शुक्रवार, 6 मई 2022

आईएएस अधिकारी के 20 ठिकानों पर छापेमारी

आईएएस अधिकारी के 20 ठिकानों पर छापेमारी

रोशनी पांडेय  
रांची। आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, आईएएस पूजा के रांची के अलावा मुजफ्फपुर (बिहार) के ठिकानों पर भी ईडी छापेमारी कर रही है। रांची में पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर 9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर और रांची के पल्स हॉस्पिटल पर छापा पड़ा है। केंद्रीय एजेंसी की यह कार्रवाई रामविनोद सिन्हा से जुड़े मामले में हो रही है। पूरा मामला मनरेगा घोटाले से जुड़ा है। रामविनोद खूंटी में जूनियर इंजीनियर थे, तब पूजा सिंघल खूंटी की डीसी थीं। 
झारखंड हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि ईडी इस मामले में काउंटर एफिडेविट करे।
पूजा के जिन ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है, उनमें झारखंड के रांची, खूंटी, राजस्थान के जयपुर, हरियाणा के फरीदाबाद व गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, बिहार के मुजफ्फरपुर व दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र हैं। पूजा सिंघल के की भारी मात्रा में नकदी(करीब 25 करोड़) बरामद की गई है। बरामद नकदी की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई है। ये पैसे इनके चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) के यहां से मिली है। पूजा सिंघल के मुजफ्फरपुर स्थित मिठनपुरा ठिकाने भी पर ईडी की छापेमारी चल रही है। यह मकान पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा का है। वे भी बिहार सरकार में पदाधिकारी थे। उनके पुत्र अभिषेक झा से पूजा सिंघल ने दूसरी शादी की है।
आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक के आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है। बता दें कि आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार से तलाक के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक से शादी की थी। अभिषेक के रांची में रातू रोड स्थित एक ठिकाने पर ईडी के अधिकारी जांच कर रहे है। ईडी ने छापेमारी में उनके घर से दस्तावेज जब्त किए हैं। इसके बाद अधिकारी दस्तावेज लेकर कार्यालय पहुंचने लगे।

घोषणा: 19वें एशियाई खेल स्थगित कियें

घोषणा: 19वें एशियाई खेल स्थगित कियें   

सुनील श्रीवास्तव  
हांगझाऊ। एशियाई ओलम्पिक परिषद ने शुक्रवार को घोषणा की, कि चीन के हांगझाऊ में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले 19वें एशियाई खेल स्थगित कर दिए गए हैं और इन खेलों के लिए नयी तारीखों की घोषणा निकट भविष्य में की जायेगी।
परिषद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “चीनी ओलम्पिक कमेटी (सीओसी) और हांगझाऊ एशियाई खेल आयोजन समिति (हागोक) के साथ विस्तृत बातचीत के बाद एशियाई ओलम्पिक परिषद (ओसीए) के कार्यकारी बोर्ड ने आज चीन के हांगझाऊ में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले 19वें एशियाई खेलों को स्थगित करने का फैसला लिया है।”
विज्ञप्ति में कहा गया, “19वें एशियाई खेलों की नई तारीख ओसीए, सीओसी और हागोक मिलकर निर्धारित करेंगे जिसकी घोषणा निकट भविष्य में की जाएगी।” ओसीए ने कहा कि यह निर्णय खेलों के आकार और कोरोना महामारी को देखते हुए सभी पक्षों की सहमति से लिया गया है। 19वें एशियाई खेलों का नाम और चिन्ह बदला नहीं जाएगा।
इसके अलावा ओसीए के कार्यकारी बोर्ड ने इस साल चीन के शांतोउ में 20 से 28 सितंबर तक होने वाले तीसरे एशियाई युवा खेलों की स्थिति का भी अध्ययन किया। सीओसी और आयोजन समिति के साथ चर्चा के बाद कार्यकारी बोर्ड ने फैसला किया कि एशियाई युवा खेल शांतोउ 2021 को एक बार स्थगित किया जा चुका है, इसलिए इन्हें रद्द कर दिया जाएगा और अगले एशियाई युवा खेल 2025 में उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित किये जाएंगे। ।  एशियाई ओलम्पिक परिषद ने शुक्रवार को घोषणा की कि चीन के हांगझाऊ में 10 से 25 सितम्बर तक होने वाले 19वें एशियाई खेल स्थगित कर दिए गए हैं और इन खेलों के लिए नयी तारीखों की घोषणा निकट भविष्य में की जायेगी।
परिषद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, “चीनी ओलम्पिक कमेटी (सीओसी) और हांगझाऊ एशियाई खेल आयोजन समिति (हागोक) के साथ विस्तृत बातचीत के बाद एशियाई ओलम्पिक परिषद (ओसीए) के कार्यकारी बोर्ड ने आज चीन के हांगझाऊ में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले 19वें एशियाई खेलों को स्थगित करने का फैसला लिया है।”
विज्ञप्ति में कहा गया, “19वें एशियाई खेलों की नई तारीख ओसीए, सीओसी और हागोक मिलकर निर्धारित करेंगे जिसकी घोषणा निकट भविष्य में की जाएगी।” ओसीए ने कहा कि यह निर्णय खेलों के आकार और कोरोना महामारी को देखते हुए सभी पक्षों की सहमति से लिया गया है। 19वें एशियाई खेलों का नाम और चिन्ह बदला नहीं जाएगा।
इसके अलावा ओसीए के कार्यकारी बोर्ड ने इस साल चीन के शांतोउ में 20 से 28 सितंबर तक होने वाले तीसरे ऐशियाई युवा खेलों की स्थिति का भी अध्ययन किया। सीओसी और आयोजन समिति के साथ चर्चा के बाद कार्यकारी बोर्ड ने फैसला किया कि एशियाई युवा खेल शांतोउ 2021 को एक बार स्थगित किया जा चुका है, इसलिए इन्हें रद्द कर दिया जाएगा और अगले एशियाई युवा खेल 2025 में उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित किये जाएंगे।

