मंगलवार, 10 मई 2022

10,025.9 करोड़ यूनिट पर पहुंचा बिजली का उत्पादन

10,025.9 करोड़ यूनिट पर पहुंचा बिजली का उत्पादन  

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। देश में बिजली संकट के बीच कोयला आधारित बिजली का उत्पादन अप्रैल, 2022 में सालाना आधार पर 9.26 प्रतिशत बढ़कर 10,025.9 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ताप बिजलीघरों का बिजली उत्पादन एक साल पहले के इसी महीने में 9,383.8 करोड़ यूनिट था। कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में बिजली का उत्पादन अप्रैल, 2022 में इससे पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 9.26 प्रतिशत बढ़ा है। यह मार्च, 2022 के मुकाबले 2.25 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा ताप बिजलीघरों का बिजली उत्पादन अप्रैल, 2022 में मार्च के 10,027.6 करोड़ यूनिट के उत्पादन के मुकाबले 2.25 प्रतिशत अधिक रहा है। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में बिजली का ‘कुल’ उत्पादन सालाना आधार पर 11.75 प्रतिशत बढ़कर 13,656.5 करोड़ यूनिट पर पंहुच गया, जो इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 12,220.9 करोड़ यूनिट था।

इससे पहले कोयला मंत्रालय ने कहा था कि वर्तमान बिजली संकट का मुख्य कारण घरेलू कोयले की अनुपलब्धता नहीं, बल्कि विभिन्न ईंधन स्रोतों से बिजली उत्पादन में तेज गिरावट है। कोयला सचिव ए के जैन ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी आने के कारण बिजली की मांग बढ़ना, इस साल गर्मियां जल्दी शुरू होना, गैस एवं आयातित कोयलों की कीमतों में बढ़ोतरी और तटीय ताप विद्युत संयंत्रों के बिजली उत्पादन का तेजी से गिरना जैसे कारक इसके लिए जिम्मेदार रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में कुल बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए पहले से ही कई उपाय किए जा रहे हैं।

'प्रतिष्ठित पुलित्ज़र' पुरस्कार से सम्मानित किया

'प्रतिष्ठित पुलित्ज़र' पुरस्कार से सम्मानित किया 

सुनील श्रीवास्तव 
काबुल। पत्रकार दानिश सिद्दीकी को दूसरा पुलित्ज़र पुरस्कार दिए जाने के बाद उनके पिता ने अपने पुत्र को याद करते हुए उन्हें बहादुर, दुनिया में दुख व दर्द के प्रति सहानुभूति रखने वाले एवं एक गंभीर पेशेवर और इसके साथ ही अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता करने वाला बेटा बताया। दानिश के पिता अख्तर सिद्दीकी ने कहा, “हमें उस पर गर्व है, लेकिन हमें उसकी कमी खलती है। उल्लेखनीय है कि दानिश सहित चार भारतीयों को ‘फीचर फोटोग्राफी श्रेणी’ में प्रतिष्ठित पुलित्ज़र पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है। सिद्दीकी (38) की पिछले साल जुलाई में अफगानिस्तान में मौत हो गई थी।
अफगानिस्तान में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच गोलीबारी की तस्वीरें लेते समय उनकी मौत हो गई थी। सिद्दीकी को दूसरी बार पुलित्ज़र पुरस्कार से नवाजा गया है।
2018 में भी रॉयटर्स के साथ काम करते हुए उन्हें रोहिंग्या शरणार्थी संकट संबंधी तस्वीरों के लिए पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उन्होंने अफगानिस्तान तथा ईरान में युद्ध, हांगकांग में प्रदर्शन और नेपाल में भूकंप जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं की तस्वीरें ली थीं। उनके पिता ने फोन पर कहा,। इस पुरस्कार के बारे में जानकर उसे जरूर खुशी होती। उसने अपने समर्पण, कड़ी मेहनत, मूल्य-आधारित कार्य से हमें गौरवान्वित किया है, हमारे परिवार को और पत्रकारिता समुदाय को गौरवान्वित किया है।
उन्होंने कहा कि उनका पुत्र अपने काम से अमर हो गया है। उन्होंने कहा, दुनिया उसे सम्मानित कर रही है। उसे इस साल अप्रैल में बोस्टन विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इससे पहले कई अन्य पुरस्कार दिए गए। दुनिया उसके काम और योगदान को मान्यता दे रही है। दुर्भाग्य से वह अपना काम और योगदान जारी रखने के लिए मौजूद नहीं है। हमें सुबह से ढेर सारे संदेश मिल रहे हैं। उसे सम्मानपूर्वक याद किया जा रहा है।
परिवार ने उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए दानिश सिद्दीकी फाउंडेशन की स्थापना की है। दानिश के पिता ने कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान अपने बेटे के काम को याद करते हुए कहा कि सभी प्रकार के जोखिमों के बावजूद दानिश ने काम जारी रखा था। उन्होंने कहा, ‘‘वह देश भर में, अस्पतालों में, कोविड वार्डों, मुर्दाघरों, कब्रिस्तानों में गया।
उसने उन दिनों काफी काम किया। उसका विचार यह दिखाना था कि लोग किस प्रकार पीड़ित हैं। उसने अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य और अपने परिवार की कीमत पर जोखिम उठाया। अख्तर सिद्दीकी ने कहा कि उनका बेटा अपने दो छोटे बच्चों और अपने वृद्ध माता-पिता की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर भी बहुत सतर्क था। उन्होंने कहा कि वह संक्रमण से बचाव का खासा ध्यान रखता था।

