सोमवार, 16 मई 2022

मुर्गी पालन नीति में बदलाव का प्लान बना रहीं सरकार

मुर्गी पालन नीति में बदलाव का प्लान बना रहीं सरकार   

हरिओम उपाध्याय       

लखनऊ। यूपी को हर रोज जितना अंडा खाने के लिए चाहिए, उतना उत्पादन प्रदेश में नहीं होता है। कुछ ऐसा ही हाल चिकन का है। मजबूरन डिमांड पूरी करने के लिए पंजाब और आंध्रा प्रदेश से अंडा और चिकन खरीदना पड़ रहा है। इसी के चलते योगी सरकार अंडे और चिकन का उत्पादन बढ़ाने के लिए मुर्गी पालन नीति में बदलाव करने का प्लान बना रही है। जल्द ही संशोधन को लेकर प्रस्ताव आ सकता है। वहीं पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm) वालों का कहना है कि एक मुर्गी पालन केन्द्र को रोजाना जिन चीजों की जरूरत होती है, अगर उसे सस्ता कर दिया जाए तो अंडे और चिकन का उत्पादन अपने आप बढ़ जाएगा।

यूपी पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब अली का कहना है कि यूपी को सीजन में हर रोज करीब दो करोड़ अंडा चाहिए। अगर ऑफ सीजन की बात करें तो डिमांड 1.5 करोड़ पर आ जाती है। जबकि यूपी में अंडा उत्पादन की बात करें तो 80 लाख से लेकर एक करोड़ तक है। हालांकि इस बार किसानों ने रिकॉर्ड 1.5 करोड़ के करीब अंडा रोजाना बाजार में बेचा था। इसके पीछे वजह यह थी कि नए-नए किसान बाजार में आए और एक-दो सीजन काम करने के बाद घाटा होने पर बंद करके चले गए। ऐसे में जब अंडे की कमी होती है तो ट्रेडर्स पंजाब के अलावा एक-दो दूसरे राज्यों से अंडा मंगाकर डिमांड को पूरा करते हैं।


फिल्म ‘धक-धक’ का फर्स्टलुक आउट किया

फिल्म ‘धक-धक’ का फर्स्टलुक आउट किया

कविता गर्ग

मुंबई। तापसी पन्नू ने अपने प्रोडक्शन हाउस आउटसाइडर्स फिल्मस में बनने वाली फिल्म ‘धक-धक’ का फर्स्टलुक आउट कर दिया। इसमें फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा, संजना सांघी और रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) इसमें लीड रोल में हैं। फर्स्टलुक में इन चारों एक्ट्रेस को एक बाइक पर बैठे हुए देखा जा सकता है। चारों काफी खुश और कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं। फिल्म का पहला लुक उनके फैंस के लिए एक सरप्राइज है। क्योंकि वे सभी अपनी अलग-अलग बाइक की राइड करते दिख रहे हैं। तापसी पन्नू ने फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ डायरेक्टर तरुण डुडेजा और लेखक परिजत जोशी के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं।

तापसी पन्नू (Dhak Dhak First Look Out) ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, “धक धक के साथ लाइफटाइम की सवारी में शामिल हो जाइए, क्योंकि चार महिलाएं खुद की तलाश में एक की एक्साइटिंग जर्नी पर दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास की सवारी करने जा रही हैं।” तापसी की इस पोस्ट पर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कमेंट में ‘जिंदाबाद’ लिखा है।

पान का सेवन करना, बेहद फायदेमंद

पान का सेवन करना, बेहद फायदेमंद 

सरस्वती उपाध्याय          

भारत में पान का सेवन करते हुए आपने बहुत से लोगों को देखा होगा। वैसे तो पान खाने को बुरी आदत माना जाता है। लेकिन पान खाने से कुछ फायदे भी होते हैं। हमारे यहां मेहमानों को पान खिलाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। पान की पत्तियां खाने के लिहाज से थोड़ी कसैली होती हैं। हालांकि, इन पत्तियों में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो सेहत को लाभ पहुंचाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पान के पत्ते में टैनिन, प्रोपेन, एल्केलॉयड और फिनाइल पाया जाता है, जो शरीर में दर्द और सूजन को कम करने में मददगार होता है। आइए जानते हैं, पान के पत्ते खाने से होने वाले फायदों के बारे में...

