सोमवार, 9 मई 2022

हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों को चेतावनी

हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों को चेतावनी

भानु प्रताप उपाध्याय

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सोमवार को जनपद में निकाले जाने वाले विभिन्न धार्मिक जुलूसों के दौरान हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगों को कड़़ी चेतावनी दी है। एसएसपी ने कहा कि जनपद में ऐसे आयोजनों में कोई नई परंपरा भी शुरु नहीं करने दी जाएगी। एसएसपी अभिषेक यादव ने आज एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि किसी भी त्यौहार पर केवल उन्हीं जुलूसों को अनुमति दी जाएगी जो कि पूर्व से चलते आ रहे हैं, साथ ही उनके रूट में भी परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

एसएसपी ने कहा कि जुलूसों के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन पर आयोजकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने जनपदवासियों से सहयोग की उम्मीद जताई।
जनपद मुज़फ्फरनगर जुलुस में हथियार व अलग से परम्परिक नए जुलूस निकलने की अनुमति नहीं दी जायगी एसएसपी अभिषेक यादव ने बिलकुल स्पष्ट बयान देते हुए कहा की नए जुलूस या जुलूस में अवैध हथियार का प्रयोग न किया जाए अगर ऐसा कोई करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायगीद्य।

पुलिस द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया

पुलिस द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुज़फ्फरनगर। जिला कचहरी में सोमवार को पुलिस द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके कारण वहां हडकंप की स्थिति बनी रही। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज क्षेत्राधिकारी नई मण्डी द्वारा पुलिस बल, डॉग स्क्वायड, एएस चैक टीम के साथ जिला कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों, अभिलेखों आदि को चैक किया तथा डयूटी पर तैनात पुलिसबल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
डॉग स्क्वॉयड व एएस चैक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ कचहरी परिसर में खडे वाहनों एवं संदिग्ध वस्तुओं की जांच की गई साथ ही परिसर के आसपास घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। इस दौरान वहां मौजूद व्यक्तियों से अपील की गयी कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।

ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन के तार हटाने की मांग की

ग्रामीणों ने हाईटेंशन लाइन के तार हटाने की मांग की  

भानु प्रताप उपाध्याय    

गढ़ी पुख्ता। गांव में हाईटेंशन लाइन का खंभा लगाने गए विद्युत कर्मियों का का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने घरों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन के तार हटाने की मांग की। चेतावनी दी यदि जल्द ही मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। गढ़ीपुख़्ता क्षेत्र के जंधेड़ी गांव में घरों के ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन जा रही हे। आंधी तूफान के में लाइन का खंभा टूटकर गिर गया था, जिससे घरों के ऊपर हाईटेंशन लाइन के तार गिर गए थे। रविवार को घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन और टूटे हुए खंभे को ठीक करने के लिए विद्युत कर्मचारी गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों को हटाने की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने शनिवार को प्रार्थना पत्र देकर अधिकारियों को अवगत कराया है और मोहल्ले के 10 घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन के तार गुजर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से इसको हटवाने के लिए खर्च भी देने की बात कही है, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। मौके पर यामीन, सुरेश, जगबीर, शांति प्रसाद, सोहेल, किशन, नौशाद, आकाश, शहनाज, अभिषेक, फूलमती, बसंती, शाहनवाज, अफसाना, आयुष मौजूद रहे। क्षेत्रीय अवर अभियंता सरोज का कहना है कि लोगों के मकान बनने से पहले हाईटेंशन की लाइन वहां से जा रही थी। यदि ग्रामीणों को यह लाइन हटवानी है तो अपनी बात अधिकारियों से करें। उन्हीं के स्तर से लाइन हटाई जा सकती है।

ट्रैक्टर में लगीं आग, ड्राइवर ने बचाई जान

ट्रैक्टर में लगीं आग, ड्राइवर ने बचाई जान  

भानु प्रताप उपाध्याय  
शामली। यूपी के शामली जनपद में एक ट्रैक्टर में भयानक तरीके से आग लग गई। ये आग इतनी भयानक थी कि आग गोले की तरह से नजर आ रही थी। ट्रैक्टर में लगीं अचानक आग की वजह से ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद ट्रैक्टर धूं-धूं कर जलता हुआ दिखाई देने लगा। ट्रैक्टर में आग लगने के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जैसे-तैसे ट्रैक्टर पर पानी डालकर आग को बुझाया‌।
ये पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे का है। 
जहां से निकलने वाले बाईपास पर हरियाणा निवासी सद्दाम अपने ट्रैक्टर में ईंटों की ट्रॉली भर कर ला रहा था। ये शख्स हरियाणा की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर की ओर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही ये ट्रैक्टर कांधला कस्बे के बाईपास मार्ग पर पहुंचा तो अचानक ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट हो गया और फिर ट्रैक्टर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते ट्रैक्टर में भीषण आग लग गई। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान को बचाया।

