शनिवार, 14 मई 2022

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भाग लेंगे निशांत

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भाग लेंगे निशांत  

कविता गर्ग
मुंबई। ‘बिग बॉस 15’ के पूर्व प्रतियोगी और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले स्टंट-आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भाग लेते नजर आएंगे। मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो की शूटिंग केप टाउन में होगी। शो में शामिल होने पर उत्साहित निशांत ने कहा, “जब मैं किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेता हूं, तो मैं हमेशा कड़ी टक्कर देने और कभी हार न मानने की नीति पर टिके रहने में विश्वास करता हूं।
प्रतियोगी केप टाउन जाने के लिए तैयार हैं। प्रतियोगियों में मोहित मलिक, प्रतीक सहजपाल, फैसल शेख, चेतना पांडे, राजीव अदतिया और रुबीना दिलाइक जैसे कई अन्य नाम शामिल हैं।” कलर्स पर जल्द ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ का प्रसारण होगा। इससे पहले खबर थी की टीवी एक्टेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक स्टंट बेस्ड टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आने वाली हैं। नए सीजन में होस्ट रोहित शेट्टी और प्रतियोगी नए रोमांच और कुछ असाधारण स्टंट के लिए केप टाउन की ओर बढ़ेंगे।

राहुल के न्याय का मॉडल, पेश करने की जरूरत

राहुल के न्याय का मॉडल, पेश करने की जरूरत 

नरेश राघानी    

उदयपुर। कांग्रेस का नव संकल्प चिंतन शिविरराजस्थान के उदयपुर में चल रहा है। शिविर के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है। कांग्रेस ने ही मूलभूत सुविधाओं को लोगों का अधिकार बनाया है। उन्होंने कहा पिछले आठ सालों में कितना और किसका विकास हुआ, ये सबके सामने है। देश को विकास की नई परिभाषा देने का वक्त आ गया है। भूपेश ने कहा कि राहुल गांधी के न्याय का मॉडल, देश के सामने पेश करने की जरूरत है।

देशभर के कांग्रेस नेताओं के साथ ही चिंतन शिविर में शिरकत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिविर में अपनी बात रखते हुये कहा कि “अक्सर लोग सवाल पूछते हैं कि कांग्रेस क्यों जरूरी है, तो मैं बताना चाहता हूँ। क्योंकि कांग्रेस ही कर्जमाफी करती है, किसानों को मनमाफिक एमएसपी देती है, कांग्रेस के समय खाद के लिए लाइन नहीं लगाना पड़ता था, कांग्रेस के समय ही किसान सरकार को गोबर बेच सकते हैं। कांग्रेस के राज में ही बेरोजगारी दर 0.6 प्रतिशत हो सकती है। आपका बच्चा टॉप क्लास अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जा सकता है। इस दौरान बघेल ने तंज़ कसते हुये कहा पिछले आठ सालों में कितना और किसका विकास हुआ ये सबके सामने है। वक्त आ गया है कि हम देश को विकास की एक नयी परिभाषा दें। उन्होंने कहा राहुल गांधी के न्याय के मॉडल को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है। हमें जरूरत है देश के सामने ये मॉडल पेश करने की।


त्रिपुरा के सीएम देब ने पद से दिया इस्तीफा

त्रिपुरा के सीएम देब ने पद से दिया इस्तीफा

इकबाल अंसारी
अगरतला। त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें, यहां बीजेपी ने मौजूदा सीएम बिप्लब देव को हटाने का फैसला किया है। जिसके बाद बिप्लब देव ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है। उनकी जगह अब नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होगी। राजधानी अगरतला में अगले सीएम नाम पर मुहर लगाने के लिए विधायकों की बैठक चल रही है। नए सीएम का चेहरा तय कर लिया गया है, डॉ. माणिक साहा अगले सीएम होंगे।
सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी आलाकमान विधायकों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए सीएम को चाहती है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में त्रिपुरा भेजा है।
भूपेंद्र यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के विश्वास पात्र व्यक्ति के तौर पर देखा जाता है। त्रिपुरा में मार्च 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल में लगीं आग

मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल में लगीं आग 

अमित शर्मा
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर मेडिकल कॉलेज से जुड़े गुरु नानकदेव अस्पताल में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। एक्स-रे यूनिट के पिछली ओर रखे दो ट्रांसफार्मरों में ब्लॉस्ट के बाद आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग के कारण चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। इसके बाद अस्पताल के वार्डों में भर्ती 650 मरीजों को वार्डों से बाहर निकालकर सड़कों पर लाना पड़ा। घटना दोपहर 2:00 बजे के करीब गुरु नानक देव अस्पताल में हुई। 
शनिवार होने के कारण ओपीडी में मरीज नहीं थे, लेकिन अस्पताल में 650 के करीब मरीज भर्ती हैं। ओपीडी के पिछली ओर और एक्स-रे यूनिट के पास दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। इनसे पूरे अस्पताल को बिजली सप्लाई हो रही है।

10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित किया: मंडल

10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित किया: मंडल  

दुष्यंत टीकम       
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परिणाम जारी किया है। माशिमं के अध्यक्ष डॉ आलोक शुक्ला, सचिव वीके शुक्ला और संसदीय सचिव विनोद चंद्राकार भी उपस्थित है। छात्र अपनी रिजल्ट शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी। जिसमें 10वीं में करीब 3 लाख 80 हजार और बारहवीं में 2 लाख 93 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट...
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशिय वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करें‌।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी दर्ज करें।स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

ये है एसएमएस से 10वीं का रिजल्ट चेक करने का तरीका...
स्टेप 1- मोबाइल में CG10 'स्पेस' रोल नंबर टाइप करें।
 स्टेप 2-अब टाइप किया मैसेज 56263 पर भेज दें।
स्टेप 3- रिजल्ट एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

बजाज ने केटीएम बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की

बजाज ने केटीएम बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने हाल ही में भारतीय बाजार में केटीएम बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली 200 ड्यूक की कीमत अब ₹1.90 लाख है, जो कि पिछले कीमत की तुलना में ₹1,472 ज्यादा महंगी हो गई है। बजाज ऑटो ने हाल ही में देश में बिल्कुल नई KTM 390 एडवेंचर और KTM आरसी 390 बाइक लॉन्च करने की घोषणा की है। 200 ड्यूक के अलावा 125 का छोटा वेरिएंट भी महंगा हो गया है। 125 ड्यूक अब 1,75,942 रुपये में उपलब्ध है. यह 1,728 रुपये महंगी हो गई है।

पावरफुल है इन बाइक्स का इंजन...

कीमत में बदलाव के अलावा बाइक्स में कोई और अपडेट नहीं किया गया है। 200 ड्यूक में 199cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 25.4bhp की पावर और 19.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। छोटी 125 ड्यूक में भी वही 124.71cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 14.3bhp की पावर और 12Nm का पीक टॉर्क देता है। दोनों बाइक्स में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती हैं। दूसरी ओर Husqvarna 250 Twins में 248.77cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 9,000rpm पर 30.84bhp की पावर और 7,500rpm पर 24Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

जानें 390 एडवेंचर की कीमत...

केटीएम इंडिया ने हाल ही में अपडेटेड 390 एडवेंचर बाइक को देश में लॉन्च किया है। नई 2022 केटीएम 390 एडवेंचर की एक्स-शोरूम कीमत 3.35 लाख रुपये रखी गई है। इसे अपने पहले के मॉडल की तुलना में कई कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स के साथ उतारा गया है।


पैतृक आवास समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की

पैतृक आवास समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की  

इकबाल अंसारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में राज्य अन्वेषण ब्यूरो द्वारा टेरर फंडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। जांच एजेंसी की इस कार्यवाही में आइपीसी में एपीएचसी पाकिस्तान के अध्यक्ष के पैतृक आवास समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद इसे गहन जांच के लिए एसआईए को सौंप दिया गया।अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी के कर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से जम्मू, कठुआ, डोडा और कश्मीर के दर्जनभर ठिकानों पर छापे मारे। उन्होंने भद्रवाह के मस्जिद मोहल्ला इलाके में स्थित एक मकान की भी तलाशी ली।

रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बेचने वाले एक व्यक्ति के आवास और दुकान पर छापे मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि एसआईए ने मस्जिद मोहल्ला इलाके में जुबैर खतीब के मकान की तलाशी ली। बताया जाता है कि जुबैर का पिता हुसैन खतीब 20 वर्षों से अधिक समय से पाकिस्तान में है। वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है। खबरों के मुताबिक, जुबैर की दुकान से एक वाई-फाई राउटर जब्त किया गया है।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...