गुरुवार, 5 मई 2022

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-209, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, मई 6, 2022
3. शक-1944, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079। 
4. सूर्योदय प्रातः 05:38, सूर्यास्त: 06:57।
5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
              (सर्वाधिकार सुरक्षित)   

बुधवार, 4 मई 2022

डीएम ने कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए

डीएम ने कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए  

अश्वनी उपाध्याय/शशांक मिश्र      

गाजियाबाद। दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन तहसील व ब्लॉक स्तर पर कैंप आयोजित कर पात्रों को चिन्हित करेगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी लोनी, मोदीनगर व गाजियाबाद के अलावा भोजपुर, रजापुर, मुरादनगर व लोनी के खंड विकास अधिकारियों को कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यह सभी कैंप 11 मई से 26 मई तक आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि उक्त कैंप सरकार की वितरण योजना के अन्र्तगत आयोजित किए जाएंगे।
कैंप में अन्य योजनाओं की भी मिलेगी जानकारी
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों जैसे ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी कान की मशीन, सेन्सर स्टीक, कृत्रिम हाथ/पैर आदि से लाभान्वित किया जाना है। योजना के पात्रों के चिन्हांकन के लिए सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों में कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इन कैम्पों में विभागीय योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना, दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना और दिव्यांग यूडीआईडी योजना के लाभार्थियों का भी चिन्हांकन किया जायेगा।
कैम्प में दिव्यांगजन को अपने साथ 2 फोटो, अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील गाजियाबाद में 11 मई को तहसील मोदीनगर में 13 मई, तहसील लोनी में 17 मई, विकास खंड भोजपुर में 19 मई, विकास खंड मुरादनगर में 21 मई, विकास खंड रजापुर में 24 मई और विकास खंड लोनी में 26 मई को आयोजित किया जाएगा।

भाजपा के राज में अपराधी व पुलिस के हौसले बुलंद

भाजपा के राज में अपराधी व पुलिस के हौसले बुलंद 

संदीप मिश्र             
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर-प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में अपराधी और पुलिस, इन दोनों के ही हौसले बुलन्द है।
कानून व्यवस्था की स्थिति भाजपा 2.0 राज में दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब प्रदेश में कहीं न कहीं लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं न होती हों। ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश ह्यईज डूइंगह्य अपराध प्रदेश बन गया है। पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में कहा कि गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर डॉक्टर दंपत्ति घायल हैं और बहुप्रशंसित पुलिस उन्हें टरकाने में लगी है। जौनपुर में एक मासूम छात्र को दबंगो ने मार डाला। उसका पिता रो-रोकर न्याय की मांग कर रहा है। चंदौली में एक मासूम बेटी के साथ रेप और हत्या के आरोपों से घिरी उत्तर प्रदेश की पुलिस पर ललितपुर के पाली में पुलिस वालो द्वारा ही सामूहिक बलात्कार का आरोप लगा है।
ललितपुर में रेप की शिकायत करने पहुंची नाबालिग से थाने में ही एसओ ने दरिंदगी की। इस शर्मनाक घटना की शिकार 13 वषीर्या किशोरी की गंभीर स्थिति विचलित करने वाली है। इसी तरह बुलंदशहर में 8 वर्ष की बच्ची से गैंगरेप की शिकायत मिली है। आखिर लोग कहां और किस पर भरोसा करें ?बिगड़ती कानून व्यवस्था के हालात के पीछे वस्तुत: खुद भाजपा सरकार का अपराधियों के आगे नतमस्तक हो जाना है। राजनीतिक प्रश्रय पाकर भाजपाई भी अब कानून अपने हाथ में ले रहे हैं। यही नही सरेआम बेलगाम होकर कानून वालों पर भी हाथ उठाने लगे हैं। 

भाजपा विधायक थाना-तहसील में जाकर पुलिस वालों पर मनमाने काम का दबाव बनाते हैं। एक महिला दारोगा को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। कई जगह पुलिस वालो से हाथापाई भी की गई। भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश की जितनी बदनामी देश-विदेश तक हुई है वैसी कभी नहीं हुई थी। फिरौती, हत्या, अपराध और वसूली के बाद अब पुलिस रेप और गैंगरेप से भी बदनामी कराने लगी है। प्रदेश में बाबा बुलडोजर की बड़ी चर्चाये हैं लेकिन यह बुलडोजर शासन-प्रशासन से खिलवाड़ करने वालों पर क्यों नहीं चलता है? सपा प्रमुख ने योगी सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि गरीबों की झुग्गी बस्तियों को उजाड़ने में देर नहीं लगाने वाला बुलडोजर बच्चियों की नृशंस हत्या और रेप करने वालो के घरों तक क्यों नहीं पहुंच रहा है ?

