भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,323 नए मामलें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में कोरोना मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,323 नए मामलें दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कल के मुताबिक इसमें मामूली ही बढ़ोतरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 25 लोगों ने अपनी जान भी गवाई हैं। रिपोर्ट के अनुसार कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में 2346 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।
वहीं, कोरोना के नए केसों के साथ ठीक होने वाले मरीजों का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है। अब देश में कुल 14,996 कोरोना केस सक्रिय हैं।