गुरुवार, 5 मई 2022

संदिग्धों को पकड़ा, बीकेआई से संबंध: आतंकी

संदिग्धों को पकड़ा, बीकेआई से संबंध: आतंकी

राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। हरियाणा के करनाल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां से चार संदिग्धों को पकड़ा गया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर मिलने की बात सामने आ रही है। यह बारूद RDX हो सकता है, ऐसी आशंका जताई गई है। इनके पास इतनी गोलियां और बारूद मिला है। जिससे ये लोग कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते थे। बताया जा रहा है कि चारों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से है। इनको पकड़ने के लिए IB पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था।
पकड़े गए चारों संदिग्ध आतंकियों की उम्र 20-25 साल के आसपास है। ये लोग पंजाब से महाराष्ट्र के नांदेड जा रहे थे। ये लोग हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा से जुड़े बताये जा रहे हैं। रिंडा के वॉन्टेड आतंकी है, जो फिलहाल पाकिस्तान में छिपा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, करनाल के बसताड़ा टोल से पुलिस टीम ने एक इनोवा गाड़ी को पकड़ा था और चार लोगों को हिरासत में लिया था। फिलहाल यह गाड़ी मधुबन पुलिस थाने में खड़ी है। वहां बम निरोधक दस्ता मौजूद है। सीनियर अधिकारी भी वहां पहुंच रहे हैं।
पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों से हथियार, बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, बरामद बारूद आरडीएक्स हो सकता है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं।

30 हजार किमी पदयात्रा की घोषणा की: पटना

30 हजार किमी पदयात्रा की घोषणा की: पटना
अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजनीति में एंट्री करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने बिहार में बदलाव के लिए तीन हजार किमी की पदयात्रा की घोषणा की है। प्रशांत किशोर ने पटना में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी प्लानिंग शेयर की।
प्रशांत किशोर ने क्या कहा
प्रशांत किशोर ने कहा कि "बिहार आज 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है। विकास के कई मानकों पर बिहार आज भी देश के सबसे निचले पायदान पर है। बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है।
उन्होंने ये भी कहा कि "2 अक्टूबर से मैं स्वयं पश्चिमी चंपारण गांधी आश्रम से 3000 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करूंगा... बिहार के जिन लोगों से मिलना जरूरी है उनसे मुलाकात की जाएगी। उन्हें जनसुराज की परिकल्पना से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
पीके ने कहा कि "अगर हम पार्टी बनाने की तरफ बढ़ते भी है तो वो प्रशांत किशोर की पार्टी नहीं होगी... अगले 3-4 महीनों में हमने बिहार में जिन 17-18 हज़ार लोगों को चिन्हित किया है, वे साथ में आकर तय करते हैं कि पार्टी बनाने की जरूरत है तो उस समय ये फैसला लिया जाएगा।
सियासी पारी या कुछ और...
राजनीतिक जानकारों की मानें तो प्रशांत किशोर ने भले ही राजनीति में एंट्री का सीधा एलान न किया हो लेकिन यह तैयारी राजनीतिक पारी के जैसी ही है। पदयात्रा के जरिए वह अपनी जमीन मजबूत करेंगे और इसके बाद सही वक्त पर सियासी पारी की घोषणा करेंगे।
नई पार्टी के नाम का कयास
प्रशांत किशोर ने फिलहाल किसी मंच या फिर पार्टी की बात से इंकार किया है। लेकिन बिहार के वरिष्ठ पत्रकारों की मानें तो पिछले दिनों उन्होंने जन सुराज के जरिए जनता से जुड़ने की बात कही थी। उनके इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी नई पार्टी का नाम जन सुराज हो सकता है।

