मंगलवार, 17 मई 2022
कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना का निधन हुआ
भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,569 नए मामलें
भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,569 नए मामलें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,569 केस दर्ज किए हैं। देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,569 नए मामलें सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,25,370 हो गई। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 16,400 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,260 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 16,400 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 2467 लोग कोरोना बीमारी को हराने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 42584710 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 191.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
'विक्रांत रोणा' के हिंदी वर्जन को प्रस्तुत करेंगे सलमान
'विक्रांत रोणा' के हिंदी वर्जन को प्रस्तुत करेंगे सलमान
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म 'विक्रांत रोणा' के हिंदी वर्जन को प्रस्तुत करेंगे। किच्चा सुदीप जल्द ही अपनी पैन-इंडिया मेगा वेंचर फिल्म 'विक्रांत रोणा' लेकर आ रहे हैं। सुदीप को अब सलमान खान का साथ मिल गया है और वह फिल्म के हिंदी वर्जन को प्रेजेंट करने वाले हैं।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और बताया कि फिल्म के हिंदी वर्जन को उनके प्रोडक्शन हाउस एसकेएफ द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। सलमान ने फिल्म का मोशन वीडियो शेयर करते हुए किच्चा सुदीप को भाई कहा और फिल्म को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा 3डी अनुभव बताया। पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, “मैं अभी भी इसके विजुअल्स से बंधा हुआ हूं, भाई किच्चा सुदीप।
8 प्रतिशत गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ शेयर बाजार
8 प्रतिशत गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ शेयर बाजार
कविता गर्ग
मुंबई। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर बाजार, मंगलवार को करीब 8 प्रतिशत गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई में एलआईसी का शेयर 867.20 रूपये और एनएसई में 872 रूपये पर खुला। इसका निर्गम मूल्य 949 रूपये था। एलआईसी ने कंपनी के पॉलिसीधारकों और रिटेल निवेशकों को 889 रूपये और 904 रूपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर आवंटित किए थे।
उल्लेखनीय है कि भारत की दिग्गज बीमा कंपनी एलआईसी के प्रथम आईपीओ में प्रस्तुत किए गए शेयरों की तुलना में 2.95 प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुए थे। यह निर्गम आम निवेशकों के लिए चार मई से खुला था और इसमें बोली लगाने के लिए नौ मई आखिरी दिन था। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस निर्गम में कुल 47.83 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले थे जबकि बिक्री के लिए 16.2 करोड़ प्रस्तुत किए गए थे।
कार्ति के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी
कार्ति के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने मंगलवार को विदेशों से मिलने वाले फंड के मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम से संबंधित 9 परिसरों और कार्यालयों की तलाशी ली। सीबीआई के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के अधिकारी चेन्नई सहित देश भर में स्थित कार्ति के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। छापेमारी की खबरों के बार कार्ति चिदंबरम ने इशारों ही इशारों में प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में सीबीआई रेड का जिक्र किए बिना ही लिखा, 'ये सब कितनी बार हुआ है, अब तो मैं गिनती भी भूल चुका हूं। रिकॉर्ड तो बन ही गया होगा।
आपको बता दें कि कार्ति चिदंबरम मीडिया केस में आरोपी हैं। इस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहे हैं। दरअसल, आईएनएक्स मीडिया को विदेश से 350 करोड़ रुपये लेने की मंजूरी दिए जाने के वक्त पी. चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे। इसी मामले में कार्ति चिदंबरम पर भी भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगे हैं। इन आरोपों के चलते दोनों नेता जेल भी जा चुके हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
5जी टेस्ट बेड लॉन्च कर देश को समर्पित किया
5जी टेस्ट बेड लॉन्च कर देश को समर्पित किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5जी टेस्ट बेड लॉन्च कर देश को समर्पित किया। बतादें कि ये देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री और स्टार्टअप को सपोर्ट करेगा। इस मौके पर पीएम ने कहा कि उन्हें देश को अपना, खुद से निर्मित 5जी टेस्टबेड राष्ट्र को समर्पित करने का मौका मिला है। यह टेलिकॉम सेक्टर में क्रिटिकल और आधुनिक टेक्नॉलॉजी की आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक अहम कदम है।
उन्होंने कहा कि मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी साथियों को, हमारे आईआईटीएस को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 5जी आई के रूप में जो देश का अपना 5जी स्ट्रेंडेड बनाया गया है, वो देश के लिए बहुत गर्व की बात है। ये देश के गांवों में 5G टेक्नॉलॉजी पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 21वीं सदी के भारत में कनेक्टिविटी, देश की प्रगति की गति को निर्धारित करेगी। इसलिए हर स्तर पर कनेक्टिविटी को आधुनिक बनाना ही होगा।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...