राज्यपाल ने डीएम के नाम प्रशंसा-पत्र जारी किया
हरिओम उपाध्याय/भानु प्रताप उपाध्याय
लखनऊ/शामली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने डीएम जसजीत कौर को एक प्रशंसा-पत्र भेजकर उनके किए गए कार्यों की प्रशंसा की है। राज्यपाल ने कहा कि शामली के आंगनबाड़ी केंद्रों के उत्थान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वन स्टॉप सेंटर और बीमार लोगों को गोद लिए जाने के संबंधित कार्यों में शुक्रिया से रिश्तेदारी निभाते हैं, जिला स्तर पर उत्तम कार्य किया है।राज्यपाल आनंदी बेन ने लखनऊ राजभवन से डीएम शामली जगजीत कौर के नाम प्रशंसा-पत्र जारी किया है। यह पत्र जिला मुख्यालय पर डीएम शामली जसजीत कौर को प्राप्त हो गया है। 29 अप्रैल को राज्यपाल जिले के दौरे में आई थीं। यहां थानाभवन के अर्पण पब्लिक स्कूल में 75 आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। कृषि विज्ञान केंद्र जलालपुर में किसानों और जिला संयुक्त अस्पताल का निरीक्षण और अफसरों की बैठक ली थी। डीएम के कार्यकलापों की प्रशंसा की थी।
व्यापारियों ने अफसरों को किया सम्मानित...
पउप्र संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के साथ व्यापारियों अधिकारियों को सम्मानित किया। डीएम जसजीत कौर और पुलिस आफिस निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत हुए प्रीतिंदर सिंह व एडीएम संतोष कुमार सिंह का अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष चंद धीमान, नगराध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, नगर महामंत्री रवि संगल, नगर कोषाध्यक्ष महेश धीमान आदि मौजूद रहे।