रविवार, 8 मई 2022

रिलीज से पहले ही फिल्म ने रचा इतिहास

रिलीज से पहले ही फिल्म ने रचा इतिहास   

कविता गर्ग  
मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अयान मुखर्जी की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ने रिलीज से पहले ही इतिहास रचा दिया है। यह भारतीय सिनेमा की ऐसी पहली फिल्म बन गई है, जिसे वॉल्ट डिज्नी स्टूडियो पिक्चर्स के ग्लोबल रिलीज कैलेंडर में जगह मिली है।
वॉल्ट डिज्नी के ग्लोबल कैलेंडर में जगह मिलने के बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ ट्रायोलॉजी उन दिग्गज फिल्मों में शामिल हो गई है, जिनमें मार्वल स्टूडियोज की ‘थोर : लव एंड थंडर’ और ‘ब्लैक पैंथर : वाकंडा फॉरेवर’ जैसी सुपरहीरो फिल्में और जेम्स कैमरून की सुपर एनीमेशन ड्रामा ‘अवतार : द वे ऑफ वाटर’ का दबदबा है।
यह पहली बार है जब किसी भारतीय फिल्म ने इस सूची में जगह बनाई है। इसका मतलब कि अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी स्टारर यह फिल्म दुनिया भर में 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। इसी दिन वॉल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चर्स द्वारा इस फिल्म को यूनाइटेड स्टेट और कनाडा में भी रिलीज किया जाएगा।
बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ भारतीय सिनेमा की पहली प्लांड फैंटेसी एडवेंचर ट्रायोलॉजी है। प्रोड्यूसर करण जौहर ने 11 अक्टूबर 2017 को फिल्म की घोषणा की थी। फिल्म को बनने में लगभग 5 साल का वक्त लगा। इतने सालों में कई बार इसकी रिलीज डेट को बदला जा चुका है। सबसे पहले इसे 15 अगस्त 2019 को रिलीज किया जाना था, फिर इसे क्रिसमस 2019 पर पर्दे पर लाने का निर्णय लिया गया।
इसके बाद तय किया गया कि ‘ब्रह्मास्त्र’ 2020 की गर्मियों में रिलीज किया जाएगा। लेकिन वीएफएक्स पर काम नहीं हो पाने के कारण फिर रिलीज डेट टली और इसे 4 दिसंबर 2021 को रिलीज करने का फैसला लिया गया। लेकिन अब फाइनली फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज हो रही है।

यूपी: 2 बार मिलने वाला गेहूं 4 माह तक नहीं

यूपी: 2 बार मिलने वाला गेहूं 4 माह तक नहीं  

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। राशन कार्ड धारकों के लिए खास खबर है। मुफ्त में राशन कार्ड पर प्रति माह में दो बार मिलने वाला गेहूं चार माह तक नहीं मिलेगा। यानी जून से लेकर सितंबर माह तक राशन कार्ड पर लोग निश्‍शुल्‍क गेहूं नहीं ले सकेंगे। इसका कारण भी जान लें। इस बार क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद धीमी हो रही है। ऐसे में रोटी का संकट खड़ा होना तय है।
प्रति माह पांच किलो चावल मिलेगा। प्रतापगढ़ जनपद के पौने छह लाख कार्डधारकों को अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गेहूं नहीं मिलेगा। गेहूं की खरीद न होने से भारत सरकार ने कार्डधारकों को गेहूं के स्थान पर चावल देने का फैसला लिया है। अब उनको प्रति यूनिट पर सीधे पांच किलो चावल ही मिलेगा। प्रतापगढ़ जिले में गेहूं खरीद के लिए 44 केंद्र खोले गए हैं। इस बार खरीद काफी धीमी है। 37 दिन में करीब दो हजार मीट्रिक टन ही गेहूं की खरीद हो पाई है।
कार्ड धारकों को महीने में दो बार निश्‍शुल्‍क राशन सुविधा। शासन से माह भर में दो बार में कार्डधारकों को राशन मिलता है। इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत माह के पहले सप्ताह व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में माह के 15 तारीख के बाद राशन का वितरण होता है।
बाद में पीएमजीकेवाइ के तहत गेहूं मिलने लगेगा। पीएमजीकेवाइ के तहत जनपद में हर माह 80 हजार कुंतल गेहूं का वितरण होता था, लेकिन इस बार गेहूं की खरीद कम होने से शासन स्तर से इसके आवंटन पर रोक दिया गया है। बाकी खाद्य सामग्री जैसे तेल आदि मिलेगा, यानी अब जून से लेकर सितंबर तक गेहूं नहीं मिलेगा। इसके बाद फिर से पीएमजीकेवाइ में गेहूं मिलने लगेगा।
प्रतापगढ़ के डिप्‍टी आरएमओ बोले- गेहूं खरीद कम होने से निर्णय लिया गया। डिप्टी आरएमओ अजीत कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गेहूं की खरीद कम होने से अब चार माह तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत कार्डधारकों को गेहूं नहीं मिलेगा।
नमक न आने से वितरण पर रोक विपणन गोदामों में नमक न आने से राशन का वितरण कोटेदार नहीं कर रहे हैं। खासकर शहर की कई दुकानों पर कार्डधारक राशन लेने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन कोटेदार नमक का उठान न किए जाने की बात कहकर उनको वापस कर दे रहे हैं। यह भी बता रहे हैं कि अभी तक राशन का उठान नहीं किया है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एसके पांडेय ने बताया कि नमक आने के बाद ही कोटेदार वितरण करेंगे।