पाचन क्रिया बढ़ाए...
पान के पत्तों को चबाना पाचन क्रिया के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। कब्ज एसिडिटी जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए पान की पत्तियां चबानी चाहिए। अल्सर जैसी बीमारियों को ठीक करने में भी ये पत्तियां काफी फायदेमंद होती हैं।

मसूड़ों की सूजन में फायदेमंद...
यदि किसी व्यक्ति को मसूड़ों में सूजन या गांठ जैसी कोई समस्या हो जाती है, तो ऐसे व्यक्ति को पान की पत्तियां चबानी चाहिए। इन पत्तियों में पाए जाने वाले तत्व मसूड़ों की सूजन को कम करते हैं और मसूड़ों में उभरी हुई गांठों को भी ठीक करते हैं।

कंट्रोल में रखे डायबिटीज...
पान की पत्तियों का सेवन करने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। इसलिए डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए पान की पत्तियां चबाना बेहद लाभकारी है।

दांतों के लिए फायदेमंद...
कुछ लोग पान में सुपारी, तंबाकू, कत्था, चूना, मिलाकर इसका सेवन करते है। लेकिन यदि पान से इन चीजों को निकाल दिया जाए, तो पान की पत्तियां चबाना दातों के लिए बहुत अच्छा होता है।

नवसंकल्प चिंतन शिविर, कायाकल्प का खाका तैयार

नवसंकल्प चिंतन शिविर, कायाकल्प का खाका तैयार

हरिओम उपाध्याय

लखनऊ। कांग्रेस के उदयपुर नवसंकल्प चिंतन शिविर में अपने कायाकल्प का खाका तैयार किया है। तीन दिवसीय शिविर की सबसे बड़ी कामयाबी फिलहाल यही है कि पार्टी के नए-पुराने सभी नेता एकसाथ बैठे और चुनावी रणनीति व संगठन में बदलाव को लेकर विचार मंथन किया। पार्टी में असंतोष के स्वर उठाने वाले जी-23 के नेता भी पूरे शिविर में सक्रिय दिखाई दिए‌। हाशिए पर जा चुके जनार्दन द्विवेदी और सुरेश पचौरी सरीखे दिग्गज कांग्रेसियों ने भी चिंतन शिविर में हिस्सा लिया। बेलाग और बेलौस अंदाज में अपनी बातों को नेतृत्व के सामने रखा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मानें तो चिंतन शिविर के जरिए राहुल गांधी की पार्टी में ‘निर्विरोध’ स्वीकार्यता बनती दिख रही है। पूरे शिविर का स्वर और माहौल राहुल मय रहा। उनका दावा है कि शिविर में हुए विचार मंथन का अघोषित संदेश सितम्बर में होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में देखने को मिल जाएगा।

राहुल गांधी ही बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष ?
चिंतन शिविर में पार्टी नेताओं ने तमाम विषयों पर विचार मंथन किया। लेकिन सूत्र बताते हैं कि शिविर के दौरान बातचीत का सबसे बड़ा मुद्दा यही रहा कि पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा‌। हालांकि अधिकारिक तौर पर तो इस विषय पर कोई बात नहीं हुई, लेकिन हर ग्रुप में इसे लेकर चर्चा जरूर हुई‌। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बिना नाम लिए बताया कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी ही संगठन और परिवार की पहली पसंद हैं। ऐसे में उनका कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना लगभग तय है‌।

जनता से संबंध बनाने को पदयात्रा...
चिंतन शिविर में सोनिया गांधी ने अपने भाषण को छोटा रखा तो प्रियंका गांधी ने शांत रहकर दूरी बनाई‌। राहुल गांधी ने अपनी बात रखी. ये भी तय हुआ कि गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को पार्टी ‘भारत जोड़ो’ नारे के साथ पूरे देश में पदयात्रा करेगी। कश्मीर से कन्याकुमारी तक राहुल के नेतृत्व में यात्रा होगी। इस दौरान पार्टी के नेता जनता के साथ सीधे संवाद करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि जनता के साथ पार्टी का संवाद और सम्बध टूट सा गया है, उसे कायम करने और जीवंत बनाने के लिए इस तरह की पदयात्रा बहुत जरूरी है‌।

