रविवार, 8 मई 2022

एक ही परिवार के 5 लोग, तालाब में डूबे

एक ही परिवार के 5 लोग, तालाब में डूबे  

कविता गर्ग  
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के पूर्वी डोंबिवली इलाके में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार तालाब में एक ही परिवार के 5 लोग कपड़े धोने के लिए पास के एक तालाब पर गए थे। पैर फिसलने के चलते यहां एक बच्चा तालाब में गिर गया और उसे निकालने के प्रयास में बाकी लोग तालाब में उतर गए और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से देर रात सभी शव निकाले गए। ये दुखद घटना मुंबई से सटे डोंबिवली के संदप गांव की है।

इस पूरी घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी की किल्लत के चलते परिवार के लोग तालाब में कपड़े धोने गए थे। महिलाएं कपड़े धो रही थीं, तभी उनके साथ मौजूद एक बच्चा तालाब में गिर गया, जिसके बाद उसे बचाने के लिए एक-एक कर पानी में कूद पड़े। इसके बाद पांचों लोग डूब गए. मृतकों की पहचान मीरा गायकवाड़ (55), उनकी बहू अपेक्षा (30) और पोते मयूरेश (15), मोक्ष (13) और नीलेश (15) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि एक महिला और उसकी बहू तालाब के पास कपड़े धो रहे थे वहीं पास बैठा एक बच्चा अचानक फिसल कर तालाब में चला गया गया और वह डूबने लगा। वहां मौजूद परिवार के अन्य चार सदस्यों ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सभी डूब गए और सभी की मौत हो गई, हालांकि घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है।

इंटरनेशनल बॉर्डर पर दिखा ड्रोन, फायरिंग

इंटरनेशनल बॉर्डर पर दिखा ड्रोन, फायरिंग  

इकबाल अंसारी  
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक बार फिर ड्रोन देखा गया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने अरनिया सेक्टर में ड्रोन को देखा, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। आठ राउंड की फायरिंग के बाद ड्रोन पाकिस्तान जाते दिखा।
पाकिस्तान की ओर से आ रहा एक ड्रोन आरएस पुरा सब डिवीजन के अरनिया इलाके में दिखाई दिया। उसने शायद इंटरनेशनल बॉर्डर पार नहीं किया था।
बीएसएफ की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक जवानों ने ड्रोन पर आठ राउंड फायरिंग की, जिसके बाद वह तुरंत वापस लौट गया। बताया जा रहा है कि ड्रोन जम्मू के अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखा गया। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की। जल्द ही ड्रोन गायब हो गया। ड्रोन के संचालकों ने इसे वापस पाकिस्तान की ओर खींच लिया। इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी को और बढ़ा दी गई। बीएसएफ का तलाशी अभियान पूरा हो गया है। कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है।

भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को संरक्षण, व्यवस्था की

भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को संरक्षण, व्यवस्था की 

मनोज सिंह ठाकुर  
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसियों काे पंगु बनाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की पूरी व्यवस्था कर ली है। श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि जो चुनाव के समय नारा देते थे, ‘ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा’ और जो भ्रष्टाचारियों को 10 फ़ीट गहरे गड्ढे में डालने की बात करते थे, उन सभी ने मिलकर भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का पुख्ता इंतजाम कर दिया है।
अब भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 17ए के तहत भ्रष्ट अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासनिक विभाग की अनुमति अनिवार्य कर दी गयी है। 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने मोदी सरकार के इन निर्देशों को ताबड़तोड़ प्रदेश में लागू भी कर दिया है। इस निर्णय से भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसियां पंगु बन जाएगीं। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद भाजपा के तमाम नारे बदल गये हैं। अब भाजपा का नया नारा, ‘अबकी बार भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली सरकार’ हो गया है।

बंगाली एक्ट्रेस जहां ने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की

बंगाली एक्ट्रेस जहां ने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की  

कविता गर्ग  
मुंबई। टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीरों में नुसरत जहां व्हाउट और ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है। साथ ही ऑरेंज कलर की ब्रा के साथ गॉर्जियस लुक शेयर कर रही हैं। 
तस्वीरों में उनकी कमाल की फिटनेस देखने के लिए मिल रही है।
जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए नुसरत ने कानों में बड़े ईयरिंग्स और खुले बाल रखे हुए है। साथ ही नो मोकअप में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं।
एक यूजर ने ममता बनर्जी  पर तंज कसते हुए लिखा, 'बस ममता दीदी कुछ कहे नहीं आपको'। दूसरे ने लिखा, 'हाई गर्मी कोई ac चला दो यार'। वहीं, एक अन्य यूजर ने एक्ट्रेस के लिए लिखा, 'आप स्वीटनेस की परिभाषा हो। आप में शहद है। आप स्वीटनेस में नेचुरली टैलेंड हो।' उनकी फोटोज को 63 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं।