आरक्षण के लिए कृत संकल्पित हैं भाजपा-सीएम

आरक्षण के लिए कृत संकल्पित हैं भाजपा-सीएम

मनोज सिंह ठाकुर

भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज कहा कि कांग्रेस तो आज खुश होगी। जिसका इतिहास ओबीसी विरोधी मानसिकता का गवाह है। लेकिन भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओबीसी वर्ग को आरक्षण के लिए कृत संकल्पित हैं। भूपेंद्र सिंह ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि कांग्रेस तो आज खुश होगी, जिसका इतिहास ओबीसी विरोधी मानसिकता का गवाह है। लेकिन भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओबीसी वर्ग को आरक्षण के लिए कृत संकल्पित हैं।

पंद्रह महीने की कांग्रेस सरकार ने गंभीर प्रयास नहीं किए, बल्कि 27 प्रतिशत आरक्षण पर भ्रम फैलाया और षड्यंत्र किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि शर्म आनी चाहिए सदन और सड़क पर संघर्ष की बात कहते हुए। कांग्रेस बताए कि पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन क्यों नहीं किया। भाजपा सरकार ने पिछड़ा कल्याण वर्ग आयोग गठित कर संवैधानिक दर्जा दिया।

1.42 ट्रिलियन डॉलर रहा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट

1.42 ट्रिलियन डॉलर रहा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट वैसे तो पिछले कई दिनों से प्रेशर में है। मगर पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे क्रिप्टो बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार सुबह 10:18 मिनट तक पिछले 24 घटों के दौरान बाजार 8.58 फीसदी गिर चुका था और ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप घटकर 1.42 ट्रिलियन डॉलर रह गया है। इसका 1.5 ट्रिलियन डॉलर के नीचे आना बड़ी बात है। के आंकड़ों के हिसाब से बिटकॉइन के प्राइस में मंगलवार को 7.82 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। यह करेंसी आज $31,080.91 पर ट्रेड कर रही है। इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 5.58% गिरकर $2,330.99 रह गया है। एक सप्ताह में बिटकॉइन 19.26% गिरा है तो इथेरियम 18.17% तक गिर चुका है।
2022 में 33 फीसदी तक गिरा बिटकॉइन
2022 में बिटकॉइन की कीमत काफी गिर चुकी है। फिलहाल आज का स्तर इस साल का सबसे निचला स्तर है। 1 जनवरी 2022 को यह करेंसी 46,726 डॉलर पर थी, मगर आज का भाव $31,080.91 है। इस लिहाज से यह करेंसी इसी साल में अब तक 33 फीसदी गिर चुकी है। इससे पहले 20 अगस्त 2020 को बिटकॉइन ने 30 हजार डॉलर से भी नीचे जाकर 29,807 डॉलर तक ट्रेड किया था। हालांकि उस गिरावट के बाद बिटकॉइन ने जबरदस्त तेजी दिखाई और 8 नवम्बर 2021 को यह 67 हजार डॉलर तक पहुंच गया था।
कौन-से कॉइन में कितना बदलाव...
-एवलॉन्च – प्राइस: $44.24, बदलाव (24 घंटों में): -13.91%, एक सप्ताह में: -28.32%
-सोलाना – प्राइस: $67.13, बदलाव (24 घंटों में): -11.29%, एक सप्ताह में: -24.03%
-कार्डानो – प्राइस: $0.6344, बदलाव (24 घंटों में): -10.97%, एक सप्ताह में: -19.81%
-ट्रोन – प्राइस: $0.07717, बदलाव (24 घंटों में): -9.28%, एक सप्ताह में: -+10.39%
-शिबा इन – प्राइस: $0.00001558, बदलाव (24 घंटों में): -12.97%, एक सप्ताह में: -25.34%
-टेरा लूना – प्राइस: $28.15, बदलाव (24 घंटों में): -55.34%, एक सप्ताह में: -66.79%
-एक्सआरपी – प्राइस: $0.5084, बदलाव (24 घंटों में): -10.42%, एक सप्ताह में: -18.43%
-बीएनबी – प्राइस: $313.47, बदलाव (24 घंटों में): 10.68%, एक सप्ताह में: -19.80%
-डोज़कॉइन – प्राइस: $0.1098, बदलाव (24 घंटों में): -10.56%, एक सप्ताह में: -16.63%
सबसे ज्यादा उछलने वाले कॉइन
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा उछलने वाले टोकन्स में शामिल रहे। में पिछले 24 घंटों के दौरान जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। यह 818.61 फीसदी के उछाल के साथ लगातार आगे बढ़ रही है। जबकि तीसरे नंबर पर BitBall है, जिसमें 311.47 प्रतिशत का जम्प देखा गया है।

