शुक्रवार, 6 मई 2022

सपा पार्षदों संग बैठक, पूरी रणनीति तैयार की

सपा पार्षदों संग बैठक, पूरी रणनीति तैयार की  

बृजेश केसरवानी       
प्रयागराज। नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे चौक स्धित नगर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व नगर निकाय चुनाव मे समाजवादी पार्टी के पार्षदों संग बैठक कर पूरी रणनीति तैयार की। श्री इफ्तेखार ने कहा, सपा पूरी दमदारी के साथ सपा के प्रति समर्पित लोगों को ही प्रत्याशी घोषित करने के साथ दमदारी से चुनाव लड़ेगी।
महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव ने कहा हमे परिसीमन का इन्तजार है। अभी फिलहाल अस्सी वार्ड हैं। शहर क्षेत्र के विस्तार होने के कारण और भी इलाक़े नगर निगम परिक्षेत्र मे जुड़े हैं। वार्डो की संख्या भी बढ़ेगी। वहीं कुछ वार्डो के क्षेत्र बदल भी सकते। हमारी रणनीति प्रत्येक वार्ड मे प्रत्याशी उतारने की है। रवि ने कहा, भीतरघातियों पर इस बार उनकी करनी की सज़ा ज़रुर मिलेगी।सपा के प्रति निष्ठावान और समर्पित लोगों को ही इस बार टिकट मिलेगा। बैठक मे कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। पार्टी के अन्य वरीष्ठ नेताओं ने भी अपने सुझाव दिए।
बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि, मशहद अली खाँ ,भोला पाल ,पंकज साहु, हरीषचन्द्र श्रीवास्तव ,नितिन यादव ,सै०आसिफ हुसैन ,रीता मौर्या ,सविता कैथवास ,मोहम्मद मुजीब ,संदीप सिंह सत्या ,अभिषेक यादव ,नन्हे मंसूरी ,अंकित कुमार पटेल ,शुभम यादव ,फय्याज़ अली,सुधीर निषाद ,जिज्ञांशू यादव ,जयभारत यादव ,अरविन्द यादव ,अमर सिंह ,विशाल सिंह, सै०मो०अस्करी आदि शामिल रहे।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि व ईदगाह केस, तारीख मुकर्रर

श्रीकृष्ण जन्मभूमि व ईदगाह केस, तारीख मुकर्रर

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। यूपी के मथुरा जिले में जिला एवं सत्र न्यायलय द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामलें की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षो ने अपनी-अपनी बात रखी। दोनों तरफ की बातचीत सुनने के बाद जिला जज ने 19 मई की तारीख मुकर्रर करते हुए फैसला सुनाने का निर्णय लिया है। आपको बताते चलें कि आखिर कहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह का मामला शुरु हुआ।
9 नवम्बर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि का फैसला आने के बाद सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर से अधिवक्ता हरिशंकर जैन, रंजना अग्निहोत्री सहित कुल 8 लोगों ने मथुरा जिला अदालत में याचिका दायर की थी। जिस पर अभी तक सुनवाई चल रही है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह के मामले के साथ ही कई अन्य मामले मथुरा की जिला अदालत में दायर किये गए थे‌।
साल 2020 में दायर याचिका
श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि के स्वामित्व को लेकर 25 सितंबर 2020 को श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से मथुरा की जिला अदालत में याचिका दायर की गई थी। जिस पर जिला अदालत में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और सुन्नी वक्फ बोर्ड के द्वारा अपना-अपना पक्ष रखा गया। आदलत में चली लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए 19 मई 2022 को अपना फैसला सुनाने को कहा।

जमीन के स्वामित्व का मामला...
याचिका में ये कहा गया है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के बीच हुए साल 1967 में समझौते को खारिज करके 13.37 एकड़ जमीन का स्वामित्व जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपा जाए। इसमें चार पक्षों को अदालत द्वारा नोटिस भी दिया गया था। जिसमें सुन्नी वक्फ बोर्ड, श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संघ और शाही ईदगाह ट्रस्ट ने अदालत में अपना-अपना पक्ष रखा था।

राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री के बयान पर जताया खेद

राष्ट्रपति ने विदेश मंत्री के बयान पर जताया खेद  

सुनील श्रीवास्तव
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के उस बयान पर खेद जताया है, जिसमें जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर को यहूदी मूल का बताया गया था। लावरोव के इस बयान पर इजरायल ने कड़ा विरोध जताया था और रूसी राजदूत को तलब कर माफी मांगने के लिए कहा था। रूसी विदेश मंत्री का बयान आने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में खटास आ गई थी।
बेनेट के ऑफिस द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पुतिन ने यूनाइटेड नेशंस और रेड क्रॉस मानवीय गलियारे के माध्यम से घायल नागरिकों सहित नागरिकों को निकालने की इजाजत देने का वादा किया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ एक कॉल के बाद बेनेट ने पुतिन से बात की है। बता दें कि इजरायली नेता संघर्ष में मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है। यही नहीं रूस के कई अमीर पश्चिमी देशों के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब इजरायल में शरण लिए हुए हैं। रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने फोन पर इजरायल के पीएम से माफी मांगी जिसे बेनेट ने स्‍वीकार कर लिया। लावरोव की इस यहूदी विरोधी टिप्‍पणी के बाद इजरायल की मध्‍यस्‍थ की भूमिका पर संदेह के बादल उमड़ने लगे थे। लावरोव ने इटली के एक न्‍यूज चैनल को दिए साक्षात्‍कार में कहा था कि रूस ने यूक्रेन को नाजी विचारधारा से मुक्‍त कराने के लिए हमला किया है।

आईएएस अधिकारी के 20 ठिकानों पर छापेमारी

आईएएस अधिकारी के 20 ठिकानों पर छापेमारी

रोशनी पांडेय  
रांची। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, आईएएस पूजा के रांची के अलावा मुजफ्फपुर (बिहार) के ठिकानों पर भी ईडी छापेमारी कर रही है। रांची में पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर 9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर और रांची के पल्स हॉस्पिटल पर छापा पड़ा है। केंद्रीय एजेंसी की यह कार्रवाई रामविनोद सिन्हा से जुड़े मामले में हो रही है। पूरा मामला मनरेगा घोटाले से जुड़ा है। रामविनोद खूंटी में जूनियर इंजीनियर थे, तब पूजा सिंघल खूंटी की डीसी थीं। 
झारखंड हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि ईडी इस मामले में काउंटर एफिडेविट करे।
पूजा के जिन ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है, उनमें झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र हैं। पूजा सिंघल के की भारी मात्रा में नकदी(करीब 25 करोड़) बरामद की गई है। बरामद नकदी की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई है। ये पैसे इनके चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) के यहां से मिली है। पूजा सिंघल के मुजफ्फरपुर स्थित मिठनपुरा ठिकाने भी पर ईडी की छापेमारी चल रही है। यह मकान पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा का है। वे भी बिहार सरकार में पदाधिकारी थे। उनके पुत्र अभिषेक झा से पूजा सिंघल ने दूसरी शादी की है।
आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक के आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है। बता दें कि आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार से तलाक के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक से शादी की थी। अभिषेक के रांची में रातू रोड स्थित एक ठिकाने पर ईडी के अधिकारी जांच कर रहे है। ईडी ने छापेमारी में उनके घर से दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके बाद अधिकारी दस्तावेज लेकर कार्यालय पहुंचने लगे।