नियुक्ति की प्रक्रिया 6 हफ्ते के अंदर पूरी की जाए

नियुक्ति की प्रक्रिया 6 हफ्ते के अंदर पूरी की जाए 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र को निर्देश दिया है कि सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर समाधान आयोग की प्रधान पीठ के लिए चेयरमैन और एक सदस्य की नियुक्ति की प्रक्रिया छ: हफ्ते के अंदर पूरी की जाए। अदालत ने कहा कि मुंबई में आयोग की अतिरिक्त पीठ के लिए एक सदस्य और वाइस-चेयरमैन की नियुक्ति की प्रक्रिया भी छह हफ्ते के अंदर पूरी की जाए। अदालत ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह चेन्नई और कोलकाता में निपटान या समाधान आयोग की पीठों के लिए वाइस-चेयरमैन और अन्य सदस्यों की नियुक्ति के पहलू को भी देखे। 

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायमूर्ति नवीन चावला ने कहा ‘‘हमारा निर्देश है कि पहले दिल्ली में प्रधान पीठ के लिए एक सदस्य और चेयरमैन की नियुक्ति तथा मुंबई में अतिरिक्त पीठ के लिए एक सदस्य और वाइस-चेयरमैन के पद पर नियुक्ति छह हफ्ते के भीतर पूरी की जाए।’ पीठ ने अधिकारियों से कहा कि वे सुनवाई की अगली तारीख 20 जुलाई को स्थिति रिपोर्ट दें। अदालत एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार समाधान आयोग में सदस्यों की नियुक्ति करने में विफल रही है जिससे लंबित आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं  

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 110 डालर प्रति बैरल पार करने के बावजूद देश में तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को 33वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रूपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रूपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रूपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रूपये प्रति लीटर पर स्थिर है।यूक्रेन तथा रूस के बीच जारी जंग से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में घट-बढ़ जारी है। अंतरराष्ट्रीय लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 112.39 डालर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.37 प्रतिशत चढ़कर 110.18 डालर प्रति बैरल की कीमत पर कारोबार कर रहा है।
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं। कंपनियों ने 43 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आयी है।


गैंगस्टर के साथियों व कारोबारियों के ठिकानों पर छापे

गैंगस्टर के साथियों व कारोबारियों के ठिकानों पर छापे

कविता गर्ग

मुंबई राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने महाराष्ट्र के मुंबई में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथियों और कुछ हवाला कारोबारियों के कई ठिकानों पर सोमवार को छापे मारे। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी पर एनआईए ने रेड डालकर बड़ा अंजाम दिया है। एनआईए ने पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथियों और कुछ हवाला कारोबारियों के खिलाफ मुंबई में करीब 20 ठिकानों पर छापा मारा है। यह छापेमारी नागपाड़ा, गोरेगांव, बोरीवली, सांताक्रूज, मुंब्रा, भिंडी बाजार और अन्य जगहों पर की गई है।

जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय के आदेश पर एनआईए ने दाऊद इब्राहिम डी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था। होम मिनिस्ट्री के मुताबिक डी कंपनी और दाऊद इब्राहिम भारत में टेरर फंडिंग, नार्को टेरर, ड्रग्स स्मगलिंग और भारत में अशांति पैदा करने के मकसद से आतंकवादी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथी सलीम कुरैशी उर्फ फ्रूट को दक्षिण मुंबई स्थित उसके आवास पर छापे के दौरान हिरासत में ले लिया। मुंबई में दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की देखभाल करने वाले सलीम कुरैशी को प्रवर्तन निदेशालय कालेधन से जुड़े एक मामले में पहले दो बार तलब कर चुका है।सूत्रों ने बताया कि सलीम कुरैशी के आवास से गैंगस्टर के स्वामित्व वाली बेनामी संपत्तियों से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...