रविवार, 15 मई 2022

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,913 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,913 नए मामलें   

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,913 नए मामलें सामने आए हैं। वहीं, 6 लोगों की मौत हुई है। इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 16,261 हो गई है। महामारी की शुरुआत से अब तक देश में कुल 5.24 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। देश में मौजूदा रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। देश में 191.15 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। देश में सबसे अधिक 673 केस राजधानी दिल्ली में दर्ज किए गए, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें दिल्ली में हुईं हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 4.97% हो गया है।

कोरोना दुनिया के कई देशों में अपनी रफ्तार बढ़ाए हुए है। वहीं भारत में विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल देश में कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना नहीं है। संक्रमण फिलहाल उन देशों में बढ़ रहा है जहां ‘नेचुरल इम्युनिटी’ का ग्राफ कम है। भारत में 90 फीसदी लोगों में नेचुरल इम्युनिटी जनरेट हो चुकी है। वैक्सीन भी लगातार सुरक्षा प्रदान कर रही है। आने वाले समय में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

बैठक: ‘नवसंकल्प’ मसौदे का अनुमोदन किया जाएगा

बैठक: ‘नवसंकल्प’ मसौदे का अनुमोदन किया जाएगा 

नरेश राघानी     

उदयपुर। कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक रविवार को आज यहां आरंभ हुई। जिसमें चिंतन शिविर के लिए गठित छ: समन्वय समितियों की सिफारिशों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और ‘नवसंकल्प’ मसौदे का अनुमोदन किया जाएगा। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ से पहले राजनीति, सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण, अर्थव्यवस्था, संगठन, किसान एवं कृषि तथा युवा एवं सशक्तीकरण से संबंधित समन्वय समितियां गठित की थीं।

इन समितियों की अलग-अलग बैठकों में 400 से अधिक नेताओं ने पिछले दो दिन में गहन मंथन किया और पार्टी के संगठन में सुधार और कई अन्य विषयों पर सुझाव दिए हैं। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आरंभ होने से पहले राजनीतिक मामलों की समन्वय समिति के संयोजक मल्लिकार्जुन खड़गे। सामाजिक न्याय संबंधी समन्वय समिति के संयोजक सलमान खुर्शीद, संगठन संबंधी समन्वय समिति के संयोजक मुकुल वासनिक, कृषि संबंधी समन्वय समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अर्थव्यवस्था संबंधी समन्वय समिति के प्रमुख पी चिदंबरम और युवा मामलों की समिति के संयोजक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने अपनी-अपनी सिफारिशें सोनिया गांधी को सौंपीं।


'आईफा फिल्म अवॉर्ड्स इवेंट' को स्थगित किया

'आईफा फिल्म अवॉर्ड्स इवेंट' को स्थगित किया  

अखिलेश पांडेय      

आबूधाबी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के यस आईलैंड में 19 मई से शुरु होने जा रहे आईफा फिल्म अवॉर्ड्स इवेंट को राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के शोक में वहां 40 दिनों के शोक की घोषणा की गई है। जानकारी के अनुसार इवेंट का आयोजन अब 14 से 16 जुलाई को होगा।

बता दें कि इस बार आबूधाबी के यस द्वीप में 20 और 21 मई को आयोजित होने वाले आईफा अवॉर्ड इवेंट में इस बार अवॉर्ड के लिए नौ कैटेगरी को शामिल किया गया है। जिसमें सिनेमैटोग्राफी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग, एडिटिंग, कोरियोग्राफी, साउंड डिजाइन, साउंड मिक्सिंग, बैकग्राउंड स्कोर और स्पेशल इफेक्ट्स (विजुअल) श्रेणी शामिल हैं।

सड़क हादसे में 6 की मौंत, आधा दर्जन लोग घायल

सड़क हादसे में 6 की मौंत, आधा दर्जन लोग घायल  

नरेश राघानी

जयपुर। राजस्थान के सिरोही जिले के पालड़ी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह सड़क हादसे में एक दो साल की बच्ची एवं चार महिलाओं सहित छ: लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह हादसा सुबह करीब सवा आठ बजे उस समय हुआ जब क्षेत्र के उथमण टोल प्लाजा के पास ट्रक एवं ट्रोला टकरा गये। इस दौरान ट्रक के पीछे चल रही दो कारे भी ट्रक से टकरा गई। इससे एक कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के मृतकों की पहचान सिरोही जिले के उन्नाराम, सुगना देवी, बवनी देवी एवं दो साल की एक बच्ची के रुप में की गई जबकि दो महिलाओं की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे में घायलों को शिवगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उन्हें सिरोही अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

दुर्घटना: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू की मौंत

दुर्घटना: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू की मौंत  

मोमीन मलिक          
सिडनी। आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स अब हमारे बीच नहीं रहे। ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी क्वींसलैंड में कार दुर्घटना में मौंत हो गई। वह 46 साल के थे। पुलिस ने बताया कि पूर्व ऑलराउंडर साइमंड्स की कार शनिवार रात टाउन्सविले के बाहर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 46 वर्षीय साइमंड्स एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर रात 11 बजे के बाद गाड़ी चला रहे थे। 
इसी दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले और दो क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के हिस्सा रहे।

अब 1 दिन में 5 हजार श्रद्धालु ही दर्शन करेंगे

अब 1 दिन में 5 हजार श्रद्धालु ही दर्शन करेंगे   

पंकज कपूर    

ऋषिकेश/चमोली। सिखों के पवित्र धर्मस्थल श्रीहेमकुंड साहिब में भी श्रद्धालुओं की दर्शन की संख्या को निर्धारित कर दिया गया है। अब एक दिन में पांच हजार श्रद्धालु ही दर्शन कर सकेंगे। श्रीहेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने उत्तराखंड सरकार से वार्ता के बाद यह फैसला लिया है।

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा के मुताबिक, चारधाम के साथ ही राज्य के पांचवें धाम श्रीहेमकुंड साहिब में भी रिकॉर्ड श्रद्धालुओं की आमद की संभावना है। लिहाजा, व्यवस्थाओं को मुकम्मल और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने के तहत यह फैसला लिया है। इससे श्रद्धालुओं के लिए इंतजामों को बेहतर रखने में प्रबंधन और प्रशासन को सहायता मिलेगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-219, (वर्ष-05)
2. सोमवार, मई 16, 2022
3. शक-1944, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:33, सूर्यास्त: 07:01।
5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम-44+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...