राहुल ने बनाया भविष्य का रोडमैप...
चिंतन शिविर से निकले विचारों के अमृत में पीके यानि प्रशांत किशोर की छाप कई जगह दिखाई पड़ी। पीके ने कांग्रेस पार्टी में बदलाव का जो ब्लू प्रिंट दिया था, राहुल गांधी ने उनको लागू करने की जिम्मेदारी खुद पर ली है‌। संगठन में भी कुछ आमूलचूल बदलाव जल्द ही देखने को मिलेंगे। कांग्रेसी नेताओं का मानना है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण के जरिए पार्टी का जो रोडमैप तैयार किया है‌। वह एक तरीके से भविष्य के राष्ट्रीय अध्यक्ष का ही विजन हो सकता है।


17 मई को बफेलो शहर का दौरा करेंगे बाइडन-जिल

17 मई को बफेलो शहर का दौरा करेंगे बाइडन-जिल

अखिलेश पांडेय

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन न्यूयॉर्क के बफेलो शहर का दौरा करने वाले हैं। जहां एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में दस लोगों की मौत हो गई है। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व मुख्य कार्यस्थल व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है, 'मंगलवार 17 मई को राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन न्यूयॉर्क के बफेलो शहर का दौरा करेंगे।

जहां हुई एक गोलीबारी में दस लोगों की मौत हो गई है। ये दोनों पीड़िताें के प्रति अपनी शोक संवेदना जाहिर करेंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के बफेलो में एक सुपरमार्केट में हुई गोलीबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और तीन घायल हुए हैं। अमेरिका में जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने इस घटना का वर्णन नस्लीय रूप से प्रेरित एक जघन्य अपराध के रूप में किया है।


वरिष्ठ पदाधिकारी को उम्मीदवार घोषित किया: जदयू

वरिष्ठ पदाधिकारी को उम्मीदवार घोषित किया: जदयू 

अविनाश श्रीवास्तव      

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने सांसद किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल हेगड़े को सोमवार को अपना उम्मीदवार घोषित किया। जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिह उर्फ लल्लन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी ने बिहार से राज्यसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अनिल हेगड़े को मैदान में उतारने का फैसला किया है।

यह सीट पार्टी सासंद डॉ. महेंद्र प्रसाद के आकस्मिक निधन से खाली हुई थी। हेगड़े लंबे समय से जदयू के राष्ट्रीय चुनाव पदाधिकारी रहे हैं तथा विधानसभा एवं संसदीय चुनावों के दौरान पार्टी एवं चुनाव आयोग के बीच समन्वय के लिए जिम्मेदार रहे हैं। वह खबरों में कम रहते हैं और पिछले दो दशक से पार्टी के सर्वेसर्वा समझे जाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं।


राष्ट्रीय फैशन टेक्नालॉजी संस्थान में नौकरी का अवसर

राष्ट्रीय फैशन टेक्नालॉजी संस्थान में नौकरी का अवसर  

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। राष्ट्रीय फैशन टेक्नालॉजी संस्थान में नौकरी का सुनहरा मौका है। यहां पर लैब असिस्टेंट, जूनियर असिस्‍टेंट सहित कई खाली पदों को भरने के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। खास बात यह है कि पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 16 मई थी जिसे बढ़ाकर 7 जून 2022 कर दिया गया है। ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी राष्ट्रीय फैशन टेक्नालॉजी की आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

खाली पदों का विवरण...
जूनियर असिस्‍टेंट – 7 पद।
लैब असिस्टेंट – 6 पद‌।
मशीन मैकेनिक – 3 पद।
असिस्टेंट वार्डन (मेल) – 1 पद।
असिस्टेंट वार्डन (फीमेल) – 1 पद।
नर्स – 1 पद।

आयु सीमा और शैक्षिक योग्यता...

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा 27 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट का प्रावधान है। वहीं, इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। ऐसे में अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आवेदन करने के पहले नोटिफिकेशन अवश्य चेक कर लें. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

इन स्टेप्स से करें आवेदन...
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिए करियर सेक्शन में जाए।
यहां Group C Application form के लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें।
फॉर्म को भरकर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट कर दें।


नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...