बुधवार, 18 मई 2022

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़  

भानु प्रताप उपाध्याय           

मुजफ्फरनगर। जनपद की पुलिस ने सूचना मिलने पर एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अवैध हथियारों का जख़ीरा बरामद किया है। जहां मौके से पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है तो वही इस फैक्ट्री से पुलिस ने 5 पिस्टल 2 तमंचे कारतूस और भारी मात्रा में अधबने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। शाहपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बसी नहर किनारे स्थित एक खंडहर पर छापेमारी करते हुए एक अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

जिसके चलते पुलिस टीम ने मौके से 4 आरोपी जावेद, सुलेआम, हसमत और इरफ़ान को गिरफ़्तार कर इस फैक्ट्री से 5 पिस्टल 2 तमंचे कारतूस और भारी मात्रा में अधबने हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये है। एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्त में आये अवैध हथियार बनाने वाले आरोपियों को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है और पुलिस ये जानकारी इकठ्ठा करने में जुट गई है कि इन लोगों ने अवैध हथियारों को बनाकर किस किस को और कहाँ पर सप्लाई करने का काम किया है। जिसके चलते उन लोगों पर भी उचित कार्यवाही की जा सके।


मिशन इंफॉर्मेशन द्वारा 16 जोड़े की शादी संपन्न

मिशन इंफॉर्मेशन द्वारा 16 जोड़े की शादी संपन्न 

बृजेश केसरवानी     
प्रयागराज। महेवा में यह पहल बहुत अच्छी है। गरीब परिवार को तो, शादी करने की बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उनके लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है। मिशन इंफॉर्मेशन द्वारा बच्चियों की 16 जोड़े की शादी संपन्न हुई। प्रयागराज क्षेत्र के महेवा ग्राम में पहली बार कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महिला आयोग तथा प्रदीप कुमार, भारतीय समाजसेवी महाराज पूजनीय भगवान गुरु, आशीष कुमार भारतीय, दिलीप जसवाल आदि, सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
साथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के राठौर, मुख्य संस्थापक श्री दिनेश यादव, आचार्य विनोद त्रिवेदी, जगत लाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रयागराज: खंभे से बांधकर, युवक की पिटाई

प्रयागराज: खंभे से बांधकर, युवक की पिटाई

बृजेश केसरवानी

प्रयागराज। अतरसुइया थाना अंतर्गत एक युवक सुबह करीब 6 बजे चोरी करने की नीयत से रानीमंडी स्थित एक बंद घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसी वक्त पड़ोस के लोगों ने उसे देख लिया, वह भागने लगा तो लोगों ने पकड़कर उसे जंजीर से खंभे से बांधकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक बहुत नशे की हालत में है। उससे पूछताछ की जा रही है। अतरसुइया थानाध्यक्ष का कहना है कि सुबह करीब 6 बजे पीआरबी को चोरी करने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। पीआरबी के सिपाही मौके पर पहुंचे। उस युवक को थाने लेकर आये हैं। वह नशे की हालत में है।


पूछताछ के दौरान वह अपना नाम तौकीर बता रहा है। बताया जा रहा है कि रानीमंडी के बंद घर से तौकीर सरिया चोरी कर रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। गौरतलब है कि अतरसुईया, खुल्दाबाद, मीरापुर आदि एरिया में नशे की लत में पड़कर युवा छोटी-मोटी चोरी कर रहे हैं। कभी-कभी युवक को लोगों के द्वारा पकड़ा भी गया, पर परिवार वालों की गुजारिश पर लोगों ने ऐसे युवकों को पुलिस के हवाले नहीं किया है।
लेकिन, लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटना पर अब रोक लगना चाहिए।

अमृत महोत्सव 'संपादकीय'

अमृत महोत्सव   'संपादकीय'

जीत किसके लिए, हार किसके लिए‌ ?
जिन्दगी भर तकरार, किसके लिए ?
जो भी आया है, इस जहां से जायेगा !
फिर... इतना अहंकार किसके लिए ?

