'आईफा फिल्म अवॉर्ड्स इवेंट' को स्थगित किया
अखिलेश पांडेय
आबूधाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के यस आईलैंड में 19 मई से शुरु होने जा रहे आईफा फिल्म अवॉर्ड्स इवेंट को राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के शोक में वहां 40 दिनों के शोक की घोषणा की गई है। जानकारी के अनुसार इवेंट का आयोजन अब 14 से 16 जुलाई को होगा।
बता दें कि इस बार आबूधाबी के यस द्वीप में 20 और 21 मई को आयोजित होने वाले आईफा अवॉर्ड इवेंट में इस बार अवॉर्ड के लिए नौ कैटेगरी को शामिल किया गया है। जिसमें सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, एडिटिंग, कोरियोग्राफी, साउंड डिजाइन, साउंड मिक्सिंग, बैकग्राउंड स्कोर और स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) श्रेणी शामिल हैं।