दक्षिणी दिल्ली, बुलडोजर से अतिक्रमण पर कार्रवाई

दक्षिणी दिल्ली, बुलडोजर से अतिक्रमण पर कार्रवाई

हरिओम उपाध्याय

नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में चले अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद साउथ दिल्ली नगर निगम भी अपने कई क्षेत्रों में बुलडोजर से अतिक्रमण पर कार्रवाई करने को तैयार है। साउथ नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए दिल्ली पुलिस से फोर्स मांगी है। साउथ नगर निगम शाहीन बाग ,कालिंदी कुंज, जसोला, एमजी रोड ,करणी सिंह शूटिंग रेंज इलाकों में बुल्डोजर से अतिक्रमण को हटाएगा। साउथ दिल्ली नगर निगम 9 मई से लेकर 13 मई तक इन इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाएगा और इसके लिए उसने दिल्ली पुलिस से अतरिक्त फोर्स मांगी है।

साउथ नगर निगम में स्थायी समिति के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने इस अभियान को लेकर कहा कि साउथ एमसीडी दक्षिण दिल्ली के कई हिस्सों में 9 मई से 13 मई तक अतिक्रमण विरोधी अभियान का पहला चरण शुरू करेगी। इस संबंध में दक्षिण और दक्षिण पूर्व डीसीपी को पत्र लिखा कर अधिक फोर्स मांगी गई है। साउथ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा कि यह केवल सामान्य अतिक्रमण अभियान है। हालांकि, साउथ नगर निगम पहले ही इस अभियान की शुरुआत कर रहा था लेकिन पुलिस बल न मिलने के कारण यह अभियान कुछ दिन पहले शुरू नहीं हो सका था। दिल्ली पुलिस ने कहा था कि पुलिस बल के लिए पहले बताना होगा। वहीं इस अतिक्रमण विरोधी अभियान की सुनते ही शाहीन बाग से दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने के अतिक्रमण को खुद ही साफ करना शुरू कर दिया था। दिल्ली एमसीडी ने साफ कह दिया है कि दिल्ली में अतिक्रमण अब साफ किया जाएगा और सड़कें खाली की जाएंगी।

कोरोना के नए लक्षण, उल्टी-दस्त व बुखार मानें

कोरोना के नए लक्षण, उल्टी-दस्त व बुखार मानें

नई दिल्ली। कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है। दिल्ली, मिजोरम, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और केरल के बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इस बार मरीजों में उल्टी-दस्त यानी, डायरिया की समस्या भी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि उल्टी-दस्त कोरोना के नए लक्षण हैं। राजस्थान के कोविड हॉस्पिटल आरयूएसएच के पीडियाट्रिक डॉ. आलोक गोयल के अनुसार, कुछ दिनों से ओपीडी में बड़ी संख्या में बच्चे आ रहे हैं। इन बच्चों में उल्टी-दस्त और तेज बुखार की समस्या देखी जा रही है। कुछ बच्चों में तेज पेट दर्द के भी लक्षण मिले हैं। जब इनका कोरोना टेस्ट कराया गया, तो लगभग 5 प्रतिशत बच्चे पॉजिटिव पाए गए।

क्या वाकई उल्टी-दस्त और पेट दर्द कोरोना के लक्षण हैं या फिर गर्मी के मौसम में ऐसा होना आम बात है? इसका जवाब जानने के लिए हमने बात की रांची एआईआईएमएस के डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य और मेडिसिन एचओडी डॉक्टर वीपी पांडेय, एमजीएम एमसी, इंदौर से।

​​​​​​सवाल : क्या उल्टी-दस्त कोरोना के नए लक्षण हैं?
डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य : इस मौसम में जिन लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या हो रही है और वो कोविड पॉजिटिव हैं, इसके लिए सिर्फ एक वायरस जिम्मेदार नहीं है, बल्कि ये मिक्स वायरल इंफेक्शन है। कुछ लोगों को इन लक्षणों के बाद डायरिया हो रहा है तो कुछ लोगों को कोरोना, लेकिन स्पष्ट रूप से ये नहीं कहा जा सकता है कि उल्टी-दस्त कोरोना के नए लक्षणों में से एक हैं। इसके बावजूद इस लक्षण को हल्के में नहीं लेना है।

डॉ. वीपी पांडेय : गर्मी का मौसम है। इसमें लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या होना आम बात है। कुछ बच्चे और बुजुर्ग उल्टी-दस्त के बाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, फिर भी उल्टी-दस्त को पूरी तरह से कोरोना का मुख्य लक्षण नहीं कहा जा सकता है। बड़ी संख्या में उल्टी-दस्त के मरीज कोरोना पॉजिटिव आएंगे, तब इसे स्पष्ट रूप से कोरोना का मुख्य लक्षण माना जाएगा।

सवाल : उल्टी-दस्त हो रहे हैं तो कैसे पता चलेगा कि ये कोरोना है या फूड पॉइजनिंग?