परिवर्तन की प्रखर बेला में जब हर आदमी अपने को समझ रहा है अकेला‌‌, ऐसे‌ हालात के बीच आधुनिकता की चकाचौंध में दिलों में तफरका,आपसी भाईचारा ,छोटी-छोटी बात परिवार का बंटवारा ,आम बात हो गया है। बर्दास्त करने की क्षमता पर विसमता की मोटी परत चढ़ चुकी है। बड़े-छोटे का लिहाज खत्म है।
फैसन परस्ती की मस्ती में देह ऊघारु कपड़े देखकर नजरें झुकी हुई है। पुरातन व्यवस्था का आधुनिक आस्था में तरपण‌ हो चुका है। पूरी तरह पाश्चात्य सभ्यता में आज की पीढ़ी का समावेश हो चुका है। सनातन धर्म की आस्था आज की व्यवस्था में एक बार फिर अपना पुराना वास्ता तलाश रही है ? अखंड भारत के‌ बिप्लवि इतिहास का हर पन्ना पढ़ा जा रहा है। विदेशी लुटेरों का कलंकित इतिहास मिटाया जा रहा है। समय के सागर में सुनामी चल रही है, तमाम इसकी चपेट में आकर धाराशाई हो रहे हैं।
कहीं करूण क्रन्दन है, कहीं अभिन्नदन है, तो कहीं तबाही है, कही वाह-वाही है! हिन्दू-मुस्लिम धार्मिक स्मिता के सवाल‌ को लेकर‌ देश के हर कोने मे‌ बवाल‌ मचा‌ हुआ‌ है‌। 'अमृत महोत्सव' आजादी के‌‌ सत्तर‌ साल ने‌ जो‌ बवाल‌‌ पैदा‌ कर‌ दिया, उसका जड़ से उन्मूलन करने में भी वर्षों लग जायेंगे। भारत की सीमाएं धधक रही है। दुश्मन देश मौके की तलाश में हैं। विश्व के बड़े देशों में चल रहे वैचारिक मतभेद के कारण नरसंहार के साथ प्रकृति को मानवी व्यवस्था में दिया जा रहा उपहार, आने वाले नस्लों के लिये घातक साबित होगा। देश के भीतर आजकल वजूद तलाश किया जा रहा है
भाई चारगी बना रहा‌ सबूत दिया जा रहा‌ है।नाजायज‌ को जायज बनाकर मजहबी उन्माद‌ पैदा करने वालो का गिरोह, जिस बिछोह को लेकर छटपटा रहा है। वह कहीं से भी उनके हक में नहीं है। उनका मजहब नाजायज को स्वीकार करने की इजाजत कभी‌ नही देता ? फिर भी एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ ने बेजोड़ दुर्वव्यवस्था पैदा कर दिया है। परिवर्तन के संकीर्तन मे‌ पुरातन आस्था का सवाल, अब स्वाभिमान बन चुका हैं ! हिन्दुस्तान के कलंकित इतिहास‌‌ में अब नई इबारतें प्रतिस्थापित की जा रही है।
अहम का बहम पाले देश के परिवेश में तरक्की का निवेश करने की बात करने वाले कहीं से भी सहयोग करते नहीं देखे जा रहे है‌ ? सामंजस्य को रहस्य बनाकर सर्वस्व पर अनाधिकार‌‌ चेष्टा की चाहत उन्मादी सोचकर के कारण मर्माहत हो रही है। सदियो पहले फ्रांस के भविष्य द्रष्टा ने बता दिया है कि भारत का सब कुछ बदल जायेगा ! जिसका है, उसके पास महल जायेगा। फिर काहे का तकरार ! विदेशी लुटेरे जिसको जी भरकर लुटे, भारतीय संस्कृति को कलंकित किए अगर, आज अपने वजूद में आ रही‌ है तो बवाल क्यो ?
सवाल सौ टका सही है, तो फिर इसमें हमारा तुम्हारा क्या ? जिसका जो है, उसका हिस्सा वापस हो ! सब मिल्लत से रहे टकराव का किस्सा खत्म हो ! शान्ती के मार्ग पर चलने वाला भारत रामायण काल भी देखा, महाभारत भी देखा ! विदेशी लुटेरो का हमला भी देखा, ईसाइयत का रूतबा भी देखा ! यूनान मिश्र रोमा सब मिट गये जहां से! कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी! सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा का तराना सदियों से परवान चढ़ रहा है ! आज का भारत फिर अपनी अखन्डता के तरफ बढ़ रहा है। सब कुछ बदल रहा‌ है ! भारतीय संस्कृति अपनी पुरानी आकृति वापस पा रही है।
जगदीश सिंह

