़ सकता है। 

दो साल पहले केंद्र सरकालिर ने अनिवार्य किया था कि भारत में दोपहिया वाहनों के लिए केवल भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस)-प्रमाणित हेलमेट का निर्माण और बिक्री की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, सड़क सुरक्षा समिति ने मार्च 2018 में देश में हल्के हेलमेट की सिफारिश की थी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में सेफ्टी रूल्स को अपडेट करते हुए टू-व्हीलर पर चार साल से कम उम्र के बच्चों को ले जाने के लिए नए नियम बनाए थे। नए नियम के मुताबिक, टू-व्हीलर पर जाते समय बच्चों के लिए हेलमेट और हार्नेस बेल्ट का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा टू-व्हीलर की स्पीड 40 किमी प्रति घंटा से ज्यादा नहीं हो सकती। नए यातायात नियम का उल्लंघन करने पर ₹1,000 का जुर्माना और तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है।


मंकीपॉक्स को लेकर 'डबल्यूएचओ' की बैठक

मंकीपॉक्स को लेकर 'डबल्यूएचओ' की बैठक  

सुनील श्रीवास्तव

वाशिंगटन डीसी। दुनियाभर में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। असल खतरे की घंटी तो यूरोप में बजी, जहां पर पहली बार रिकॉर्ड संख्या में मंकीपॉक्स के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अभी तक यूरोप में 100 के करीब मंकीपॉक्स मरीज मिल चुके हैं। इस ट्रेंड को गंभीरता से लेते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक इमरजेंसी बैठक की है। उस बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बहस इस बात पर भी रही क्या मंकीपॉक्स को महामारी घोषित कर देना चाहिए ? अभी इस समय यूरोप के कुल 9 देशों में मंकीपॉक्स ने जोरदार दस्तक दी है।

बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, पॉर्चुगल, स्पेन, स्वीडन और ब्रिटेन. इसके अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ाई है। लेकिन इन बढ़ते मामलों के बीच एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ये बीमारी महामारी नहीं बन पाएगी क्योंकि ये कोरोना की तरह तेजी से नहीं फैलती है। इससे संक्रमित होना भी आसान नहीं है।

वही, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने तेजी से बढ़ते मंकीपॉक्स के मामलों के मद्देनजर चर्चा करने के लिए विशेषज्ञों की एक आपातकालीन बैठक बुलाने का फैसला किया है। रिपोर्ट का हवाला देते हुए शुक्रवार को बताया कि, माना जा रहा है कि बैठक का एजेंडा वायरस के संचरण के तरीके, समलैंगिकों और उभयलिंगी पुरुषों में इसका उच्च प्रसार, साथ ही टीकों की स्थिति है। मई की शुरुआत से, यूनाइटेड किंगडम, स्पेन, बेल्जियम, इटली, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा सहित दुनिया भर के कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले देखे गए हैं। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, हाल ही में नाइजीरिया से यात्रा करने वाले एक मरीज में 7 मई को इंग्लैंड में मंकीपॉक्स के एक मामले की पुष्टि हुई है। 18 मई को यूएस ‘मैसाचुसेट्स डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ ने हाल ही में कनाडा की यात्रा कर लौटे एक वयस्क पुरुष में मंकीपॉक्स वायरस संक्रमण के मामले की पुष्टि की है।

विज्ञप्ति के अनुसार, मामले से लोगों को कोई खतरा नहीं है, और व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है और अच्छी स्थिति में है। बय़ान में कहा गया है कि, मंकीपॉक्स एक दुर्लभ लेकिन संभावित रूप से गंभीर वायरल बीमारी है जो आमतौर पर फ्लू जैसी होती है। इस दौरान इसमें लिम्फ नोड्स की सूजन से शुरू होती है। चेहरे और शरीर पर एक दाने के रूप में विकसित होती है। अधिकांश संक्रमण 2 से 4 सप्ताह तक चलते हैं। वायरस लोगों के बीच आसानी से नहीं फैलता है। लेकिन शरीर के तरल पदार्थ, मंकीपॉक्स के घावों, तरल पदार्थ या घावों (कपड़े, बिस्तर, आदि) से दूषित वस्तुओं के संपर्क में आने से या लंबे समय तक आमने-सामने रहने के बाद श्वसन बूंदों के माध्यम से संचरण हो सकता है। इससे पहले, अमेरिका में 2022 में एक भी मंकीपॉक्स के मामलों की पहचान नहीं की गई है, जबकि टेक्सास और मैरीलैंड में, 2021 में नाइजीरिया की हाल की यात्रा करने वाले लोगों में एक मामला सामने आया था।


इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा स्थगित

इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा स्थगित  

मनोज सिंह ठाकुर    

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (एमपीपीएससी)  इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा स्थगित कर दी है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे एमपी के लिए आवेदन कर सकते हैं। (एमपीपीएससी) इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (एमपीपीएससी) इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा स्थगित कर दी है। लेकिन जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हो कर शामिल होना चाहते हैं, वे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक बेबसाइट साइट mppsc.mp.gov.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, एमपीपीएससी एसईएस (राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा) 2022 और डेंटल सर्जन परीक्षा 22 मई, 2022 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली थी। परीक्षा स्थगित कर दी गई है और नई परीक्षा तिथियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। एडमिट कार्ड 17 मई 2022 को जारी किया गया था।


महापौर द्वारा सार्वजनिक प्याऊ घर का उद्घाटन

महापौर द्वारा सार्वजनिक प्याऊ घर का उद्घाटन 

दुष्यंत टीकम       
रायपुर। गर्मी में राहगीरों को ठंडा पानी पिलाने के लिए पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड के हजरत मौला अली रोड पर सार्वजनिक प्याऊ घर का उद्घाटन रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर के द्वारा किया गया। यहां नागरिकों को साफ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। साथ ही वार्ड विकास के कार्यों में डामरीकरण का कार्य का भी भूमि पूजन किया गया। 
इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे एवं रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हसन खान, रियाज अहमद, जावेद, प्रधान बाकर अब्बास, मोहम्मद फहीम, लाला यादव, शाहिद खान, मुतवल्ली, जाकिर खान, लाला यादव, बालेश्वर सोना, इब्बू भाई, फारूक, अशरफी, रिंकू भाई, जाहिद भाई, नवाब भाई, जस्सी भाई, जाकिर वकील साहब सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पूर्व प्रधानमंत्री व योगदान को भुलाने का षड्यंत्र

पूर्व प्रधानमंत्री व योगदान को भुलाने का षड्यंत्र 

नरेश राघानी         

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि देश में पूर्व प्रधानमंत्रियों व उनके योगदान को भुलाने का षड्यंत्र चल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान का जिक्र करते हुए गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, आज दुर्भाग्य इस बात का है कि केंद्र की मौजूदा सरकार में पिछली सरकारों के प्रधानमंत्रियों और उनके योगदान को भुलाने का षड्यंत्र चल रहा है। उसी के तहत ये लोग उनके बारे में एक शब्द नहीं बोलते हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, मेरे ख्याल से दुनिया के किसी भी मुल्क में ऐसा नहीं होता होगा कि आप अपनी-अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनें और पुरानी विरासत को भुला दें। यह मैं देश में पहली बार देख रहा हूं। इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि देश किस दिशा में जा रहा है, किसी को नहीं मालूम। देश किस दिशा में जाएगा, कोई नहीं जानता।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...