हवा के झोंके से उड़ी, एक्ट्रेस रुबीना की ड्रेस

हवा के झोंके से उड़ी, एक्ट्रेस रुबीना की ड्रेस

कविता गर्ग
मुंबई। एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का नाम टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में शुमार है। एक्ट्रेस आए दिन अपने एक से बढ़कर एक शानदार लुक की तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में अब उनका एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। लेकिन इस वीडियो में रुबीना अपनी ड्रेस से काफई परेशान दिखाई दे रही हैं।

हवा के झोंके से उड़ी ड्रेस...
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि रुबीना को शूटिंग सेट पर जाते हुए पैपराजी ने स्पॉट किया। इस दौरान रुबीना पर्पल कलर के गाउन ड्रेस में बला-सी खूबसूरत दिखाई दे रही थी, लेकिन ड्रेस का हाई स्लिट जो कि उनके बोल्डनेस में चार चांद लगा रहा था वो ही उनके लिए मुश्किलों का सबब भी बनता दिखाई दिया। दरअसल, इस दौरान काफी तेज हवा चल रहा थी और रुबीना की ड्रेस हवा के झोंके में काफी ऊपर उड़ती नजर आई।

जल्दीबाजी में निकल गईं रुबीना..
ड्रेस से उड़ने से रुबीना खुद को उप्स मूमेंट से बचाती दिखाई दीं और ड्रेस को संभालती नजर आईं।‌ वीडियो देखने के बाद साफ है कि एक्ट्रेस इस ड्रेस में काफी अनकंफर्टेबल महसूस कर रही थीं। इसके साथ ही रुबीना ने पैपराजी को भी ज्यादा पोज नहीं दिए कुछ बहुत जल्दी में अपनी ड्रेस संभालती हुआ अंदर चली गईं। अब रुबीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रुबीना का फैशन सेंस..
बता दें कि रुबीना आए दिन अपने एक से बढ़कर एक शानदार लुक्स को लेकर छाई रहती हैं। रुबीना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और हर दिन अपने नित नए फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। रुबीना के फैंस उनकी खूबसूरती के साथ साथ फैशन और ड्रेसिंग सेंस के भी काफी दीवाने हैं।‌ ऐसे में एकट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सामने आते ही काफी तेजी से वायरल हो जाती हैं।

मुजफ्फरनगर पहुंचे राज्यपाल, स्वागत किया

मुजफ्फरनगर पहुंचे राज्यपाल, स्वागत किया 

संदीप मिश्र  
मुजफ्फरनगर। मेघायल के राज्यपाल सतपाल मलिक रविवार को दोपहर मुजफ्फरनगर पहुंचे। यहां मंसूरपुर क्षेत्र में उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया।
आपको बता दे की मेघालय के राजयपाल सतपाल मालिक का मुज़फ्फरनगर दौरा था‌। जिसको लेकर प्रशासन भी मुस्तैद रहा तो वही साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा।
मेघायल के राज्यपाल सतपाल मलिक आज दोपहर मुजफ्फरनगर पहुंचे। यहां मंसूरपुर क्षेत्र में उनका जोर शोर से स्वागत किया गया। बताया गया कि नेशनल हाईवे पर गांव घासीपुरा स्थित श्री राम दरबार मंदिर में पहुंचे। वह यहां मंदिर में आरती में हिस्सा लिया। इसके बाद वे एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बघरा के लिए रवाना हो गए।
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक मुजफ्फरनगर में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के आवास पर पहुंचे। यहां पूर्व सांसद कादिर राना, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने उनका अभिनंदन किया। बता दें कि सतपाल मलिक मूल रूप से बागपत जनपद के रहने वाले हैं।