हत्या की आरोपी मुखर्जी की जमानत याचिका मंजूर

हत्या की आरोपी मुखर्जी की जमानत याचिका मंजूर

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शीना बोरा की हत्या की आरोपी उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका बुधवार को मंजूर कर ली। जस्टिस नागेश्वर राव की अगुवाई वाली खंडपीठ ने कहा कि आरोपी इंद्राणी पिछले छह साल से अधिक समय से जेल में बंद है और उस पर चल रहे मामले की सुनवाई भविष्य में खत्म नहीं होने वाली है।
खंडपीठ ने कहा कि इंद्राणी पर परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर आरोप लगाया गया है और अगर अभियोजन पक्ष 50 प्रतिशत गवाहों को छोड़ भी दे, तो भी सुनवाई जल्द खत्म नहीं होगी। इंद्राणी के वकील मुकुल रोहतगी ने इस बात की दलील थी कि उनकी मुवक्किल 2015 में हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद से जेल में बंद है और जिस तरह से मामले की सुनवाई आगे बढ़ रही है। उससे लगता है कि अगले दस साल तक सुनवाई पूरी नहीं होगी।


मेहनत की कमाई पर महंगाई की मार, तीखा हमला

मेहनत की कमाई पर महंगाई की मार, तीखा हमला 

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महंगाई को लेकर सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि उसकी कोई आर्थिक नीति नहीं है। जिसके कारण आम जनता की मेहनत की कमाई पर महंगाई की मार पड़ रही है। वाड्रा ने ट्वीट कर कहा “आपकी पाई-पाई जोड़कर बनाई गई मेहनत की कमाई पर महंगाई की मार है।

भाजपा सरकार की एक भी आर्थिक नीति ऐसी नहीं है। जिससे मिडिल क्लास, गरीब तबके की आमदनी ज्यादा हो सके और खर्च कम। मिडिल क्लास तथा गरीब तबके के लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं उनको दैनिक खर्च चलाने के लिए कर्ज न लेना पड़े।” बाद में कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के दाम बहुत बढ़ गये हैं।


बैजल ने उप-राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया

बैजल ने उप-राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अनिल बैजल ने दिल्ली के उप-राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया है। वो 31 दिसंबर 2016 को दिल्ली का उप-राज्यपाल बने थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी रहे अनिल बैजल को तब दिल्ली का एलजी बनाया गया था जब दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और केंद्र सरकार के बीच अधिकारों को लेकर खींचतान चरम पर पहुंच गई थी। उस वक्त दोनों सरकारें दिल्ली की नौकरशाही पर अधिकारों को लेकर एक-दूसरे के आमने-सामने थी और मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा था।


ऐसी ही परिस्थिति में तत्कालीन उप-राज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दे दिया था। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 28 दिसंबर 2016 को नजीब जंग का इस्तीफा स्वीकार किया था और तीसरे दिन 31 दिसंबर को अनिल बैजल दिल्ली के 20वें उप-राज्यपाल बनाए गए थे। वो 1969 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं, जो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने प्रसार भारती और इंडियन एयरलाइंस जैसी सरकारी कंपनियों के शीर्ष पदों पर भी रहे थे। वर्ष 2004 में जब कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार केंद्र में बनी तब बैजल केंद्रीय गृह मंत्रालय के सचिव थे। हालांकि, नई सरकार ने उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया था।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...