सफलातपूर्वक 5जी कॉल का परीक्षण किया: वैष्णव
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केंद्रीय संचार मंत्री अश्वनि वैष्णव ने देश की पहली 5 तकनीकी आधारित ऑडियो और वीडियो कॉल का परीक्षण किया है। यह कॉल परीक्षण के दौरान की गई, जो पूरी तरह सफल रही। 5जी कॉल पूरी तरह से स्वदेशी निर्मित तकनीकी से किया गया है। इसके पूरे नेटवर्क का डिजाइन भारत में ही हुआ है। संचार एवं रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव ने कू पर लिखा है, आईआईटी मद्रास से सफलातपूर्वक 5जी कॉल का परीक्षण किया। इसका पूरा इंड टू इंट नेटवर्क का डिजाइन और विकास भारत में ही किया गया है। दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जी टेस्टबेड को लॉन्च किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि 5 जी टेस्टबेड देश की पूरी इंडस्ट्री और स्टार्टअप को सपोर्ट करेगा।
भारत में बनी पूरी दुनिया के लिए है यह तकनीकी...
रिपोर्ट के मुताबिक, 5 जी टेस्ट बेड तकनीकी को 8 संस्थानों ने मिलकर तैयार किया है। इसमें आईआईटी बंबई, दिल्ली, हैदराबाद, कानपुर, आईआईएससी बेंगलुरु, सोसाइटी फॉर माइक्रोवेव इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (SAMEER) और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन वायरलेस टेक्नोलॉजी (CEWiT)शामिल है। रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव ने इसके परीक्षण के दौरान कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सच्ची तस्वीर है। उनके विजन के कारण ही देश में 4जी और 5जी टेक्नोलॉजी का विकास हुआ। यह भारत में बनी है और पूरी दुनिया के लिए है। हमें इसी तकनीकी की विशालता के साथ दुनिया को जीतना है।