सीएम ने सियासी विरोधियों पर बोला हमला

सीएम ने सियासी विरोधियों पर बोला हमला  

नरेश राघानी  
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने सियासी विरोधियों पर निशाना साधने के लिए जाने जाते हैं। सीएम गहलोत का बोला हुआ, एक-एक शब्द ही सब कुछ बयां कर देता है। ऐसा ही पिछले साल विधानसभा में बजट भाषण के दौरान हुआ था। सीएम गहलोत ने विपक्ष के साथ-साथ अपने सियासी विरोधियों पर जमकर जुबानी हमला बोला।
बजट भाषण के दौरान सीएम गहलोत ने विधायकों के लिए दिल्ली की तर्ज पर क्लब स्थापना की घोषणा की। तब सीएम ने किसी सदस्य की टिप्पणी पर कहा- समझ नहीं आ रहा है क्या। अरे यहां कुछ खिलाड़ी है, जो छिपकर दिल्ली जाते हैं। उनको सब समझ में आ रहा है। हालांकि, सीएम गहलोत ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि सीएम गहलोत का इशारा पायलट गुट की तरफ ही था।
सुलह के बाद भी खींचतान जारी
सीएम सीएम गहलोत के खिलाफ 2020 में पायलट गुट ने बगावत की थी। तब से ही गहलोत-पायलट गुट में खींचतान चल रही है। हालांकि दोनों गुटों में सुलह हो गया है। पायलट गुट के विधायकों को गहलोत कैबिनेट में जगह भी मिल गई, लेकिन गाहे-बगाहे दोनों नेताओं के बीच छत्तीस का आंकड़ा बरकरार है। सीएम गहलोत अवसर मिलते ही पायलट गुट को निशाने पर लेने से नहीं चूकते हैं।
पायलट ने यूं किया हिसाब बराबर
राजस्थान की राजनीति में सीएम गहलोत- पायलट के बीच कड़वाहट किसी से छिपी नहीं है। दोनों नेताओं के बीच की कड़वाहट कई बार जयपुर से दिल्ली दरबार पहुंच चुकी है। गहलोत के निशाना साधने पर पायलट भी पीछे नहीं रहते हैं। पिछले दिनों सीएम गहलोत ने खुलासा किया कि उनकी सिफारिश पर ही सचिन पायलट यूपीए-2 में मंत्री बने थे। पायलट ने गहलोत के कटाक्ष का हिसाब बराबर करने के लिए खुलासा किया कि सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मैंने जोधपुर से टिकट दिलवाया था। पार्टी आलाकमान वैभव गहलोत के टिकट देने के पक्ष में नहीं था। हालांकि, वैभव गहलोत के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
कुछ लोग कुर्सी से चिपके रहते हैं...
23 मार्च 2022 को सचिन पायलट ने सीएम गहलोत का नाम लिए बिना कहा- कुछ लोग कुर्सी से चिपके रहते हैं। जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पायलट ने गहलोत का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य है कि कुछ लोग राजनीति में कुर्सी से चिपके रहते हैं। ऐसे लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते है। ठीक से काम नहीं कर पाते। अपने साथ वालों को साथ लेकर नहीं चल पाते। जयपुर के महारानी काॅलेज में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हुए पायलट ने कहा कि राजनीति में मैं काफी कम उम्र में आ गया था। लोगों को मौका नहीं दूंगा तथा उनका हाथ पकड़कर आगे नहीं बढ़ाऊंगा तो मेरा राजनीति में जल्दी आने का क्या फायदा।