फेसबुक के 2 फीचर बंद करने की तैयारी

फेसबुक के 2 फीचर बंद करने की तैयारी 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक्टिव हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। दरअसल, मेटा के स्वामित्व वाली यह कंपनी जल्द ही अपने दो फीचर्स को बंद करने जा रही है। जिन दो फीचर को बंद करने की तैयारी है। उनमें एक है, लोकेशन बेस्ड फीचर। फेसबुक ने इस संबंध में एक सूचना जारी करते हुए कहा है कि ये दोनों फीचर 31 मई 2022 के बाद काम करना बंद कर देंगे।
अगर बात इन दोनों फीचर की करें, तो यह अलग-अलग तरीके से काम करते थे। नियरबाई फ्रेंड्स के जरिए यूजर्स अपने फेसबुक फ्रेंड्स की लोकेशन को ट्रैक करने के साथ ही उसकी लोकेशन को दूसरों के साथ शेयर भी कर सकता है। वहीं, फीचर में फेसबुक यूजर को मौसम की जानकारी दी जाती है।
इस खबर को जानने के बाद कई यूजर्स के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि अगर फीचर बंद हो जाएगा तो हमारी पुरानी लोकेशन हिस्ट्री का क्या होगा। इस संबंध में फेसबुक ने साफ किया है कि बेशक यह फीचर 31 मई तक ही चलेगा, लेकिन यूजर्स को अपनी लोकेशन हिस्ट्री को डाउनलोड करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। यानी अगर आपने भी किसी दोस्त के साथ लोकेशन हिस्ट्री को शेयर कर रखा है तो उसे आप 1 अगस्त 2022 तक डाउनलोड कर सकते हैं। 1 अगस्त के बाद लोकेशन हिस्ट्री से जुड़े सभी डेटा को सर्वर से हटा दिया जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि आप 1 अगस्त तक इसे डाउनलोड कर लें।
लेकिन फेसबुक कलेक्ट करेगा, लोकेशन हिस्ट्री
यहां आपको ये समझने की जरूरत है कि फेसबुक यूजर्स के लिए लोकेशन हिस्ट्री फीचर बंद कर रहा है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वह आपसे लोकेशन हिस्ट्री डेटा नहीं लेगा। वह आपकी लोकेशन हिस्ट्री का डेटा अपने सर्वर पर अपलोड करता रहेगा।

ओपनिंग मिनट में हरे निशान पर आया बाजार

ओपनिंग मिनट में हरे निशान पर आया बाजार  

कविता गर्ग  
मुंबई। शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट पर खुलने के बाद तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। शेयर बाजार लाल निशान में खुलने के बाद तुरंत ओपनिंग मिनट में ही हरे निशान पर आ गया है। सेंसेक्स और निफ्टी में ऊपरी दायरे में ट्रेडिंग देखी जा रही है।
एनएसई का निफ्टी 53 अंकों की गिरावट के साथ 16248.90 पर कारोबार कर रहा था और इसमें 0.33 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं बीएसई का सेंसेक्स 161.36 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 54309.31 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।
इस समय पर सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में आ चुके हैं और बीएसई का सेंसेक्स 89.85 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 54,560.52 पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 30.95 अंक यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 16,332.80 पर कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और बाकी 19 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही है। बैंक निफ्टी की बात करें तो ये भी हरे निशान में आ गया है और 37.20 अंक यानी 0.11 फीसदी ऊपर 34312 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
आज के चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट 1.88 फीसदी, भारती एयरटेल 1.76 फीसदी और एचयूएल 1.70 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे हैं। आयशर मोटर्स 1.61 फीसदी और एशियन पेंट्स 1.42 फीसदी की तेजी पर ट्रेड कर रहे हैं।
ओएनजीसी में 4.64 फीसदी और टाटा स्टील में 2.28 फीसदी गिरावट है। हिंडाल्को 2.22 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.96 फीसदी गिरे हैं। कोल इंडिया भी 1.96 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है।

190 करोड़, 50 लाख, 86 हजार, 706 कोविड टीके

190 करोड़, 50 लाख, 86 हजार, 706 कोविड टीके

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली।  देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 190.50 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाये गये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि मंगलवार को सुबह सात बजे तक 190 करोड़, 50 लाख, 86 हजार, 706 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में तीन करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। बच्चे कोविड टीकाकरण अभियान में महत्वपूर्ण योगदान ‌दे रहें हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 2288 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 19 हजार 637 हो गयी है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...