बुधवार, 4 मई 2022

शिकायत-समस्याओं के निस्तारण पर जोर दिया

शिकायत-समस्याओं के निस्तारण पर जोर दिया 

संदीप मिश्र  
लखनऊ। योगी सरकार 2.0 कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही एक्शन मोड में नजर आ रही है। भ्रष्टाचार या लापरवाही पर अब तक कई वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसके साथ ही अफसरों की क्षमता के अनुसार शासन स्तर पर कई फेरबदल किए गए हैं। अब जल्द ही जिलों में तबादला एक्सप्रेस दौड़ने वाली है। माना जा रहा है कि अब तक मिली रिपोर्ट के अलावा मंडलों के प्रभारी के रूप में मंत्री जिलों का जो फीडबैक देंगे, उसके आधार पर भी अफसरों को फील्ड में नई तैनाती दी जाएगी।
योगी सरकार की मंशा है कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर आमजन को मिले। शिकायतों एवं समस्याओं के निस्तारण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खास जोर है। वह स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं कि अधिकारी जन शिकायतों के प्रति गंभीर रहें।
दूरदराज क्षेत्रों से जनता को जनता दरबार में बेवजह न आना पड़े। इसके बावजूद तमाम मामले लापरवाही के सामने आए हैं, जिन पर हाल ही में कार्रवाई भी की गई है। अब बड़े पैमाने पर जिलों में तैनात पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के तबादले की तैयारी है।
दरअसल, 18 मंडलों में मंत्रियों की अध्यक्षता में टीमें लगाई गई हैं। अधिकारियों के साथ जाकर मंत्री एक-एक जिले का दौरा कर रहे हैं। वहां व्यवस्थाओं को देख-परख रहे हैं। वह जो भी समस्या और समाधान की रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे, उसके आधार पर भी प्रत्येक जिले के विकास की कार्ययोजना बनाई जानी है, जिसे डिस्ट्रिक्ट माडल प्लान नाम दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों की इसी रिपोर्ट में यह भी फीडबैक होगा कि कहां अधिकारी व्यवस्थाओं का संचालन बेहतरी से कर पा रहे हैं और कहां नहीं। चूंकि, मंत्रियों से यह भी कहा गया है कि उन्हें आमजन से मिलकर उनका फीडबैक भी लेना है, इसलिए इस रिपोर्ट के आधार पर ही फील्ड यानी जिलों में तैनात अधिकारियों की वर्क रिपोर्ट तैयार कर बड़े स्तर पर स्थानांतरण किए जाएंगे।

नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 1 जवान शहीद

नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 1 जवान शहीद  

दुष्यंत टीकम         
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस घटना में एक जवान शहीद हो गया हैं। ये मुठभेड़ नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तुलारगुफा और मंगारी के मध्य जंगल मे हुई है। शहीद जवान भानुप्रतापपुर के रहने वाला था और डीआरजी में पदस्थ था। जवान का नाम सालिकराम बताया जा रहा है।
बता दें नारायणपुर पुलिस को नारायणपुर एवं दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तुलारगुफा और मंगारी के जंगल मे नक्सलियों के होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद डीआरजी के जवान सर्चिंग अभियान में जंगल पहुंचे हुए थे। जवानों को आता देखकर नक्सलियों में उनपर फायरिंग कर दी। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया है। वहीं जानकारी मिली है कि अभी भी मुठभेड़ जारी है।