विधवा पर फेंका तेजाब, जिद पर अड़ा था युवक

विधवा पर फेंका तेजाब, जिद पर अड़ा था युवक
संदीप मिश्र  
कानपुर। यूपी के कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में बुधवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक विधवा महिला से शादी की जिद लिए एक युवक कई दिनों से युवती को परेशान कर रहा था। जब कुछ न हुआ तो ड्यूटी पर जाती युवती पर आरोपी ने तेजाब डाल कर उसे जला दिया। इससे पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई और उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इसके बाद यूपी पुलिस की लापरवाही सामने आई है। पुलिस ने तड़पती अर्धनग्न महिला का पुलिस ने बयान लिया और उसका वीडियो बनाया। कुछ ही देर बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़िता महिला ने बताया कि उसके पति की मौत को एक साल हो गया है और पिछले पांच महीने से अजय नामक युवक उसको परेशान कर रहा था। उससे शादी करने की जिद पर अड़ा था। उसे रास्ते में रोका करता था और जबरन उसके घर में भी घुस जाता था। महिला के परिवार ने भी कई बार उसे समझाया, लेकिन उसने नहीं माना। पीड़िता ने बताया कि बुधवार को जब वह ड्यूटी पर जा रही थी तो अचानक अजय ने उसे रास्ते में रोक कर तेजाब डाल दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि उसने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

2 से ज्यादा लाइसेंसी शस्त्र रखने पर पूर्णत: पाबंदी

2 से ज्यादा लाइसेंसी शस्त्र रखने पर पूर्णत: पाबंदी

अश्वनी उपाध्याय/अकाक्षुं उपाध्याय 

नई दिल्ली/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शस्त्र लाइसेंस धारकों को सरकारी तंत्र ने एक बार फिर चेताया है। 2 से ज्यादा लाइसेंसी शस्त्र रखने पर पूर्णत: पाबंदी हैं। नियमों का पालन न करना भारी मुश्किल में डाल देगा। यदि अभी भी आप 3 में से 1 शस्त्र सरेंडर नहीं करते तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहिए। दरअसल केंद्र सरकार के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित हो सके, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन को पुन: सख्त रूप अपनाना पड़ा है। अपर जिलाधिकारी (नगर) गाजियाबाद विपिन कुमार ने इस बावत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वर्तमान में निजी सुरक्षा से ज्यादा शौक एवं टशन दिखाने को लाइसेंसी शस्त्र रखने का चलन है।

इसके चलते शस्त्र लाइसेंस की डिमांड बढ़ रही है। वैसे जिस व्यक्ति की जान को खतरा है, उसे प्राथमिकता पर शस्त्र लाइसेंस देने का प्रावधान है। केंद्र सरकार द्वारा (आयुध) संशोधन अधिनियम-2019 के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 3 के स्थान पर सिर्फ 2 शस्त्र रखने की अनुमति दी गई है। यदि किसी व्यक्ति के पास पहले से 3 शस्त्र हैं तो उसे नियमानुसार 1 शस्त्र सरेंडर करना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई संभव है। इस सिलसिले में गाजियाबाद में पूर्व में फरवरी 2020 से नवम्बर 2020 के मध्य तक 4 बार सर्कुलर जारी किया जा चुका है। 18 फरवरी, 11 मार्च, 25 जून और 23 नवम्बर 2020 में जारी आदेश में सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को नए नियम का पालन करने की नसीहत दी गई थी। 13 दिसम्बर 2020 तक अतिरिक्त शस्त्र जमा कराना अनिवार्य किया गया था। प्रशासन को अब पांचवीं बार फरमान जारी करना पड़ा है।

अपर जिलाधिकारी (नगर) विपिन कुमार का कहना है कि जिस व्यक्ति पर अभी भी 3 शस्त्र हैं, उसे अपने तीसरे शस्त्र को तत्काल सरेंडर कर देना चाहिए। अन्यथा यह माना जाएगा कि तीसरे शस्त्र को अवैध तरीके से रखा गया है। तदुपरांत संबंधित लाइसेंसी के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

केंद्र सरकार दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा करने में लगी