एलियंस से संपर्क के लिए नया प्लान बनाया

एलियंस से संपर्क के लिए नया प्लान बनाया  

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत  
वाशिंगटन डीसी। दुनिया में इन दिनों एलियन की चर्चा तेज हो गई है। एलियंस के बारे में आए दिन नए-नए और चौंकाने वाले दावे किए जाते हैं। क्या ब्रह्मांड में एलियन का अस्तित्व है ? सालों से वैज्ञानिक इस सवाल का जवाब खोजने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है ? वह यह नहीं पता कर पाए हैं कि ब्रह्मांड में कोई ऐलियन जैसी चीज है भी या नहीं ? हालांकि आए दिन एलियन के बारे में हैरान करने वाली खबरें आती हैं। लोगों ने कई बार एलियंस और यूएफओ को देखने का दावा किया है।
अब इस बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एलियंस से संपर्क करने के लिए एक नया प्लान बनाया है। नासा के इस प्लान के बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। आइए जानते हैं कि नासा ने एलियंस से संपर्क साधने के लिए क्या प्लान बनाया है? इंसान सालों से ब्रह्मांड में जीवन की तलाश कर रहा है। इसके लिए दुनिया की अंतरिक्ष एजेंसियां स्पेस में सिग्नल भेजती हैं। लेकिन अब नासा ने धरती की तरफ एलियंस को आकर्षित करने के लिए अंतरिक्ष में इंसानों की न्यूड तस्वीरों को भेजने का प्लान बनाया है।
नासा का यह प्लान जरूर अजीबोगरीब लग रहा होगा, लेकिन यह एक अपडेट बाइनरी कोड मैसेज का हिस्सा है। नासा इस मैसेज का एलियंस से संपर्क के लिए इस्तेमाल करेगा। नासा के वैज्ञानिक सालों से एलियंस से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) के खगोल वैज्ञानिक डॉ. जोनाथन जियांग और उनकी टीम ने इस बाइनरी कोड मैसेज को तैयार किया है। इस मैसेज में एक न्यूड महिला और पुरूष की तस्वीरों के अलावा, मैथ से जुड़े सवाल, डीएनए संरचना और सौर मंडल में।
धरती से संबंधित जानकारियों को शामिल किया गया है।
शोधकर्ताओं ने बताया है कि एक बाइनरी-कोडेड मैसेज को तैयार किया गया है जो मिल्की वे आकाशगंगा में एक मैसेज ट्रांसमिट करेगा। उनका कहना है कि तैयार किए गए इस मैसेज में मैथ के सवाल और भौतिक के नियम भी हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि धरती पर जीवन की जैव रासायनिक संरचनाओं की जानकारी को इस मैसेज में शामिल किया गया है। इसके अलावा सौर मंडल की डिजिटल तस्वीर और धरती की सतह के बारे में जानकारी दी गई है।
उनका कहना है कि इस मैसेज में इंसानों की डिजिटल तस्वीर भी है और मैसेज को कैसे वापस भेजना है उस तरीके को भी बताया गया है। जियांग और उनकी टीम ने प्रस्ताव दिया है कि इस मैसेज को चीन के गुइझोई में स्थित टेलीस्टोप या कैलिफोर्निया में SETI संस्थान के एलन टेलीस्कोप से ट्रांसमिट कर सकते हैं।

10 मई को मेरठ आने का कार्यक्रम: सीएम

10 मई को मेरठ आने का कार्यक्रम: सीएम  

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी से आदित्‍यनाथ का 10 मई को मेरठ आने का कार्यक्रम है। क्रांति दिवस मुख्यमंत्री के प्रस्तावित मेरठ आगमन के  कमिश्नर ने बताया कि 10 मई को ही मेला नौचंदी शुरू होगा। मुख्यमंत्री मेला स्थल पर पहुंचकर वहां कराए गए सुधार कार्यों, इंटरलाकिंग टाइल्स की सड़कों का भी लोकार्पण कर सकते हैं। वहीं सीएम योगी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम को मुख्‍यमंत्री कार्यलय भेजा गया है।
कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में हेलीपैड तक के मार्ग को ठीक करने, इंटरलाकिंग टाइल्स बिछाने का निर्देश दिया गया। सभी स्थानों पर कार्यक्रम की तैयारियां जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मंडलीय समीक्षा करेंगे। जिसमें मेरठ जनपद के अधिकारी मौजूद रहेंगे जबकि अन्य जनपदों के अफसर वीडियो कांफ्रेंसिंग की मदद से जुड़ेगे। कमिश्नर ने बताया कि 10 मई को ही मेला नौचंदी शुरू होगा।
मुख्यमंत्री मेला स्थल पर पहुंचकर वहां कराए गए सुधार कार्यों, इंटरलाकिंग टाइल्स की सड़कों का भी लोकार्पण कर सकते हैं। इस दौरान डीएम दीपक मीणा, सीडीओ शशांक चौधरी समेत सभी विभागों के अफसर मौजूद रहे। क्रांति दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर क्रांति के अमर बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन अब तय हो गया है। उनका मेरठ दौरे का आधिकारिक कार्यक्रम आ गया है।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...