शहीद हुए 11 सैनिकों के प्रति संवेदना व्यक्त

शहीद हुए 11 सैनिकों के प्रति संवेदना व्यक्त 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत  
काहिरा। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल-सिसी ने सिनाई प्रायद्वीप में हुए आतंकवादी हमलें में शहीद हुए 11 सैनिकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
राष्ट्रपति ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इन विश्वासघाती आतंकवादियों के हमलों से देश के बच्चों और सुरक्षा बलों की आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की इच्छा और दृढ़ संकल्प कमजोर नहीं होंगी।
उन्होंने आतंकवाद से लड़ाई में मिस्र के सैनिकों के साहस और बलिदान की भी सराहना की।
मिस्र के संसद और कुछ सांसदों के द्वारा भी इस हमले की तीव्र निंदा की गई।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को स्वेज नहर के पूर्व में एक वाटर पंपिंग स्टेशन पर आतंकवादियों के साथ हुई झड़प में मिस्र के कम से कम 11 सैनिकों की मौत हो गई है। सेना ने अपने एक बयान में कहा कि सेना के जवान एक अन्य इलाके में आतंकवादियों को धर दबोचने के काम में लगे हुए हैं। हालांकि बयान में जगह के नाम का जिक्र नहीं किया गया।

गुरुकुल में बच्चों के साथ मनाया 'मदर्स डे'

गुरुकुल में बच्चों के साथ मनाया 'मदर्स डे'  

संदीप मिश्र       
मुरादाबाद। पूरे देश भर में मदर्स डे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और मदर्स डे पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, तो वहीं, मुरादाबाद जनपद में भी मदर्स डे को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर में मदर्स डे पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी कड़ी में सेवा द सर्विंग संस्था की ओर से गुरुकुल के बच्चों के साथ मदर्स डे मनाया गया और बच्चों को मदर्स डे का महत्व बताया गया।
रविवार को मदर्स डे के अवसर सेवा द सर्विंग की टीम ने गुरूकुल में मदर्स डे मनाया। कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए सेवा द सर्विंग की संस्थापिका मानुषी रस्तोगी ने बताया कि मदर्स डे पर हमने बच्चों को ये बताया एक मां की भूमिका हमारे जीवन में कितनी जरुरी होती है,उन्होंने कहा कि सेवा द सर्विंग टीम ज़रूरतमन्द बच्चो को निशुल्क शिक्षा देती है, और हमारी द्वारा यह गुरुकुल चलाई जा रही है जिसमें बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं।
आज मदर्स डे के उपलक्ष्य में हमने गुरुकुल में हमने बच्चों की ड्रॉइंग प्रतियोगिता कराई, जिसमे बच्चों ने पेपर पर मां के चित्र पर रंग भरे और और उस ड्राइंग को उन्होंने अपनी मम्मी को वही बुलाकर गिफ्ट किये, जिससे उनकी मम्मी बहुत खुश हुई और साथ साथ अपने बच्चो को खूब प्यार भी किया। उन्होंने आगे कहा कि सेवा द सर्विंग टीम का मुख्य उदेश्य समाज में शिक्षा को फैलाना है, जिसमे हम हर रविवार गुरुकुल मे बच्चो को पड़ाने जाते हैं और समय समय पर उनके साथ गेम्स और विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन कराते है।

एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित  

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अगर आप एनटीपीसी में नौकरी करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है। इन पदों के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 13 मई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीपीसी की ऑफिशियल साइट careers.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बता दें एनटीपीसी के भर्ती अभियान के द्वारा 15 खाली पदों भरा जाना है। जिसमें से 5 रिक्ति पद एग्जीक्यूटिव (सोलर पीवी) के पद के लिए हैं। 1 रिक्ति एग्जीक्यूटिव (डेटा विश्लेषण) के पद के लिए हैं। वहीं, 9 रिक्तियां एग्जीक्यूटिव (एलए/आर एंड आर) पद के लिए हैं। अधिसूचना के अनुसार एग्जीक्यूटिव (सोलर पीवी) के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। एग्जीक्यूटिव (डेटा विश्लेषण) के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं, एग्जीक्यूटिव (एलए/आर एंड आर) के पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है। इच्छुक उम्मीदवार एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट careers.ntpc.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...