केंद्र सरकार दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा करने में लगी 
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा करने में लगी हुई है। भुगतान नहीं मिलने के कारण एक के बाद एक कंपनियां कूड़ा उठाना बंद कर रही हैं। पहले मेट्रो वेस्ट नाम की कंपनी ने कूड़ा उठाना बंद किया और अब ए.जी. इनवायरो नाम की कंपनी ने भी कूड़ा नहीं उठाने को लेकर एमसीडी को पत्र लिख दिया है। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द कूड़ा उठाने की व्यवस्था को सही करने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में कूड़े की स्थिति बहुत गंभीर होती जा रही है। कल हमने बताया था कि किस तरह से करोलबाग के लगभग 7 वार्डों में पिछले 10 दिनों से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। उसका कारण यह है कि मेट्रो वेस्ट नाम की एक कंपनी, जो कूड़ा उठाने का काम करती है, उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। आज ए.जी. इनवायरो नाम की एक दूसरी कंपनी ने भी कूड़ा उठाने से हाथ खड़े कर लिए हैं।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने एमसीडी को पत्र लिखा है कि यदि आप हमारा भुगतान नहीं करेंगे तो हमें भी कूड़ा उठाना बंद करना पड़ेगा। दिल्ली के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक-एक करके दिल्ली में जितनी भी कूड़ा उठाने वाली कंपनियां हैं, पैसा नहीं मिलने के कारण वह अपने काम से पीछे हट रही हैं। ध्यान होगा जब तीनों निगमों के एकीकरण का काम हो रहा था तो भाजपा के लोग कह रहे थे कि अब एमसीडी केंद्र सरकार के पास है तो अब दिल्ली की सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। अब न पैसों की और न ही कोई अन्य समस्या आएगी। अब समय पर भुगतान होगा क्योंकि अब एमसीडी केंद्र सरकार के पास चली गई है। लेकिन स्थिति यह है कि पहले तो किसी तरह से भुगतान होता भी था लेकिन अब उतना भुगतान होना भी बंद हो गया है।
एमसीडी प्रभारी ने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही तो अगले एक से ढेढ़ महीनों में दिल्ली की जितनी भी कूड़ा उठाने वाली कंपनियां हैं, सभी या तो अपना काम वापस ले लेंगी या तो कहीं और काम शुरू कर देंगी। अगर ऐसी स्थिति बनती है तो जैसे आपने करोलबाग के सातों वार्डों की स्थिति देखी, वहां पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है। हर तरह बदबू है। उसी तरह से पूरी दिल्ली को एक महामारी की तरफ ढकेला जा रहा है। भाजपा के नेता मिलकर इसकी पूरी योजना बना रहे हैं कि दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया जाए। भाजपा की केंद्र सरकार से हमारी एक ही मांग है कि कूड़ा नहीं उठने के कारण दिल्ली के नागरिकों को इससे बहुत परेशानी हो रही है इसलिए दिल्ली में कूड़ा उठवाने का काम जल्द शुरू करवाइए। समाज कल्याण मंत्री कार्यालय*इस दौरान जिले के 3011 के अन्य रोटरी गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ क्लब के सदस्यों ने भी भाग लिया। इस दौरान नताशा चोपड़ा मौजूद रहीं।

पीएम उम्मीदवार, चीन की जासूस से मुलाकात

पीएम उम्मीदवार, चीन की जासूस से मुलाकात 
मनोज सिंह ठाकुर  
भोपाल। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोला है, उन्होंने कहा राहुल गांधी की विदेश यात्रा देश के लिए एक संकट है।  एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18-18 घंटे काम कर देश को विश्व गुरु बनाने का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पीएम के उम्मीदवार नेपाल के पब में शराब पीते राहुल गांधी हाथ में गिलास लिए चीन की महिला जासूस से मुलाकात करते हैं। सांसद प्रज्ञा 1.25 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित रेलवे स्टेशन भवन का उद्घाटन करने सीहोर पहुंची थी।
सांसद प्रज्ञा ने लाउडस्पीकर विवाद पर कहा कि पूजा करने की आजादी सभी को है लेकिन चिल्लाने से पूजा नहीं होती है। हनुमान चालीसा का पाठ इसी क्रिया की प्रतिक्रिया है। उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने प्राचीन मंदिरों को नष्ट कर दिया। अगर आपमें हिम्मत है तो मजार को हाथ लगाकर बताए औकात समझ आ जायेगी। कांग्रेस का डीएनए खराब है। 
दरअसल बुधवार को भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सीहोर स्टेशन पर नवनिर्मित स्टेशन भवन का उद्घाटन करने पहुंची थी। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि कोरोना के बाद लगभग सभी ट्रेनें शुरू हो गई हैं और मुझे सीहोर में कुछ ट्रेनों को रोकने के लिए कहा गया है, उस पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