ट्विटर: अग्रवाल की जगह लेंगे नए मुख्य अधिकारी

ट्विटर: अग्रवाल की जगह लेंगे नए मुख्य अधिकारी

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। जब से टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है। कर्मचारियों को लगातार अपनी नौकरी खोने की चिंता सता रही है। पिछले कुछ हफ्तों में सीईओ पराग अग्रवाल को छंटनी ट्विटर के भविष्य और बहुत कुछ के बारे में कई सवालों से घेर लिया गया है। जहां तक ​​नौकरियों में कटौती का सवाल है, अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। लेकिन, रॉयटर्स की एक नई रिपोर्ट एक अलग कहानी बताती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मस्क ने पहले ही ट्विटर के लिए एक नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को लाइन में खड़ा कर दिया है। जो इस साल के अंत में 44 बिलियन डॉलर की बिक्री का सौदा पूरा होने के बाद अग्रवाल की जगह लेंगे। पिछले महीने, अरबपति ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर से कहा कि उन्हें कंपनी के प्रबंधन पर भरोसा नहीं है, उन्होंने प्रबंधन स्तर पर पुनर्गठन का संकेत दिया।
पिछले नवंबर में सीईओ के रूप में जैक डोर्सी की जगह लेने वाले अग्रवाल से उम्मीद की जाती है कि जब तक मस्क को कंपनी की बिक्री पूरी नहीं हो जाती, तब तक वह अपनी भूमिका निभाएंगे। मस्क ने कथित तौर पर प्रतिस्थापन की पहचान प्रकट करने से इनकार कर दिया।
पहले यह बताया गया था कि मस्क को ट्विटर पर नियंत्रण में बदलाव के 12 महीनों के भीतर अग्रवाल को हटाने पर 43 मिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा।
 रिपोर्ट से पता चला है कि मस्क ने कथित तौर पर ट्विटर के कानूनी प्रमुख विजया गड्डे को भी बर्खास्त करने की योजना बनाई है। यदि पद से हटा दिया जाता है, तो कहा जाता है कि गड्डे को ट्विटर शेयरों सहित $ 12.5 मिलियन का विच्छेद पैकेज मिलेगा। वह वर्तमान में लगभग $ 17 मिलियन प्रति वर्ष कमाती है और कंपनी में अत्यधिक भुगतान वाले अधिकारियों में से एक है।
रिपोर्ट में कहा गया है, गड्डे, जिन्होंने पिछले साल ट्विटर के शीर्ष कानूनी वकील के रूप में $1.7 मिलियन कमाए, चॉपिंग ब्लॉक पर हो सकते हैं।क्योंकि मस्क कथित तौर पर नौकरियों को कम करने और कार्यकारी वेतन को कम करने की योजना बना रहे हैं। क्योंकि वह अपनी ट्विटर बोली के लिए वित्तपोषण सुरक्षित करना चाहते हैं।

जनधन खाते को आधार से लिंक ज़रूर कराएं

जनधन खाते को आधार से लिंक ज़रूर कराएं

अंकुर कुमार
नई दिल्ली। जन धन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों की संख्‍या जनवरी 2022 तक 44.23 करोड़ पर पहुंच चुकी थी। इस आंकड़े से जन धन खातों की लोकप्रियता का पता चलता है। इन खातों में जमा राशि भी जनवरी में 1.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन योजना शुरू करने की घोषणा की थी। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल 44.23 करोड़ जन धन खातों में से 34.9 करोड़ खाते सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में और 8.05 करोड़ खाते क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में खोले गए हैं। 1.28 करोड़ खाते निजी क्षेत्र के बैंकों में खोले गए हैं।
जनधन बैंक खाताधारकों को सरकार कई सुविधाएं उपलब्‍ध कराती हैं। जनधन खाता जीरो बैलेंस बचत खाता होता है। इसके अलावा इसमें ओवरड्राफ्ट और रूपे कार्ड समेत कई खास सुविधाएं मिलती हैं‌।इनमें बीमा कवर सबसे महत्‍वपूर्ण है।‌ जनधन खाता में खाताधारक के अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना बहुत जरूरी है। ऐसा नहीं करवाने पर कई सुविधाओं को रोक दिया जाता है।
जनधन खाताधारक को रूपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिसमें 1 लाख रु का दुर्घटना बीमा कवर उपलब्‍ध कराया जाता है। अगर कोई खाताधारक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं कराता है तो वह इस बीमा कवर से वंचित रह जाता है। यही नहीं जनधन अकाउंट पर खाताधारक को 30,000 रु के एक्सीडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर भी मिलता है। यह भी जनधन खाते के आधार से लिंक होने पर ही मिलता है। खाताधारक को जनरल इंश्योरेंस कवर भी मिलता है। लेकिन, इन सभी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए जनधन खाते आधार से लिंक होना जरूरी है।
जनधन खाते को आधार से लिंक कराने के लिए जिस बैंक में यह खाता है, उस बैंक में जाएं।
आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी और बैंक पास बुक की कॉपी ले जानी होगी।
बैंक में एक फॉर्म भरना पड़ेगा। इसके बाद आपके जनधन खाते को आधार से लिंक कर दिया जाएगा।
SBI सहित कई बैंक ग्राहकों को केवल SMS के जरिए भी जनधन खाते को आधार से लिंक करने की सुविधा देते हैं।
इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज में UIDआधार नंबरअकाउंट नंबर लिखकर 567676 नंबर पर भेज दें।
इस तरह आसानी से आपका खाता आधार से जुड़ जाएगा।
आप बैंक के एटीएम से भी आधार लिंक कर सकते हैं।

