शनिवार, 14 मई 2022

त्रिपुरा के सीएम देब ने पद से दिया इस्तीफा

त्रिपुरा के सीएम देब ने पद से दिया इस्तीफा

इकबाल अंसारी
अगरतला। त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें, यहां बीजेपी ने मौजूदा सीएम बिप्लब देव को हटाने का फैसला किया है। जिसके बाद बिप्लब देव ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है। उनकी जगह अब नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होगी। राजधानी अगरतला में अगले सीएम नाम पर मुहर लगाने के लिए विधायकों की बैठक चल रही है। नए सीएम का चेहरा तय कर लिया गया है, डॉ. माणिक साहा अगले सीएम होंगे।
सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी आलाकमान विधायकों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए सीएम को चाहती है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में त्रिपुरा भेजा है।
भूपेंद्र यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के विश्वास पात्र व्यक्ति के तौर पर देखा जाता है। त्रिपुरा में मार्च 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल में लगीं आग

मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल में लगीं आग 

अमित शर्मा
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर मेडिकल कॉलेज से जुड़े गुरु नानकदेव अस्पताल में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। एक्स-रे यूनिट के पिछली ओर रखे दो ट्रांसफार्मरों में ब्लॉस्ट के बाद आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग के कारण चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। इसके बाद अस्पताल के वार्डों में भर्ती 650 मरीजों को वार्डों से बाहर निकालकर सड़कों पर लाना पड़ा। घटना दोपहर 2:00 बजे के करीब गुरु नानक देव अस्पताल में हुई। 
शनिवार होने के कारण ओपीडी में मरीज नहीं थे, लेकिन अस्पताल में 650 के करीब मरीज भर्ती हैं। ओपीडी के पिछली ओर और एक्स-रे यूनिट के पास दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। इनसे पूरे अस्पताल को बिजली सप्लाई हो रही है।

10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित किया: मंडल

10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित किया: मंडल  

दुष्यंत टीकम       
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परिणाम जारी किया है। माशिमं के अध्यक्ष डॉ आलोक शुक्ला, सचिव वीके शुक्ला और संसदीय सचिव विनोद चंद्राकार भी उपस्थित है। छात्र अपनी रिजल्ट शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी। जिसमें 10वीं में करीब 3 लाख 80 हजार और बारहवीं में 2 लाख 93 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट...
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशिय वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करें‌।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी दर्ज करें।स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

ये है एसएमएस से 10वीं का रिजल्ट चेक करने का तरीका...
स्टेप 1- मोबाइल में CG10 'स्पेस' रोल नंबर टाइप करें।
 स्टेप 2-अब टाइप किया मैसेज 56263 पर भेज दें।
स्टेप 3- रिजल्ट एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

बजाज ने केटीएम बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की

बजाज ने केटीएम बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने हाल ही में भारतीय बाजार में केटीएम बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली 200 ड्यूक की कीमत अब ₹1.90 लाख है, जो कि पिछले कीमत की तुलना में ₹1,472 ज्यादा महंगी हो गई है। बजाज ऑटो ने हाल ही में देश में बिल्कुल नई KTM 390 एडवेंचर और KTM आरसी 390 बाइक लॉन्च करने की घोषणा की है। 200 ड्यूक के अलावा 125 का छोटा वेरिएंट भी महंगा हो गया है। 125 ड्यूक अब 1,75,942 रुपये में उपलब्ध है. यह 1,728 रुपये महंगी हो गई है।

पावरफुल है इन बाइक्स का इंजन...

कीमत में बदलाव के अलावा बाइक्स में कोई और अपडेट नहीं किया गया है। 200 ड्यूक में 199cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 25.4bhp की पावर और 19.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। छोटी 125 ड्यूक में भी वही 124.71cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 14.3bhp की पावर और 12Nm का पीक टॉर्क देता है। दोनों बाइक्स में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती हैं। दूसरी ओर Husqvarna 250 Twins में 248.77cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 9,000rpm पर 30.84bhp की पावर और 7,500rpm पर 24Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

जानें 390 एडवेंचर की कीमत...

केटीएम इंडिया ने हाल ही में अपडेटेड 390 एडवेंचर बाइक को देश में लॉन्च किया है। नई 2022 केटीएम 390 एडवेंचर की एक्स-शोरूम कीमत 3.35 लाख रुपये रखी गई है। इसे अपने पहले के मॉडल की तुलना में कई कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स के साथ उतारा गया है।


पैतृक आवास समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की

पैतृक आवास समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की  

इकबाल अंसारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में राज्य अन्वेषण ब्यूरो द्वारा टेरर फंडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। जांच एजेंसी की इस कार्यवाही में आइपीसी में एपीएचसी पाकिस्तान के अध्यक्ष के पैतृक आवास समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद इसे गहन जांच के लिए एसआईए को सौंप दिया गया।अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी के कर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से जम्मू, कठुआ, डोडा और कश्मीर के दर्जनभर ठिकानों पर छापे मारे। उन्होंने भद्रवाह के मस्जिद मोहल्ला इलाके में स्थित एक मकान की भी तलाशी ली।

रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बेचने वाले एक व्यक्ति के आवास और दुकान पर छापे मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि एसआईए ने मस्जिद मोहल्ला इलाके में जुबैर खतीब के मकान की तलाशी ली। बताया जाता है कि जुबैर का पिता हुसैन खतीब 20 वर्षों से अधिक समय से पाकिस्तान में है। वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है। खबरों के मुताबिक, जुबैर की दुकान से एक वाई-फाई राउटर जब्त किया गया है।

बालों के लिए फायदेमंद है 'चावल का पानी'

बालों के लिए फायदेमंद है 'चावल का पानी' 

सरस्वती उपाध्याय    

चावल का पानी कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है। साथ ही कई तरह के विटामिन्स, एंटीऑक्सिडेंट्स और खनिजों से समृद्ध है। इस कारण इसे स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।सौंदर्य विशेषज्ञों की मानें तो चावल का पानी (Rice Water) न सिर्फ आपके बालों को रेशमी, चमकदार और मुलायम बनाता है, बल्कि ये आपकी बालों की ग्रोथ को भी बेहतर करता है। कई सेलिब्रिटीज और मॉडल चावल के पानी को ब्यूटी सीक्रेट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। यहां जानिए चावल के पानी के तमाम फायदे और इसको इस्तेमाल करने के तरीके...

बालों को मजबूत बनाए...

अगर आपके बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो आपको एक बार चावल का पानी जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। चावल के पानी में मौजूद अमिनो एसिड आपके बालों को झड़ने से रोकता है और बालों को मजबूत बनाता है। इससे बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है।

डैंड्रफ से छुटकारा...

अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं, तो भी चावल का पानी आपके लिए मददगार हो सकता है। इसे लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। साथ ही सिर में होने वाली खुजली, जलन आदि परेशानियों में भी आराम मिलता है।

बालों में शाइन लाता...

अगर आपके बाल अपनी चमक खो चुके हैं और देखने में बिल्कुल बेजान हो चुके हैं, तो आपको एक बार चावल के पानी को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसे लगाने से बाल चमकदार होने के साथ काफी मुलायम भी होते हैं। चावल के पानी को लगातार इस्तेमाल करने पर चार हफ्तों में आपको इसे रिजल्ट्स दिखने शुरू हो जाएंगे।

ऐसे तैयार करें चावल का पानी...

1 कप चावल को 2 कप पानी में भिगो दें और करीब एक घंटे बाद इसे गैस पर उबलने के लिए रख दें। जब चावल के पानी में चिपचिपाहट आने लगे, तो इस पानी को छान लें। इस पानी को ठंडा करने के बाद बालों में अच्छी तरह से लगाएं और करीब एक घंटे लगा रहने दें, थोड़ा पानी बचा लें। एक घंटे बाद माइल्ड शेंपू से बालों को धो ले। इसके बाद बचे हुए चावल के पानी को कंडीशनर की तरह इस्तेमाल करें। हफ्ते में दो से तीन दिन ऐसा करने से काफी अच्छे रिजल्ट्स मिलते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए आप चावल के पानी में गुलाबजल मिला सकती हैं।

रिलायंस जियो ने नए क्रिकेट प्लान लॉन्च कियें

रिलायंस जियो ने नए क्रिकेट प्लान लॉन्च कियें    

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए क्रिकेट प्लान लॉन्च कियें हैं। जियो के इन रिचार्ज प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और चाहते हैं कि हर दिन 2 जीबी से ज्यादा डेटा और फ्री हॉटस्टार मिले तो जियो के पास आपके लिए एक बेहतरीन प्रीपेड रिचार्ज है। आप महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म करने के लिए 2,999 रुपये वाला जियो क्रिकेट प्लान चुन सकते हैं। इस प्लान को लेने के बाद साल भर रिचार्ज की छुट्टी हो जाएगी। रिलायंस जियो के 2,999 रुपये वाला जियो क्रिकेट प्लान एक ऐनुअल प्लान है और इसकी वैलिडिटी 365 दिन है।

इस प्लान में कुल 912.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। कंपनी का कहना है कि हर दिन मिलने वाले 2.5 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाती है। यानी ग्राहक इस प्लान में कुल 912.5 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं। जियो के इस सालाना प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल की सुविधा मलिती है। इसके अलावा इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं।बात करें प्लान में मिलने वाले फ्री ऑफर्स की तो जियो यूजर्स साल भर डिज्नी+ हॉटस्टार का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मुफ्त दिया जाता है।बात करें सालाना प्लान की तो इसके अलावा कंपनी के पास 2,879 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है।

इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है और इसमें 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को कुल 730 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाती है। इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाता है।

राष्ट्रपति पुतिन ने 'परमाणु नीति' पर हस्ताक्षर किए

राष्ट्रपति पुतिन ने 'परमाणु नीति' पर हस्ताक्षर किए  अखिलेश पांडेय  मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक अहम फैसले के अंतर...