मेरे लिए यह रिश्ता पवित्र और अहम: मलाइका

मेरे लिए यह रिश्ता पवित्र और अहम: मलाइका
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलिवुड में कई बिग फैट वेडिंग हो चुकी हैं और कई होने वाली हैं। कटरीना-विक्की, रणबीर-आलिया जैसे फेमस कपल सात फेरे ले चुके हैं तो अथिया शेट्टी-केएल राहुल, तारा सुतारिया-आदर जैन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सहित कई जोड़ियों का अभी दूल्हा-दुल्हन बनना बाकी है। इन सबके बीच लोगों की निगाहें मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी पर भी टिकी हुई हैं। अब मलाइका ने इस पर खुलकर बात की है। उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि दोनों इस बारे में सोच रहे हैं। अब दोनों प्लान कर रहे हैं कि आगे क्या करना है।
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते और अभी वो किस स्टेज पर हैं, इस पर बात करते हुए हमारे सहयोगी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सबसे जरूरी बात ये है कि अगर हम जानते हैं कि हम एक साथ फ्यूचर चाहते हैं। अगर आप ऐसे रिश्ते में हैं, जहां आप अभी भी चीजों को समझ रहे हैं और कह रहे हैं, 'ओह, मुझे नहीं पता...।' ये वो जगह नहीं है, जहां मैं अपने रिश्ते में खड़ी हूं। ये मेरे लिए पवित्र और अहम है। मुझे लगता है कि हम एक ऐसी जगह पर हैं, जहां हम कहां हैं और आगे क्या करना है, वाले हिस्से के बारे में सोच रहे हैं। हम चीजों पर बहुत डिस्कस करते हैं। हम एक ही विचारों और आइडिया के साथ सेम प्लेस पर हैं। हम वास्तव में एक-दूसरे को पा चुके हैं।
मलाइका ने आगे कहा, 'हम मैच्योर स्टेज पर हैं, जहां अभी भी कई डिस्कवरी के लिए जगह खाली है, लेकिन हम फ्यूचर को एक साथ देखना पसंद करेंगे और देखेंगे कि हम इसे यहां से कहां ले जा सकते हैं। हम इसके बारे में हंसते और मजाक करते हैं, लेकिन हम बहुत सीरियस भी हैं। आपको अपने रिलेशनशिप में पॉजिटिव और सिक्योर महसूस करना होगा। मैं बहुत खुश और पॉजिटिव हूं। अर्जुन मुझे वो कॉन्फिडेंस और श्योरिटी देता है, लेकिन ये दोनों तरफ से है। हां, मुझे नहीं लगता है कि हमें एक साथ सभी कार्ड खोलने चाहिए। हम अभी भी अपने जीवन और रोमांस को हर दिन एक साथ प्यार करते हैं। मैं उसे हमेशा करती हूं कि मुझे तुम्हारे साथ जीना है। हम बाकी का पता लगा लेंगे, लेकिन मुझे पता है कि वो मेरा मैन है।
मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर
मलाइका और अर्जुन सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पहले तो उन्होंने अपना रिश्ता छिपाया, लेकिन धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करने लगे। अब वो खुलकर अपने रिश्ते पर बात करते हैं। हालांकि, इस रिश्ते की वजह से दोनों ही ट्रोल का शिकार होते हैं, क्योंकि दोनों की उम्र में लंबा फासला है। इसके बावजूद वो इन सब बातों का ध्यान दिए बिना अपनी लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।
19 साल का है बेटा
मलाइका अरोड़ा ने सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन सालों बाद उनका तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा है, जो 19 साल का है। दोनों अक्सर अपने बेटे के लिए साथ नजर आते हैं।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...