घोषणा: 19वें एशियाई खेल स्थगित कियें

घोषणा: 19वें एशियाई खेल स्थगित कियें   

सुनील श्रीवास्तव  
हांगझाऊ। एशियाई ओलम्पिक परिषद ने शुक्रवार को घोषणा की, कि चीन के हांगझाऊ में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले 19वें एशियाई खेल स्थगित कर दिए गए हैं और इन खेलों के लिए नयी तारीखों की घोषणा निकट भविष्य में की जायेगी।
परिषद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “चीनी ओलम्पिक कमेटी (सीओसी) और हांगझाऊ एशियाई खेल आयोजन समिति (हागोक) के साथ विस्तृत बातचीत के बाद एशियाई ओलम्पिक परिषद (ओसीए) के कार्यकारी बोर्ड ने आज चीन के हांगझाऊ में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले 19वें एशियाई खेलों को स्थगित करने का फैसला लिया है।”
विज्ञप्ति में कहा गया, “19वें एशियाई खेलों की नई तारीख ओसीए, सीओसी और हागोक मिलकर निर्धारित करेंगे जिसकी घोषणा निकट भविष्य में की जाएगी।” ओसीए ने कहा कि यह निर्णय खेलों के आकार और कोरोना महामारी को देखते हुए सभी पक्षों की सहमति से लिया गया है। 19वें एशियाई खेलों का नाम और चिन्ह बदला नहीं जाएगा।
इसके अलावा ओसीए के कार्यकारी बोर्ड ने इस साल चीन के शांतोउ में 20 से 28 सितंबर तक होने वाले तीसरे एशियाई युवा खेलों की स्थिति का भी अध्ययन किया। सीओसी और आयोजन समिति के साथ चर्चा के बाद कार्यकारी बोर्ड ने फैसला किया कि एशियाई युवा खेल शांतोउ 2021 को एक बार स्थगित किया जा चुका है, इसलिए इन्हें रद्द कर दिया जाएगा और अगले एशियाई युवा खेल 2025 में उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित किये जाएंगे। ।  एशियाई ओलम्पिक परिषद ने शुक्रवार को घोषणा की कि चीन के हांगझाऊ में 10 से 25 सितम्बर तक होने वाले 19वें एशियाई खेल स्थगित कर दिए गए हैं और इन खेलों के लिए नयी तारीखों की घोषणा निकट भविष्य में की जायेगी।
परिषद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “चीनी ओलम्पिक कमेटी (सीओसी) और हांगझाऊ एशियाई खेल आयोजन समिति (हागोक) के साथ विस्तृत बातचीत के बाद एशियाई ओलम्पिक परिषद (ओसीए) के कार्यकारी बोर्ड ने आज चीन के हांगझाऊ में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले 19वें एशियाई खेलों को स्थगित करने का फैसला लिया है।”
विज्ञप्ति में कहा गया, “19वें एशियाई खेलों की नई तारीख ओसीए, सीओसी और हागोक मिलकर निर्धारित करेंगे जिसकी घोषणा निकट भविष्य में की जाएगी।” ओसीए ने कहा कि यह निर्णय खेलों के आकार और कोरोना महामारी को देखते हुए सभी पक्षों की सहमति से लिया गया है। 19वें एशियाई खेलों का नाम और चिन्ह बदला नहीं जाएगा।
इसके अलावा ओसीए के कार्यकारी बोर्ड ने इस साल चीन के शांतोउ में 20 से 28 सितंबर तक होने वाले तीसरे ऐशियाई युवा खेलों की स्थिति का भी अध्ययन किया। सीओसी और आयोजन समिति के साथ चर्चा के बाद कार्यकारी बोर्ड ने फैसला किया कि एशियाई युवा खेल शांतोउ 2021 को एक बार स्थगित किया जा चुका है, इसलिए इन्हें रद्द कर दिया जाएगा और अगले एशियाई युवा खेल 2025 में उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित किये जाएंगे।

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 1 आतंकी मारा गया

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 1 आतंकी मारा गया 

इकबाल अंसारी  
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र के श्रीचंद वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार सुरक्षाबल जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां पहले से मौजूद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारी के अनुसार मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से संबद्ध था, इसका पता लगाया जा रहा है।

12 मई को लॉन्च होगा 'मोटोरोला मोटो एज 30'

12 मई को लॉन्च होगा 'मोटोरोला मोटो एज 30' 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। मोटोरोला ने यूरोपीय बाजार में अपने  30 से पर्दा उठाया है। कहा जा रहा है कि अब इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। एक टिप्सटर के अनुसार, मोटोरोला भारत में 'मोटोरोला मोटो एज 30' को 12 मई को लॉन्च करेगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर, 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 4020mAh की बैटरी दी जा सकती है।
टिप्सटर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दावा किया है कि मोटोरोला भारत में मोटोरोला मोटो एज 30 को 12 मई को लॉन्च करेगी।
डिवाइस को दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन और सेगमेंट में सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन कहा जाता है। इसके अलावा, लीक से पता चलता है कि मोटोरोला मोटो एज 30 स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर से लैस भारत का पहला स्मार्टफोन होगा।
 30 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का  पैनल दिया जाएगा। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह एंड्रॉइड 12 पर आधारित MyUX पर काम करता है।  में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का मेनकैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन में 32MP का सेल्फी शूटर शामिल है। बैटरी की बात करें तो  में 33W  फास्ट चार्जिंग के साथ 4020mAh की बैटरी दी गई है।
इसकी यूरोपीय कीमत 450 यूरो है। भारतीय कीमत के अनुसार, यह 30,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। अगर फोन को भारत में इसी रेंज में लॉन्च किया जाता है तो देखना यह होगा कि यह फोन किन-किन फोन्स को टक्कर दे सकता है।

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

कौशाम्बी: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  गणेश साहू  कौशाम्बी। जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया ग...