जवाब : किसी व्यक्ति को उल्टी-दस्त की समस्या है तो वो डॉक्टर को दिखाए। फिर भी, मन में शंका है कि उसे कोरोना है या नहीं, तो वो अपना कोविड टेस्ट करा ले। इससे क्लीयर हो जाएगा उसे डायरिया है या कोरोना। यह तो बात हुई कोरोना की वजह से होने वाले उल्टी-दस्त की। अब उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के डॉ. शुचिन बजाज से जानते हैं कि गर्मी के मौसम में आखिर फूड पॉइजनिंग की समस्या क्यों होती है और इसके लक्षण क्या है?

सवाल : गर्मी में फूड पॉइजनिंग की समस्या क्यों होती है?
जवाब : गर्मी के मौसम में फूड पॉइजनिंग एक आम बीमारी है। इस समय खाना आसानी से खराब हो जाता है और कई बार लोग इसे खा लेते हैं। गलत खानपान, बासी खाना या खराब खाना खाने के कारण ही आपको फूड पॉइजनिंग की समस्या हो सकती है।

फूड पॉइजनिंग के लक्षण क्या-क्या हैं?

जी मिचलाना।
पेट में ऐंठन।
उल्टी।
दस्त।
बुखार।
कमजोरी।

सिरदर्द।
भूख में कमी।

सवाल : फूड पॉइजनिंग से क्या परेशानी हो सकती है?
जवाब : फूड पॉइजनिंग से पेट खराब, उल्टी और दस्त हो सकते हैं। यह समस्या बच्चों में ज्यादा होती है। अलग-अलग तरह के नुकसान पहुंचाने वाली कई सूक्ष्मजीव होते हैं, जो शरीर में समस्याएं पैदा कर सकते हैं। इनमें बैक्टीरिया, वायरस, और फंगस शामिल हैं। खाना जब खराब होता है तो ये कीटाणु इसमें पनपने लगते हैं। जब आप ऐसे खराब खाने को खाते हैं तो ये आपके शरीर में जाते हैं और घंटों बाद आपको उल्टी, दस्त और बुखार जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

क्या यह चिंता की बात है?
हां, उल्टी-दस्त को हल्के में लेना ठीक नहीं है। इससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है। कई बार इसकी वजह से मरीजों को हॉस्पिटल में भी एडमिट करना पड़ता है। चूंकि, इन दिनों कोरोना के एक लक्षण में उल्टी-दस्त भी शामिल है, ऐसे में लापरवाही महंगी पर सकती है।

श्रीराम 'निर्भयपुत्र'

5 को बंगाल के 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे शाह

5 को बंगाल के 2 दिवसीय दौरे पर जाएंगे शाह 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बृहस्पतिवार (5 मई) को पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान शाह भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे‌। एक जनसभा को संबोधित करेंगे और पश्चिम बंगाल से भाजपा के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे‌।

शाह शुक्रवार को संस्कृति मंत्रालय द्वारा कोलकाता के प्रतिष्ठित विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘मुक्ति-मातृका’ में भी शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री बृहस्पतिवार की सुबह राज्य में एक ‘फ्लोटिंग बॉर्डर आउट पोस्ट’ (बीओपी) पर एक नाव एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि वह हरिदासपुर बीओपी में मैत्री संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम शाह सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गृह मंत्री तीन बीघा जाएंगे और कूच-बिहार जिले के ढेकियाबाड़ी बीओपी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों से बातचीत करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता लौटने के बाद वह पश्चिम बंगाल से भाजपा के सांसदों, विधायकों और राज्य पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला

मोमीन मलिक           
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अब तक 48 मुकाबले खेले जा चुके है। जबकि 26 मैच अभी खेले जाने बाकी हैं। आईपीएल के 15वें सीजन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस बीच आईपीएल 2022 के फाइनल मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
बीसीसीआई ने प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के आयोजन के लिए बड़ा कदम उठाया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान किया है कि आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जय शाह ने ये भी बताया कि आईपीएल 2022 के ग्रुप मैचों के बाद प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।


यहां होंगे मैच...

आईपीएल 2022 का क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 29 मई को आईपीएल 2022 का फाइनल मैच होना है।

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ, एलिमिनेटर और फाइनल का शेड्यूल...

24 मई - पहला क्वालियफायर (ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता)।
25 मई - एलिमिनेटर (ईडन गार्डन्स स्टेडियम, कोलकाता)।
27 मई - दूसरा क्वालियफायर (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)।
29 मई- फाइनल (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)।

'जिला स्तरीय सतर्कता समिति' की बैठक आयोजित

'जिला स्तरीय सतर्कता समिति' की बैठक आयोजित  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न सुब...