राजनीति: विधानसभाओं के दौरे पर निकलें सीएम

राजनीति: विधानसभाओं के दौरे पर निकलें सीएम

दुष्यंत टीकम  

बलरामपुर। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभाओं के दौरे पर निकल गए हैं। जहां योजनाओं के धरातल पर रूबरू होने के साथ अधिकारियों के साथ विधायको की भी सांसे अटकी हुई है। जाहिर है, कि योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा कितना पहनाया गया है और कोताही पर शामत आनी तय है। इसी के साथ आज सीएम भूपेश बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के कुसमी में हैं और योजनाओं को बारीकी से देख रहे हैं। जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे वही हुआ है। पहली शामत कुसमी नगरपंचायत सीएमओ के ऊपर गिरी है।

जो जानकारी है उस अनुसार सीएमओ को सस्पेंड कर दिया गया है, कुसमी के दौरे पर सीएम राशन दुकानों को देख रहे थे, तभी एक महिला ने सीएम से अपनी दास्तां सुना दी, कि वो तीन साल से राशन के लिए भटक रही है, उसने तमाम हाथ पैर मारे हैं। लेकिन, अब किसी ने उसके साथ न्याय नही किया है। तीन साल पहले जो उसका नाम गरीबी रेखा में था, उसे काट दिया गया है, और वह तब से राशन के लिए चक्कर लगा रही है। इस शिकायत के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सीएमओ को सस्पेंड के निर्देश दे दिए। महिला का नाम शशिकला बताया जा रहा है।

भाजपा को राजस्थान में शांति हजम नहीं: सीएम

भाजपा को राजस्थान में शांति हजम नहीं: सीएम   

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उसे राजस्थान में शांति हजम नहीं हो रही है।इसलिए वह कांग्रेस और राज्य सरकार को बदनाम करने के षड्यंत्र में लगी है। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार हिंसा के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी और किसी भी कीमत पर दंगा नहीं होने दिया जाएगा।

कांग्रेस के चिंतन शिविर की तैयारियों के लिए उदयपुर पहुंचे गहलोत ने करौली के बाद जोधपुर की घटना की ओर इशारा करते हुए भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,‘‘ भाजपा घबराई हुई है, भाजपा का अभी पूरे मुल्क में निशाना कोई है तो राजस्थान है, इसलिए आप देख रहे हो कि दंगे भड़क रहे हैं,जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सवाई माधोपुर में आए थे तब भी मैंने कहा था कि ये आग लगाने आए हैं। आग लग गई करौली में।’’ जोधपुर में मंगलवार को हुए उपद्रव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ जोधपुर में जो कुछ हुआ, कोई ऐसा मुद्दा नहीं था कि दंगा भड़कने की स्थिति आए। हम लोगों ने करौली में,राजगढ़ में, जोधपुर में, कहीं दंगा होने नहीं दिया और इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई, कोई बड़ी घटना नहीं हुई, हादसा नहीं हुआ।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ रामनवमी को राजस्थान में शांति रही जबकि देश के सात राज्यों में दंगे भड़के …बुलडोजर चले, वहां पर गरीबों पर, क्या-क्या नहीं हुआ है? यहां शांति रही, शांति इनको हजम नहीं हो रही है…..।’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिंसा की घटनाओं के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी और किसी भी कीमत पर दंगा नहीं होने देगी। उल्लेखनीय है कि ईद पर उपद्रव के बाद मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया गया। गहलोत ने कहा कि जोधपुर में अब शांति है और सद्भावना के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-208, (वर्ष-05)
2. बृहस्पतिवार, मई 5, 2022
3. शक-1984, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078‌‌। 
4. सूर्योदय प्रातः 05:38, सूर्यास्त: 06:57।
5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-39+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...