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 1 आतंकी मारा गया

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 1 आतंकी मारा गया 

इकबाल अंसारी  
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र के श्रीचंद वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार सुरक्षाबल जब एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां पहले से मौजूद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारी के अनुसार मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से संबद्ध था, इसका पता लगाया जा रहा है।

12 मई को लॉन्च होगा 'मोटोरोला मोटो एज 30'

12 मई को लॉन्च होगा 'मोटोरोला मोटो एज 30' 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। मोटोरोला ने यूरोपीय बाजार में अपने  30 से पर्दा उठाया है। कहा जा रहा है कि अब इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। एक टिप्सटर के अनुसार, मोटोरोला भारत में 'मोटोरोला मोटो एज 30' को 12 मई को लॉन्च करेगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर, 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 4020mAh की बैटरी दी जा सकती है।
टिप्सटर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दावा किया है कि मोटोरोला भारत में मोटोरोला मोटो एज 30 को 12 मई को लॉन्च करेगी।
डिवाइस को दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन और सेगमेंट में सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन कहा जाता है। इसके अलावा, लीक से पता चलता है कि मोटोरोला मोटो एज 30 स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर से लैस भारत का पहला स्मार्टफोन होगा।
 30 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का  पैनल दिया जाएगा। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह एंड्रॉइड 12 पर आधारित MyUX पर काम करता है।  में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का मेनकैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन में 32MP का सेल्फी शूटर शामिल है। बैटरी की बात करें तो  में 33W  फास्ट चार्जिंग के साथ 4020mAh की बैटरी दी गई है।
इसकी यूरोपीय कीमत 450 यूरो है। भारतीय कीमत के अनुसार, यह 30,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। अगर फोन को भारत में इसी रेंज में लॉन्च किया जाता है तो देखना यह होगा कि यह फोन किन-किन फोन्स को टक्कर दे सकता है।

26 को सुनवाई के लिए याचिका सूचीबद्ध की

26 को सुनवाई के लिए याचिका सूचीबद्ध की 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व छात्र शरजील इमाम की जमानत याचिका को 26 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। यह मामला संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध के दौरान उनके कुछ कथित भड़काऊ भाषणों से संबंधित है। इसके साथ ही अदालत ने उन्हें जरूरी दस्तावेज पेश करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया।
न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर की पीठ ने इमाम की ओर से पेश वकील को उत्तर प्रदेश में दर्ज एक अन्य प्राथमिकी से संबंधित दस्तावेज भी पेश करने को कहा।
यह मामला अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में दिए गए भाषण से संबंधित है। इसके साथ ही अदालत को सूचित किया गया कि मामले में राजद्रोह का आरोप तय करने के खिलाफ इमाम की चुनौती को भी 26 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इमाम के वकील ने कहा कि वह जनवरी 2020 से हिरासत में हैं और इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अलीगढ़ भाषण मामले में उन्हें यह कहते हुए जमानत दे दी है कि उसमें हिंसा का कोई आह्वान नहीं था।
विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद ने याचिका का विरोध किया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, इमाम ने 13 दिसंबर, 2019 को जामिया मिलिया इस्लामिया में और 16 दिसंबर, 2019 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कथित भाषण दिए और उन्होंने असम और पूर्वोत्तर के शेष हिस्से को भारत से काट देने की धमकी दी। सुनवाई अदालत ने 24 जनवरी को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

व्हाट्सएप ग्रुप्स में 512 लोगों को जोड़ सकेंगे

व्हाट्सएप ग्रुप्स में 512 लोगों को जोड़ सकेंगे  

अखिलेश पांडेय/अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। हाल ही में यूजर्स के लिए 'रिएक्शन' फीचर लाने के बाद मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक और जरूरी फीचर लाने जा रहा है। नए फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप ग्रुप्स में 512 लोगों को जोड़ सकेंगे। हालांकि फिलहाल यह फीचर सिर्फ चुनिंदा लोगों के लिए जारी किया गया है और सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही, एक दूसरा फीचर मीडिया फाइल्स से जुड़ा होगा, जो यूजर्स को 2 जीबी तक की फाइल भेजने की सुविधा देगा। WABetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट के साथ नए फीचर का खुलासा किया है।
जैसा कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, व्हाट्सएप ग्रुप में 512 यूजर्स को जोड़ना संभव है। 
इस फीचर्स का मांग लंबे समय से की जा रही थी। फिलहाल इस फीचर को iOS प्लेटफॉर्म पर देखा गया है, और जल्द ही एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। वर्तमान समय में आप सिर्फ 256 लोगों को एक ग्रुप में जोड़ पाते हैं। ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'अब आप व्हाट्सएप में एक बार में 2GB तक की फाइल भेज पाएंगे, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित होगी। हमें लगता है कि यह छोटे व्यवसायों और स्कूल ग्रुप्स के लिए सहायक होगा।" मैसेजिंग ऐप ने कहा कि यह अपलोड या डाउनलोड करते समय एक काउंटर भी दिखाएगा ताकि आपको पता चल सके कि आपके ट्रांसफर में कितना समय लगेगा। बता दें कि फिलहाल आप अधिकतम 100MB की मीडिया फाइल्स ही व्हाट्सएप के जरिए भेज पाते हैं।

प्रतियोगी कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार

प्रतियोगी कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत         
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। बीएसएनएल अपनी प्रतियोगी कंपनियों को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसलिए कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए नए प्लान्स व बेनिफिट्स लेकर आ रही है। टेलिकॉम इंडस्ट्री में इन दिनों रिलायंस और जिओ एयरटेल और वीआई जैसी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को यूजर्स की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि कुछ समय पहले प्लान्स की कीमत बढ़ाने और बे​निफिट्स को कम करने की वजह से ये कंपनियां आलोचनाओं का शिकार हो रही है।
इस बीच सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपना सिक्का जमाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती और यही वजह है कि कंपनी नए प्लान्स और बेनिफिट्स पेश कर रही है‌।ताकि यूजर्स को कम कीमत में बेहतर सुविधाएं मिल सकें। वहीं BSNL मात्र 19 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है जो कि Jio, Airtel और Vi की नींद उड़ा देगाबता दें कि कुछ समय पहले ही ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को सख्त आदेश देते हुए कहा था कि यूजर्स को 28 दिनों की बजाय एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान मुहैया कराए जाएंगे।
क्योंकि सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी से 28 दिनों की वैलिडिटी के खिलाफ नाराजगी जता रहे थे और उनका कहना था कि कंपनियां एक महीने के नाम पर मात्र 28 दिन की वैलिडिटी प्रदान करती हैं। जो कि गलत है और इसलिए ट्राई को यह फैसला लेना पड़ा। जिसके बाद कंपनियों ने एक महीने की वैलिडिटी वाले कई प्लान्स बाजार में उतारें।
BSNL के 19 रुपये वाले बात करें तो कंपनी ने इसे खासतौर पर वैलिडिटी के लिए पेश किया है‌। यानि यदि कोई ग्राहक इस प्लान को रिचार्ज करता है तो उसे 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यदि आपने बीच में कोई डाटा बैलेंस नहीं लिया है तो भी आपका नंबर बंद नहीं होगा।आपकी सभी सर्विसेज चालू रहेंगी। लेकिन इसमें आपको आउटगोइंग कॉल के लिए 20 पैसे प्रति के हिसाब से शुल्क देना होगा। जबकि इनकमिंग कॉल पूरी तरह से फ्री होंगी।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...